Chhapra: छपरा-रेवा एनएच 922 सोनहो टॉल प्लाजा के समीप अनियंत्रित इनोवा गाड़ी पुल से टकरा गई. जिसमे इनोवा में सवार सभी यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार परसा स्थित पीएचसी में चल रहा है. दो यात्रियों की हालत गंभीर.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री नागपुर से सीतामढ़ी के नानपुर में जनाजा में शामिल होने जा रहे. तभी सोनहो टॉल प्लाजा के समीप इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. टक्कर नि जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए और पलट गयी.

0Shares

Chhapra: मढौरा के राजद विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कैश संकट चरम पर है. बिहार समेत पूरे देश में कैश की संकट से जुझ रहा है.

एटीएम के बाहर फिर से लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं. लोगों में डर है कि कहीं देश में फिर से नोटबंदी जैसे हालात न हो जाए. लेकिन इस मामले सरकार व आरबीआई के द्वारा गलत बयानी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिए जो बयान आ रहे हैं, वह नोटबंदी की तरह जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही हैं.

विधायक ने कहा कि ” वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि कैश का कोई संकट नहीं है” जबकि वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला मान रहे हैं कि “संकट तो है और दो-तीन दो-तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

विधायक ने आश्चर्य जताया है कि तीन माह से कैश संकट है और एक लाख रुपये की डिमांड पर दस हजार की सप्लाई की जा रही है.

विधायक श्री राय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान को झुठ का पुलिंदा बताया है जिसमें वित्त मंत्री ने कहा है कि “पर्याप्त से ज्यादा करेंसी चलन में है और कुछ राज्यों में अस्थायी कमी की समस्या से जल्द निपट लिया जाएगा, ‘कैश संकट के इस मुद्दे पर उन्होंने खुद पूरी स्थिति की समीक्षा की है”.

विधायक श्री राय ने कहा कि इसी मामले में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का बयान कि “कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने एक समिति बनाई है” ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है.

उन्होंने कहा यह सरकार अब जाने वाली है. उन्होंने कहा कि जब कोई संकट व समस्या नहीं है तो सरकार ने राज्यवार समितियां किस लिए बनाई हैं और रिजर्व बैंक के द्वारा अपनी एक अलग कमिटी बनाने का क्या औचित्य है? विधायक ने कहा कि रिजर्व बैंक की रपट बताती है कि देश में अभी मुद्रा का स्तर नोट बंदी के समय वाले स्तर यानी करीब 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. विधायक ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एफआरडीआई बिल का खौफ है . विधायक ने रिजर्व बैंक ऑफिसर कन्फेडरेशन के उस बयानों जिसमें कहा गया है कि कहा कि “देश में 30 से 40 फीसदी कैश की कमी है” की चर्चा करते हुए कहा कि नोट बंदी, जीएसटी और अब बैंकों में आर्थिक संकट केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की देन है और इस सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

0Shares

Chhapra: तरैया में विगत रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई मरहौरा के शिक्षिका की मृत्यु हेवंती देवी के घर जाकर शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ मरहौरा प्रखंड अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में मृतक हेवंती देवी के पीड़ित परिवार को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

मृतक शिक्षिका की पारिवारिक स्थिति दयनीय है. वही वेतन नही मिलने के कारण पीड़ित परिवार पर अचानक परेशानी आ गयी. जिसके कारण शिक्षकों ने आपसी सहयोग के साथ परिवार को राशि सुपुर्द की.

इस मौके पर अभिषेक कुमार, ललन सिंह, पंकज कुमार, हरेंद्र राय, अंकित सिंह के साथ मरहौरा खुर्द सीआरसी के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

विदित हो कि रूपरहिमपुर क्षेत्र के चंद्रमा सिंह की पत्नी शिक्षिका हेवंती देवी अपने पुत्र के साथ तरैया में आयोजित एक कार्यक्रम से देर रात वापस हो रही थी. इसी क्रम में रामबाग के समीप पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसके कारण देवंती देवी की मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखण्ड के अन्तर्गत आने वाले कोटवापट्टी रामपुर में आगलगी की घटना के पीड़ितों को चेक प्रदान किया गया. सदर अंचलपाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर में विगत दिनों गैस सिलेंडर में आग लगने से नीतू देवी का खपरैल का मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था.जिसे सरकारी सहायता राशि के तहत 9800 की सहायता राशि चेक प्रदान की गई.

उधर जलालपुर अंतर्गत काजीपुर गांव के दो अग्निपीड़ित भूषण राम एवं धुरंधर राम को भी 9800 रुपये का चेक प्रदान किया गया. बताते चले कि इन दोनों अग्निपीड़ितों के घरों में तीन दिन पूर्व आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गए थे. मुखिया जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति में सभी अग्निपीड़ितों को चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दक्षिणी छोर पर दियारा इलाके में स्थित अकिलपुर थाना जिले का 39वां थाना बन गया है. इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस थाने को सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा व सोनपुर प्रखंड के बॉर्डर पर बनाया गया है. अकिलपुर दियारा क्षेत्र पहले पटना जिला के अंतर्गत आता था. सारण जिला से काफी नजदीक होने के कारण इसे जिले का 39वां थाना बनाया गया है.

थाना क्षेत्र में 5 पंचायत हैं. यहां नए थानेदार के रूप में टाउन थाना में पदस्थापित राजदेव प्रसाद को पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा चार अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी की भी पोस्टिंग वहां की गई है. सोमवार को नए थानेदार विधि व्यवस्था का कार्य संभालेंगे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के सिंगही गाँव मे बिजली की शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना मे गेहूँ के 125 बोझे जलकर राख हो गए.

घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है जब सिंगही निवासी हजारी राय के खलिहान मे रखे गेहूँ के बोझे मे वहाँ से गुजर रहे बिजली की तार मे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग पकड़ लिया और देखते देखते सभी बोझे को जलाकर राख कर दिया.

सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची. फायर बिग्रेड एवं स्थानीय लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और आस पास के अन्य बोझे को जलने से बचाया जा सका.

0Shares

Chhapra: एससीईआरटी द्वारा चलाए जा रहे ओडीएल प्रशिक्षण में शामिल द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी नियोजित शिक्षकों के विद्यालय आधारित गतिविधि की परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी जिला समन्वयक एवं अध्ययन केंद्र समन्वयकों को निर्धारित परीक्षा तिथि की सूचना देते हुए मूल्यांकन कार्य के आयोजन संबंधी सूचनाओं की मांग की गई है.

निदेशक एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 2016-18 द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यालय आधारित गतिविधि एसबीपी के मूल्यांकन कार्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

जिसके आलोक में सभी जिला समन्वयक एवं अध्ययन केंद्र समन्वयक मूल्यांकन कार्य की योजना तैयार करें. इसके लिए केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या एवं मूल्यांकन कर्ताओं की सूची 30 अप्रैल तक राज्य कार्यालय को सुपूर्द करें.

जारी पत्र में कहा गया है कि चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के एसबीपी मूल्यांकन कार्य 8 मई से लेकर 21 मई तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय सेमेस्टर के एसबीपी मूल्यांकन कार्य 22 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित की जाएगी. दोनों ही समेस्टर का मूल्यांकन कार्य सुबह 9:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगा.

पत्र में सभी समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने प्रशिक्षणार्थियों को इस बाबत सूचना देते हुए एक्शन रिसर्च, विद्यालय गतिविधि सहित अन्य आवश्यक कागजात के साथ निर्धारित तिथि पर अपने केंद्र पर उपस्थित हो.

बताते चलें कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों का प्रशिक्षण एससीईआरटी के माध्यम से कराया जा रहा है. 2013-15 सत्र के इन प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 2017 में समाप्त हुआ था. विगत 1 वर्षों से प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजन के लिए प्रशिक्षणार्थी इंतजार में हैं. 2 वर्ष का प्रशिक्षण 5 वर्ष में भी पूरा नही हुआ. परीक्षा नही होने के कारण शिक्षको को प्रतिमाह 8 से 9 हजार का लाभ नही मिल रहा है.

उधर बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा के आयोजन को लेकर याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई थी. जिसमें 16 अप्रैल के पूर्व परीक्षा आयोजन करने का आश्वासन एससीईआरटी द्वारा दिया गया था.

ऐसा कहा जा रहा है विभाग द्वारा आनन फानन में एसबीपी मूल्यांकन कार्य आयोजन को लेकर 13 अप्रैल को पत्र जारी किया गया है.

0Shares

Chhapra: बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के 127वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में जलालपुर प्रखंड में संचालित माँ यूथ क्लब ,जी० एस० बंगरा द्वारा सारण पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन गाँधी सेवा आश्रम के संस्थापक विजय कुमार सिंह एवं माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

समारोह को संबोधित करते करते हुए विजय सिंह द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक जीवन में पुस्तकालय के लाभ के बारे में बहुत सारी बाते बताई एवं उनके द्वारा पुस्तकालय में कुछ पुस्तकें भी कराई गई. इस अवसर पर क्लब के संस्थापक कृष्ण सिंह, राठौर नितान्त, टिंकू सिंह, शशि शेखर, अमरेन्द्र कुमार, भीम कुमार, बजरंगी सिंह, अमन सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव निवासी एक विवाहिता को उसके पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे नराँव गाँव निवासी विवाहिता पुजा देवी ने अवतार नगर थाने मे अपने पति के खिलाफ दहेज प्रतारना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन वर्ष पुर्व दिधवारा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गाँव निवासी सुरज कुमार उर्फ लखन साह के मेरी साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मेरे पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट की जाती थी और दो लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया जाता था. दहेज नही देने पर मेरे पति ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को एएसआई रामानन्द पटेल के नेतृत्व मे छापेमारी की गयी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा सहित अनेक गाँवों मे एवं सदर प्रखण्ड के भी अनेक गाँवों मे खुरहा बीमारी के संक्रमण से सैकड़ों पशु बीमार हो गए है और इनकी संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. पशुपालन इस संक्रमित बीमारी से आक्रांत है. पशु चिकित्सकों की कमी के कारण पशु पालकों को इलाज कराने मे काफी कठिनाइयों का सामना कर पर रहा है.

वही निजी चिकित्सकों के महंगे इलाज से पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना कर पा रहा है. मीरपुर जुअरा गाँव के पशुपालक जयप्रकाश राय, नाथु राय, विगन राय, दिनेश्वर राय, नसीबलाल प्रसाद, जयराम प्रसाद, रामानन्द माँझी, किशुन माँझी, परमा माँझी ने बताया कि खुरहा बिमारी से पशुएँ लगातार बीमार पड़ती जा रही है. सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नही होने से मजबुरन निजी चिकित्सकों से महंगे इलाज कराने पड़ रहे है.

सदर प्रखण्ड के भी कुछ गाँवों मे इस बीमारी के फैलने की जानकारी मिल रही है प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव मे इस बीमारी से दर्जनों पशु बीमार हो गए है. इस बाबत पशु चिकित्सा पदाधिकारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि यह एक संक्रमण की बिमारी है. इसके लिए 10 तारिख से ही प्रखण्ड के कोठिया, मीठेपुर, मोहम्मदपुर, पचपटिया, रामपुर आदि गाँवों मे पशुओं को भेक्सीन (टीका) लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. जल्द ही मीरपुर जुअरा सहित प्रखंड के सभी इस संक्रमित बीमारी वाले गाँवों मे पशुओं को भेक्सीन (टीका) लगा दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग कार्यालय की निगरानी अब CCTV के जरिए होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. डीईओ कार्यालय के सभी विभागों में कैमरा लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिसके बाद से यह कार्य करने लगेगा.

बताया जा रहा है कि आए दिन धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय कर्मियों से नोकझोंक के कारण CCTV लगाया गया है.

CCTV के लग जाने से जहां एक और कार्यालय में हो रही गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी, वही कार्यालय के कर्मी भी अब समय से अपनी कुर्सी पर उपस्थित होकर कार्यों का संपादन करेंगे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधज्ञा लागू कर दिया है. सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रर्दशन पर पूर्णतः रोक रहेगा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का मानव शरीर घातक हथियार का प्रर्दशन नही करेंगे. इस दौरान किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नही करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आदेश सुबह के 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares