जलालपुर: कोपा थानाक्षेत्र के जलालपुर-टेकनिवास पथ में मझवलिया गांव के समीप तीन हथियार बंद लुटेरों ने बाइक सवार को हथियार दिखाकर सोलह हजार तथा पैशन प्रो बाइक लूट ली. अपराधियों ने विरोध करने के दौरान मारपीट भी की.

घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई गई जा रही है. जब एकमा थानाक्षेत्र के भुइली गांव के आमला सिंह अपने संबंधी जलालपुर थानाक्षेत्र के सखड्डी मिश्रवलिया गांव से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी मझवलिया गांव के समीप सुनसान जगह पर पहले से इंतजार कर रहे तीन लुटेरों ने हाथ देकर रूकवाने की कोशिश की, नहीं रूकने पर अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार दिखाकर जेब में रखे सोलह हजार रुपए तथा बाइक लेते गए.

घटना की सूचना मिलने पर कोपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है.

0Shares

एकमा: एकमा विधानसभा में पूर्व भाजपा प्रत्यासी कामेश्वर सिंह मुन्ना के अध्य्क्षता में एकमा मांझी विधानसभा शक्ति केंद्र प्रभारी संघ की बैठक यमुना सिंह महाविद्यालय एकमा में हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव थे. बैठक में पार्टी को कैसे मजबूत बनाया जाए इस बात को लेकर चर्चा हुई तथा पार्टी के सारे कार्यक्रम बूथ स्तर तक कैसे पहुचे इसकी भी चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्य्क्षता मंडल अध्य्क्ष रामस्वरूप मांझी ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री सह एकमा बिधानसभा प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने किया.

कार्यक्रम में तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, महराजगंज लोक सभा प्रत्यसी बंसीधर तिवारी, जितेंद्र सिंह, सुदामा तिवारी, पछिमी मंडल अध्य्क्ष अबिनाश चंद्र उपाधयाय, लहलादपुर मंडल अध्य्क्ष अनिल कुशवाहा, पस्पतिनाथ, प्रकाश कुमार पुन्नू, प्रो. तारकेश्वर तिवारी, राज रौशन सिंह, पूर्व जिला पर्सद धर्मेंद्र सिंह समाज, बिकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के खिडकियां गांव में घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर रखे थाईमेट (कीटनाशक दवा)जहर को मिलाकर बनाई गई चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई हैं.

इस घटना में देवकली देवी सहित तीन लोगों की मरने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर कर मामले की जांच कर रही हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न इकाई में जयंती मनाई गई.

युवा दिवस पर छपरा नगर इकाई के द्वारा जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से स्वामी विवेकानंद जी की शोभायात्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम सिंह नगर अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने झंडा दिखा कर निकला.

शोभायात्रा नगरपालिका चौक, मौनचौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए रामजयपाल महाविद्यालय में पहुँचा, जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के तेलचित्र पर पुष्पांजली किया गया.

शोभायात्रा को विभिन्न चौको पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला छात्रा प्रमुख सुष्मिता कुमारी, कार्यक्रम संयोजक अपराजिता सिंह, सह संयोजक प्रिया सागर एवं रश्मि कुमारी ने छात्रओं को संबोधित किया अंत में नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इसके अलावा रिविलगंज इकाई के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित थे. अमनौर, परसा, नगरा, बनियापुर, इकाई में पुष्पांजली की गयी तथा एकमा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

0Shares

Chhapra: एड्स के रोगियों के बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल के एआरटी केंद्र में CD 4 मशीन का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भारत सरकार के उपसचिव सह डीजी स्वास्थ्य संजीव कुमार, बीएसएसीएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. इसे लेकर सभी अस्पतालों में सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सीडी 4 मशीन के लगने से एड्स के रोगियों का जांच यही हो सकेगा. जिससे उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी.

वही स्वास्थ्य उप सचिव संजीव कुमार ने कहा कि इस मशीन के छपरा सदर अस्पताल में लग जाने से HIV पॉजिटिव मरीजों को अब दूसरी जगह जाकर जांच नही कराना पड़ेगा. भारत सरकार सभी को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयत्नशील है.

बीएसएसीएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में ईलाज करा रहे प्रमंडल के मरीजों को अब जांच कराने के लिए मुजफ्फरपुर और पटना नही जाना पड़ेगा. उनका जांच अब यही संभव होगा. इस व्यवस्था के यह शुरू होने से इस के क्षेत्र के रोगियों को लाभ मिलेगा.

