रसूलपुर: स्थानीय राजेन्द्र चौक पर फ़िल्म पद्मावती के विरोध में निर्माता संजय लीला भंसाली का हिन्दू संगठनो एंव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुतला फूँक विरोध दर्ज कराया.

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने पद्मावती के जौहर के शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि दुनिया मे कोई भी धर्म अपने इतिहास से छेड़छाड़ और अपने महापुरुषो का अपमान बर्दाश्त नही कर सकता तो भारतवर्ष के हिन्दू अपने पूर्वजो का अपमान कैसे बर्दाश्त करेगा. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार से फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की. ऐसा नही होने के स्थिति मे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मौके पर मुख्य रूप सेअविनाश चन्द्र उपाध्याय, विकास सिंह (पिकू ), प्रकाश सिंह पुन्नू, संजय साह, शैलेन्द्र सिंह, भीम सिंह, सुबोध सिंह, बंटी ओझा, रौशन सिंह, राजा सिंह, चाणक्य कुमार, नीरज सिंह आदि सैकड़ो युवा उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: घर से बुलाकर युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डुमरिया मिसाइल गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक उसी गांव के राजेन्द्र राय के 35 वर्षीय पुत्र राजू राय बताया जा रहा है. जो गांव के ही बाजार में परचून का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

हत्या को लेकर परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों से बहुत पहले विवाद हुआ था. जो अभी छपरा सिविल कोर्ट में मामला चल रहा है. कुछ दिन पूर्व गांव के निरंजन राय के पुत्र राज किशोर राय ने घर आकर धमकी दिया गया.

0Shares

बनियापुर: गुप्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरौंधा से 60 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. एएसआई विजय कुमार सिंह और ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की गुप्त सूचना मिली की सुरौंधा मईया स्थान स्थित मुर्गी फार्म में शराब बनाने को लेकर कच्चा स्प्रिट रखा गया है.

जिसपर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई.जहाँ प्लास्टिक के ड्रम में छुपाकर रखे 60 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया. वही शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी सुभाष कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एएसआई विजय कुमार सिंह के स्वलिखित बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में महिला को मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है.जख्मी महिला उक्त गांव निवासी अशोक महतो की पत्नी हेवान्ति देवी का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ.

जानकारी के अनुसार चैनपुर गांव में दो लड़के बाइक से धान का बोझा ला रहे थे कि बोझा सड़क पर गिर पड़ा. उसी समय पीछे से स्कार्पियो आ रही थी. स्कार्पियो चालक जल्दी से बोझा हटाने को कहा.

इसी पर कहा सुनी हुई और स्कार्पियो में बैठे लोगों ने बाइक चालक के साथ मारपीट करने लगे.बच्चे को पीटते देख उक्त महिला उन्हें छोड़ाने गई तो महिला के साथ भी मारपीट किया गया.

जख्मी महिला हेवान्ति देवी ने इस संबंध में तरैया थाने में एक शिकायती पत्र दी है जिसमें उसी गांव के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

पुलिस जख्मी महिला का इलाज कराकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले में चैनपुर निवासी मुन्ना सिंह, टिंकल सिंह, गोलू, मिलु, सोलन सिंह आदि को नामजद किया गया है.

0Shares

रिविलगंज: थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा पंचायत के बंगरा गांव में आग लगने से चार गरीब परिवार का घर जलकर राख हो गया. फुसनुमा झोपड़ी मे लगी आग देखते देखते चार परिवार आशियानें को जलाकर राख कर दिया. जिसमें हजारों के समान, कपड़ें, बर्तन, जानवर एवं बकरी जल गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, अन्यथा दर्जनों घर आग के चपेट मे आ जाते.

आग लगने से आनन्दी बीन, अलगू बीन, बिनेसरी बीन एवं चरितर बीन का घर और समान जल गया. मोहब्बत परसा पंचायत के मुखिया पति एवं समाजसेवी बुलबुल मिश्रा ने घटना स्थल बंगरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को 5000-5000 रुपये एवं गेहूं चावल के साथ तिरपाल देकर आग से जले हुए गरीब परिवारो की सहायता की.

0Shares

मांझी: वित्त रहित शिक्षा नीति को लेकर सरकार कृत संकल्पित है, इसके वावजूद भी कर्मियों की कुछ समस्या है जिसे दूर किया जाना आवश्यक है. उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी महाविद्यालय के 35 वें वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों को वित्त सहित करने की दिशा में राज्य सरकार प्रयत्नशील है. हालाँकि वित्तीय खामियों को पाटने के बाद ही यह सम्भव हो सकेगा तथा केन्द्र व राज्य सरकार जन सरोकार से जुड़े विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ा रही हैं.

वही अपने संबोधन में विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकारों की गलत शिक्षा नीति तथा उदासीनता के कारण शिक्षकों को न्यायलय की शरण लेनी पड़ रही है. इससे पहले अतिथि द्वय ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर दहेज़ दानव नामक नाटिका का मंचन किया गया जिसे देख लोग भावविभोर हो गए.

