तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया दियारा इलाके में रविवार को दोपहर बाद तरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा क्षेत्र के चंचलिया गांव में झाड़ी में छुपा कर रखे गये 56 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नया साल के जश्न मनाने वालों के बीच शराब बेचने के लिये भलुआ नकटा निवासी सुरेश राय शराब का बड़ा खेप झाड़ी में छुपा कर रखा है. छापेमारी की गई जिसमें 56 कार्टून में रखा 493 लीटर ऑफिसर चॉइस ब्लू शराब बरामद हुआ.

इस प्रकार तरैया थाना पुलिस को वर्ष 2017 के अंतिम दिन बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं अवैध कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेरने में पुलिस की इस कामयाबी की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

0Shares

Chhapra: ठंड में ठिठुरते राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने निजी कोष से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई. इस व्यवस्था से राहगीरों को राहत मिली.

डॉ गुप्ता ने बताया कि शीतलहर और ठंड से बचाव में गरीब लोग सक्षम नही है ऐसे में उनको राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से राहगीरों, रिक्शा चालकों को राहत मिलेगी.

प्रशासन द्वारा अबतक अलाव की व्यबस्था ना किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी ही दे सकेंगे. फिलहाल उन्होंने अपने निजी कोष से अलाव की व्यवस्था की है.

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर रख हो गए. इस अगलगी के चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी.

घटना शुक्रवार देर रात की है जब लोग सोये थे तभी अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग ने देखते ही देखते कई घरों को चपेट में ले लिया. वही नन्हक महतो के घर में सो रहे उनके पुत्र 7 वर्षीय भूअर कुमार और 9 वर्षीय मैदा कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी.

घटना की सूचना पाकर रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक बच्चों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

ठण्ड से बचाव के लिए जलाई गयी अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.

वीर कुंवर सिंह गाथा गान के माध्यम से माध्यम से सारण जिले की उभरती लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य तीस्ता ने बाबू साहब के गौरव की बखान की. जेकरा अस्सी बरिस में आईल जवनिया, कहनिया बाबू कुँवर के सुनीं गीत के माध्यम से उनकी वीरता के किस्से को सभी तक पहुंचाने के इस अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा. तीस्ता ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. जाने माने लोकगायक व उनके पिता उदय नारायण सिंह ने गायन में उनका साथ दिया. प्रस्तुति के बाद अनुभूति को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर उप सचिव सुमन कुमार, डॉ लालबाबू यादव, जैनेन्द्र दोस्त आदि उपस्थित थे. 

कार्यक्रम में इसके बाद चांद किशोर सिंह के द्वारा राजा मौर्यध्वज़ गाथा गायन, भोजपुरी लोक व पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति लोकगायक मनन गिरी (व्यास) ने दी. वही भिखारी ठाकुर के लोक गायन प्रेम सागर सिंह ने प्रस्तुत की. अंतिम कार्यक्रम के रूप में भिखारी ठाकुर के बिदेशिया का मंचन हुआ. जिसके बाद फिर मिलने के वादे के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ.  

बहुरूपिया दल का हुआ सम्मान

रंगमंच शताब्दी समारोह में राजस्थान से पहुंचे बहुरूपिया कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भी अपने भेष बदल मुनीम बने शमसाद बहुरूपिया ने कहा कि छपरा और खासकर भिखारी ठाकुर की भूमि पर पहुंच कर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा. लोक कलाकार भिखारी को नमन करते हुए कहा कि मौका मिला तो फिर छपरा जरूर आएंगे.

0Shares

माझी: सारण पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लेकर तस्करों के द्वारा शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. पुलिस ने माझी के बलिया मोड़ के पास भारी मात्रा में शराब लदे एक कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार  करने में सफलता हासिल की.

सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तरप्रदेश के रास्ते छपरा में शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बलिया मोड़ के पास जांच शुरु की. जांच के दौरान ट्रक में विशेष प्रकार के बॉक्स बनाकर उसमें 230 कार्टन अंग्रेजी शराब 21 सौ लीटर शराब ले जाया जा रहा था.

इस धंधे में लगे लोग स्कार्पियो और बोलेरो से ट्रक को लाइनअप कर रहे थे, जिन्हें दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि इस धंधे में अन्य राज्यों के धंधेबाज भी शामिल हैं.

0Shares

रिवीलगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रिविलगंज नगर इकाई की बैठक में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर दौड प्रतियोगता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी 12 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. दौर प्रतियोगिता सुबह 6:30 बजे से इनई पुल से रिविलगंज ब्लॉक तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक शर्मा, जयनंदन पंडित, सुबोध शर्मा, राजन कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: जहर खाने से जहाँ माँ की मौत हो गई, वहीं बेटी जीवन – मौत के बीच जूझ रही है. जहर खाने की यह घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव की है. उस गाँव के नेहाल अहमद की तीस वर्षीय पत्नी की मौत जहर खाने से मँगलवार की रात हो गई, जबकि जहरखोरी की शिकार मृतका की सात वर्षीय पुत्री शाहिन खातून का इलाज कहीं किसी क्लिनिक में चल रहा है. इलाज कहाँ चल रहा है स्पष्ट नहीं हो सका.

यह जहरखोरी की घटना हत्या की है या आत्महत्या की, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका. स्थानीय पुलिस इसकी सच्चाई जानने की कोशिश में है. हालांकि इस घटना की सच्चाई हेतु सबकी उमीद मृतका की जहर की शिकार एवं इलाजरत पुत्री पर लगी है.

घटना स्थल पर पहुँचे एस.आई. जसीराम दुबे ने फिलहाल मृतका के शव को अन्तयपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. मृतका का पत्ति नेहाल अहमद विदेश में हैं. घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके से आये लोग इस घटना को हत्या मान रहे हैं. मृतका के भाई बाबु खाँ का कहना है कि मृतका के ससुराल वाले उसे बराबर प्रताडित किया करते थे. जिस कारण वह बराबर मायके ही रहा करती थी. उसे जलालपुर आये हुए कुछ ही दिन हुए थे कि यह घटना घट गई. समाचार प्रेषण तक जहर खानेकी सच्चाई सामने नहीं आयी थी तथा इस संबंध में प्राथमिकि होने की भी सूचना नहीं थी.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा पटना मुख्यमार्ग के भिखारी मोड़ पर आरा की तरफ से आ रही आलू लदी एक डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सङक पर पलट गई  जिसमे चालक को हल्की चोटे  आई है.

चालक स्वस्थ है लेकिन बीच सङक पर जिस स्थिति मे  ट्रक पलटी है उस स्थिति मे बड़ा  हदसा हो सकता था अगर छपरा  कि ओर कोई भी वाहन आती तो  बड़ा हदसा हो सकता था.

वही मुसेपुर चौक से पश्चिम मुख्य पथ पर एक बालु लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे मे किसे के जख्मी होने की सुचना नही है.

0Shares

मढ़ौरा: प्रखण्ड के गढ़देवी मन्दिर विवाह भवन में मंगलवार को जद (यू) कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें  बूथ पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.

इस अवसर सारण जिला जद(यु) के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कर्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना की जानकारी को आम जनता तक पहुँचाना जद(यु) परिवार की जिम्मेवारी है. पहले शराब बंदी, बाल विवाह और अब दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री ने जिस अभियान की शुरुआत की है. इसको भी जनता तक पहुचना जरूरी है.

श्री आलम ने कहा की कार्यकर्ता की किसी पार्टी के रीढ़ होते है. उनके बिना सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना असंभव है. साथ ही कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो और योजनाओं की जानकारी को आम जनता के बीच की पहुंचाएं. योजना का लाभ सभी समाज को मिलता है.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्ष्ता बलिराम सिंह उर्फ़ गामा सिंह ने किया. इस से पूर्व मकेर प्रखण्ड जद (यू) के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया.

इस अवसर पर जिला महासचिव नवलकिशोर कुशवाहा, मुखिया अरुण सिंह, शोभनाथ सिंह, उपेन्द्र कुमार ,बलिराम सिंह, वजैर अहमद इतयादि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: लोक कवि भिखारी ठाकुर के जन्मस्थली सदर प्रखण्ड के कुतुबपुर गाँव स्थित भिखारी आश्रम मे भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली, जिला प्रसासन एवं भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, छपरा के तत्वावधान मे भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के अवसर पर दुसरे दिन भी कलाकारों ने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत एवं नाटक की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत सुर संगम कला संस्थान, मोतीहारी के कलाकारों ने लोक संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया. वही भोजपुरी लोक गायक मनोरंजन ओझा ने लोकगीत प्रस्तुत किया. रामेश्वर गोप ने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत को प्रस्तुत किया तत्पश्चात रंग मंडल प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र , छपरा द्वारा जैनेन्द्र दोस्त के निर्देशन मे नाटक भिखारीनामा – भिखारी ठाकुर का मंचन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली के सचिव डॉ सुमन कुमार , भिखारी आश्रम के सचिव रामदास राही. भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, रामविनोद राय शिक्षक , राधा मोहन राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर सहित प्रखण्ड के सभी पंचायतों मे भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा एवं पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 93 वी जन्म दिन धुमधाम से मनायी गयी.

इस अवसर पर स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर मे भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह राजन के नेतृत्व मे अटल जी के तैल चित्र पर माला पहनाकर एवं कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बाट कर जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया.

वही डुमरी मे प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, मुसेपुर मे सदानन्द सिंह, चिरान्द मे विनय सिंह बिशुनपुरा मे शंभु सिंह के नेतृत्व मे अटल जी का जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया.

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट सारण एवं इन्ट्रै्क्ट सारण के संयुक्त तत्वांधान में क्रिसमस डे के अवसर पर शहर के स्थानीय हथुआ मार्केट में संटा के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को गिफ्ट, टॉफी, आदि दिया गया. बच्चों के द्वारा संटा के हाथों से गिफ्ट लेकर काफी खुशी जाहिर की गयी. बच्चे के अभिभावक के द्वारा भी इस तरह के आयोजन को करने के लिए रोट्रैक्ट एवं इन्ट्रैक्ट क्लब आफ सारण के सभी सदस्यों का बधाई दी गयी.

इस अवसर पर मार्केट के स्थांनीय दुकानदारों ने भी काफी सराहणीय कदम बताया कि आज तक इस मार्केट में इस तरह का आयोजन हमलोंगों ने पहले कभी नहीं दिखा था आज आपलोगों को इस तरह का आयोजन करते देख हमलोगों को भी इच्छा हो रही है कि इस तरह का अयोजन करें. अगले वर्ष से जो भी बच्चे इस मार्केट में आएगें क्रिसमस डे के दिन उनको गिफ्ट दिया जाएगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोट्रैक्ट सारण केअध्यक्ष रो राजेश कुमार और श्यानम जयसवाल ने की अध्यरक्ष द्वारा बताया गया कि इस तरह का अयोजन हमलोगों के द्वारा आगे भी किया जाएगा.

इस अवसर पर रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष रो0 राजेश कुमार, इन्ट्रैरक्टर श्या्म जयसवाल, पूर्व अध्‍यक्ष रो मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष रो0 श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो0 रविशंकर कुमार, सुजल सुमन, दीपू जयसवाल, प्रवीण, हर्ष प्रताप, दीपक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares