Panapur(Saran): पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के चंवर में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियो ने गला रेतकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक रामपुर खरौनी निवासी 60 वर्षीय श्यामबहादुर सिंह बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सोमवार की रात पानापुर बाजार से पैदल ही अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही अपराधियो ने उनका अपहरण कर लिया और चंवर में ले जाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पुरानी हत्या से जुड़ा विवाद है.

स्थानीय लोगों के अनुसार श्याम बहादुर के भाई वीरा सिंह की हत्या 12 वर्ष पहले की गयी थी जिसमें वह गवाह थे जिसके कारण हत्या करने की बात कही जा रही है. अपराधियो ने नृशंस तरीके से हत्या की है. आशंका है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा होगी.

परिजनों के अनुसार मृतक रोजाना की तरह पानापुर बाजार गये थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो, परिजनों ने उनकी काफी खोज बीन की. मंगलवार को अहले सुबह कुछ ग्रामीणों ने उनकी लाश तुर्की चंवर में पड़ा हुआ देखा.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुजीत दास घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में एएसपी अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पानापुर बाजार में जगह-जगह टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया. बाद में एएसपी ने खोजी कुत्ते को भी बुलाया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. खोजी कुत्ता घटना स्थल से जरा भी टस से मस नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियो की पहल से ग्रामीण शव उठा देने को राजी हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि 12 वर्ष पहले श्याम बहादूर सिंह के भाई वीरा सिंह की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें श्याम बहादुर गवाह थे और उस मामले में उनकी गवाही होने वाली थी जिसके कारण हत्या करने की आशंका है.

0Shares

Chhapra: स्काउट और गाइड के कैम्प का उद्घाटन शहर सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक हरी किशोर राय ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

स्वागत भाषण में विद्यालय निदेशक ने पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की एवं स्काउट्स के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इस अवसर पर शतरंज में जिला का नाम रौशन करने वाले पाँच प्रतियोगियों को भी एसपी ने सम्मानित किया. उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पांच स्काउट् कैडेटों को सम्मानित किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने स्काउट के बच्चों के कार्यों की सराहना की. साथ ही साथ नैतिक जिम्मेवारियों का पाठ पढ़ाया. दशहरा पूजा में स्काउट् कैडेटों के योगदान की प्रशंसा की.

मंच संचालन सुरेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार, स्काउट् के जिला सचिव त्रिवेणी कुँवर, शिविर प्रभारी उमा शंकर गिरी, स्काउट आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, दीनानाथ मिश्रा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन हरेन्द्र सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: आगामी 10-14 नवंबर को तेलांगना के वारांगल मे आयोजित नेशनल स्कूली चेस प्रतियोगिता में सारण के 5 खिलाड़ी भाग लेकर जिले का मान बढ़ाएंगे.

विगत दिनों किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना नाम सुनिश्चित किया.चयनित खिलाड़ियों में अंडर 17 बालिका वर्ग में सुमेधा श्री एवं सुहानी प्रिया अंडर 19 में राजशेखर तथा सौरभ एवं अंडर 14 में आयूष शामिल है.

प्रतियोगिता के लिए चयन को लेकर सारण के एसपी हरकिशोर राय, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं संघ के सह सचिव सह स्टेट ऑरबीटर यशपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra/Amnour (Neeraj Kumar Sharma): श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन महामण्डलेश्वर अवधेशानंन्द गिरी महाराज के अमृतवाणी का श्रवण कर श्रोता आत्मविभोर हो गए. अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में संत की वाणी से बह रही अध्यात्म गंगा में भक्त गोते लगाते दिखे.

संध्या तीन बजे से शुरू हुए भागवत कथा के प्रारम्भ से ही चारो तरफ का वातावरण शांतिमय बन गया. एकचित होकर सभी श्रोता संत प्रसिद्ध कथावाचक अवधेशानन्द जी महाराज की वाणी का रसपान कर रहे थे. कथा में सत्य, आचरण, अध्यात्म, वैराग्य पर चिंतन को महाराज जी ने सबो के समक्ष रखा.

उन्होंने गलती और क्षमा पर नीति को स्पष्ट रूप से सामने रखते हुए कहा कि हम प्रायः प्रत्येक गलती के बाद क्षमा मांग लेते है. लेकिन तय है कि क्षमा भी वही कर सकता है कि जो सामर्थ्य रखता हो. जिसके पास अपना आत्मबल नही होता वह दूसरे को क्षमा भी नही कर सकता.

धरती पर आतंक के कारणों को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि इसका एक कारण धर्मांतरण है. यही आतंकवाद का कारण भी है. यह कलयुग का प्रभाव है जो व्यक्ति के मति को प्रभावित कर अधर्म के मार्ग के तरफ गति शील करता है.

संसार में व्यक्ति व्यवहार, वाणी आचरण, चिंतन से अपनी पहचान तय करता है. सभी लोग के लिए यह तय करना जरुरी है कि हमने परिवार को समाज का देश को क्या दिया. वही यह तय करना जरूरी है कि हमें घर परिवार, समाज और पूर्वजो से क्या मिला है.

भारत महान संस्कृतियों का देश है. अगर व्यक्ति इन संस्कृतियों से भी प्रेरणा ले ले तो भी बड़े व्यक्तित्व का मालिक बन जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आमी के समीप एक बुजुर्ग से पैसे छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर बुजुर्ग द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है.

दिघवारा थाना क्षेत्र के चौहान पट्टी निवासी शिवकुमार तिवारी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने भतीजे रजनीश के साथ बैंक से 70 हजार रुपये की निकासी कर दोपहर के 3 बजे वापस आ रहे थे.

इसी बीच आमी द्वार के समीप पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए. बैग में निकासी के 70 हजार रुपये सहित ATM, पासबुक, पैन कार्ड के अलावा कई अन्य जरूरी कागजात थे.

श्री तिवारी ने बताया कि पैसे की निकासी को लेकर वह सुबह 11:00 बजे बैंक गए थे लेकिन बैंक में राशि नहीं होने की बात कह कर कैशियर द्वारा उन्हें 3:00 बजे बुलाया गया था. जिसके बाद वह राशि की निकासी कर ऑटो से वापस घर आ रहे थे. जिसके बाद यह घटना घटित हुई.

उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

Doriganj: स्थानीय थाना क्षेत्र के मानुपुर जहाँगीर गाँव निवासी कन्हैया माँझी की पत्नी फुषा देवी जो अपने मायके मकेर थाना क्षेत्र के कपशहर गाँव से अपने ससुराल के लिए निकली थी लेकिन लापता हो गयी है.

मायके और ससुराल वालो ने विवाहिता को पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नही चल सका. अंतत: इस संबंध मे विवाहित के भाई रामू कुमार ने मकेर थाने मे अपने बहन के गायब होने की सनहा दर्ज करा पता लगाने की गुहार लगायी है.

विवाहिता की मानसिक स्थिति ठीक नही बतायी जा रही है. उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी है.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखण्ड के काजीपुर गाँव मे रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के द्वारा आई टी सी कम्पनी के सहयोग से तीन सौ गरीब बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन मे रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के प्रभारी स्वामी अतिदेवानन्द ने कहा कि आश्रम समय समय पर गरीबों के कल्याण एवं सहायता के उदेश्य के लिए काम करती रहती है. आश्रम के द्वारा ग्रामीण इलाकों मे गरीब बच्चों को चिन्हित कर वस्त्र वितरण , असहायों के बीच जाड़े के दिनों मे कम्बल वितरण नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है.

इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजसेवी मनोज यादव, दिनेश सिंह राजन, उप मुखिया रामकुमार सिंह, राजकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Amnour: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को अमनौर में दीनदयाल उपाध्याय प्रभा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

इस प्रशिक्षण केन्द्र  के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि इस केंद्र से समाज के हर वर्ग के लोगों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा. इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों के सशक्तिकरण हो सकेगा. उन्होंने सारण की धरती को महान बताते हुए यहाँ के विभूतियों को नमन किया.

समारोह को संबोधित करते सांसद  Photo: Chhapra Today   

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बचपन से पढ़ाई के सिलसिले में गांव से बाहर रहने के बाद जब गांव आया तो पहली बार 27 साल की उम्र में विधायक बना. जिसके बाद समाज की सेवा में समय व्यतीत होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि अपना सब कुछ समाज को समर्पित करने का संकल्प लिया है. पैतृक गांव में केंद्र की स्थापना करने से आसपास के गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा.

नवनिर्मित भवन में युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ हीं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूरी तरह से आधुनिक इस सुविधा संपन्न भवन में दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है. दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के उदेश्य से इस केन्द्र में उनकों प्रशिक्षित किया जायेगा साथ ही यहां बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था होगी.

कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, संजय मयूख, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे. 

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे रमानन्द सिंह मेमोरियल अन्तर विद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की टीम लगभग दस स्पधाओं के पार करते हुए अन्तिम स्पर्धा में खेली, जिसमें उन्हें उपविजेता घोषित किया गया. साथ ही साथ रौशन कुमार को मैच ऑफ़ दी सिरीज मिला तथा मयंक कुमार को बेस्ट बाॅलर का एवार्ड मिला.

शनिवार को विद्यालय के प्रार्थना-सभा में पूरी टीम को विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रबंधक तथा टीम के कोच के साथ-साथ पुरे विद्यालय परिवार ने उन सभी खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया तथा भविष्य में उत्त्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामना दिया.

इस अवसर पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे टीम के सदस्य की सराहना की साथ ही साथ शैक्षणिक और अनुशासित खेल के क्षेत्र में भी सम्मान पाने हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया तथा खेल भावना को विस्तारित करने हेतु सभी बच्चों को उत्त्प्रेरित किया.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत, सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है.

जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसका विषय ‘सम्पूर्ण क्रांति के द्वारा लोकतंत्र के संरक्षण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमिका’ होगा.

जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो डॉ केदारनाथ ने दी.

0Shares

अमनौर: स्थानीय उच्च विद्यालय अमनौर के कीड़ा मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

आगामी आठ से चौदह अक्टूबर तक आयोजित इस भागवत कथा की तैयारियां अंतिम चरण में है.

भागवत कथा में बिहार के महामहीम राज्यपाल का आगमन होना है.इसको लेकर गुरुवार को सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय, मढौरा एसडीओ संजय राय, एएसपी अशोक सिंह के साथ साथ सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया.

श्री रूढ़ी ने पत्रकारों को बताया कि बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

भागवत कथा में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के श्रीमुख से संतसमागम होना है.

उन्होंने संक्षिप्त परिचय में बताया कि श्री महाराज एक अद्वितीय उत्कृष्ट, भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक, साधु समाज के एक आदर्श, साधको के मार्गदर्शक, अपने प्रवचनों द्वारा साधक समूह के अंतःकरण स्वयं के प्रति सचेत होने की प्रेरणा पैदा करने वाले संत पुरुष है.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यंमत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री का भी सानिध्य प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यो के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत वर्ष के लोग शामिल होंगे.

सबसे बड़ी बात है कि श्री महाराज जी का स्वागत करने का मौका मिल रहा है.

इनके ठहराव व भीड़ के नियंत्रण में उत्तम व्यवस्था हो रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन से लेकर प्रशासन के लोग सक्रीय रूप से लगे हुए है.

0Shares

Isuaapur: दहेज मुक्त बिहार निर्माण एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. स्थानीय लाल दास बाबा के मठिया पर भिखारी ठाकुर कला मंडली के जरिए आम जनमानस को दहेज मुक्त बिहार एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया

जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को कम उम्र में लड़के लड़कियों का विवाह ना करने साथ ही उनके विवाह में दहेज लेने का विरोध करते दिखाया गया. कलाकारों द्वारा कला के माध्यम से बताया गया कि दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है. इसके लिए कानूनी नियम भी बनाए गए हैं. जिससे वर पक्ष के साथ-साथ विवाह में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

वहीं बाल विवाह को लेकर बताया गया कि लड़कों की शादी 21 वर्ष के बाद एवं लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद की जानी चाहिए. जिससे कि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत हो सकें. साथ ही साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गयी. जिसमें दहेज एवं बाल विवाह को लेकर हुई कठिनाइयों को बताया गया.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश प्रसाद, केआरपी संतोष कुमार, प्रखंड समन्वयक राजेश सिंह के साथ सभी प्रेरक एवं तालीमी मरकज स्वयंसेवक उपस्थित थे.

0Shares