Chhapra: फ़िल्म पद्मावत को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. कई प्रदेशों में फ़िल्म पर लगी रोक के बाद इसे पूरे देश में बैन करने की मांग उठ रही है. भाजपा नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रान्त कमिटी सदस्य डॉ० धीरज कुमार सिंह वीरू ने बताया कि जिले के राजनितिक और समाजिक क्षेत्रो से जुड़े क्षत्रिय समाज के लोगों ने सारण क्षत्रिय संगठन समन्वय समिति के तत्वाधान में हुई बैठक कर सर्वसम्मति से फ़िल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग केंद्र सरकार से की.

साथ ही आगामी 19 जनवरी को शहर के नगरनिगम चौक पर एकत्रित होकर फ़िल्म को शहर के सिनेमा घरो में न चलाने के आशय से सम्बंधित ज्ञापन आलाधिकारियो, सिनेमाघर मालिको, संचालको एवं प्रबन्धको को सौपी जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रांतीय महामंत्री शसौरभ सागर सिंह, सीपीएस ग्रुप के निदेशक हरेन्द्र सिंह, बीजेपी आईटी सेल के भार्गव, नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद रमाकांत डब्लू, घनश्याम सिंह पप्पू , धनञ्जय सिंह तोमर आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के मौना पंचायत के वार्ड नम्बर 11 मे नल जल योजना का शिलान्यास सदर बी डी ओ विनोद आनंद ने किया. सदर बी डी ओ ने बताया कि कुल दस लाख बारह सौ पैतालिस रुपए की लागत से वार्ड नम्बर 11 मे नल जल योजना के द्वारा वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी जाएगी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पार्षद रिना देवी, मुखिया मंजु देवी, उप मुखिया रेखा कुमारी एवं वार्ड सदस्या माधुरी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र में साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

वातावरण निर्माण को लेकर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह उन्मूलन के नारों को लिखा.

आता नगर मध्य विद्यालय पर स्थित पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरक प्रियंका प्रकाश द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया.

इसुआपुर प्रखंड केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जनमानस में जागरूकता को लेकर टोला सेवक, तालिमी मरकज़, प्रेरक द्वारा नारा लेखन के बाद वातावरण निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों एवं लोक शिक्षा केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी भाग लेकर अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह की समाप्ति की मेहंदी रचाई.

श्री कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को जागरुकता अभियान के तहत बीआरसी परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं साक्षरता कर्मी भी भाग लेंगें.

वही 19 जनवरी को दोपहर में बीआरसी परिसर से पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, प्रेरक, विकास मित्र, आशा, टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका भाग लेंगे. इसके बाद मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा.

वही 20 जनवरी संध्या समय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिससे कि मानव श्रृंखला निर्माण में शामिल होने के लिए लोगों के बीच वातावरण का निर्माण किया जा सकें.

0Shares

रिविलगंज: राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पांचवा दिन नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने पर्यावरण जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किये और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना, जल बचाना और साफ सफाई का ध्यान देना होगा.

पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी युवाओं को एक साथ खड़े होकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, तभी जाकर पर्यावरण सुरक्षित हो सकती है. पर्यावरण जागरूकता रैली इनई पुल से शुरू होकर, सेंगर टोला, बैजू टोला, गोदना, रिविलगंज होते हुए सेमरिया गई और फिर पुनः इनई पुल तक आकर समाप्त हुई.

पर्यावरण जागरूकता रैली में वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, देश की रक्षा, हम सब ने ठाना है, पर्यावरण को बचाना है इत्यादि नारे कर्तकर्ताओ ने रैली में लगा रहे थे. इस अवसर पर जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, सुबोध शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजा गुप्ता, ओमप्रकाश बारी, रंजीत रावत, रवि शर्मा, जितेंद्र कुमार, भीम कुमार, आकाश कुमार,आँशु कुमार, आगम कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, नितेश कुमार,राजन शर्मा, शिबू कुमार, ददन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मैजूद थे.

0Shares

तरैया: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. विभाग ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उसुरी चांदपुरा गांव में आठ उपभोक्ताओं कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्तओं के हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था. ये उपभोक्ता विभाग से बार-बार नोटिस आने के बाद भी विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन इनका कनेक्शन काटना पड़ा.

जेई धर्मवीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुदर्शन राम, बुनीलाल राम, महावीर महतो, कन्हैया प्रसाद, हीरामति कुंअर, बिन्दा राम, वैद्यनाथ साह एवं नंद किशोर साह के घरों का कनेक्शन काटा गया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गयी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके पास विद्युत शुल्क दो हजार से अधिक बकाया है उनका भी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत विद्युत उपकेंद्र स्थित शिकायत केंद्र में हीं करें.  शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

0Shares

लहलादपुर: सोमवार को जनता बाजार में थाना मोड़ के नजदीक डी.ई.ओ. राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में लोकगीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को पूर्ण रुपेण सफल बनाने हेतु क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया.

सुप्रसिद्ध गायक रामेश्वर गोप के लोकगीतों से उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये तथा दहेज विरोधी, बाल विवाह उन्मुलन तथा स्वच्छता हेतु मानव श्रींखला को सफल बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर बी.डी.ओ. राजाराम पासवान, परिवर्तंकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेन्द्र बहादूर सिंह, प्रखँड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव, सचिव अनुज कुमार यादव, अरुनोदय कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी के अलावे दर्जनो शिक्षक तथा स्थानीय सम्मानित लोग मौजूद रहे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रात्रि में एक दुकान तथा एक गोदाम में चोरों ने हजारों रुपये नगद सहित मूल्य के सामान की चोरी की है. नगरा बाजार स्थित अशर्फीलाल मार्केट स्थित बबलू जेनरल स्टोर में तेल व बिस्कुट की दुकान को बीती रात चोरो ने बनाया निशाना.

नगरा ओपी के समीप महज सौ मीटर की दुरी पर है. दुकान जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दूकान का पल्ला का कब्ज़ा तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. दूकानदार नैमुल्लाह अंसारी तेल और बिस्कुट, नमकित के थोक विक्रेता हैं.

इन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने दुकान के साइड से प्रवेश कर दरवाजा का कब्ज़ा तोड़ डाला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से करीब 30 हजार रुपये नगद और हजारो रूपये के समान और चोरों ने चुरा लिये.

दुकानदार ने बताया की थाना में सुचना दिया गया है. मौके पर पहुच पुलिस ने जाँच किया।नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच पड़ताल किया जा रहा है. दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है.

0Shares

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर हजारों श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. वैसे भीषण ठंढ़ के कारण अन्य वर्षो की अपेक्षा भीड़ कम देखने को मिली. दिन चढ़ने के साथ एवं धुप खिलने पर कुछ भीड़ बढ़ी. ठंढ़ के कारण दुरदराज से आने वालो की संख्या कम दिखी.

प्रखण्ड के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, दरियावगंज घाट पर श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ दान पुण्य किया.

भगवान सुर्य के मकर राशी मे प्रवेश करने पर यह मकर संक्रान्ति के रुप मे मनाया जाता है. इस दिन से दिन बड़ा यानि प्रकाश अधिक मिलने लगती है, जिससे चेतनता एवं कार्यशक्ति मे वृद्धि होती है.

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान सुर्य अपने पुत्र भगवान शनि से मिलने गए थे क्योंकि मकर राशी का स्वामी भगवान शनि को माना गया है. साथ ही यह भी मान्यता है कि इसी तिथि को भीष्म पितामह ने अपना देह त्याग किया था. हिन्दु मान्यताओ के अनुसार ऐसी पावन तिथि को गंगा मे स्नान एवं भगवान सुर्य को जल देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

0Shares

Chhapra: एनएसयूआई सारण द्वारा शहर के गांधी चौक पर नए प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशिका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सत्ता के विरोध कोई भी आवाज अगर उठती है तो सत्ता में में बैठे हुए लोग उसे येन केन प्रकारेण देशद्रोही साबित करने में लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है. बिहार में शिक्षा की स्थिति मृतप्राय हो चुका है. बिहार के सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता के नशे में चूर है. बिहार के छात्र दर-दर भटक रहे हैं. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तो ऐसा हाल है केवल 3 सत्र स्नातक प्रथम खंड में ही लटका है. छात्रों के समस्या के लिए NSUI संघर्ष किया जाएगा.

इस अवसर पर छपरा जिला के जिला संयोजक पद पर महेश यादव को मनोनीत किया गया. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के पद पर कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशी ने माला पहनाकर मनोना किया. साथी यह उम्मीद की किस संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे. इनको फरवरी तक जिला इकाई विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई गठन करने की जिम्मेवारी दी गई और इकाई गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर रुपेश यादव, रंजन यादव, आदित्य सिंह, शुभम पांडे, आशुतोष, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, हरेराम सिंह, मंजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 से 17 जनवरी तक नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 22वाँ नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में छपरा के अपूर्व भारद्वाज को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है.

अपूर्व ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय कला मंच से आमंत्रित किया गया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि राजनीति में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान होना है. उन्होंने कहा कि अगर इंसान ठान ले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है.

अपूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में मकर संक्राति की धूम है. श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर सुबह से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भीषण ठंड के बावजूद डोरीगंज, मांझी, छपरा के कई घंटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.

बताते चलें कि साल की सबसे बड़ी संक्रांति पर सूर्य दोपहर 1.45 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार 17 साल बाद कई शुभ संयोग मिल रहे है. मकर संक्रांति से शुभ कार्य प्रारम्भ होंगे, लेकिन 4 फरवरी तक शुक्र अस्त होने से शादियों का योग नहीं है.

0Shares