डोरीगंज: घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओ की भी आशंका बढ चली है. रविवार की अहले सुबह आरा छपरा पुल पर आगे पीछे जा रही तीन ट्रके अचानक आपस मे टकरा गई. जिस घटना मे पीछे चल रही दो ट्रको के बर्नट व शीशे चकनाचूर हो गए. जिस घटना मे ट्रको के चालक व खलासी बाल बाल बच गए.

बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त तीनो ट्रको के पीछे तीन और ट्रके थी जो आरा छपरा पुल के एक ही लेन मे आगे पीछे होकर कोईलवर से बालू लोड करने जा रही थी. तभी आगे चल रही एक ट्रक से पीछे चल रही एक ट्रक अचानक टकरा गई जिसके पीछे चल रही दो अन्य ट्रको की भी आपस मे टक्कर हो गई. जिस घटना मे तीन ट्रको के बर्नट व शीशे चकनाचूर हो गए जिस घटना के बाद करीब घंटे भर के लिए एक साईड से वाहनो का आवागमन बाधित रहा.

मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस के द्वारा पुल निगम की जेसीबी मँगाकर क्षतिग्रस्त दो ट्रको को किनारे कर यातायात पुन: बहाल कराया गया. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.

0Shares

मशरक: आम आदमी पार्टी की जिला सर्वेक्षण टीम ने अन्नू हत्याकांड में मशरक के खैरनपुर गांव पहुंची. जिसमें अन्नू के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी एवं घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया इस घटना के बाद से गांव के छात्रा कोचिंग जाना बंद कर दी है. छात्राओं मे भय व्याप्त हो गया है और यहां मसरख के पुलिस प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है.

उन्होंने ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सारण के सक्रियता से अपराधी तुरंत दबोच लिया गया. इस घटना से शराबबंदी की भी पोल खुल गई है. मशरख बाजार पर आम आदमी पार्टी द्वारा कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने अनु हत्याकांड का मुफ्त में केस लड़ने का आश्वासन दिया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि, जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुना, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार राय, आशुतोष सिग्रीवाल, संगठन सचिव अमित कुमार सिंह, ,मशरक अध्यक्ष योगेंद्र महतो, शेर सिंह, अनिस कुमार, आदित्य कुमार, दिवाकर कुमार, प्रकाश कुमार, विनोद कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में शनिवार की देर संध्या अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी. युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ कर्णपुरा गांव निवासी कृष्ण मोहन तिवारी बताया जाता है. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहाँ उसकी मौत हो गयी.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक तरैया की तरफ से बाइक से जा रहा था कि इसी बीच डेवढ़ी गांव में संदेश सिंह के कबाड़ी दुकान के समीप दूसरे बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली चला दी और भाग निकले.

जख्मी व्यक्ति को गांव के लोगों ने उसी के बाइक से मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहाँ उसकी मौत हो गयी.

इधर एसपी हरकिशोर राय ने सदर अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.   

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा ने लायंस क्लब के संस्थापक एवं वर्तमान इंटरनॅशनल प्रेसिडेंट लायन नरेश अग्रवाल का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ शहर के रतनपुरा स्थित मूक बधिर विद्यालय में वहां के बच्चों के संग केक काटकर मनाया एवं खाद्य सामाग्री चावल और दाल संस्था को दिया गया जिसे बच्चों के द्वारा दिया जाएगा.
मूक बधिर विद्यालय के बच्चे इस अवसर पर काफी खुश दिखे एवं विद्यालय की संचालिका मुन्नी भारती व् मनोज प्रभाकर ने संस्था को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदि, सचिव कबीर अहमद, सुमित, सोने लाल आदि मौजूद थे.
0Shares

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखण्ड के सभी स्तर के विद्यालय प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी दी.

अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण पारिवारिक और सामाजिक उत्सव की तरह मनाकर किया जाएगा.

जिला से मिले निर्देश के अनुसार इसुआपुर प्रखण्ड क्षेत्र में 5 किलोंमीटर सब रूट और करीब 10 किलोंमीटर स्वतंत्र रूट पर मानव श्रृंखला बनाई जानी है.उन्होंने सब रूट की जानकारी देते हुए कहा कि मशरख रेलवे ढाला से गंडार पुल तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.

उन्होंने बताया कि 5 किलोंमीटर में प्रत्येक किलोंमीटर के लिए सेक्टर और प्रत्येक 200 मीटर पर एक को ऑर्डिनेटर का नाम चयनित कर जिला कार्यालय को भेजा दिया गया हैं.

बीडीओ ने कहा कि दहेज़ उन्मूलन और बाल विवाह के प्रति आम जनमानस में जागरूकता को लेकर प्रतिदिन विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान बच्चो को इसके प्रति बताया जाएगा साथ ही मेंहदी, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए.

वही केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में प्रेरक, टोला सेवक और तालिमी मरकज़ के सदस्यों द्वारा नारा लेखन किया जा रहा है. सभी विद्यालयों में जनजागरूकता के लिए 2-2 नारा लेखन कार्य किया जाना है.

