मांझी: छपरा बलिया रेलखंड पर बढ़ते चेनपुलिंग तथा लूट आदि की घटना को रोकने के लिए रेल पुलिस बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा.

आर पी एफ इन्स्पेक्टर शाहनवाज हुसैन के निर्देश पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों को भी जागरूक किया जायेगा.

मांझी रेलवे स्टेशन पर जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए आर पी एफ के हेड कांस्टेबल श्रीराम सिंह तथा रविंद्र कुमार ने यह बात कही.

मौके पर नीतीश कुमार, सारूफ खान, गजेंद्र कुमार राय, संतोष सिंह, राजा बाबू तथा छोटे बाबू आदि मौजूद थे.

बैठक की अध्यक्षता स्टेशन संचालक लाल बाबू ने की.

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से मारपीट के मामलो में फरार चल रहे वारंटी को गुरुवार को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

खैरा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि दो आरोपी मारपीट के मामले में फरार चल रहे वारंटी ललन साह पिता गोबिंदा साह को उनके घर फिरोजपुर तथा दुसरा वारंटी अर्जुन साह पिता शिवजी साह घर कालूपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इन दोनों वारंटी पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था.दोनों आरोपी बहुत दिन से फरार चल रहा था.गुरुवार को अारोपी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

0Shares

छपरा: रक्षाबंधन का त्योहार करीब है ऐसे में राखियों के बाजार सज चुके है. बहने राखियों को खरीदकर अपने अपने भाइयों को भेजती है.

इन दिनों बाज़ारों में रंगबिरंगी डिजाइनर राखियों की दुकानें सज चुकी है. शहर के सभी बाज़ार में दुकानें सजी है. जहाँ रंगबिरंगी राखियाँ  बिक रही है.

रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को होता है. इस बार रक्षाबंधन 7 अगस्त हो है. ऐसे में खरीदारी जारी है.

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 27 जुलाई से शहर के 14 केंद्रों पर होगी. परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने युद्ध स्तर पर कर ली है.

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिह ने कहा है कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बनाये गए गंगा सिंह कॉलेज केंद्र को बदल कर ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल कर दिया गया है.

वहीं राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय के आग्रह पर राजेंद्र कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक को बदल दरियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण पासवान को नया केंद्राधीक्षक बनाया गया है.

विदित हो कि 30 जुलाई को होने प्री -पीएचडी टेस्ट की परीक्षा होने के कारण प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय द्वारा केंद्राधीक्षक बदलने का आग्रह किया गया था. जिसके बाद यह केंद्राधीक्षक बदला गया है.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा -27, 28, 29 एवं 31 जुलाई को होगी.

यहां होगी परीक्षा – परीक्षार्थी की संख्या

जिला स्कूल – 444

एसडीएस कॉलेज – 627

मिश्री लाल साह आर्य कन्या स्कूल – 419

राजपूत हाई स्कूल – 887

अब्दुल क्यूम हाई स्कूल – 619

राजेंद्र कॉलेजिएट – 752

गांधी हाई स्कूल – 464

साधु लाल पृथ्वी चंद्र हाई स्कूल – 480

एलएन बी हाई स्कूल – 497

ग‌र्ल्स हाई स्कूल – 489

ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन स्कूल – 658

जगदम कॉलेज – 1066

जगलाल चौधरी कॉलेज – 1000

राजेंद्र कॉलेज – 11

0Shares

छपरा: रोटरी सारण ने 13वां पदस्थापना समारोह का आयोजन मंगलवार को स्थानीय विवाह भवन में किया. समारोह का उद्घाटन सारण की पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहु ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रोटरी सारण के अध्यक्ष पद के लिए डाॅ मदन प्रसाद को निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार ने तथा सचिव के रूप में सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को निवर्तमान सचिव राजेश जायसवाल ने तथा कोषाध्यक्ष के पद के लिए चन्द्र कान्त द्विवेदी को पदस्थापित किया.

वही रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार रोट्रेक्ट सारण के सचिव मन मोहन कुमार को तथा इन्ट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर श्याम कुमार जायसवाल को तथा इन्ट्रैक्ट सारण के सचिव पद पर अभ्युदय आनन्द को रोट्रेक्ट इन्ट्रैक्ट के चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने पदस्थापित किया.

सत्र 2016-17 के सचिव का प्रतिवेदन राजेश जायसवाल ने प्रस्तुत किया. सत्र 2016-17 के अध्यक्ष अजय कुमार ने अपने संबोधन में रोटरी सारण के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा अभिवादन किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी को साथ लेकर चलने की बात कहीं. सत्र 2017-18 का सचिव का प्रतिवेदन सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया.

 

लगातार तीसरी बार रोटेरियन ऑफ द ईयर बने श्याम बिहारी अग्रवाल

समारोह में  रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को लगातार तीसरे साल रोटेरियन आॅफ द इयर का पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहु ने उन्हें सम्मानित किया.