विद्यालय की छात्रा व मियां पट्टी निवासी हरि प्रसाद की पुत्री नेहा कुमारी द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका दहेज़ दानव ने समारोह में मौजूद सैकड़ों दर्शकों की आँखें नम कर दी. उसकी बेहतर प्रस्तुति से प्रभावित प्राचार्य रघुनाथ ओझा ने उसकी शादी के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की. मंच पर ही अनेक लोगों ने उसे नगद राशि से भी सम्मानित किया. छात्र व छात्राओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार के अलावा पूर्व जिप पंकज सिंह, राजद नेता राहुल गुप्ता तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, चन्द्रमा सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, शाण्डिल्य आदि मौजूद थे.

स्वागत भाषण प्राचार्य रघुनाथ ओझा तथा सञ्चालन प्रो पृथ्वी नाथ ओझा ने किया.

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

0Shares

मढौरा: थाना क्षेत्र के टेहटी में देर संध्या एक व्यक्ति को अपराधियों ने घर के पास गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजन अस्पताल लेकर जाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिहोरिया निवासी कामेश्वर राय बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर राय अपने टेहटी बरदहीयां वाले मकान में बैठे थे.

इसी दौरान एक बाइक पर तीन सवार पहुचें पहले कामेश्वर राय को आवाज दी. कामेश्वर राय के पहुँचने पर सामने से एक एक कर चार गोली दाग दी.

गोली लगने से कामेश्वर राय बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: जिले के शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने जा रहा है. शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया.

सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं विकास कुमार के सहयोग से सितंबर माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किया है.

वेतन पत्र पर हस्ताक्षर के बाद उसे बैंक में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

आशा जताई जा रही है यह गाना सोमवार को शिक्षकों का वेतन सितंबर माह का जारी कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि राशि की कमी को लेकर पिछले कई महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. छठ और दीपावली जैसे त्योहारों में भी शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हुआ. विगत दिनों राज्य सरकार ने वेतन मद में पैसे निर्गत किए हैं जिससे 2 महीने का वेतन शिक्षकों को मिलेगा.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब छपरा 26 नवम्बर दिन रविवार को स्थानीय शंकर दयाल सिंह कॉलेज परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसमे विभिन्न्न विद्यालयों, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी की जा चुकी है, परीक्षा जूनियर और सीनियर के आधार पर दो पाली में होगी.

परीक्षा नियंत्रक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि परिणाम की घोषणा 3 दिसम्बर को कर दी जायेगी और विजेता प्रतिभागियों को उस दिन सम्मानित भी किया जायेगा.

लियो क्लब द्वारा आयोजित परीक्षा में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जैसे लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फ़ोन के अलावा अन्य बहुत से पुरस्कार रखे गए हैं जो विजयी होंगे उन्हें वो प्रदान की जायेगी.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी घाट से स्थानीय पुलिस ने ने बालू लदे दो ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को जब्त किया है.

थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना पर छापेमारी के क्रम मे तिवारी घाट से दो बालू लदे ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को जब्त किया गया है.


पुलिस को देख चालक फरार हो गए. तीनों वाहनों के चालक एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के महाजी दियरा मे हुई अगलगी की घटना मे 20 घर जलकर राख हो गए. घटना वृहस्पतवार रात्री 8 बजे की है बतायी जा रही है जब अचानक रामकुमार साह के  घर मे सिलिण्डर मे आग पकड़े के बाद सिलिण्डर ब्लास्ट कर गया और घर मे आग पकर लिया और देखते देखते आग इतनी तेजी से फैला की आस पास के बीस घरों को अपने चपेटे मे ले लिया. गाँव मे ही एक श्राद्ध कर्म होने के कारण सभी लोग भोज खाने गए हुए थे.

आग की लपटों को देख सभी ग्रामीण भागे भागे आए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि सभी 20 घर के सभी समान जलकर राख हो चुके थे कुछ भी बचाया नही जा सका.

इस अगलगी की घटना मे रामकुमार साह, देवकुमार साह, जयकुमार साह, चंदन साह, निर्मल साह, दिनेश साह, दीपक साह, रमेश साह, निरज साह, अमीर ठाकुर, पंचम ठाकुर, छठीलाल ठाकुर, सुरज ठाकुर, युगेश्वर ठाकुर, राधिका ठाकुर, नितेश साह, युगेश्वर राय, शिवकुमार राय, महेन्द्र साह, सिंहासन साह के घर सहित सभी समान जलकर राख हो गए.

इसमे अमीर ठाकुर की लड़की की शादी अगले महिने होने वाली थी जिसके लिए उन्होंने गहने, बर्तन, कपड़े एवं19 हजार रुपए रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए. पंचम ठाकुर के 20 हजार रुपए नगद भी जल गए.

इस घटना मे रामकुमार साह की बाछी भी जलकर मर गयी और उनके लड़के का हाथ जल गया. वही महेन्द्र साह की गाय जलने से जख्मी हो गयी. स्थानिय मुखिया उमेश राय ने मौके पर पहुँच परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया एवं सभी अग्नि पीड़ितों के बीच एक एक पैकेट चावल, कम्बल, तिरपाल एवं चुरा मीठा का वितरण किया.

इस बाबत सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी अग्नि पीड़ितों को राहत राशी एवं राहत समाग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

0Shares