Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब, छपरा सारण के अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में शहर के डॉ ओ पी गुप्ता की देख रेख मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवली में एक दंत- परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा 250 बच्चों का दंत- परीक्षण कर मुफ्त में माउथ वाश, पेस्ट, आवश्यकतानुसार दवा देकर उचित सलाह दिया गया.

दवा पाकर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे, एवं स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार दुबे एवं शिक्षक, शिक्षिका लायंस क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब सचिव गणेश पाठक, अमर कुमार, वासुदेव गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार,अमितेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के बनपुरा पंचायत की बीडीसी सदस्या गौरी देवी के 22 वर्षीय देवर तथा जनता बाजार स्थित लवली होटल का मालिक लालु की मौत दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया में छपरा-एकमा मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई राजु की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच, पटना भेज दिया गया.

वह अपने चचेरे भाई के साथ छपरा से अपने घर बाइक से वापस आरहा था. वह दो भाई था तथा दोनों मिलकर होटल चलाते थे. बड़े भाई मनोज की पत्नी गौरी देवी बीडीसी है. उसके पिता असर्फी प्रसाद काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. लालु की मौत की खबर अचानक एकाएक सुनकर उसके परिवार तो क्या गांव के लोग कुछ देर केलिये भौचक्क रह गए. वह जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव टोले पृथ्वीनगर का निवासी था.

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थानाक्षेत्र के धेनुकी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और स्प्रीट बरामद किया है. 513 लीटर अंग्रेजी शराब और 2200 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मढ़ौरा के धेनुकी गांव में खेत में अंग्रेजी शराब और स्प्रीट छिपा कर रखा गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए  खेत में छिपा कर रखे गए 513 लीटर अंग्रेजी शराब और 2200 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है. बरामद अंग्रेजी शराब और स्प्रीट को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को चाहिए कि वे धैर्य के साथ कठिन परिश्रम करें. किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से ना भटके. उक्त बातें बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी पद पर चयनित डॉ सुनील पांडेय ने शहर के बजरंग नगर स्थित सक्सेस सारण आईएएस एकेडमी में छात्रों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जीवन में तमाम परेशानियों के बाद जो अपने लक्ष्य से नही डिगता है सफलता उसके कदल को चूमती है. वही इस अवसर पर सक्सेस सारण आइएएस एकेडमी के निदेशक मनंजय कुँवर ने डॉ पांडेय को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों छात्रों ने चयनित डीएसपी से अपने सवाल पूछे तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गूढ़ रहस्यों को जाना.

इस अवसर पर शंकर शरण, मोहित कुमार, मृदुल, सुरभि, सोनू, राहुल चतुर्वेदी, शुभम और विद्याभूषण, आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पेंसन अदालत का आयोजन किया गया.

इस दौरान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के सेवा निवृत्त शिक्षकों के सेवांत लाभ से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया.

कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस पेंसन अदालत में कुल 42 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी आरके मेहता, एवम सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ एसके वर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया गया. प्रतिकुलपति डॉ एके झा की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.

इस अवसर पर प्रो रामचंद्र सिंह, प्रो रामानंद पांडेय, प्रो डीपी सिन्हा, प्रो एके वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी वक्ताओं ने हिंदी दिवस के महत्व पर तथा अधिक से अधिक इसके प्रयोग पर बल दिया.

0Shares

Chhapra: नीतीश सरकार कोमा में चली गयी है. बंद कमरे में समीक्षा बैठक कर रही है. सरकार ने सभी लोगों को लूटने का काम किया है. उक्त बातें छात्र राजद के पद यात्रा में शामिल होने गुरुवार को सिताब दियरा सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा.

क्रांति मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गया है. चुन चुन के मारा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार गलत हाथों में चली गयी है. उससे आप लोगों को मुक्त करना है. लालू जी ने भी इसी धरती से पद यात्रा शुरू किया था. जेल में रहकर भी उनका आन्दोलन जारी है.

उन्होंने कहा कि मिशन एक भारत के तहत महागठबंधन के झंडा लहराना है. बिहार ही नही देश मे मिशन एक भारत के तहत इस अभियान को जन जन तक पहुंचना है. जो छात्र राजद ने काम किया है पदयात्रा ये तो अभी झांकी है. 2019 में होने लोकसभा और 2020 राज्यसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा का 19-20 करना है.

बताते चलें कि सिताब दियरा पहुंचते ही पूर्व मंत्री ने जय प्रकाश स्मृति पुस्तकालय में स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

0Shares

पानापुर: गंडक नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. लेकिन जलस्तर घटने के बावजूद प्रखण्ड के बसहिया एवं सोनवर्षा गांव के सामने कटाव जारी है . कटाव से गंडक नदी के निचले इलाकों में कई एकड़ खेतो में लगी धान, मक्के एवं सब्जिया नदी में समा गयी है. वही दर्जनों पेड़ नदी में विलीन हो गये हैं .

बसहिया एवं सोनवर्षा के ग्रामीण बताते है कि सारण तटबन्ध के सरौजा भगवानपुर गांव स्थित सारण तटबन्ध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच गत वर्ष कराये गये कटावरोधी कार्य एवं नदी की चिराई के बाद नदी की धारा मुड़ गयी है. नदी के धारा की दिशा बदल जाने से फिलहाल सोनवर्षा एवं बसहिया गांव में कटाव शुरू हो गया है. अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो सारण तटबन्ध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा.

कटाव से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के सतजोड़ा आगमन के समय कटावरोधी कार्य कराये जाने की मांग की थी.

यहां तक कि स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय एवं स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगायी थी. लेकिन विभागीय स्तर पर कटावरोधी कार्य नही कराया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल सारण तटबन्ध को कोई खतरा नही है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को शहर के कचहरी परिसर में आर्मी बहाली के लिए टिकट लेने को अभ्यर्थियों में जमकर धक्का मुक्की हुयी.

आर्मी मे बहाली के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी कई घण्टों से स्टाम्प लेने के लिए कतार में लगे रहे. इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा था. जिससे अभ्यर्थियों को घण्टों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

गौरतलब है कि आर्मी की रैली बहाली के लिए सारण के अभ्यर्थियों को स्टाम्प बेचने के लिए मात्र 1 ही काउंटर खोला गया था. जिससे काउंटर खुलते ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी टिकट लेने पहुंच गये. जिसके बाद भीड़ बढ़ने से कई बार अभ्यर्थियों ने आपस मे धक्का मुक्की भी की.

वहीं इस दौरान डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की कई बार बहस भी हुई.

0Shares

Chhapra: गरखा विधायक मुनेश्वर चौधरी ने चैनपुर उप वितरणी मे नहर का पानी नहीं आने से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नहर में पानी नही आने से किसान काफी मायूस और दुखी भी है. पानी नहीं आने से धान अब सूखने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि महमदा पंचायत, फेरुसा पंचायत, साधपुर पंचायत, पिरैना पंचायत, सरगटी पंचायत, मकीन पुर पंचायत, गरखा पंचायत, हसनपूरा पंचायत समेत दर्जनों पंचायतों में पानी के अभाव में किसान सूखे से प्रभावित है.

इसके उन्होंने जिला प्रशासन से नहर में अविलंब पानी छोड़ने की मांग की. सरकार किसानों के फसलों की दुर्दशा पर निष्क्रिय और लापरवाह हैं. सरकार का यह कदम किसान विरोधी लक्षण है. सरकार इस दिशा में अविलंब ध्यान दे.

0Shares

Majhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

Manjhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares