अमनौर: प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पर धान अधिप्राप्ति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण के ज्ञापंक 4 7 दिनांक 2 अगस्त 2017 के अलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु लिखित आवेदन दिया.

इन्होंने बताया है कि पैक्स अध्यक्ष को सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 में किसानों से धान क्रय हेतु चयन किया गया था. इन्होंने 707 क्विंटल धान क्रय किया. क्रय धान के समतुल्य 473.69 क्विंटल सीएम्आर की आपूर्ति दिनाक 31 जुलाई 17 तक राज्य खाध निगम को किया जाना था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा मात्र 315.68 क्विंटल धान आपूर्ति की गई. इसके साथ ही गोदाम के भौतिक सत्यापन के दौरान सी एम् आर अनुपलब्ध पाया गया.बचे हुए धान को खुले बाजार में बेचकर सरकारी राशि 3लाख 75हजार 4 सौ 31 रुपया गबन कर लिया गया है.

0Shares

तरैया: तरैया बाजार स्थित नंदकिशोर मार्केट के एसबीआई एटीएम के समीप राहुल राज होटल के संचालक की मौत विधुत के करेंट लगने से हो गयी है.

मृत युवक पचभिंडा निवासी विरेन्द्र सिंह कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. जो बाजार पर राहुल राज होटल चलता था.

युवक अपने दुकान के बगल में बिजली के बोर्ड के पास कुछ कार्य कर रहा था कि बोर्ड में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

युवक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.घटना के बाद मृतक के गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक के तीन छोटे भाई है.बड़े भाई के मरने के बाद छोटे भाई असहाय हो गए है.माता मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. वार्ड संख्या एक से लेकर 45 तक के परिणाम घोषित हो चुके है. परिणाम की घोषण एके साथ ही जीत का जश्न मन्ना शुरू ही गया है. व्ही नगर निगम के पहले मेयर पद के लिए भी जोड़ घटाव शुरू हो गया है.
नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के साथ ही नगर पार्षदों ने आपनी दावेदारी भी जाहिर कर दी है.

मतगणना काश के बाहर नवनिर्वाचित पार्षदों ने आपनी जीत के लिए जहाँ अपने वार्ड के मतदाताओ का धन्यवाद दिया वाही मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी तय करते हुए कहा की यह चुनाव मेयर पद के लिए ही लड़ा गया था.
नगर निगम के मेयर पद के लिए अब तक आधा दर्जन से अधिक पार्षद के नाम सामने आये है. जिनमे वार्ड 16 से उदय प्रताप सिंह, वार्ड 22 से रामाकांत सिंह डब्लू, वार्ड 32 से नीलू देवी और वार्ड 43 से प्रिया देवी मुख्य रूप से शीर्ष पर शामिल है. इसके बावजूद भी कई ऐसे नाम है जो अन्दर ही अन्दर अपनी तैयरी में जुट गये है.

 

बहरहाल अभी मेयर पद के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा होनी बाकि है जिसके बाद से पार्षदों की सक्रियता बढ़ जाएगी.

0Shares

नगरा :प्रखंड के धोबवल गाँव के महावीर स्थान के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जिसमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अनुप कुमार स्वच्छ अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है.प्रखंड क्षेत्र में अनूप कुमार के नेतृत्व में साफ सफाई की गई.

इस अवसर पर प्रखंड के सक्रिय रूप से भाग लिया धोबवल गाँव के पूर्व उपसरपंच उमेश सिंह, पूर्व वाड सदस्य मनीष सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, पंकज सिंह, कुणाल सिंह, सुमित कुमार, राहुल कुमार, चंचल कुमार, शिवम, शुभम इत्यादि ने भाग लिया.

0Shares

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में पिता पुत्र घायल हो गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी के व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे घायल हो गया.

वहीँ घायल व्यक्ति को आनन फानन में नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार हुआ.घायल व्यक्ति अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह नाले की सफाई हो रहा था.इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति रोहित कुमार व अन्य से झड़प हो गई.

उनलोगो ने रॉड से सर पर प्रहार कर दिया.जिससे घायल हो गया.उक्त घायल व्यक्ति ब्रह्मदेव सिंह उम्र 70 वर्ष तथा अजय कुमार सिंह 29 वर्ष बताया जाता है.

समाचार प्रेषण तक किसी के पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नही हुआ था.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थानाक्षेत्र के रसलपुरा गाँव के समीप प्रमहंस बाबा के मठिया के पास रविवार को रात्री मे गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक बाइक पर अवैध तीस लीटर देशी शराब को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि रविवार की रात्री मे गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई कपीलदेव राम को यह सुचना मिली की बाइक से शराब ले जाया जा रहा है जिसके बाद उस बाइक का पिछा किया गया. गाड़ी का पिछा होता देख बाइक चालक ने बाइक को रसलपुरा परमहंस बाबा के मठिया के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बाइक पर बोरे मे रखे प्लास्टिक के थैले से तीस लीटर के करीब देशी शराब जप्त किया है.
विक्रेता की तलास जारी है.

0Shares

छपरा(कबीर): देश डिजिटल क्रांति की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. इसका असर अब पर्व व त्योहारों पर देखने को मिला रहा है. अपनी पुराणी परम्पराओं से दूर जाती युवा पीढ़ियों को कही न कहीं सोशल मीडिया और शोपिंग वेबसाइट एक दूसरे के प्यार को और करीब ला रहा है.

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर जो भाई बहन तक नही पहुँच सके या बहन भाई तक नही पहुँच पाई तो उन्होंने सोशल मीडिया और कुरियर का सहारा लिया. बहनों ने भाइयों को राखी कुरियर की तो वहीँ भाइयों ने भी राखी बंधते समय विडियो कॉल के माध्यम से बहन से जुड़े रहे और फिर जब गिफ्ट की बारी आई तो भला भाई बहन को नाखुश कैसे देख सकते थे. फटाफट भईयों ने भी Paytm से गिफ्ट कर दिया.

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares

अमनौर: शीतलपुर सिवान स्टेट हाइवे से विगत रात्रि चालक समेत स्कोर्पियो की अगवा कर ली गयी.

अगवा करने वालो ने चालक को मुजफ्फरपुर से पहले सुनसान जगह पर पेड़ से बांध कर छोड़ दिया था और गाड़ी लेकर चलते बने.

घटना के बाद किसी तरह अमनौर पहुंचे चालक ने स्थानीय थाने में अपनी आपबीती सुनाई.

सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र नवलपुर बड़ी तकिया निवासी सदाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को पटना उच्च न्यायालय के पीपी को सिवान से पटना पहुँचाने गया था.वापसी में पीपी के अंगरक्षक हाजीपुर में उतर गये.

जहां से वह अकेले लौट रहा था इसी बीच खोरीपाकर गोबिंद के पास लाल गाड़ी से आगे आकर गाड़ी को रोका. गाड़ी से चार व्यक्ति उतरकर बोले कि गाड़ी में जीपीएस क्यो लगा है.

मैंने बोला की गाड़ी में जीपीएस नही लगा है जिसपर उनलोगों ने गाड़ी से उतार कर बीच मे बैठने को कहा और खुद गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाने लगे.

मैन थोड़ा सर ऊपर उठाना चाहा बन्दुक के कुंदा से मारकर नीचे सर रखने को बोलने लगे.उनलोगों ने मुजफ्फरपुर से पूर्व ही एक पेड़ से बांध दिया और चले गए.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद से छापेमारी की जा रही है.

चालक को लेकर उक्त घटना स्थल का मुआयना किया गया है जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिए जाएगा.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव में सुबह सात बजे से ही दिव्यांगों, युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह देखा गया. वार्ड नंबर 29 में बूथ संख्या 3 पर नसीम परवेज ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करके कहा कि अपने वार्ड के विकास के लिए वोट किया. मेरा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो समस्याओं को समझे और निदान कराये. वहीँ वार्ड चार में पहली बार वोट करने पहुंची अंजलि उमस भरी धूप में कतार में घंटों खड़े रहकर मतदान किया.

युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. युवा अपना वोट करने तो पहुंचे ही साथ में घर के बुजुर्गों को भी बूथ पर लाते दिखे. एक मात्र बने आदर्श बूथ पर पोते ने दादी शकीला देवी को बूथ तक गोद में लाकर मत दिलवाया.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. चुनाव मैदान में 300 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है. सभी बूथ पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मतदाताओं चुनाव कर्मियों के आलावे किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी.

सभी बूथों पर DAP और सैप के जवानों की तैनाती की गई है. वही स्टैटिक और पेट्रोलिग के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

0Shares

छपरा: भाई-बहन के प्रेम का पवन त्योहार रक्षाबंधन को लेकर इन दिनों बाज़ारों में राखियां बिक रही है. इनमे चाइनीज राखियों ने भी स्थान बनाया है. इस दिनों कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर इस चाइनीज राखियों को ना खरीदने के पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो वायरल है.

लोग इन पोस्ट, वीडिओज़ के माध्यम से लोगो को चाइनीज सामानों के जैसे राखियों को भी ना खरीदने की अपील कर रहे है. लोगों का मानना है कि चाइना अपने सामान भारतीय बाजारों में तो बेचता है पर देश के साथ हमेशा टेढ़ी नजर रखता है और पाकिस्तान को भी मदद करता है.

ऐसे मेसेज के बाद कुछ लोग तो परंपरागत राखियां ही खरीदना पसंद कर रहे है वही कुछ ऐसे भी है जिनमे कोई फर्क नही पड़ता. चाइनीज सामानों के प्रति लोग जागरूक हुए है और कई जगह इनका विरोध भी हुआ है.

0Shares