इसके अलावे आगामी 19 जनवरी को बीआरसी परिषर से सभी कर्मियों द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगी. जो इसुआपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी. वही 20 जनवरी को संध्या समय मे मशाल जुलूश निकाला जाएगा. जिसमे प्रखंड के शिक्षक, आशा, आंगनवाड़ी, प्रेरक, टोला सेवक और तालिमी मरकज़ के साथ साथ सभी सरकारी कर्मी भाग लेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीपीएम जिविका मौशिस मिंज, थाना उपाध्यक्ष डी के यादव के साथ साथ बीआरसीसी द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी दिलीप सिन्हा, हरेकृष्ण, परमेश्वर सिंह, निरंजन कुमार, चुन्नी लाल साह और सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रांगण मे संपन्न हुई. इस बैठक मे जिला के संघीय पदाधिकारी के अलावे विभिन्न प्रखंडो के संघीय पदाधिकारीयो ने एक स्वर से सरकार के नियोजित शिक्षको के प्रति सौतेले व्यवहार व शोषण नीतियो की भर्तसना की.

पानापुर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिह ने कहा कि हम नियोजित शिक्षको का शोषण सरकर द्वारा 2003 से ही जारी है. नियमित बहाली को बन्द कर सरकार ने नियोजन की प्रक्रिया अपनाई और उसे नियमित कर दिया और हर साल दो साल पर नियोजन कर शिक्षको का शोषण करना शुरू किया. उन्होने कहा कि अल्प मानदेय पर अपना काम निकालती रही जब नियोजित शिक्षक पटना उच्च न्यायालय मे अपने हक की गुहार लगाई तो माननीय न्यालय ने गुहार सुना और हमारे पक्ष मे फैसला सुनाया लेकिन सरकार इस फैसले को स्थगित करवाने सुप्रीम कोर्ट गई है. लेकिन वहां भी हमारी जीत होगी.

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने कहा कि हम सभी सारण व बिहार के नियोजित शिक्षक भले ही अल्प वेतनभोगी है लेकिन हम सभी चार लाख नियोजित एक होकर सुप्रीम कोर्ट मे लडेंगे व समान काम समान वेतन सहित सभी सुविधांए सुप्रीम कोर्ट मे भी जीत कर हासिल करेंगे.

सरकार की नीयति अब किसी से छुपी नही है लेकिन हम सभी शिक्षक सत्य व अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है. हमारी जीत माननीय उच्च न्यायालय मे मिल चुकी है, सर्वोच्च न्यायालय मे भी हमारी जीत होगी.

उपस्थित सभी संघीय पदाधिकारियो ने एक स्वर से आर्थिक सहयोग करने प्रत्येक शिक्षको से विद्यालयो मे घुम-घुम कर सहयोग एकत्र करने का निर्णय लिया. इसके अलावे सारण के किसी राष्ट्रीय कृत बैक मे खाता खोलने का भी निर्णय लिया गया.

इसके अलावे सारण के शिक्षको के बकाये वेतन व एरियर भुगतान सहित अन्य स्थानीय समस्याओ पर भी चर्चा की गई.

सीआरसीसी, बीआरपी नियमावली मे भी नियोजितो के प्रति सौतेले व्यवहार की भी भर्तसना की गई.

0Shares

जलालपुर: कोपा थानाक्षेत्र के जलालपुर-टेकनिवास पथ में मझवलिया गांव के समीप तीन हथियार बंद लुटेरों ने बाइक सवार को हथियार दिखाकर सोलह हजार तथा पैशन प्रो बाइक लूट ली. अपराधियों ने विरोध करने के दौरान मारपीट भी की.

घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई गई जा रही है. जब एकमा थानाक्षेत्र के भुइली गांव के आमला सिंह अपने संबंधी जलालपुर थानाक्षेत्र के सखड्डी मिश्रवलिया गांव से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी मझवलिया गांव के समीप सुनसान जगह पर पहले से इंतजार कर रहे तीन लुटेरों ने हाथ देकर रूकवाने की कोशिश की, नहीं रूकने पर अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार दिखाकर जेब में रखे सोलह हजार रुपए तथा बाइक लेते गए.

घटना की सूचना मिलने पर कोपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है.

0Shares

एकमा: एकमा विधानसभा में पूर्व भाजपा प्रत्यासी कामेश्वर सिंह मुन्ना के अध्य्क्षता में एकमा मांझी विधानसभा शक्ति केंद्र प्रभारी संघ की बैठक यमुना सिंह महाविद्यालय एकमा में हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव थे. बैठक में पार्टी को कैसे मजबूत बनाया जाए इस बात को लेकर चर्चा हुई तथा पार्टी के सारे कार्यक्रम बूथ स्तर तक कैसे पहुचे इसकी भी चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्य्क्षता मंडल अध्य्क्ष रामस्वरूप मांझी ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री सह एकमा बिधानसभा प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने किया.

