पानापुर: धनौती में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में पांच मजदूर आ गए. जिसमे 3 मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, धनौती निवासी सियाराम साह का 26 वर्षीय पित्त रिंकू साह और रसौली तख्त निवासी अमित राय शामिल है.

इस घटना में चपेट में आये दो अन्य मज़दूर का इलाज जारी है.

https://youtu.be/CQbQvD20Jm4/

0Shares

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग पर पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल महिला पचभिंडा गांव निवासी चन्द्रदेव राय की 50 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी बताई जाती है. वहीं चालक पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि राजा कुमार छपरा की तरफ से अपने घर सतजोरा लौट रहा था. इसी बीच एसएच 73 पर पचभिण्डा पेट्रोल पम्प के समीप उक्त महिला सड़क पार कर रही थी कि बाइक की चपेट में आ गई.

0Shares

गड़खा: सार्वजनिक स्थल पर महापुरुषों की प्रतिमा प्रतिष्ठा के साथ लगाई जाती है. जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए. पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान ने आज क्रांति का रूप ले लिया है. पीएम द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा के इस महायज्ञ में देशवासी आहुति हेतु तत्पर है. उक्त बाते सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गड़खा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण करने के पश्चात कही.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक  ज्ञानचंद मांझी, मंडल अध्यक्ष  संजय सिंह समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सार्वजनिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया.

श्री रुडी ने कहा कि सार्वजनिक चौक, चौराहों और वहां लगे महापुरुषों की प्रतिमा या अन्य स्मारक की भी सफाई स्वच्छता अभियान का अंग है. इसी के तहत गड़खा में अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया गया. सांसद ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि आइए हमसब मिलकर अपने गांव नगर के चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें और इससे जुड़कर इसे घरों तक पहुंचाए.

0Shares

अमनौर: बस स्टैंड स्थित के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति को बुधवार की अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

मृतक अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार बताया जाता है.आसपास के लोगो द्वारा आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बस स्टैंड के समीप चाय दुकान पर अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार चाय पी रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उक्त पप्पू को गोली मार और फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा पप्पू को इलाज के लिए अमनौर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या से गुस्साए लोगों ने शव को एसएच 73 अमनौर चौक पर रख कर जाम कर दिया है. वही इस घटना के विरोध में सभी दुकाने भी बंद है. लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी कातिब विजय प्रसाद सिन्हा को मंगलवार की संध्या अपराधियों ने घर से बुलाकर कर गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक की पुत्री पलक सिन्हा ने बताया कि पिता जी अपने घर पर थे तभी दो बाइक पर सवार चार लोग आए और पापा को मिलने के लिए बुलाये जैसे ही पापा गेट खोलकर घर से बाहर निकले की अपराधियों ने बंदुक निकाल कर तारातरा चार-पांच गोली मार दिये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

अपराधियों ने एक गोली गर्दन पर, एक गोली कमर पर, एक गोली पीठ पर, एक गोली हाथ पर तथा एक गोली मुह पर मारकर हत्या किया है.

घटना के बाद परिजनों ने बेहोशी की हालत में कातिब विजय प्रसाद सिन्हा को रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

एकमा: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को एकमा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में लहलदपु के पूर्व प्रमुख रामाशीष राय, जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष नागेनदर सिंह, माँझी के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, मुखिया अशोक सिंह, मुखिया केशव सिंह, पूर्व प्रमुख माँझी लुकमान अंसारी, रामबाबु सिह, कुणाल मास्टर, आतिश राजपूत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र संगठन छपरा के द्वारा एम०के० कैम्पस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 102 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वमसेवक रजनीश सुधाकर ने दीनदयाल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जीवन बालकल्या से ही समाज सुधारक का रहा है. उनके बचपन के जीवन मे मानो पहाड़ सा टूट पड़ा हो. जिनके सानिध्य में उनका जीवन बीता, उनका देहांत हो गया. पंडित जी एक अच्छे चिन्तक और संगठनकर्ता थे.

उन्होने कहा कि वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील गुण इस समाज को दिए है. नेहरू युवा केन्द्र के लेखपाल अशोक सिंह ने कहा कि उपाध्यायजी नितान्त सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे. राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. उनके हिंदी और अंग्रेजी के लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे. केवल एक बैठक में ही उन्होंने चन्द्रगुप्त नाटक लिख डाला था.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन ने स्वयंसेवक आकाश कुमार ने किया. इस अवसर पर एम० के० कैंपस के संचालक मन्नू सिंह, विक्की कुमार, अमन कुमार, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, मोहनी कुमारी, सुशांत कुमार, प्रमोद कुमार एवं दर्जनों युवा मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के मुसेपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी 99 वर्षीय दशरथ सिंह की मौत हो गयी. वे विगत एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी मृत्यु की खबर सुन सदर सीओ पंकज कुमार, स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य जीतेन्द्र राय, पुर्व बीडीसी सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश राय, हरेन्द्र प्रसाद निराला , भाजपा नेता सदानंद सिंह, बृजकिशोर सिंह, हरिमोहन सिंह, पुर्व उपमुखिया भूषण राय, बिनोद राय समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित हो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं दाह-संस्कार राघव बाबा घाट सिंगही में गंगा, सरयुग व सोन के संगम तट पर हुआ. जहां मुखाग्नि बड़े पुत्र कामता सिंह ने दी. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों के अलावे हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजा भी शामिल था. अंतिम यात्रा के अवसर पर घर से लेकर श्मशान घाट तक भोजपुरी गायक सुनील ब्यास व उनके सहयोगियों के द्वारा कीर्तन, निर्गुण की भव्य प्रस्तुति की गयी.

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र में आम जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार के नेतृत्व में विगत दिनों से योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही साथ विभिन्न आयोजनों से लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. विगत सप्ताह से आरंभ स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रतिदिन एक – एक कार्य को संपादित किया जा रहा है.

जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल हो रहे हैं.

सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु पेंटिंग, रैली का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. रैली में हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने साफ सफाई, शौचालय का प्रयोग करने एवं स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ इसुआपुर, स्वस्थ्य इसुआपुर का नारा दिया गया.

इसके अलावे 26 सितम्बर 18 को मध्याह्न में अवकाश के बाद बच्चे व उनके माता-पिता की स्वच्छता विषय पर संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.

वही 29 सितम्बर 18 को स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पोषक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रित किया जाएगा.

01 सितम्बर 18 को बैनर व बच्चों के हाथों में तख्ती के साथ रैली का आयोजन करना व शौचालय रहित घर वाले बच्चों के घरों में शौचालय निर्माण की शुरुआत होगी.

02 सितम्बर 18 को विद्यालय में समारोह करके बच्चों व उनके अभिभावकों को गंदगी से आजादी का संकल्प दिलाया जाएगा व इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के नगरा, बन्नी, अफौर, कादीपुर मझवलिया सहित कई गांव से अखाड़ा जुलूस नगरा मुख्य बाजार पर पहुंचा.

जहां आखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशलों को दिखाया गया. आखड़ा खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा लाठी, तलवार के करतब दिखाया गए.

सभी अखाड़ा जुलूस में शामिल ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियो द्वारा खूब लोगों का मनोरंजन किया गया. ट्रॉली पर सवार नर्तकी ठुमके लगाती रही वहीं उसके पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग भी ठुमके लगाते हुए मुख्य बाजार पहुंचे.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के बीच एक एक कर सभी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया गया. जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल, कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

देर रात तक चले महावीरी झंडा मेला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

झंडा मेला को देखते हुए छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध किया गया था. इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को मढ़ौरा की तरफ डायवर्ट किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा रोड से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को दाउदपुर थाना की पुलिस ने दो अपराध कर्मियों के साथ बरामद किया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बलिया से की गई. जिसके निशानदेही पर इस कांड की लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया. इस घटना में संदीप अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि अपराध कर्मी अन्नू यादव और ददन यादव बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं. अपराधकर्मी अनु यादव के पास से लूटी गई मोबाइल और गगन यादव के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन दोनों की गिरफ्तारी में दाउदपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: राजधानी पटना में सवर्णो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला स्तरीय बैठक क्षत्रिय छात्र निवास जगदम कॉलेज के प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सवर्णो पर लाठीचार्ज किया गया है वह घोर निन्दनीय है. जो सरकार का सवर्णों के ऊपर अन्याय है.
सबसे सटीक और तेज ख़बरण के लिए पढ़ते रहे छपरा टुडे डॉट कॉम

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम सत्तारूढ़ गठबंधन को झेलना पड़ेगा. यह लड़ाई केवल सवर्ण समाज के लिये ही नही है.

बैठक में नागेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, आमोद सहाय,नगर अध्यक्ष विकी सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares