Majhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

Manjhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के जलालपुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन दिया गया हैं.

श्री सिंह द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है जलालपुर के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवैध ढंग से प्रत्येक विद्यार्थी से 3100 रुपये लिए जा रहे है.

जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा महज़ 1300 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है.

प्रशिक्षणार्थी शिक्षको के द्वारा इस अवैध वसूली का विरोध करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य धमकी भी दी जा रही है. प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने, विद्यालय से निष्कासित करने तथा एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जाती है.

जिलाधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में जांच के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करें. जिनके द्वारा स्थलीय जांच की जाए. साथी इस में संलिप्त दोषी पदाधिकारियों पर उचित करवाई भी की जाए.

0Shares

Chhapra: बुधवार को चेतन छपरा में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक नगरा प्रखंड निवासी
मुन्ना प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार बताया जा रहा है.
नेहाल अपने माँ-बाप का इकलौता वारिस था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अपने मामा के यहां महाराजगंज गया था. जिसके बाद वह बाइक से नगरा वापस आ रहा था. इसी दौरान चेतन छपरा में मुख्य सड़क पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया . हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीसी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नव निर्वाचित प्रमुख सबिता देवी ने किया. बैठक में कई योजनाओं को पारित कराने पर चर्चाऐं हुईं. पीएचसी, लहलादपुर में सांपकटी एवं रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध कराने, बिजली का कनेक्शन दुरुस्त कराने, राशन-किरासन सही समय पर देने और सभी उपभोक्ताओं को वितरण कराने आदि विन्दुओं पर बल दिया गया.

वहीं बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सभी पीडीएस की दुकानों पर उपभोक्ताओं की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी में व्यापक अनियमितता एवं सीडीपीओ को हमेशा अनुपस्थित रहने की शिकायत तथा बीडीसी की बैठक में भी उपस्थित नहीं रहने पर विधायक श्री सिंह क्रोधित दिखे.

बैठक में बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई रुद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, उप प्रमुख बबिता देवी, जेई, एमओ, आदि पदाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जायेगा. इसको लेकर ज़िले के दरियापुर प्रखंड के अंतर्गत फतेहपुर चैन में स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में गणेश पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु भी दर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे.

गणेश पूजा के अवसर पर दिवा रात्रि वालीवॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ संध्या 4 बजे होगा. जिसमें जिले भर से खिलाड़ी भाग लेंगे.
आयोजन में स्थानीय विधायक श्री चंद्रिका राय शिरकत करेंगे व कई गन्यमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज होगी.

0Shares

Chhapra: शैक्षणिक सत्र 2017-19 के लिए इण्टर में पंजीयन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर है. गुरुवार के बाद पंजीयन का कार्य बंद हो जाएगा.

हालांकि इस तिथि का विस्तार वैसे विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन स्कूल- कॉलेजों में सीटों की वृद्धि की गई थी. उन कॉलेजों के छात्र 13 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा सकते हैं. पूर्व में इन कॉलेजों के लिए 11 सितंबर को अंतिम अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई छात्र अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विस्तारित अवधि में किए गए पंजीयन का शुल्क ई-चालान के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य द्वारा 14 से 16 सितंबर के बीच जमा किया जाएगा.

इन परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है. उनका डमी पंजीयन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है. ऐसे परीक्षार्थियों को सुधार के लिए 12 सितंबर तक अवधि निर्धारित की गई थी. जिसे छात्र हित में 15 सितंबर तक विस्तारित किया गया है. छात्र एवं स्कूल के प्रधान 15 सितंबर तक डमी में सुधार कर सकते हैं.

इस मौके के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए पूरी तरह से स्कूलों के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे.

0Shares

मांझी: मंगलवार को मांझी पुलिस ने दो लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गाड़ियों में एक पल्सर तथा एक अपाची गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को दुर्गापुर गांव से बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि मांझी थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये के नेतृत्व में  मंगलवार को सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने लगे.पुलिस कर्मियों में पीछा किया. लेकिन युवको ने दुर्गापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्के के खेत में भाग निकले. भागे गये युवक अपराधी लग रथे थे. जब्त दोनो गाड़ी चोरी की बतायी जाती है.

 

0Shares

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद द्वारा उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर निकाले गए पत्र पर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा डीईओ को स्मार पत्र देकर जल्द से जल्द प्रभार संबंधी पत्र को रद्द करने का आग्रह किया है. अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करने की बात भी कही है.

डीईओ श्री प्रसाद को दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि डीईओ द्वारा उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों का प्रभार शिक्षकों को देने को कहा गया है.

श्री सिंह का कहना है कि विभाग पहले स्नातक ग्रेड पर शिक्षकों की प्रोन्नति करें, अन्य शिक्षकों की तरह सारी सुविधाएं नियोजित शिक्षकों को प्रदान करें. जिसके बाद ही किसी तरह का प्रभार उन को सौंपा जाएगा.

श्री सिंह का कहना है कि विगत कई वर्षों से नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रमोशन को लेकर पत्र जारी हुआ. लेकिन यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाता जिससे शिक्षक कनीय होने का दंश झेल रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 1 सप्ताह के अंदर इस निर्गत पत्र को रद्द नहीं किया जाता है, तो संघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा और इसकी सारी जवाबदेही डीईओ की होगी.

0Shares

लहलादपुर: नियमित रूप से अपने कार्यालय से ग़ायब रहने और सरकारी फोन को बंद रखने के कारण प्रखण्ड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा को महंगा पड़ गया. इस लापरवाही को लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेना द्वारा सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इसी माह की चार तारीख को डीएम ने किसी कार्य को लेकर सीडीपीओ किरण शर्मा से उनके सरकारी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया था, लेकिन सीडीपीओ का मोबाइल बंद होने के कारण डीएम की बात सीडीपीओ से नहीं हो सकी.

उसके उपरांत डीएम के आदेश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने भी लहलादपुर सीडीपीओ से बात करने का प्रयास किया लेकिन सीडीपीओ से बात नही हो पाई.

पदाधिकारियों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि सीडीपीओ अक्सर कार्यालय से गायब रहती है.साथ ही साथ उनका मोबाइल भी बंद रहता है.

0Shares

Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय योगिनियां कोठी, दहियांवा टोला, छपरा के प्रांगण में दिनांक 14 सितंबर को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.

यह कैम्प नवभारत फर्टीलाईजर कम्पनी लिमिटेड पटना के द्वारा लगाया जाएगा. जिसमें 35 सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवम 5 कृषि पदाधिकारी का चयन कर जॉब दिया जाएगा.

सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए इंटरमिडीएट एवं कृषि पदाधिकारी के लिए कृषि स्नातक या स्नातक (विज्ञान) का होना जरुरी होगा. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स एवम वायोडाटा साथ में लाना होगा. जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra/Sonpur: भारत बंद के दौरान सोमवार को सोनपुर के गौतम चौक पर दो पक्षों के बीच हुए हंगामा मामले में 2 युवकों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रोड़ेबाजी की.

इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वही एक अन्य युवक घायल है.

आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान सोनपुर में गौतम चौक पर हुए हंगामे की मामले में दो युवकों को पुलिस द्वारा मंगलवार अहले सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया है. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.

इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

File photo

0Shares