छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में मानव श्रंखला में नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच मानव श्रंखला बनाया गया जिसका नेतृत्व रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅ मदन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप सिर्फ कानून बनाने से नहीं खत्म होने वाले हैं और ये बात हम सभी जानते हैं. इसके उन्मूलन की आवाज़ जनता को ही उठानी है और इसका अंत सामाजिक सहयोग से ही संभव है. आप सभी जानते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ महा अभियान चलाया है, जो देखते-देखते एक सामाजिक क्रांति बनती जा रही है. बिहार ने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया है कि ये नया बिहार है, जिसे नई सोच के साथ आगे बढ़ना है और दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे अभिशाप नई पीढ़ी को नामंजूर है.

उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जबतक हमारे समाज में चलती रहेगी, तब तक बेटियों के साथ अन्याय होता रहेगा. बेटियों को अगर आज के दौर में भी कुछ लोग बोझ समझते हैं, तो उसका एक बहुत बड़ा कारण यही है कि लोगों को बेटी के जन्म लेने के साथ ही ये चिंता हो जाती है कि उसकी शादी कैसे करेंगे? इसी दबाव के बीच बेटियां बड़ी होती हैं, हमें बेटियों को इस सोच से मुक्त कराने की इस पहल में योगदान देना है. इसी तरह बाल विवाह का खात्मा जरूरी है क्योंकि कम उम्र में शादी से एक साथ दो जिन्दगीयाँ तबाह होती हैं, शादी की उम्र होने पर ही शादी होनी चाहिए, ये सभी के हित में है. इसलिए इस सामाजिक क्रांति में आप सभी की भागीदारी अनिवार्य है, ये सरकार का या राजनीति का मुद्दा नहीं है, ये आपका मुद्दा है, पूरे समाज का मुद्दा है, बिहार का मुद्दा है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅ मदन प्रसाद, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, अजय ब्याहुत, रतनलाल, पंकज कुमार, बाबू लाल, राजेश गोल्ड, सोहन कुमार गुप्ता, निकुन्ज कुमार आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: एकतरफा प्यार में आशिक ने एक युवक की बर्बर तरीके से हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया. लेकिन कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छुपाये नही छुपता. हत्या कर फेंकी गई लाश जब सड़ने लगी तो पुलिस ने लाश बरामद किया और जब सच्चाई सामने आई तो हत्या में एकतरफा मोहब्बत में विफल रहे आशिक की करतूत सामने आई. हत्यारे के बड़े भाई की साली के प्रेमी की हत्या के आरोप युवक को धर दबोचा गया.

मामला सारण जिला के मशरक का है जहाँ स्टेशन रोड स्थित गंडक परियोजना कार्यालय परिसर से पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया था. नर कंकाल का सिर गंडक आई वी के पिछे से जबकि धड़ पास के ही एक कमरे से बरामद किया गया. शव की बदबू पर गंडक परिसर में खेलने वाले बच्चों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के साथ पहुँची पुलिस ने अलग अलग जगहों से शव का सिर और धर को अपने कब्जे में लिया.

इस संबंध मे एसपी ने बताया की कपड़े से मृतक की गई. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की गई जिसके गुमसुदगी का मामला 15 दिसंबर को मशरक थाना में दर्ज़ हुआ था. पहचान होते ही पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसके मित्र आकाश कुमार उर्फ़ गोलू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले में प्यार, विश्वास और धोखा का त्रिकोण उभर कर सामने आया.

पुलिस अधीक्षक सारण हरकिशोर राय की माने तो आकाश उर्फ़ गोलू के बड़े भाई की साली जिसे दिल ही दिल आकाश प्यार करता था लेकिन उसे लड़की की तरफ से हमेशा इंकार ही मिलता था. गोलू ने जब पता किया कि इंकार की वजह क्या है तब उसे पता चला कि उसका जिगरी यार अभिषेक ही उसके चाहत के सामने खड़ा है यानी लड़की और अभिषेक एक दूसरे को दिलो जान से चाहते है.

यह पता चलते ही गोलू ने एक खतरनाक साजिश रचते हुए अभिषेक को मशरक स्थित गंडक परियोजना कार्यालय परिसर के एक उजाड़ भवन में ले गया और गोलू ने पूरी दरिंदगी दिखाते हुए अभिषेक की गर्दन में एल्युमिनियम तार लपेट कर उसे तबतक कसता रहा जबतक अभिषेक की गर्दन धड़ से अलग नहीं हो गई. लाश को छोड़कर गोलू वहाँ से मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

पुलिस को अनुसन्धान के क्रम में गोलू के पास से मृतक का मोबाइल और सिम बरामद हुआ और इस लोमहर्षक हत्या की जानकारी गोलू के घर वालो को भी होने की वजह से गोलू के छोटे भाई और बड़ी बहन को भी पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

Chhapra: बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमे आम से लेकर खास तक कि भागीदारी होगी. जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला का रुट चार्ट भी जारी किया गया है. दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.

