Amnour (Saran): प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने सभी बिक्रेता को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर सभी राशन कार्डधारियों से आधार कार्ड कलेक्शन कर जल्द जमा किया जाय. जिससे वितरण व्यवस्था को ऑन लाइन किया जा सके.

उन्होंने सभी दुकानदारों की समस्या को सुना तथा कहा कि वितरण के दौरान दुकान में स्टॉक पंजी, निरीक्षण पंजी, सुझाव पंजी आवश्य रखे. अमनौर में आधार कार्ड बनवाने में पच्चास रुपये से सौ रुपये लिए जाते है. इसकी शिकायत सुन भड़क गए. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने में एक भी रुपया नही लेना है. अगर इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कड़ी से कड़ी करवाई की जाय.

मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि सितम्बर माह का राशन किराशन उठाव होने के बाद निर्धारित दर व वजन के साथ उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह वितरण करने की बात कही. इस मामले में किसी प्रकार के शिकायत मिलने पर किसी दुकानदार को बख्सा नही जायेगा. जिस उपभोक्ताओं का कार्ड भूल गई है उन्हें अनुमंडल में दूसरी प्रति कार्ड उपलब्ध कराने का आवेदन देने की बात कही. साथ ही सभी को हिदायत दिया की जीरो टौल्स पर काम करे. अब डोर टू डोर जाकर निरीक्षण किया जायेगा.

 

0Shares

Nagra (Saran): छपरा-मशरख मुख्य पथ पर नगरा ओ पी थाना क्षेत्र योगी बाबा पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार को बाइक से जा रहे दो युवक को पिकअप ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दिया. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद एवं मोगल दोनो सगे भाई अपने घर से किसी काम के लिए नगरा बाजार जा रहे थे. तब तक सामने से आ रही स्कोर्पियो ने ठोकर मार दिया जिसके चलते ये लोग पिकअप से भी टकरा गए. एक की स्थिति चिंताजनक है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिनको चिकित्सक नहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक दोनों भाई अफौर गाँव निवासी इकरामुल के पुत्र है. इस धटना के बाद गुस्साए लोगो ने घंटो सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क से जाम हटाया. लेकिन गुस्साए लोग जाम हटाने को तैयार नही थे किसी भी तरह लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. व

0Shares

Chhapra: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि समय पर अनाज का उठाव एवं वितरण नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें. सुधार नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लाभुक जो अहर्ता रहते हुए भी अन्त्योदय योजना से वंचित है, उन्हें शीघ्र अन्त्योदय का लाभ दिया जाय. वैसे लाभुक जो लाभ लेने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अन्त्योदय योजना से वंचित किया जाय. 

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम मो0 इस्माईल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Nagra (Saran): लचर विधुत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आखिरकार तंग आकर खैरा मढ़ौरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने बिजली का ट्रांसफार्मर लो भोल्टेज तथा जर्जर तार पोल को लेकर विगत एक सप्ताह पहले शुक्रवार को जमकर हंगामा किया था. लेकिन इसके बावजूद भी विभाग नही चेता. जिंसके कारण एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खैरा मढ़ौरा-मुख्य पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि पिछले सप्ताह शुक्रवार के दिन हंगामा किया गया था जिससे विभाग ने 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदल कर 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.

तत्काल सेवा देते हुए उन्होंने आनन फानन में 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगावाया था और तार भी बदले जा रहे थे. साथ ही जो पोल खराब हो गया था उसे भी बदलने की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर चालू नही हुआ है.

बताते चले कि अभी एक सप्ताह भी नही बिता है बिजली के लिए ही ग्रामीणों ने फिर से रोड जाम कर दिया. विभागीय कर्मचारी के उदासीन होने के कारण ग्रामीणों ने आज फिर से सड़क पर आगजनी कर सड़कजाम किया.

सड़क जाम की सुचना पाकर मौके पर खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने दल बल के साथ पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगो को समझ बुझा कर मामला को शांत कराया तथा सड़क से जाम को हटवाया.

