Chhapra: मोतिहारी जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे कैदी तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव निवासी अमित कुमार साह की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अमित कुमार साह ने वर्ष 2011 में नशे की हालात में अपनी 28 वर्षीय पत्नी निभा देवी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा हो गयी. वह मोतिहारी जेल में सजा काट रहा था. अमित जेल में कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था. मोतिहारी जेल से 26 अप्रैल को गंभीरावस्था में ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. जहां उपचार के दौरान 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी.