लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दंदासपुर पंचायत भवन में आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़ी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने एक बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की.

बैठक में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर चर्चायें हुईं. जिसमें सरकार से मानदेय में बढ़ोतरी, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, गोवा व तेलंगाना राज्य कि तर्ज पर अलग से प्रोत्साहन राशि की मांग आदि शामिल है. बैठक में पंद्रह सूत्री मांगो को सरकार के समक्ष रखने के लिये सभी ने सहमति दिया.

बैठक में जिला संयोजक भोला प्रसाद सिंह, अर्जुन मांझी, विनोद प्रसाद, सभी सेविका, सहायिका तथा अन्य मौजूद थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर में पंचायत भवन के समीप वाले खेल मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. उदघाट्न जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं कमलदेव राय ने संयुक्त रुप से किया.

उदघाट्न मैच सरेया व जलालपुर गांव के बीच खेला गया. सरेया टीम के कप्तान आफताब आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सरेया टीम ने जलालपुर टीम को आठ पॉइंट से पराजित किया. टूर्नामेंट के संयोजक विनोद राय ने बताया कि आठ टीमें इसमे भाग ले रही है तथा फाइनल मैच 17 जुलाई को होगी.

मौके पर लक्ष्मण राय, रमेश साह, उपेंद्र यादव, मुरारी यादव, विजय राय, संजीव यादव, राजू सोनी आदि मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर नोनियाटोली में पत्नी के मायके से नही लौटने पर पति ने फंदा लगा आत्महत्या कर लिया. मृत युवक प्रयाग महतो का पुत्र लक्ष्मण महतो बताया जाता है.

घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया है. मामले में मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी का फर्द बयान थाने में दर्ज किया गया है.

बताया गया है कि वह विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने मायके एकमा थाना क्षेत्र के पचुआं गई थी. पति ने उसे कल ही वापस लौटने के लिए दबाव बनाया था. पंरतु, पत्नी कल नहीं लौट पाई. रविवार को दोपहर बाद जब जब वह घर लौटी तो पति घर के सामने मृत पड़ा था. मृतक के गले में दाग बना है.

0Shares

पानापुर: जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर गांव स्थित सारण तटबन्ध के किलोमीटर 76 और 77 के बीच सारण तटबन्ध का निरीक्षण किया. शैलेन्द्र प्रताप ने मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मियों से ताजा हालात की जानकारी ली.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा तटबन्ध टूटने की आशंका जाहिर करने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तटबन्ध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार किसी भी मुश्किल हालात से निबटने के लिए पहले से ही सजग है. सारण तटबन्ध में कटावरोधी कार्य सम्पन्न हो जाने के बावजूद भी सैकड़ो जिओ बैग का भंडारण किया गया है ताकि मुश्किल हालात में बाढ़ से निबटा जा सके.

मालूम हो कि विगत कई वर्षों से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से यहाँ सारण तटबन्ध पर दबाव बढ़ जाता था. सारण तटबन्ध को बचाने के लिए विगत कई वर्षों से यहां कटावरोधी कार्य चल रहा है. गत वर्ष बमुश्किल इस तटबन्ध को बचाया जा सका था. इस वर्ष नदी की धारा को सारण तटबन्ध से दूर ले जाने के लिए नदी के बीचोबीच चिराई का कार्य हुआ है. साथ ही पुराने तटबन्ध के समानांतर नया तटबन्ध भी बनाया गया है.

इस मौके पर जदयू महादलित प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव केश्वर नट, राजकिशोर सिंह, लंकेश बाबा, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, निरंजन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी एक माह पूर्व फरार एक महिला को पुलिस ने रिश्तेदार के संग बरामद कर लिया है. बरामद महिला गुजरात के अहमदाबाद से अपने रिश्तेदार के संग फरार हो गयी थी.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि एक माह पुर्व डुमरी निवासी एक महिला अपने पति के साथ गुजरात के अहमदाबाद मे रहती थी.  वही से अपने रिश्तेदार रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा निवासी शैलेश सिंह के साथ फरार हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद नही मिलने पर दिलीप सिंह ने स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

सूचना पर छापेमारी कर दोनो फरार प्रेमी युगल को विवाहिता के मैके से बरामद कर लिया गया है. विवाहिता को 164 के बयान के लिए कोर्ट भेज दिया गया. वही प्रेमी शैलेश सिंह को जेल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि विवाहिता को दस एवं बारह बर्ष के दो लड़के भी है. जिसे छोड़कर वह फरार हो गयी थी.

0Shares

Parsa: ज़िले में आय दिन हो रहे महिलाओं के साथ किसी न किसी प्रकार के जुर्म ने महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस बार घर से गुमसुदा एक 10वीं छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. हैवानों ने लड़की की आंखे तक निकाल ली हैं.

मामला परसा थाना क्षेत्र के तीतिरा का है, जहां एक चौकीदार की 15 वर्षीय भतीजी की बेहरहमी से हत्या कर दी गयी. लड़की की लाश घर से आधे किलोमीटर दूर बरामद बाजीपुर स्थित केले के बगीचे से बरामद की गई. थीं. बदन पर तेजाब भी फेंका था.

इधर थानाध्यक्ष के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा सुरेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. छात्रा के शव को गहराई से छानबीन करने के बाद उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या निर्मम तरीके से किसी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर कहीं दूसरी जगह करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या करने के बाद जघन्य तरीके से उसकी एक आंख भी निकाल दी गई है व उसके सीने व पैर पर भी तेजाब फेका गया है.

छात्रा समीप स्थित बाजितपुर हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा थी, जो गुरुवार की रात घर से गायब थी. जिसे खोजबीन को लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसकी दवा चल रही थी.

0Shares

Chhapra: विद्यालय भ्रमण के दौरान अगर किसी विद्यालय में मध्यान भोजन के संचालन को बंद पाया गया तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन की होगी.

निदेशक मध्यान भोजन योजना विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में विद्यालय संचालन के दौरान मध्यान भोजन योजना बंद नहीं होगी.

जारी पत्र में निदेशक श्री सिंह ने कहा है कि जिला अंतर्गत प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से निदेशालय के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है. बुधवार एवं गुरुवार को किए जा रहे पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है.

इस क्रम में संचालित विद्यालयों में मध्यान भोजन योजना निर्धारित मेनू, निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के अनुसार बननी चाहिए.

विद्यालय संचालन के दौरान विद्यालय में मध्यान भोजन योजना अगर बंद पाई जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन योजना की होगी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में आपदा प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हुआ.

प्रशिक्षण में भाग ले रहे 100 से अधिक विद्यालयो के फोकल शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन महतो ने कहा कि 3 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में आपने प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, तड़ित, शीतलहर सुनामी, लू, जलवायु परिवर्तन, आगलगी महामारी जैसे आपदाओं के बारे में जानकारी ली तथा बचने के उपायो को अपने सीखा है, उसे बच्चों के बीच जाकर उन्हें सिखाएं तथा तथा उन्हें इसके प्रति सावधान करें.

प्रशिक्षण शिविर में कृत्रिम आपदा के बारे में भी शिक्षकों को विस्तार से बताया गया. शिक्षकों के बीच कई मॉकड्रिल प्रस्तुत कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया.

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली, अखिलेश्वर पांडेय, मनीन्द्र पांडेय, प्रशांत कुमार, रामकुमार सिंह, कुमारी रेणुका, धर्मेंद्र पांडेय, रामबाबू यादव, धर्मनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह, भोला प्रसाद सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विभिन्न मांगो को लेकर जारी जनअधिकार पदयात्रा में शामिल होने के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बलिया क़े लिए कूच कर गए. पार्टी के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के नेतृत्व में जारी 14 दिवसीय पदयात्रा का समापन समारोह बलिया के रास्ते सिताब दियारा में होना है.

रविवार की सुबह 09 बजे पदयात्रा का जत्था सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा-सूमन अर्पित करने के साथ ही प्रथम चरण के पदयात्रा का समापन हो जाएगा. इसके पूर्व पटना और सारण के आप कार्यकर्ता जनअधिकार पदयात्रा को बल देने लिए बलिया के लिए प्रस्थान कर गए.

