Chhapra: छपरा ग्रामीण जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए JPU छात्र संघ अध्यक्ष आगे आय हैं. सोमवार को अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने छपरा ग्रामीण स्टेशन पर सवारी गाड़ी के ठहराव हेतु जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा.

इस सम्बन्ध में रजनीकांत सिंह ने बताया कि इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से विश्वविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यूनिवर्सिटी के सामने स्टेशन होते हुए भी रेलगाड़ी यहाँ नहीं रूकती. उन्होंने बताया कि इस वजह से सिवान, गोपालगंज, सोनपुर से आने वाले छात्रों को छपरा जंक्शन या कचहरी उतरना पड़ता है. वहा से यूनिवर्सिटी आने के लिए अन्य सवारी के अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. अगर ट्रनों का ठहराव शुरू हो जाय तो छात्रो का समय और पैसा दोनों बचाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों से लगातार उन्हें इस समस्या को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को सवारी गाड़ी की ठहराव के लिए ज्ञापन भेजा. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में नवलेश कुमार सिंह, दिवाकर सिंह चरणदास, अविनाश कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोमवार की शाम ढाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर की है. मृतक छोटा ब्रह्मपुर निवासी दशरथ राय का 18 वर्षीय पुत्र अनिल राय बताया जा रहा है. जिसकी हाल फ़िलहाल में शादी तय हुई थी.

घटना के सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि अनिल अपने खेत में काम करने गया था. जिसके बाद शाम को घर लौटते वक्त ढाब को पार करते समय वह ढाब में ही डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालाँकि उसका शव अभी तक नही मिला है.जिसके बाद जाल डालकर शव को खोजने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि शहर के किनारे इस ढाब में पानी सालों भर नही रहता, लेकिन पिछले दिनों हुए बरसात के बाद इस ढाब में पानी भर गया है. जिस वजह से कई लोग जान जोखिम में डालकर इसे पारकर खेतों में काम करने जाते हैं.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के बाजार में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में चकहन के रहने वाले संजय सिंह और राजू कुमार शामिल हैं.

घटना के सम्बन्ध में लोगों का कहना है कि संजय सिंह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए डॉक्टर के यहां नम्बर लगवाने अपने मित्र के साथ छपरा आ रहे थे. इस बीच बाजार में ही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बेटे की मौत सुनकर बीमार पिता की हालत और भी खराब हो गयी है.मौके पर पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप ने बीडीओ से बात की और अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये दिलवाया. परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाने के लिए डीएम से भी बात की.

 

 

0Shares

एकमा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड़ के एकमा स्टेशन पर डाउन गोरखपुर-पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी में चेन पुलिंग करने के आरोप में माँझी के महम्मदपुर गांव निवासी नीरज कुमार तिवारी तथा डाउन जन साधारण एक्सप्रेस गाड़ी में चेन पुलिंग करते आरपीएफ और जीआरपी ने एकमा के एकारी गांव के पंकज कुमार तथा सीवान जिले के गोरया कोठी गांव के नरेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि रेल प्रशासन की सक्रियता और तत्परता के बावजूद भी इस रेल खंड़ में चेन पुलिंग की घटना नहीं रूक रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर गाड़ियों का परिचालन अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रहा है.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव स्थित बधार में धान की बिचरा उखाड़ रही दो महिला ठनका गिरने से घायल हो गयी. घायल महिला चंचलिया गांव निवासी लालबहादुर राम की पत्नी ललिता देवी व उमेश राम की पत्नी शारदा देवी का उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं छाता लगाकर खेत में धान की बिचरा उखाड़ रही थी कि वारिस के साथ जोड़ से बिजली चमकी व छाता पर गिर पड़ा. बगल के खेत मे काम कर रहे युवकों ने दौर कर छाता फेका. महिलाए ठनका की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयी. वहीं बगल के खेत मर काम कर रहे एक युवक भी ठनके की आवाज से बेहोश हो कर गिर पड़ा. वही परिजनों ने तरैया रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थित ठीक है.