कार्यक्रम में तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, महराजगंज लोक सभा प्रत्यसी बंसीधर तिवारी, जितेंद्र सिंह, सुदामा तिवारी, पछिमी मंडल अध्य्क्ष अबिनाश चंद्र उपाधयाय, लहलादपुर मंडल अध्य्क्ष अनिल कुशवाहा, पस्पतिनाथ, प्रकाश कुमार पुन्नू, प्रो. तारकेश्वर तिवारी, राज रौशन सिंह, पूर्व जिला पर्सद धर्मेंद्र सिंह समाज, बिकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के खिडकियां गांव में घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर रखे थाईमेट (कीटनाशक दवा)जहर को मिलाकर बनाई गई चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई हैं.

इस घटना में देवकली देवी सहित तीन लोगों की मरने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर कर मामले की जांच कर रही हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न इकाई में जयंती मनाई गई.

युवा दिवस पर छपरा नगर इकाई के द्वारा जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से स्वामी विवेकानंद जी की शोभायात्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम सिंह नगर अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने झंडा दिखा कर निकला.

शोभायात्रा नगरपालिका चौक, मौनचौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए रामजयपाल महाविद्यालय में पहुँचा, जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के तेलचित्र पर पुष्पांजली किया गया.

शोभायात्रा को विभिन्न चौको पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला छात्रा प्रमुख सुष्मिता कुमारी, कार्यक्रम संयोजक अपराजिता सिंह, सह संयोजक प्रिया सागर एवं रश्मि कुमारी ने छात्रओं को संबोधित किया अंत में नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इसके अलावा रिविलगंज इकाई के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित थे. अमनौर, परसा, नगरा, बनियापुर, इकाई में पुष्पांजली की गयी तथा एकमा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

0Shares

Chhapra: एड्स के रोगियों के बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल के एआरटी केंद्र में CD 4 मशीन का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भारत सरकार के उपसचिव सह डीजी स्वास्थ्य संजीव कुमार, बीएसएसीएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. इसे लेकर सभी अस्पतालों में सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सीडी 4 मशीन के लगने से एड्स के रोगियों का जांच यही हो सकेगा. जिससे उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी.

वही स्वास्थ्य उप सचिव संजीव कुमार ने कहा कि इस मशीन के छपरा सदर अस्पताल में लग जाने से HIV पॉजिटिव मरीजों को अब दूसरी जगह जाकर जांच नही कराना पड़ेगा. भारत सरकार सभी को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयत्नशील है.

बीएसएसीएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में ईलाज करा रहे प्रमंडल के मरीजों को अब जांच कराने के लिए मुजफ्फरपुर और पटना नही जाना पड़ेगा. उनका जांच अब यही संभव होगा. इस व्यवस्था के यह शुरू होने से इस के क्षेत्र के रोगियों को लाभ मिलेगा.

क्या है CD-4 मशीन
एआरटी केंद्र में लगाये गए सीडी 4 मशीन से एड्स के रोगियों के ब्लड सेम्पल जांचे जाएंगे. इस मशीन से मरीज में हुए इम्प्रोवमेंट की जानकारी मिलेगी. जिसके अनुसार दवा की मात्रा का निर्धारण होगा.

0Shares

Chhapra: अपनी विभिन्न माँगों व ठेका प्रथा के विरोध में गुरुवार को जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाये. भीषण ठंढ में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुँची सैकड़ों आँगन बाड़ी सेविका, सहायिका व अन्य ने समाहरणालय परिसर में आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया.

इस अवसर पर जिला आंगनबाड़ी संघ के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण आंगनबाड़ी के कर्मी शोषण का शिकार हो रहें हैं. कर्मियों ने कहा कि विगत कई दशकों के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका विभागीय कार्य को कर रही हैं जिसमे सरकार द्वारा सभी तरह के कार्यों को उनके द्वारा कराया जाता हैं, लेकिन उनको मानेदय के नाम पर विभाग व सरकार ठगने का कार्य कर रही हैं. सरकार ठेका प्रथा अपना कर नये पीढ़ी व अन्य का भविष्य खराब कर रही है.

वही गत दिनों बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन इंटक के द्वारा  आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना कमेटी अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन गरखा में किया गया. जिसमे सेविका सहायिका का विगत 18 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने, मकान किराए का भुगतान समय से ना होना एवं कर्मचारी का दर्जा सामान्य कार्य के अनुसार सामान्य वेतन प्रणाली लागू करना श्रम कानून में संशोधन व निजी करण उदारीकरण ठेका प्रथा, मानदेय प्रथा आदि पर रोक लगाने एवं हड़ताल अवधि का मानदेय ना काटने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे सेविका सहायिका ने आस्वस्त किया कि हमारी मांगों पर सरकारी तंत्र को ध्यान देना चाहिए इतने कम दैनिक मजदूरी सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का उल्लंघन करता है.इसलिए सरकार हमारी मांगों को.

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजू स जिसमें मुख्य रुप से संजू सिंह ,रीता सिंह,लक्षमी देवी ,पूनम देवी, रेहाना तबस्सुम, मीना देवी, अनीता देवी, सविता देवी, सीता देवी संगीता देवी, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, राधा सिन्हा, सलमा खातुन,सुनीता देवी ,बसंती देवी इत्यादि प्रमुख सेविका ने भाग लिया.

0Shares