Chhapra: सोनपुर से छपरा होकर यूपी जाने वाली गाड़ियां अब छपरा शहर में बिना प्रवेश किये उत्तर प्रदेश जाएंगी. इसके लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा. इन दोंनो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 7 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

छपरा शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा राहत

इस सड़क के बनने से छपरा शहर में अतिरिक्त गाड़ियों से लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावें यातयात सुगम होने के साथ यूपी जाने वालों के लिए समय की भी बचत होगी.

चार माह में तैयार हो जायेगा छपरा बाईपास

इसके लिए चार माह मे छपरा बाईपास को तैयार कर लिया जाएगा. छपरा बाईपास के चौदह किलोमीटर मे से दस किलोमीटर मे कार्य पूर्ण हो चुका है.

सारण प्रमंडल आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पथ निर्माण योजनओं की समीक्षा के क्रम मे पथ निर्माण के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि सोनपुर के तरफ से आने वाली गाड़ियाँ जो मांझी होते हुए उत्तर प्रदेश जाती हैं. इनके यातायात को सुगम बनाने के लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा.

पंचपत्रा होते हुए मझनपुरा जाएंगी गाड़ियां

जिसपर 1.2 किलोमीटर के बाद एन.एच-85 पर स्थित पंचपतरा गाँव से नया एलाइन्मेंट शुरु होगा. जो शेखपुरा,सरौधा, जिंगनागंज, तिवारीटोला, सिमरिया, गोरियाटोली, भदपा होते हुए मांझी पुल के तीन किलोमीटर बाद मझनपुरा में NH-19 पर पुनः मिलेगा.

 

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा दुर्गा होटल के समीप खड़ी दो गैस सिलेंडर लदी ट्रकों को बालू लदे हाइवा ने टक्कर मार दी.

घटना शनिवार तड़के लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. टक्कर से दोनो ट्रकों के टायर में विस्फोट हो गया जिससे तीनों ट्रकों में लगी आग. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोपा थाना को दी.

जिसके बाद कोपा थाना पुलिस की तत्परता से समय से पहुचे अग्निशामक दल ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया. जिससे ट्रक पर लदे सिलेंडर में विस्फोट होने से बचा लिया गया. नही तो बड़ा हादसा जो सकता था.

गैस लदे ट्रक सिवान की ओर जाने के के लिए खड़े थे. जब पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है. वही स्थानीय लोगों को भाड़ी भीड़ भी उमड़ी है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नही है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर की सफाई की गई. जिसमें डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण के लगभग 50 स्काउट गाइड तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 20 वोलेंटियर ने इस सफाई अभियान में भाग लिया.

यह सफाई अभियान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड सारण जयानंद श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह (उपाध्यक्ष), उमाशंकर गिरी (सहायक सचिव), आलोक रंजन (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), सुरेश (स्काउट मास्टर) तथा जीनत जरीन मसीहा (सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी) के देख रेख में हुआ.

इस सफाई अभियान का नेतृत्व राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार तथा गाइड कैप्टेन रितिका सिंह के द्वारा किया गया. इस सफाई अभियान में स्काउट अमन, विकाश, करण, चंदन तथा गाइड निशा, शारदा सिमी, सोनम आदि ने सफल भूमिका निभाई.

0Shares

तरैया: तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई पंचायत के मुखिया पर अपराधियों ने गुरुवार की शाम जानलेवा हमला किया. इस घटना में मुखिया की जान बाल-बाल बच गयी. हालांकि घटना के कारण का पता नही चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने मुखिया पर देशी कट्टा से फायरिंग किया. फायरिंग के बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की वही दूसरा अपराधी बाइक से फरार हो गया.

0Shares

मशरख: मशरख में पिकअप वैन के धक्के से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव की है. जहां
एसएच 73 पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक मशरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी 60 वर्षीय विक्रमा महतो बताया जा रहे हैं

बताया जा रहा है कि वृद्ध बनसोही बजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसबी ब्रांच से पैदल घर लौट रहे थे, तभी रास्ते मे वैन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना पर पहुंची मशरख पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की कोशिश की. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को पुलिस वाहन से उतार कर मुख्य मार्ग पर रखके टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

 

0Shares

Manjhi: प्रखण्ड के लेज़ुआर गांव में सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 में एकमा प्रवास में आए सुशासन बाबू एनएच 85 से इसी ग्राम में रात्री भोजन करने के लिए आए थे. इस दौरान लिखित रूप से एक पत्र के माध्यम से इस ग्राम में पक्की सड़क और उच्च विद्यालय की मांग की गई थी. लेकिन आज 8 साल बीतने के बाद भी सुशासन बाबू की सरकार में इस ग्राम न तो कोई सड़क बनवाया और ना ही कोई उच्च विद्यालय की स्थापना हुई.

गौरतलब है कि लेजुआर गाँव की यह सड़क नेशनल हाइवे 85 से मिलती है. इस सड़क के बदहाली से परेशान लोगे ने कहा कि अगर बदहाली न सुधरी तो आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने नहीं जाएगा.

 

0Shares

गरखा: प्रखंड प्रमुख का चुनाव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन के सभागार में संपन्न हआ. गुरुवार को हुए चुनाव में प्रखंड प्रमुख का ताज फिर से उर्मिला देवी को मिला.

जानकारी के अनुसार संपन्न हुए चुनाव में उर्मिला देवी ने बहुमत प्राप्त कर शाहजहां बेगम को एक मत से पराजित कर फिर से प्रखंड प्रमुख बनी. वही दीपक कुमार पासवान को दो मत से पराजित कर ईशा देवी उप प्रमुख बनी.

जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि प्रखंड का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी और उप प्रमुख ईशा देवी की कुर्सी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाने वाले राजनैतिक दिग्गजों में उभरकर सामने आए गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी.

वही जीत के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश चौधरी, राजद नेता महेश्वर चौधरी, चन्दन प्रसाद, मुखिया बच्चा राय, मोहम्मद इल्ताम, सुरेश माँझी, कृष्णा माँझी, सरपंच रामबली राय, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद इलियास, शिवकुमार सिंह, बच्चा राय, विरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, देवनारायण राय, विमल राय, ओमप्रकाश राय के साथ साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे.Read More →

0Shares

रसूलपुर: छपरा-सिवान पथ पर गुरुवार की अहले सुबह ट्रक ने बोलरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 7 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा गांव की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी दी. इस दुर्घटना के बाद  ट्रक का चालक  ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. मृतक और सभी घायल सिवान के भीमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं 

0Shares

सोनपुर: प्रखंड के रामपुर पंचायत के महादल्ली तालाब मे मंगलवार की दोपहर एक मगरमच्छ देखा गया. इसकी सूचना विभाग को दी गई. सारण जिला वन विभाग के अधिकारी लछेन्द्र पंडित ने बताया कि मंगलवार की रात्रि मगरमच्छ तालाब से निकल कर गांव की तरफ चला गया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने सारण जिला वन विभाग को जानकारी दी.

उन्होने कहा कि पटना से रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और सही सलामत मगरमच्छ को लेकर चिड़ियाघर पटना के लिए रवाना हो गई.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया का गोपालगंज जाने के क्रम में जिले के सोनपुर, दरियापुर, परसा बाजार, अमनौर, मढौरा, तरैया तथा मशरक में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्त्ता जगह जगह मौजूद दिखे.

जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित बजरंग चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा अभी खत्म नही हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को राम मंदिर दिलवाकर रहूंगा। प्रवीण तोगड़िया ने मशरक में भी व्यवसायियों और वहां के प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की.

पिछले महीने डॉ. प्रवीण तोगाड़िया ने अपनी नई पार्टी अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बनायी है. नई पार्टी बनाने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा था. इस दौरान उनके साथ राहुल मेहता आदि मौजूद थे.

0Shares

मढौरा: प्रखण्ड के महावीर मार्केट में एक हार्डवेयर दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

अगलगी की यब घटना मढौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में महावीर मार्केट के एक हार्डवेयर दुकान में हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर मार्केट में अवारी निवासी बलिराम प्रसाद की हार्ड वेयर की दुकान है. सोमवार की रात करीब लगभग आठ बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए. मध्य रात्रि में सुचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन तब तक दुकान में रखे पेंट रंग की बोरी सहित सभी कीमती सामान जलकर राख हो गए .

इस संबंध में दुकान मालिक बलिराम प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर करीब अठारह लाख की संपत्ति जलने की शिकायत दर्ज कराई है.

 

0Shares

  • Chhapra: सारण ज़िला राजद द्वारा 9 अगस्त को नगर पालिका चौक स्थित राजद विधायक जितेन्द्र राय के आवास पर संकल्प दिवस समारोह मनाया जाएगा. जिसमें सूबे में बढ़ते दुष्कर्म, लूट, हत्या, अपहरण, डकैती की आपराधिक घटनाओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोगों को एकजुट करने पर चर्चा की जायेगी.

इस समारोह मे राजद संघर्ष अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह के निर्देश के आलोक में विभिन्न विंदुओं पर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी.

जिसमें पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक तथा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राजद की ओर से गांव व पंचायत से लेकर जिला व राज्य स्तर पर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी.

इसकी जानकारी युवा राजद के मीडिया प्रभारी पिंटू यादव ने दी. उन्होंने बताया कि राजद के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में संकल्प दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि राजद के संकल्प दिवस समारोह में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रदेश स्तर के भी कई नेता शामिल होंगे.

0Shares