0Shares

लहलादपुर: बीमार मरीजो का ईलाज करने वाले अस्पताल को आज खुद ईलाज की जरूरत आन पड़ी है. जिससे वह स्वस्थ्य होकर लोगो का ईलाज कर सकें. लेकिन इस बीमार अस्पताल का ईलाज करेगा कौन, यह सबसे बड़ी समस्या है. क्योकि इसके इलाज के पूर्व इसमें लगने वाले खर्चे की माप तौल होती है. फिर जाकर बाकायदा एक इस्तेहार चिपकता है कि इस अस्पताल का इलाज कराना है, प्रक्रिया आगे बढ़ती है. तब जाकर डॉ यानी ठेकेदार काम शुरू करता है.हालांकि प्रक्रिया बहुत लंबी है. तबतक स्वयं ही अस्पताल के कर्मी इसका इलाज कर रहे है.

लहलादपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी की वर्तमान हालात देखकर किसी के मुँह से आह निकल जाए. तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण इसका छत्त अब चूने लगा है जिससे यहा पानी भरा पड़ा है. इसमें रखे सारे कीमती सामान भींगकर बर्बाद हो रहे हैं.


मरीजो को बेड पूरी तरह से गीले हो चुके है. अलबत्ता लेबर रूम का कार्य जेनरल रूम में निपटाया जारहा है. हालांकि जेनेरल रूम भी दुरुस्त नहीं है.लेकिन किसी तरह काम हो रहा है.

इस पीएचसी की हालत देखकर किसी को भी रुलाई आ जायेगी. इसके छत्त चूने से जरूरी कागजातें नष्ट होने के कगार पर है. जिसे पॉलीथिन (प्लास्टीक के चादर) से ढंककर बचाया जा रहा है. आखिर कब तक और कहाँ-कहाँ प्लास्टीक का उपयोग किया जायेगा. जबकि बरसात का मौसम अभी शुरू ही हुआ है. इस पीएचसी का पूरी छत्त एवं दीवाल जर्जर है.

इसके कई जगहों से सीमेंट झड़ रहे हैं तथा छत्त से सीमेंट का टुकड़ा किसके सिर पर कब गिरकर जख्मी कर देगा, यह कोई नही जानता.

पीएचसी की जर्जर एवं दयनीय स्थिति से स्टाफ हो या रोगी, सभी परेशान नजर आ रहे हैं. यदि शीघ्र ही इसका मरम्मत नहीं कराया गया तो भविष्य में कभी भी गंभीर घटना को यह जर्जर भवन अंजाम दे सकता है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस बल पर बालू माफियाओं के हमले मे एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

घटना करीब दोपहर दो बजे के आसपास की. जब सूचना मिली की मथुरापुर घाट पर ट्रैक्टर पर बालू लादा जा रहा है. जिसके बाद एएसआई जगदीश प्रसाद के नेतृत्व मे छापेमारी कर दो बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया.

जैसे ही ट्रैक्टर जप्त करने की सूचना बालु माफियाओं को मिली करीब दो सौ की संख्या मे हथियार एवं लाठी डंडे से लैस होकर बालू माफियाओं का समुह वहाँ पहुँच जप्त करने पहुँची पुलिस बल पर हमला बोल दिया एवं पुलिस बल द्वारा जप्त दोनों ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया.

हमले के बाद किसी तरह भाग कर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचायी.हमले मे पुलिस बल के जवानों से हथियार छिनने का भी प्रयास किया गया. इस हमले मे एएसआई जगदीश प्रसाद सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए दिघवारा पीएचसी भेजा गया. एएसआई जगदीश प्रसाद के फर्द बयान के आधार पर 23 नामजद सहित 160 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास सारण को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का है. इसके लिए सारण में विकास के विविध आयामों को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ की बात करते हुए कहा कि पहले जहां छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चार से पांच घंटे लगते थे, वही इस पथ के निर्माण से अब 50 मिनट में यह दूरी तय की जाती है. इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि इसके निकटवर्ती ग्रामीणों को भी फायदा हुआ है और उनका आर्थिक, सामाजिक विकास संभव हुआ है. इससे कभी पांच हजार रुपये कट्ठा बिकने वाली उनकी भूमि अब पांच लाख रुपय कट्ठा बिक रही है.

सांसद ने बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली के मामले में भी सारण नम्बर एक है.
पहले जहां क्षेत्र में बिजली की किल्लत रहती थी वहीं. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है.

उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तत्कालीन उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सूझबूझ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि सारण में विकास के विविध आयामों पर काम हो रहा है. स्थानीय जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. इन सभी कार्यों की समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है. यही कारण है कि हाल में मढ़ौरा छपरा पथ और गरखा पथ के निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार से टीम बुलाया गया था.

 

0Shares

Chhapra/Mashrak: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. सड़क दुर्घटनाओं में वृध्दि से रोजाना कही ना कही कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो जा रहा है. शनिवार शाम मशरक-राजापट्टी एसएच- 90 पर बंगरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिता पुत्र को रौंद डाला जिससे दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. इस दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की और हंगामा किया.

घटना के संबंद में मिली जानकारी के अनुसार मशरक – राजापट्टी एसएच- 90 पर बंगरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने पिता पुत्र को कुचल दिया. बाप-बेटा धान का बिचड़ा रोप साइकिल से घर लौट रहे थे. मृतक बंगरा के मनोज राय (35) एव उसका पुत्र बिकेश कुमार उर्फ गोलू बताया जाता है.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर  सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझ बुझा कर जाम हटवाया. वही सरकारी सहायता की राशि मुहैया कराने की बात कही.

0Shares

Chhapra/Sonpur: श्रावणी मेला 2018 के अवसर पर सोनपुर डाकबंगला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग की. दोनों अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया. श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक चलेगा. इस माह मे विभिन्न शिवालयों मे जलाभिषेक पूजा और अर्चना का कार्यकम्र आयोजित होता है. इस अवसर पर मन्दिरों मे भीड़ काफी बढ़ जाती है.

उन्होंने सभी को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निदेश दिए. साथ ही कहा कि इस बाद का ध्यान रखे कि किसी को कोई परेशानी ना हो. यह पुण्य का कार्य है इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करे.

जिलाधिकारी नें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अचंल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना अध्यक्ष आदि को अपने-अपने क्षेत्र में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गा पर भ्रमणशील रहकर स्थिती पर निगरानी रखने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कांवरीया पथ पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का निदेश भी दिया. साथ ही घाटो एवं मंदिर जाने के रास्ते में किसी प्रकार का दुकान नही लगने दे ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की कठीनाई नही हो.

पहलेजा घाट, कालीघाट पर लाल झंडा लगे निबंधित नाव के परिचालन, नाविक, गोताखोर, लाइफ जैकेट एवं ट्यूब की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है. सभी नदी घाटों पर सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने, भीड़ एवं यातायात नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष, ड्रॅाप गेट और बैरियर की स्थापना करने का निदेश दिया. कांवरिया पथ घाटों एवं मंदिरों की साफ-सफाई कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पहलेजा घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर कावड़िया सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ और मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक करते है.  

0Shares

मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में डालडा लदे ट्रक की लूट और चालक की हत्या कांड का उद्भेदन कर दिया है. सारण पुलिस की एसआईटी ने मधुबनी जिला के मधवापुर थानाक्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटे गए ट्रक और डालडा को बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 18/19 जुलाई की रात्रि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत फ़ॉर लेन पर एक नवयुवक का शव मिला था. जिसकी पहचान ट्रक चालक के रूप में हुई. उक्त चालक डेहरी से झूला वनस्पति डालडा लगभग 800 जार लेकर ट्रक से सिवान के लिए चला था. जिसकी हत्या कर अपराधी डालडा सहित ट्रक लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े: छपरा में अपराधियों ने ट्रक चालक की गर्दन काटकर की हत्या

एसआईटी को मिली सफलता   

घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया. जिसके बाद मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति क्रमशः रामबाबू गुप्ता थाना साहरघाट तथा सन्तोष कुमार थाना मधवापुर के निशानदेही पर 700 टीन डालडा तथा लूटी उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया. 

लूट का सामान नेपाल ले जाकर बेचते थे 

उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रक लूट के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य है. जो बिहार तथा उत्तरप्रदेश से माल सहित ट्रक लूट कर नेपाल में चोरी छिपे बेचते है. यदि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो ये अपरधकर्मी माल को नेपाल में खपाने के फिराक में थे
. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

0Shares