जेई धर्मेन्द्र कुमार का कहना है की स्थानीय ग्रामीणों के समस्या के अनुसार ट्रांसफार्मर को बदलावा दिया गया था और कार्य चालू था लेकिन कुछ सामान मौजूद नही था जिसको लेकर कार्य रुका हुआ था जो की आज समान आ गया है अब जल्द ही चालू हो जायेगा ग्रामीणों की सभी समस्या दूर हो जायेगा.

0Shares

Nagra (Saran) : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता के उदघोष के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया.नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही नगरा का माहौल भक्तिमय हो गया है.

आदि शक्ति माँ के उपासना के लिए विख्यात शरदीय नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो गया. इसको ले कर चारो तरफ चहल पहल एवं उत्साह देखने को मिल रहा है.

क्षेत्र में भी सभी लोग इसकी तैयारी में मग्न है. प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में भी कलश स्थापना कर पूजा अर्चना प्रारम्भ हुआ.

0Shares

Doriganj (Saran): सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर मे रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के द्वारा आई टी सी कम्पनी की सहायता से 200 गरीब बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर मिशन के स्वामी अतिदेवानन्द महाराज ने आस पास के गाँवों से आए 200 गरीब बच्चों एवं बच्चियों को पैंट एवं कैम्पब्री का वितरण किया.

उन्होने वितरण के अवसर पर अपने संबोधन मे कहा कि रामकृष्ण मिशन गरीब बच्चों कोअनेक योजनाओं के द्वारा सहायता प्रदान करती रहती है. संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए मुफ्त चिकित्सा, शिक्षा एवं आर्थिक मदद भी पहुँचायी जाती है. समय समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है. उन्होंने इस आयोजन मे सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा नेता अरविन्द कुमार सिंह, दिनेश सिंह राजन, मनीष कुमार, महेन्द्र शर्मा, उमेश उपाध्याय, विनय सिंह, किशन कुमार, अश्विनी कुमार, विनित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: दशहरा के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में होने वाला रावण वध कार्यक्रम नही होगा. सदर अनुमंडलाधिकारी व SDPO ने पत्र जारी कर रोक लगा दी है. आयोजन समिति को पत्र लिखकर एसडीओ ने बताया है कि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट माँगा गया था, इस रिपोर्ट के आधार पर रावण वध कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है.

उन्होंने कहा है कि राजेंद्र स्टेडियम में चारो तरफ ऊँचा दिवार है और सिर्फ दो गेट ही है. कार्यक्रम में बिना बुलाये अत्यधिक संख्या में लोग आते है. जिसमे बच्चे और महिलाओं की भी बड़ी संख्या होती है. इस परिस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है.

प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध में अत्यधिक भीड़ जुटने पर हादसा होने की आशंका जताई थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को पत्र भेजकर खुले मैदान में रावण वध कराने का निर्देश दिया था.

0Shares

Chhapra: जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) के खाते से 62 लाख रुपयों की निकासी जालसाजों द्वारा फर्जी निकासी किये जाने के मामले में बुधवार को डूडा के कार्यपालक अभियंता ने दो बैंककर्मियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामला प्रकाश में आने के बाद आनन-फानन में बैंक खाते का डिटेल्स खंगाला गया, जिसमें फर्जी चेक के माध्यम से रुपये निकासी की पुष्टि हुई.

डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा शरण ने बताया कि डूडा का खाता शहर के हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है. डूडा के सरकारी रुपयों का लेन-देन इसी खाते से किया जाता है. इसके लिए बैंक ने डूडा को चेक निर्गत किया है. 16 व 18 सितंबर 2017 को बैंक के तीन चेक पर कार्यपालक अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर पश्चिम बंगाल की पीएनबी शाखा से करीब 62 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये की निकासी र्स्वनंगन ज्वेलर्स के नाम से की गयी है. 16 व 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल के बनगांव स्थित ब्रांच से फर्जी चेक के माध्यम से करीब 62 लाख रुपये की निकासी की गयी है. उन्होंने बताया कि दो लाख से अधिक का चेक होने पर बैंक के अधिकारी भुगतान करने से पहले पूछते हैं, लेकिन 62 लाख रुपये की निकासी सरकारी खाते से होने के बाद भी बैंक के अधिकारियों ने चेक से संबंधित कोई पूछताछ नहीं की. बैंक से रुपये की निकासी का डिटेल्स निकाला गया है, जिसके आधार पर रुपये भुगतान करने वाले बैंक के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फर्जी निकासी के मामले में नगर थाने में दो बैंककर्मियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