मानव श्रृंखला के मद्देनजर 21 जनवरी को यातायात में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए NH पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हालांकि NH पर इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. मुख्य मार्ग पर चपरौठा, सिवान सीमा से गंडक पुल, हाजीपुर, वैशाली सीमा तक बनेगा. जिसमे सात ज़ोन बनाये गए है. जोन एक मे 16 किलोमीटर चपरौठा से माने मठिया, जोन 2 माने ढाल से ब्रह्मपुर रेलवे ढाला तक 22 किलोमीटर, जोन 3 ब्रह्मपुर ढाला से भिखारी ठाकुर चौक 10 किलोमीटर, जोन 4 में भिखारी चौक से झाऊ ढाला तक 18 किलोमीटर, जोन 5 में झाऊ ढाला से दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला तक सात किलोमीटर, जोन 6 में दिघवारा रेलवे ढाला से निजाम चक चौक तक सात किलोमीटर और जोन 7 निजाम चौक मोड़ से गंडक पुल तक 20 किलोमीटर बनाया जाएगा. कुल सात जोन को मिलाकर 100 किलोमीटर के मानव श्रृंखला होगी.

सब रुट में कुल 34 जोन बनाये गए है. मशरख में दो, इसुआपुर में दो, तरैया में चार, मढ़ौरा में एक, अमनौर में दो, मकेर में एक, परसा में दो, छपरा सदर में चार, छपरा नगर में एक, मांझी में एक, जलालपुर में एक, गरखा में दो, लहलादपुर में एक, दरियापुर में दो, बनियापुर में एक, एकमा में दो, नगरा में पांच और रिविलगंज में दो जोन बनाये गए है. सबसे ज्यादा नगरा में पांच जोन बनाये गए है.

जिलाधिकारी के मुताबिक मानव श्रृंखला में सभी अच्छा काम कर थे है लेकिन उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिहार दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा. मानव श्रृंखला के दौरान हर एक किलोमीटर पर सेक्टर इंचार्ज की नियुक्ति की गयी है. मानव श्रृंखला के दौरान अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे. वहीं मानव श्रृंखला के दौरान चिन्हित जगहों पर मेडिकल टीम की नियुक्ति की गयी है.

बताते चलें कि मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में 72 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जैसे पतंग प्रतियोगिता, साईकल रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, मोटरसाइकिल रैली, मशाल जुलूस आदि जागरूकता रैली का आयोजन जिले भर में किया गया.

0Shares

इसुआपुर : मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर आम जनमानस में जागरूकता को लेकर मोटरसायकिल रैली का आयोजन किया गया. श्रृंखला निर्माण स्थल मशरख रेलवे ढाला के छपिया पंचायत से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने रवाना किया.

इस मौक़े पर बीइओ लखेंद्र पासवान, जीविका बीपीएम मौसिस मिंज के साथ बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी सहित सभी सेक्टर और कोऑर्डिनेटर मौजूद थे. बाइक रैली में टोला सेवक, तालिमी मरकज़, प्रेरक और शिक्षक मौजूद थे.

इस मौके पर डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण राज्यव्यापी कार्यक्रम है. सरकार अपने अभियान के तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर रही है.

मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 12 बजे से 12 : 30 बजे तक किया जाएगा. जिसके लिए 11 बजे तक सभी शामिल होने वाले मानव बल को उपस्थित होना है.

0Shares

इसुआपुर : मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर आम जनमानस में जागरूकता को लेकर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. बीपीएम मौसिस मिंज के नेतृत्व में निकाली गई मशाल जुलूस में साक्षरता के प्रेरक राजू पांडेय, तालिमी मरकज़ असगर अली के अलावे दर्जनों लोग शामिल हुए. इसुआपुर मंदिर से निकलकर मशाल जुलूस मठिया होते हुए व्यपार मंडल पहुची.

हाँथो में मशाल लेकर कर्मियों ने आएम जनता से रविवार 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में शामिल होकर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया.

0Shares

Chhapra: छपरा कोर्ट से शुक्रवार को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उपस्थित कराने का आदेश जारी हुआ है. इसके लिए हजारीबाग जेल मे बन्द पूर्व सांसद को छपरा लाने के लिए सीजेएम किशोरी लाल ने जेल प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है.

ये था मामला:

ज्ञात हो कि छपरा सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर प्रसाद द्वारा 14 अप्रैल 2014 को भगवान बाजार थाने में सांसद पर आचार संहिता का आरोप लागते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सांसद के द्वारा दिये गए बयान को आधार बनाकर प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के गोपी बाबा के मठिया कसीना के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने चप्पल दुकानदार से बाइक और स्मार्टफोन लेकर चंपत हो गए. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार डेरनी थाना क्षेत्र के पुरडिलपुर गांव निवासी अमला पंडित के पुत्र शैलेश कुमार ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

प्राथमिकी में कहा गया है कि अमनौर में चप्पल-जुत्ता की थोक सेल दुकान है. बकाया वसूलने धनौरा बाजार गया था व वापस आने के क्रम में रामपुर बाजार रोड में गोपी बाबा के मठिया के समीप तीन व्यक्ति रोड किनारे खड़े थे. उन्होंने रुकने को इशारा किया जैसे ही रुका एक व्यक्ति बाइक का हैंडिल पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति बोला कि बाइक छोड़कर चले जाओ.

तीसरा व्यक्ति मेरे जेब में हाथ लगाया और स्मार्ट फोन निकाल लिया. शोरगुल करने पर तीनों व्यक्ति बाइक पर सवार हो उत्तर की ओर भाग गए.

थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

छपरा: आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया.

प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षक- शिक्षिकाओं, टोला सेवक, प्रेरक एवं विद्यालय के छात्रों के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और जिविका दीदी ने भाग लिया. स्थानीय बीआरसी परिसर से निकली पदयात्रा, इसुआपुर मशरख मुख्य मार्ग होते हुए इसुआपुर बाजार पहुंची. जहाँ से पुनः पदयात्रा ग्रामीण इलाकों में होते हुए उच्च विद्यालय इसुआपुर पहुंची. जहाँ रैली में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने कहा कि दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए निर्धारित मार्ग पर 11 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के इस जनजागरण अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है. श्री कुमार ने बताया कि इसुआपुर में मशरक रेलवे ढाला से गंडार पुल तक 5 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला निर्माण निर्धारित है. जिसमे प्रखण्ड के छात्रों के साथ साथ शिक्षक, जीविका दीदी, आशा, प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज़, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित ग्रामीण भाग लेंगे. पदयात्रा में बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, शिक्षक हरेकृष्ण, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, जीविका के बीपीएम मौसिस मिंज, नवनीत कुमार, पंकज भारती सहित सैकड़ों मौजूद थे.

0Shares

तरैया: प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकली. जागरूकता रैली को तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्र-छात्राओं के साथ बीडीओ श्री सिंह भी साइकिल रैली में शामिल हुए.

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में नारे लगाते निकले जो देवरिया, भलुआ शंकरडीह, कोरर गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहूंचे. रैली पुनः थाना होते हुए तरैया बाजार पहुचीं. जागरूकता रैली में तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय, शिक्षक धीरज कुमार, सुभाष कुमार दूरदर्शी, अनिल राम, मनोज सिंह, संजीव सिंह, विवेकानंद झा, सुरेन्द्र राय समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

इधर तरैया मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी जागरूकता रैली के माध्यम से तरैया बाजार, रामबाग, चैनपुर गांव पहुच रैली पुनः विद्यालय को लौट आई. वहीं तरैया जीविका कार्यालय से जीविका कर्मियों ने मैनेजर संदीप कुमार के नेतृत्व में भलुआ शंकरडीह, डेवढ़ी, तरैया में रैली निकली.

बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य इस कड़ाके की ठंढ में भी सभी विभागों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला जागरूकता रैली निकली जा रही है.

0Shares

Ekma: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया, उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की. उक्त बातें सांसद ने सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान आये मुख्यमंत्री की सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

 

 

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज-कचनार पंचायत के महम्मदपुर गाँव में बीती रात बड़ा अग्नि हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये. इस भीषण हादसे में घर के सामन के साथ- साथ मवेशी व 50 बोरी गेहूं व चावल भी जल गये. इस घटना में घर में रखे कई ज़रूरी कागजात भी जलकर राख हो गये.

बताया जाता है कि यह हादसा कूड़े कचरे में लगी आग की लपटों के कारण हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ितों में महादलित परिवार के रामबाबू दास, लक्ष्मण मांझी, भरत मांझी, शत्रुघ्न मांझी, छठिलाल मांझी, रामजी मांझी, छठिलाल दास, मुन्ना दास, सुकृत दास के घर पूरी तरह आग में जलकर नष्ट हो गये. अपनी सम्पति को अपने आँखों के सामने जलता देख लोगों का रो रोका बुरा हा हो गया था. 

घटना की सूचना मिलने पर भी रिविलगंज से कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा था.

0Shares

छपरा: ठंड व शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी बेहद प्रभावित किया है. पिछले कई दिनों से ज़िले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था.

इस बार भी बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़िलाधिके ने ज़िले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई स्थगित कर दी है. जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई को 19 जनवरी तक स्थगित किया गया है.  साथ ही ज़िले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में शिक्षण कार्य 10 बजे दिन से तीन बजे पूर्वाह्न तक संचालित होगा.

इसके पूर्व भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 16 जनवरी तक विद्यालयों में आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी थी.
लेकिन ठंड में कमी न आने के वजह से अब एक बार फिर से पठन पाठन को स्थगित करना पड़ा है.

0Shares