नगरा :प्रखंड के धोबवल गाँव के महावीर स्थान के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जिसमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अनुप कुमार स्वच्छ अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है.प्रखंड क्षेत्र में अनूप कुमार के नेतृत्व में साफ सफाई की गई.

इस अवसर पर प्रखंड के सक्रिय रूप से भाग लिया धोबवल गाँव के पूर्व उपसरपंच उमेश सिंह, पूर्व वाड सदस्य मनीष सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, पंकज सिंह, कुणाल सिंह, सुमित कुमार, राहुल कुमार, चंचल कुमार, शिवम, शुभम इत्यादि ने भाग लिया.

0Shares

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में पिता पुत्र घायल हो गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी के व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे घायल हो गया.

वहीँ घायल व्यक्ति को आनन फानन में नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार हुआ.घायल व्यक्ति अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह नाले की सफाई हो रहा था.इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति रोहित कुमार व अन्य से झड़प हो गई.

उनलोगो ने रॉड से सर पर प्रहार कर दिया.जिससे घायल हो गया.उक्त घायल व्यक्ति ब्रह्मदेव सिंह उम्र 70 वर्ष तथा अजय कुमार सिंह 29 वर्ष बताया जाता है.

समाचार प्रेषण तक किसी के पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नही हुआ था.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थानाक्षेत्र के रसलपुरा गाँव के समीप प्रमहंस बाबा के मठिया के पास रविवार को रात्री मे गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक बाइक पर अवैध तीस लीटर देशी शराब को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि रविवार की रात्री मे गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई कपीलदेव राम को यह सुचना मिली की बाइक से शराब ले जाया जा रहा है जिसके बाद उस बाइक का पिछा किया गया. गाड़ी का पिछा होता देख बाइक चालक ने बाइक को रसलपुरा परमहंस बाबा के मठिया के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बाइक पर बोरे मे रखे प्लास्टिक के थैले से तीस लीटर के करीब देशी शराब जप्त किया है.
विक्रेता की तलास जारी है.

0Shares

छपरा(कबीर): देश डिजिटल क्रांति की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. इसका असर अब पर्व व त्योहारों पर देखने को मिला रहा है. अपनी पुराणी परम्पराओं से दूर जाती युवा पीढ़ियों को कही न कहीं सोशल मीडिया और शोपिंग वेबसाइट एक दूसरे के प्यार को और करीब ला रहा है.

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर जो भाई बहन तक नही पहुँच सके या बहन भाई तक नही पहुँच पाई तो उन्होंने सोशल मीडिया और कुरियर का सहारा लिया. बहनों ने भाइयों को राखी कुरियर की तो वहीँ भाइयों ने भी राखी बंधते समय विडियो कॉल के माध्यम से बहन से जुड़े रहे और फिर जब गिफ्ट की बारी आई तो भला भाई बहन को नाखुश कैसे देख सकते थे. फटाफट भईयों ने भी Paytm से गिफ्ट कर दिया.

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares

अमनौर: शीतलपुर सिवान स्टेट हाइवे से विगत रात्रि चालक समेत स्कोर्पियो की अगवा कर ली गयी.

अगवा करने वालो ने चालक को मुजफ्फरपुर से पहले सुनसान जगह पर पेड़ से बांध कर छोड़ दिया था और गाड़ी लेकर चलते बने.

घटना के बाद किसी तरह अमनौर पहुंचे चालक ने स्थानीय थाने में अपनी आपबीती सुनाई.

सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र नवलपुर बड़ी तकिया निवासी सदाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को पटना उच्च न्यायालय के पीपी को सिवान से पटना पहुँचाने गया था.वापसी में पीपी के अंगरक्षक हाजीपुर में उतर गये.

जहां से वह अकेले लौट रहा था इसी बीच खोरीपाकर गोबिंद के पास लाल गाड़ी से आगे आकर गाड़ी को रोका. गाड़ी से चार व्यक्ति उतरकर बोले कि गाड़ी में जीपीएस क्यो लगा है.

मैंने बोला की गाड़ी में जीपीएस नही लगा है जिसपर उनलोगों ने गाड़ी से उतार कर बीच मे बैठने को कहा और खुद गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाने लगे.

मैन थोड़ा सर ऊपर उठाना चाहा बन्दुक के कुंदा से मारकर नीचे सर रखने को बोलने लगे.उनलोगों ने मुजफ्फरपुर से पूर्व ही एक पेड़ से बांध दिया और चले गए.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद से छापेमारी की जा रही है.

चालक को लेकर उक्त घटना स्थल का मुआयना किया गया है जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिए जाएगा.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव में सुबह सात बजे से ही दिव्यांगों, युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह देखा गया. वार्ड नंबर 29 में बूथ संख्या 3 पर नसीम परवेज ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करके कहा कि अपने वार्ड के विकास के लिए वोट किया. मेरा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो समस्याओं को समझे और निदान कराये. वहीँ वार्ड चार में पहली बार वोट करने पहुंची अंजलि उमस भरी धूप में कतार में घंटों खड़े रहकर मतदान किया.

युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. युवा अपना वोट करने तो पहुंचे ही साथ में घर के बुजुर्गों को भी बूथ पर लाते दिखे. एक मात्र बने आदर्श बूथ पर पोते ने दादी शकीला देवी को बूथ तक गोद में लाकर मत दिलवाया.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. चुनाव मैदान में 300 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है. सभी बूथ पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मतदाताओं चुनाव कर्मियों के आलावे किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी.

सभी बूथों पर DAP और सैप के जवानों की तैनाती की गई है. वही स्टैटिक और पेट्रोलिग के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

0Shares

छपरा: भाई-बहन के प्रेम का पवन त्योहार रक्षाबंधन को लेकर इन दिनों बाज़ारों में राखियां बिक रही है. इनमे चाइनीज राखियों ने भी स्थान बनाया है. इस दिनों कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर इस चाइनीज राखियों को ना खरीदने के पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो वायरल है.

लोग इन पोस्ट, वीडिओज़ के माध्यम से लोगो को चाइनीज सामानों के जैसे राखियों को भी ना खरीदने की अपील कर रहे है. लोगों का मानना है कि चाइना अपने सामान भारतीय बाजारों में तो बेचता है पर देश के साथ हमेशा टेढ़ी नजर रखता है और पाकिस्तान को भी मदद करता है.

ऐसे मेसेज के बाद कुछ लोग तो परंपरागत राखियां ही खरीदना पसंद कर रहे है वही कुछ ऐसे भी है जिनमे कोई फर्क नही पड़ता. चाइनीज सामानों के प्रति लोग जागरूक हुए है और कई जगह इनका विरोध भी हुआ है.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केवारी कला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिसमे चोरी की एक सोनालिका ट्रेक्टर एक सूमो विकटा, दो मोटरसाइकिल जब्त की. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद केवारी कला गांव के सचिदानन्द राय पिता जनक राय के यहाँ छापामारी की गई.

जिसके यहाँ से टाटा सूमो दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर समेत डीटीओ का मोहर, दस सदा ऑनर बुक समेत मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट स्केच किया हुआ मिला. वही भेल्दी कांड संख्या 101 में लूटी हुई मोबाइल बरामद की गई. वही अपराधी अँधेरे का लाभ उठाकर बिना जगले वाले खिड़की से भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस गिरोह में शामिल लोग गाड़ी को लूट कर जाली कागजात बनाकर चोरी की गाड़ी बेचने का धंधा किया जाता है. इसकी जांच कर गिरोह के लोगो को जल्द ही सलाखों की पीछे किया जायेगा. थानाक्षेत्र में अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नही जाएंगे.

उक्त छापेमारी में एस आई अरविन्द सिंह, बिनोद कुमार राय, भेल्दी पुलिस समेत अमनौर पुलिस कर्मी शामिल थे.

0Shares

अमनौर: एच आर कॉलेज में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के माध्यम से तीसरे दिन प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

NSS के छात्र छात्राओं गोंद लिए गांव अमनौर हरनारायण का भर्मण किया साथ ही प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहद स्वच्छ भारत के सम्बन्ध में विभिन्न प्रश्नावली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया.

बौद्धिक कार्यक्रम के लिए प्रो अवधेश शर्मा ने स्वच्छ भारत के औचित्य को समझाया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता, परवेज अहमद, प्रियंका कौशल, अन्नू कुमारी, बसंत कुमार सिंह, प्रीति, साक्षी, निक्की, विकाश, दीपक, वकील, समेत दर्जनों छात्र थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. उग्र ग्रामीण विद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.स्थानीय ग्रामीण सुबह सुबह ही विद्यालय परिसर पहुंच गए और नारे बाजी शुरू कर दी.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा विद्यालय पहुंचे. जहां से उन्होंने एसडीओ को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ वैभव कुमार, बीइओ जगदीश भगत मौके पर पहुंचे.

विद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कृष्णा राय, मुन्ना कुमार, सुभाष राय, सचिन कुमार, मदन राय, राजू महतो त्रिपुरारी सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय भवन निर्माण, रसोई भवन निर्माण, प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण हेतु कई लाख रुपये विद्यालय को मिले थे लेकिन स्कूल भवन कई वर्षो से आधा अधूरा बना है. विद्यालय प्रधान द्वारा पैसा निकासी के वर्षों बाद भी रसोईघर व प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण पूरा नही हो सका.

कई दिनों से प्रभारी शिक्षक बिना प्रभार सौपे ही गायब है.जिसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति कागज़ों पर ही बन रही है. विद्यालय के शिक्षक समय से नही आते है साथ ही शिक्षण कार्य मे उनकी कोई रुचि नही दिखती है.
शिक्षक व ग्रामीण दोनों पक्ष से बातों को सुना गया.

मढौरा एसडीओ संजय राय ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता दिख रही है.नौ शिक्षको में मात्र चार शिक्षक ही उपस्थित पाए गए है.रसोईघर को सील कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को पुनः जाँच कर कार्रवाई की बात कही. इधर मालूम हो की इस विद्यालय में इस प्रकार की हमेशा आंदोलन होते रहते है. पदाधिकारियों के अनुसार यह विद्यालय राजनीति का आखरा बन गया है. कई शिक्षक ही ऐसे है जो ग्रामीणों को उकसाने का कार्य कर विद्यालय में दबंगई का माहौल स्थापित करना चाहते है.

पदाधिकारी का कहना है कि कई शिक्षको का स्थानांतरण करने के बाद ही पठन पाठन का माहौल बनने की बात कही.

0Shares