0Shares

छपरा: GRP ने छपरा जंक्शन से बुधवार को एक शातिर महिला चोर को धर दबोचा. पुलिस ने इस महिला चोर को यात्री का मोबाइल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तार महिला अपराधी के खिलाफ रेलवे थाना में एक दर्जन से अधिक  मामले दर्ज है. वहीं GRP थानाध्यक्ष ने बताया इसके पास से चोरी की एक मोबाइल भी बरामद किया गया.

बताते चलें कि गिरफ्तार महिला अपराधी सीतामढी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव के जमशेद आलम की पुत्री कुलसुम खातून है. उसके खिलाफ सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी गांव निवासी रवींद्र राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर जागो चौधरी के नेतृत्व में 17 से 21 सितंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के चौथे दिन स्वयंसेवको के द्वारा 340 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई.

स्वयंसेवक 4 समूह मे नगरपालिका चौक, थाना चौक, खनुआ नाला और पोस्ट ऑफिस के पास पोलियो ड्राप पिला रहे थे. इस अभियान में शामिल स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी अनीशा, ममता कुमारी, रितेश कुमार, रवि कुमार, रुपेश, निधि, नीतू, मोहम्मद शमशाद आदि शामिल थे.

0Shares

Amnaur (Saran): प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत में दो दर्जन से अधिक लोगो द्वारा फर्जी तरीके से विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ कई माह से लिया जा रहा था. हालांकि कई लाभार्थियों ने राशि को लौटा दिया. परन्तु तीन लोगो ने नोटिस जारी होने के बाद भी वापस नही किया.

बुधवार को अमनौर बीडीओ बैभव कुमार ने जिला दण्डाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता, सारण के आदेशानुसार तीन लोगो के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 पेंशनधारियो द्वारा फर्जी तरीको से विकलांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लिया गया.

इस बात का संज्ञान में आते ही सभी का पेंशन रद्द करते हुए राशि वापस करने हेतु नोटिस जारी किया गया. इस आलोक में 28 लोगो ने लिए गए पेंशन की राशि वापस कर दी लेकिन शेष तीन लोगो द्वारा 28 अगस्त तक राशि नही लौटाई गयी. जिससे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अमनौर कल्याण निवासी चन्देश्वर सिंह, सहादी निवासी जलेश्वर राय जिन्हें छः हजार रुपया लौटना था, वही खोड़ी पाकर गोबिंद निवासी महेंद्र राय को बारह सौ रुपए लौटाना थी इनका नाम शामिल है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही.

प्राथमिकी दर्ज होने से पूरे प्रखंड में फर्जी पेंशनधारियो में हड़कंप है.

0Shares

Nagra (Saran) : प्रखंड क्षेत्र के बी. बी. राम प्लस टू माध्यमिक विधालय नगरा की स्थापना हरिश्चंद्र प्रसाद उर्फ़ सरदार जी द्वारा नगरावासियो के विकास के लिए की गई थी.

वह संस्था आज कक्षा 9 से उच्चतम शिक्षा का केंद्र बन गया है. जो आस पास के लोगो के लिए बहुत खुशी की बात है.

बताते चले कि यहाँ अब इस हाई स्कूल में नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर बनाया गया है.

जिससे नगरा क्षेत्र के साथ साथ जिले के सभी जगहों के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा का केंद्र सुलभ रूप में पर्याप्त हो गया है.

प्रचार्य मो.शबिब अंसारी एवं कोर्डिनेटर मोहम्मद नसीम अख्तर, सहायक कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, कार्यालय सहायक राजीव कुमार चौधरी, आदेशपाल गौतम ठाकुर का चयन हुआ है.

इस अवसर पर समस्त विधालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका में प्रसन्न हैं.

0Shares