Manjhi: मांझी पुलिस जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है.
इस दैरान दो और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह का पुत्र भृगुनाथ सिंह बताया जाता है.

थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रहे कार की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान कार के अंदर से शराब बरामद की गयी. जांच के दौरान ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई तस्करों तथा शराब के कारोबारियों की जानकारी दी है. बरामद शराब की मात्रा लगभग 45 लीटर बतायी जाती हैं. ईस मामले में पकड़े गये तस्करके विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वाहन चेकिंग में लालू प्रसाद मल्लाह, शिव शंकर दुबे, विमलेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में शनिवार की रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर ली गई. जिसमें एक दवा तथा दो किराना दुकान शामिल है.

जहां दवा दुकान से कॉम्प्लान, हार्लिक्स, स्प्रेय आदि के अलावे नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य किराना दुकान से तैल, साबुन, सरसो तैल के बोतल आदि के अलावे नगदी की चोरी कर ली गई है.

यहीं नहीं चोरों ने श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के एचएम कक्ष की खिड़की तोड़ कर उसमें रखे आलमारी से छात्र-छात्राओं के लिये रखे बूट, तबला, हारमोनियम आदि निकाला ही था कि इसकी आवाज सुनकर विद्यालय के रात्री प्रहरी उधर दौड़ा. जिसे देखकर समान छोड़कर चोर भागने में कामयाब रहे.

रात्रि प्रहरी शिवजी के प्रयास से सारे समान बच गये. एचएम मुकुल मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है.

जनता बाजार में यह चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं हैं. इससे पहले भी चोर अपने मनसूबों में कामयाब रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन नहीं चेता है.

0Shares

Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने शनिवार को स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पूर्वी माला छपरा में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर लगाया. इस शिविर में विद्यालय के 72 बच्चों के आँखों की जाँच की गई.

जिसमें डॉ विश्वजीत के नेतृत्व में पटना से आई तीन सदस्यों की टीम ने बच्चों के आँख का परीक्षण किया. जांच में बच्चों के आंखों से पानी निकलना,उनकी आँखों मे कीचड़ होना, आँखों मे खूजली होना ये सब पाया गया. डॉक्टर विश्वजीत ने सदस्यों एवं स्कूल प्रशासन को बताया कि ये सब अब आम बातें हो गई है, जिसका मुख्य कारण कुपोषण है.

इस मौके पर अध्यक्ष डॉ दिप्ति सहाय ने बच्चों को हरी साग और सब्जियों को अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा सम्मलित करने को कहा. पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने कहा कि आप बच्चों को सुबह शाम मैदान में खूब खेलना चाहिए. सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि क्लब की ओर से लगभग सभी विद्यालयों में समय समय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा और जरूरत मंद बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर कन्हैया वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन डॉक्टर शहज़ाद आलम, रोटरी पटना मिड टाउन के सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन रामचंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

0Shares

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

0Shares

Amnour: शनिवार को अमनौर के धर्मपुर जाफ़र पंचायत स्थित कुआरी गांव में आग लगने से चार फुस की पलानी जलकर राख हो गई. घटना शनिवार के दोपहर की बताई जाती है.

बताया जा रहा है कि कुआरी गांव में शनिवार की दोपहर अचानक एक पलानी में आग लग गयी. आग की लपटें देखकर दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े. देखते देखते तीन पलानी जलकर खाक हो गये.

पीड़ित गृह स्वामी कमल साह, राजेश्वर साह, उतिम साह, विजय साह ने बताया कि आग लगने से झोपड़ी में रखा अनाज, साईकिल कपड़ा, चौकी समेत हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्‍या का मामला सामने आया है.

मौके पर पुलिस पहुंच शव को बरामद कर लिया है. वहीं नवविवाहिता के ससुराल वाले सभी मौके से फरार बताए जा रहे है.

नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज नहीं मिलने हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रोटरी सारण ने थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया. पौधारोपण के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है.

ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा.

पौधारोपण में रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, सत्यनारायण प्रसाद रतनलाल, बाबू लाल, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता आदि ने पौधारोपण किया.

0Shares

मशरक: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहुआरा गांव में छापामारी कर महुआ से शराब बनाने का चुल्ला सहित काफी मात्रा में महुआ व उससे बनाए गए शराब बराबद किया है.

पुलिस ने मौके से दर्जनों जर्किंग में अर्धनिर्मित महुआ शराब भी बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस जीप को आते देख कारोबारी भागने में सफल हो गया.

पुलिस ने पिक अप भान पर लाद कर बरामद शराब व अर्निर्मित शराब थाना लाया है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे पुरानी बाज़ार खैरा में शुक्रवार की दोपहर दो पट्टीदारों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसके बाद इस विवाद में गोली चने की भी खबर है.

मिली जानकारी कर अनुसार नाला की पानी को बहाने के लिए पट्टीदारों से बकझक हुई जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. सूचना पाकर खैरा थाना पहुच कर मामले की जांच किया. वहीं आनन फानन में घायलो को परिजनों ने नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायलो को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलो में उक्त व्यक्ति सुनील सिंह का पुत्र रोहन को गोली लगी है, भुनाथ सिंह का पुत्र रितेश कुमार सिंह, रूदल सिंह का पुत्र रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह का पुत्र शुभान सिंह बताया जाता है भी घायल हैं.

वहीं खैरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी दोनो तरफ से किसी का कोई आवेदन नही मिला है.वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि मामले की छान बिन किया जा रहा है.

 

0Shares

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सभी स्तब्ध है. वाजपेयी जी से जुड़े कुछ संस्मरण को विद्वत परिषद् के बिहार झारखण्ड के प्रमुख रामदयाल शर्मा ने छपरा टुडे डॉट कॉम से साझा की है.

आप भी पढ़िए ये संस्मरण…….

हार नही मानूंगा, रार नही ठानूँगा
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ.

इस पंक्ति को लिखने वाला दृढ़ निश्चयी असीम व्यक्तित्व के धनी हर दिल अजीज अजातशत्रु महामानव भारत रत्न पण्डित अटल विहारी वाजपेयी आज काल से हार गए. ऐसे तो अटल जी का व्यक्तित्व केवल भारत ही नही समूचे विश्व के लिये के लिये प्रेरणास्पद है लेकिन हम छपरावासी को भी उनसे प्रेरणा मिलती रही है. अटल जी जनसङ्घ् काल में चीन के आक्रमण के बाद 1963-64 में सड़क मार्ग से छपरा आये थे. स्व शिव कुमार द्विवेदी जी के जीप से उन्हें पहलेजा घाट से छपरा लाया गया था और उन्ही के आवास पर अटल जी ने रात्रि विश्राम किया था. शिव कुमार द्विवेदी जी के आवास पर ही कार्यकर्ताओ की बैठक भी उन्होंने ली थी.

दूसरी बार जब सभापति विश्वकर्मा एकीकृत सारण जिला (छपरा, सिवान, गोपालगंज) के संगठन मंत्री थे उस समय आये थे और कलक्टर कम्पाउंड में सभा किये थे. आपातकाल के बाद चुनाव की घोषणा होने पर चुनावी सभा करने भी छपरा आये थे. सारण के लोगो ने अटल जी की कही बात भी प्रत्यक्ष अनुभवकिया की मेरे मरने के बाद जब अस्थियाँ नदियो में प्रवाहित होंगी. उस समय नदियो के लहरो पर कान लगाकर सुन लेना मेरी जल धाराओ में बहती अस्थियाँ भी भारत माता की जय बोलती रहेगी. हजारो लोगो की आवाज में अस्थियो की आवाज तो अलग से नही सुनी जा सकती थी. लेकिन मेरा मनना है कि अस्थियो की आवाज के साथ ही सब लोग भारत माता की जय बोल रहे थे. इसकी पुष्टि भी इस प्रकार होती है की जल में प्रवाहित अस्थियाँ जबतक आखो से ओझल नही हुई, तबतक भारत माता की जय की आवाज गूँजती रही.

फिर जनता पार्टी की सरकार गिरने के बाद भारतीय जनता पार्टी बनने पर चुनावी सभा को कलक्टर कम्पाउंड में सम्बोधित करते हुए उन्होने विदेश मंत्री का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा था कैमेरे विदेश मंत्री बनने पर पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि आप रूस के तरफ झुकेंगे या अमेरिका के तरफ तो मैंने साफ कहा हम किसी के तरफ नही झुकेंगे दोनों हमारी ओर झुकेंगे. ऐसा उनका आत्मविश्वास था.

 

दूसरी बात उन्होंने कहा कि इंदीरा जी की शासन में भी लोगो के राशन कार्ड भूल गए थे क्योकि इतनी लम्बी लाईन लगती थी की कार्ड भीड़ में खो जाते थे और मेरी सरकार भी. राशन कार्ड भूले लेकिन इसलिये भूले की कार्ड की कोई जरूरत नही रही तो लोग राशन कार्ड ही भूल गए. यह था उनका विपक्ष का विरोध करने का तरीका.

80 के दशक में परसा विधानसभा के उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी स्व ब्रजनन्दन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आये थे. भीड़ देखकर उन्होंने कहा आपकी उपस्थिति यह बता रही है कि भाजपा अब घर-घर में आ गई है. इस भीड़ को वोट बदलने की आवश्यकता है.

गम्भीर से गम्भीर बातों को भी सहज ढंग से रख देना. कुशल राजनीतिज्ञ कवि जिसने खुले मंच पर रग रग हिंदू मेरा परिचय देता रहा हो वह आज हमारे बीच नही रहे इस रिक्ति को भरना असम्भव है.

स्वर्ग में उन्हें स्थान तो मिलेगा ही परन्तु इस बिछोह को सहने की शक्ति ईश्वर हम सबको दे.

(यह लेखक के निजी विचार है) 

रामदयाल शर्मा

प्रमुख, विद्वत परिषद् बिहार झारखण्ड

0Shares

तरैया: प्रखण्ड के रामबाग संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित संकट मोचन भोजनालय होटल में गुरुवार की संध्या गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गयी. इस से होटल में आग लग गयी. इस घटना में होटल संचालक और ग्राहक बाल-बाल बच गये. 

इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदार चैनपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड में ठंढा पे पदार्थ रखने वाला फ्रीजर ,फर्निचर ,वर्तन एवं नकदी तीन हजार रुपये जलकर नष्ट हो गये हैं. 

इधर घटना की सूचना पाकर अग्निशामक दल पहुँचा. जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आस-पास के सभी लोग दहसत में है. हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नही है.

 

0Shares