वही  बेस्ट उपस्थिति लिए शैलेश कुमार को, बेस्ट फैलोशिप के लिए बासुकी गुप्ता को, बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का पुरस्कार सोहन कुमार गुप्ता को, बेस्ट चेयरमैन का पुरस्कार राजकुमार गुप्ता, बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट का पुरस्कार होटल राजदरबार को दिया गया.

रोटरी सारण को सहयोग करने के लिए डाॅ विजय किशोर प्रसाद, डॉ बासुदेव प्रसाद, डॉ विजया पाठक, डाॅ रवि कुमार गुप्ता तथा योग गुरु महेश प्रसाद को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान अनुसुइया रण सिंह साहु ने अपने संबोधन में कहा रोटरी सारण समाज सेवा में अच्छा कार्य कर रहा है.

उन्होंने बताया वो उड़िसा में रोट्रेक्टर रह चुकी है. उनके पिता आज भी रोटेरियन है इसलिए रोटरी की अच्छी जानकारी है रोटरी का क्रिया कलाप सर्वोत्तम है. उन्होंने कहा कि रोटरी सारण को जहाँ भी जरूरत महसूस हो मेरा सहयोग अवश्य लेंगे मुझे भी सहयोग करने में खुशी होगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अजय कुमार तथा डॉ मदन प्रसाद ने किया. संचालन रोटरी सारण के पूर्व  राजेश गोल्ड ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया.

0Shares

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए टेंपरेचर लॉगर मशीन का शुभारंभ किया गया.इस मशीन का उर्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन ने किया.

इसके बाद इस मशीन के कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्राभरी ने बताया कि यह मशीन सभी प्रकार के वैक्सीन को मिलने वाले तापमान दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर सुरक्षित रखता हैं. इस तपमान से अधिक या कम होने पर विशेष प्रकार का आवाज करती हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में शुरुआत किया गया.

इस मौके स्वास्थ्य प्रबंधक ओम प्रकाश, वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर आशीष त्रिपाठी, कोल्ड चेन टेक्निकल शक्ति कुमार, संतोष महतो, कृष्णा कुमारी, गौरीशंकर राय आदि लोग मौजूद थे.

0Shares

पानापुर:  पूरे देश में 173 दिनों में साईकिल से भ्रमण कर अपने पैतृक गाँव पहुंची पर्वतरोही का स्वागत किया गया. पर्वतारोही सविता महतो का थानाध्यक्ष सुजीत दास ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

सविता महतो ने देश के 29 राज्यों का साईकिल से भ्रमण कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर लोगों में जागरूकता फैलाई है.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के दियारा स्थित महाजी गांव से एक लड़की का अपहरण पिछले दिनों हुआ था. जिसको लेकर लड़की के पिता ने अपने ही गांव के कुछ लोगों को आरोपित करते हुए डोरीगंज थाने मे अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसी दौरान सोमवार को लड़की ने आरोपित के परिजनों के साथ डोरीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के दबाव के कारण बिरजू राय के परिजनों ने लड़की को आत्मसमर्पण कराया है.

हालांकि आरोपित व अन्य सभी आरोपी अभी भी फरार है. लड़की गर्भवती है. एएसआई कपिलदेव राम के साथ लड़की को 164 के बयान व मेडिकल जांच के लिए छपरा भेजा गया है.

0Shares

छपरा: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के राजगांव चंवर में एक युवक को गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की दोपहर बताई जा रही है. घटना के बाद से ही जहां लोगों में भय है वही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

मृतक एक ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है, जो राजगांव का टारजन सिंह है. बताया जा रहा है कि टारजन सिंह धान की रोपनी के लिए खेत मे लेव कर रहा था. उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

उधर गांव वालों की बातचीत से कहा जा रहा है कि हत्या का कारण पैसों का लेनदेन हो सकता है. पुलिस ने मौके ओर पहुंच हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

0Shares

छपरा: रसूलपुर थाना क्षेत्र के वंशीछपरा गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मोहन सिंह घायल हो गये.पलानी में दबा देख आसपास के लोग उन्हें निकालने के लिए पहुंचे.

घटना आज सुबह लगभग 6 बजे कि है.जब आसमानी बिजली सटे रेलवे गेट 71 B. के पास गिरा.

जिंसके कारण इनकी पलानी भी गिर गयी और यह उसी में दब गए.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवाडीह जलालपुर के महादलित अग्नि पीड़ित स्वः ललन मांझी की पत्नी मीना कुँवर को सदर अंचल अधिकारी के कार्यालय मे सदर सी ओ विजय कुमार सिंह ने 9800 रु का चेक प्रदान किया.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ छपरा नें होली फैमिली स्कूल, मेहिया में वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशा शरण, सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मृदुल कुमार शरण, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, अमरेन्द्र सिंह उपस्थित थे.

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या, शिक्षक गण और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया. इस अवसर पर सागवान, महोगनी और गुलमोहर के पौधे लगाए गए.

0Shares