क्या है CD-4 मशीन
एआरटी केंद्र में लगाये गए सीडी 4 मशीन से एड्स के रोगियों के ब्लड सेम्पल जांचे जाएंगे. इस मशीन से मरीज में हुए इम्प्रोवमेंट की जानकारी मिलेगी. जिसके अनुसार दवा की मात्रा का निर्धारण होगा.

0Shares

Chhapra: अपनी विभिन्न माँगों व ठेका प्रथा के विरोध में गुरुवार को जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाये. भीषण ठंढ में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुँची सैकड़ों आँगन बाड़ी सेविका, सहायिका व अन्य ने समाहरणालय परिसर में आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया.

इस अवसर पर जिला आंगनबाड़ी संघ के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण आंगनबाड़ी के कर्मी शोषण का शिकार हो रहें हैं. कर्मियों ने कहा कि विगत कई दशकों के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका विभागीय कार्य को कर रही हैं जिसमे सरकार द्वारा सभी तरह के कार्यों को उनके द्वारा कराया जाता हैं, लेकिन उनको मानेदय के नाम पर विभाग व सरकार ठगने का कार्य कर रही हैं. सरकार ठेका प्रथा अपना कर नये पीढ़ी व अन्य का भविष्य खराब कर रही है.

वही गत दिनों बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन इंटक के द्वारा  आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना कमेटी अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन गरखा में किया गया. जिसमे सेविका सहायिका का विगत 18 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने, मकान किराए का भुगतान समय से ना होना एवं कर्मचारी का दर्जा सामान्य कार्य के अनुसार सामान्य वेतन प्रणाली लागू करना श्रम कानून में संशोधन व निजी करण उदारीकरण ठेका प्रथा, मानदेय प्रथा आदि पर रोक लगाने एवं हड़ताल अवधि का मानदेय ना काटने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे सेविका सहायिका ने आस्वस्त किया कि हमारी मांगों पर सरकारी तंत्र को ध्यान देना चाहिए इतने कम दैनिक मजदूरी सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का उल्लंघन करता है.इसलिए सरकार हमारी मांगों को.

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजू स जिसमें मुख्य रुप से संजू सिंह ,रीता सिंह,लक्षमी देवी ,पूनम देवी, रेहाना तबस्सुम, मीना देवी, अनीता देवी, सविता देवी, सीता देवी संगीता देवी, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, राधा सिन्हा, सलमा खातुन,सुनीता देवी ,बसंती देवी इत्यादि प्रमुख सेविका ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: सदर अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय एकता भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय, डीएसओ अनिल कुमार रमण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में देश भक्ति गानों के साथ साथ सदाबहार नग़मों से कलाकारों ने समां बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत में ही अनवर हुसैन ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से लोगो का खूब मनोरंजन किया.

पटना से आये कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को ठंड में भी कुर्सियों पर डटे रहने के लिए मजबूर कर दिया. कलाकारों द्वारा गाये जा रहे गानों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

इस मौक़े पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीसीएलआर सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की 9 सदस्य टीम को कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक महोत्सव का आयोजित होगा. 

इस अवसर पर कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी युवा महोत्सव में अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर अपने विश्वविद्यालय एवम राज्य का नाम रोशन करें. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.

टीम में दलनायक के रूप में जेड इस्लामिया कॉलेज सिवान की डॉ मधुबाला कुमारी एवं स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज से कुमारी अनीषा, रोशनी रौशन, जेपीएम कॉलेज से ममता कुमारी, रिया सागर, राजेंद्र कॉलेज से आलोक कुमार, आदित्य कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के अमित कुमार, HR कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार शामिल है.

इस अवसर पर प्रो सुधा वाला, प्रो उमाशंकर यादव, प्रो एन सिंह, प्रो उदय अरविंद, विवेक कुमार, शत्रुघन, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकमा आगमन के खिलाफ माकपा ने 18 जनवरी को प्रदर्शन करने की घोषणा की है. उक्त बातें माकपा नेता डा सत्येन्द्र यादव ने मांझी प्रखंड के शीतलपुर बाजार पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के निश्चय समीक्षा यात्रा के खिलाफ माकपा की ओर से प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए नीतीश कुमार बिहार का दौरा कर रहे हैं. विकास कार्य पिछले दो वर्षो से मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के कारण बाधित है.

उन्होंने कहा कि बालू की आपूर्ति पर रोक ने लाखो लोगों की जीविका बर्बाद कर दिया है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के समक्ष रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया है. राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. सरकार केरोसिन तेल के लिए आवंटित अनुदान की राशि को अन्य मद मे खर्च कर लोगो को केरोसिन तेल से वंचित कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में समीक्षा यात्रा का कोई मकसद नही है.

उन्होंने कहा कि हर हाल मे इनके आगमन की पूर्व संध्या पर जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर नीतिश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा. सरकार के विरुद्ध मे प्रदर्शन कर अर्थी जलाई जाएगी और 18 जनवरी को सुबह शीतलपुर बाजार से हजारों लोग पैदल मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए एकमा प्रस्थान करेंगे.

बैठक को पार्टी नेता बटेशवर कुशवाह, दिनेश पंडित, कन्हैया मांझी, बिस्मिल्लाह खान, किसान नेता प्रह्लाद राम, रमेश यादव, युवा नेता कमलेश यादव, रंजन यादव तथा किसान सभा के राज्य प्रभारी अरूण कुमार ने सम्बोधित किया.

 

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब एक बाघ को देख ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाघ के दहाड़ने़ पर ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी. स्थानीय मुखिया पति सुखदेव माझी द्वारा मशरक पुलिस को सूचना दी गई.

हालांकि बाघ गांव के सामने की घने खरहौल में गायब हो गया. बाघ की खबर पर पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

हालांकि की कुछ ग्रामीण इसे अफवाह भी बता रहे है.

Photo: प्रतीकात्मक चित्र, फ़ोटो साभार: गूगल

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कहा कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा परीक्षार्थियों के हित में परम आवश्यक है. 

सदर अनुमंडल छपरा, सोनपुर अनुमंडल एवं मढ़ौरा अनुमंडल मिलाकर कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर आधारित सादी उतर पुस्तिका, प्रश्न पत्र आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समिति द्वारा भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण इसे सुरक्षित रखवायेंगे और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचवाने की व्यवस्था करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व सूचित कर उन्हें निदेशित करेंगे कि प्रायोगिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा सामग्री उनके कार्यालय से यथा समय प्राप्त कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करेंगे. केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न पत्र है एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है, इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सर्तकता बरतने का सलाह दिया.

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे.  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल परीक्षा आरंभ के दो घंटे पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण करंेगे और परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर वहां विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती सह उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिचित करें.  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की व्यवस्था को सुदढ करने के लिए सांसद ने नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की. इन बैठकों में स्थानीय सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को शहर से जल निकासी की कई युक्तियां व उपाय बताये. अब सांसद के प्रयास ने रंग लाया है और छपरा शहर का प्रमुख इलाका प्रभुनाथ नगर सहित कई इलाकों की जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सांसद को सूचीत किया है कि उनके सुझाये गये जल निकासी के तरीकों के अनुसार जिला प्रशासन ने अपने मातहत कर्मियों को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसी संदर्भ जिलाधिकारी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से सांढ़ा ढ़ाला तक ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी इरकान को प्रभुनाथ नगर, टांड़ी और सांढ़ा मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए पीसीसी कलवर्ट का अविलंब निर्माण करवाने का आदेश निर्गत किया है. नवनिर्मित नाले को खनुआ नाला से जोड़ कर इन मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जायेगा.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए विगत वर्ष छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी. निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण आस पास के कई मुहल्लों को काफी परेशानी हो रही थी, पर अब नाला निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में न बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

साथ ही सांसद ने बताया कि छपरा शहर के अन्य कई इलाके भी जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण समस्याग्रस्त है. इसी संदर्भ में शहर के कुछ इलाकों की जलनिकासी वाले छोटे छोटे नालों को नखुआ नाला में मिलाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र कार्यान्वित होने वाला है. नखुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा.

विदित हो कि सांसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ जल जमाव वाले स्थान का निरीक्षण भी किया था और स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने का आष्वासन भी दिया था. इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी रोशन कुशवाहा का नोडल अधिकारी बनाया गया था. श्री रुडी के इसी प्रयास के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में आदेष निर्गत किया है.

0Shares