मालूम हो कि जनअधिकार पदयात्रा का शुभारम्भ बनारस से 25 जून को की गइ थी. जिसका समापन आठ जूलाई को सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ संपन्न होगा. जनअधिकार पदयात्रा में शामिल होने जाने वालों में प्रमूख रूप से संगठन के राज्य प्रभारी अंगेश सिंह, शशिकांत, पटना जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उमा दफ्तुवार, गुलसफा निशां, कृष्णमुरारी प्रसाद, आप के सारण जिलाअध़्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी, प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना, परमात्मा सिंह, पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, आशुतोष सिंह सिग्रीवाल, रंजीत सिंह, धनंन्ज़य सिंह सोनू आदि उपस्थित थे.

0Shares

Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के एक गड्ढे में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. मृतकों में पांच साल का साहिल कुमार, छह साल का रीतिक कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चे डूबे हैं, असल में वो गड्ढा जेसीबी से खुदवाया गया था और उसमें पानी भरा हुआ था. गांव के बच्चे खेलने के लिए बाहर गये थे. पानी से भरे गड्ढे के बारे में उन्हें अंदाजा नहीं मिला. जिसके बाद बच्चे एक-एक कर गड्डे में गिरते चले गये.

बताया जाता है सरेया महमदपुर के रवीन्द्र राय के पांच वर्षीय पुत्र साहिल कुमार अपने ननिहाल में आया था. ननिहाल के ही सत्येन्द्र राय के पुत्र रीतिक व रमेश राय के पुत्र राहुल के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान तीनों घर से कुछ आगे निकल गये और जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिर गये. पानी से लबालब भरे गड्ढे में उनके गिरने की जानकारी काफी देर बाद घर वालों को हुई. उन्हें परिजन निकाल कर दरियापुर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने तीनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मरने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. वहीं परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

0Shares

मढौरा: मढौरा में गुरुवार की शाम लूट और डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व चार गोली भी बरामद की गयी है. इनमे से एक अपराधी नन्हकी नट जो सिवान जिला के अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र का निवासी है.वहीं दूसरा अपराधी अनु नट सारण के मढ़ौरा स्थित मिर्जापुर थानाक्षेत्र का निवासी है.

इन दोनों ने पिछले महीने अमनौर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गावँ में महेश सिंह के घर में हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधियों का नाम भी उजागर किया. वहीं अन्य अपराधकर्मी फरार होने में कामयाब हो गये. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

लूट के लिए इन अपराधियों ने जिस बोलेरो(HR-22AA 1995) का इस्तेमाल किया था, उस बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
उपरोक्त अपराधी का आपराधिक इतिहास सिवान जिला से पता किया जा रहा है.

इन अपराधियों की गिरफ़्तारी SHO मढौरा इंस्पेक्टर रामबालक यादव, SHO अमनौर SI प्रभाकर पाठक तथा उनकी टीम के द्वारा की गई.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायतीराज विभाग से प्राप्त अधिसूचना के आलोक में बताया है कि सारण जिला अंतर्गत जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंच, ग्राम पंचायत सदस्य, के रिक्त पदों पर मतदान 8 जुलाई 2018 को 7ः00 बजे पूर्वाह्न से 5ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा.

रिक्त पदों में जिला परिषद् सदस्य हेतु एक, मुखिया पद हेतु एक, सरपंच पद के लिए दो, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सोलह एवं ग्राम कचहरी के एक पंच का पद रिक्त है. जिसके लिए मतदान होना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सोनपुर, गडखा, अमनौर एवं तरैया प्रखंड अंतर्गत होने वाले मतदान की मतगणना दिनांक 10.07.2018 को प्रातः 8ः00 बजे से एवं अन्य प्रखंडों जैसे बनियापुर, एकमा, माँझी, रिविलगंज, मढ़ौरा, इसुआपुर, पानापुर, मकेर, दरियापुर मे मतगणना का कार्य 08.07.2018 को ही संध्या 6ः00 बजे से की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

0Shares