एकमा: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को एकमा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में लहलदपु के पूर्व प्रमुख रामाशीष राय, जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष नागेनदर सिंह, माँझी के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, मुखिया अशोक सिंह, मुखिया केशव सिंह, पूर्व प्रमुख माँझी लुकमान अंसारी, रामबाबु सिह, कुणाल मास्टर, आतिश राजपूत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र संगठन छपरा के द्वारा एम०के० कैम्पस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 102 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वमसेवक रजनीश सुधाकर ने दीनदयाल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जीवन बालकल्या से ही समाज सुधारक का रहा है. उनके बचपन के जीवन मे मानो पहाड़ सा टूट पड़ा हो. जिनके सानिध्य में उनका जीवन बीता, उनका देहांत हो गया. पंडित जी एक अच्छे चिन्तक और संगठनकर्ता थे.

उन्होने कहा कि वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील गुण इस समाज को दिए है. नेहरू युवा केन्द्र के लेखपाल अशोक सिंह ने कहा कि उपाध्यायजी नितान्त सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे. राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. उनके हिंदी और अंग्रेजी के लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे. केवल एक बैठक में ही उन्होंने चन्द्रगुप्त नाटक लिख डाला था.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन ने स्वयंसेवक आकाश कुमार ने किया. इस अवसर पर एम० के० कैंपस के संचालक मन्नू सिंह, विक्की कुमार, अमन कुमार, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, मोहनी कुमारी, सुशांत कुमार, प्रमोद कुमार एवं दर्जनों युवा मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के मुसेपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी 99 वर्षीय दशरथ सिंह की मौत हो गयी. वे विगत एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी मृत्यु की खबर सुन सदर सीओ पंकज कुमार, स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य जीतेन्द्र राय, पुर्व बीडीसी सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश राय, हरेन्द्र प्रसाद निराला , भाजपा नेता सदानंद सिंह, बृजकिशोर सिंह, हरिमोहन सिंह, पुर्व उपमुखिया भूषण राय, बिनोद राय समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित हो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं दाह-संस्कार राघव बाबा घाट सिंगही में गंगा, सरयुग व सोन के संगम तट पर हुआ. जहां मुखाग्नि बड़े पुत्र कामता सिंह ने दी. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों के अलावे हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजा भी शामिल था. अंतिम यात्रा के अवसर पर घर से लेकर श्मशान घाट तक भोजपुरी गायक सुनील ब्यास व उनके सहयोगियों के द्वारा कीर्तन, निर्गुण की भव्य प्रस्तुति की गयी.

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र में आम जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार के नेतृत्व में विगत दिनों से योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही साथ विभिन्न आयोजनों से लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. विगत सप्ताह से आरंभ स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रतिदिन एक – एक कार्य को संपादित किया जा रहा है.

जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल हो रहे हैं.

सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु पेंटिंग, रैली का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. रैली में हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने साफ सफाई, शौचालय का प्रयोग करने एवं स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ इसुआपुर, स्वस्थ्य इसुआपुर का नारा दिया गया.

इसके अलावे 26 सितम्बर 18 को मध्याह्न में अवकाश के बाद बच्चे व उनके माता-पिता की स्वच्छता विषय पर संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.

वही 29 सितम्बर 18 को स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पोषक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रित किया जाएगा.

01 सितम्बर 18 को बैनर व बच्चों के हाथों में तख्ती के साथ रैली का आयोजन करना व शौचालय रहित घर वाले बच्चों के घरों में शौचालय निर्माण की शुरुआत होगी.

02 सितम्बर 18 को विद्यालय में समारोह करके बच्चों व उनके अभिभावकों को गंदगी से आजादी का संकल्प दिलाया जाएगा व इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के नगरा, बन्नी, अफौर, कादीपुर मझवलिया सहित कई गांव से अखाड़ा जुलूस नगरा मुख्य बाजार पर पहुंचा.

जहां आखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशलों को दिखाया गया. आखड़ा खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा लाठी, तलवार के करतब दिखाया गए.

सभी अखाड़ा जुलूस में शामिल ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियो द्वारा खूब लोगों का मनोरंजन किया गया. ट्रॉली पर सवार नर्तकी ठुमके लगाती रही वहीं उसके पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग भी ठुमके लगाते हुए मुख्य बाजार पहुंचे.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के बीच एक एक कर सभी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया गया. जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल, कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

देर रात तक चले महावीरी झंडा मेला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

झंडा मेला को देखते हुए छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध किया गया था. इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को मढ़ौरा की तरफ डायवर्ट किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा रोड से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को दाउदपुर थाना की पुलिस ने दो अपराध कर्मियों के साथ बरामद किया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बलिया से की गई. जिसके निशानदेही पर इस कांड की लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया. इस घटना में संदीप अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि अपराध कर्मी अन्नू यादव और ददन यादव बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं. अपराधकर्मी अनु यादव के पास से लूटी गई मोबाइल और गगन यादव के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन दोनों की गिरफ्तारी में दाउदपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: राजधानी पटना में सवर्णो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला स्तरीय बैठक क्षत्रिय छात्र निवास जगदम कॉलेज के प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सवर्णो पर लाठीचार्ज किया गया है वह घोर निन्दनीय है. जो सरकार का सवर्णों के ऊपर अन्याय है.
सबसे सटीक और तेज ख़बरण के लिए पढ़ते रहे छपरा टुडे डॉट कॉम

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम सत्तारूढ़ गठबंधन को झेलना पड़ेगा. यह लड़ाई केवल सवर्ण समाज के लिये ही नही है.

बैठक में नागेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, आमोद सहाय,नगर अध्यक्ष विकी सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्ययक्रम के अंतर्गत शनिवार को रिविलगंज के कचनार, शेखपुरा और नवादा में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से विधायक को स्थानीय ग्रामीणों ने रू ब रू कराया.

समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर विधायक ने बात कर दूर करने की पहल की.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि स्वंय विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निवारण करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ. ताकि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जन – जन तक पहुंचे.

इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, जयप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार स्थित विनय कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से हजारों रूपये  मूल्य  की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शाॅट सर्किट बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह अपना दुकान बंद कर विनय कुमार अपने घर चले गया. रात होने के कारण बाजार में सन्नाटा था. अचानक देर रात को उसके गुमटी से धुआं निकलने लगा तथा इलेक्ट्रॉनिक समान जलने की गंध फैलने लगी. जिसको देख बगल के घरवालो की नींद टूट गयी और वे शोर मचाना शुरू किये. तो आसपास के लोग दौड़कर आये व आग को बुझाया.

तब तक दुकान में रखे सैकड़ों मीटर बिजली का तार, मोबाइल, पंखा, बल्ब, स्टेपलाइजर,चार्ज, बैट्री समेत हजारों रूपये मूल्य के समान जल कर राख हो गये थे. महज संयोग ही था कि उस समय हवा शांत था अन्यथा अन्य दुकान भी जलने से नहीं बच पाते.

Photo: File

0Shares

मढौरा: जिला प्रशासन को विधायक द्वारा सभी नहरों में पानी छोड़ने की दी गई चेतावनी के बाद भी अभी तक किसानों के खेतों में नही पहुंचा पानी. मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने शुक्रवार को कई नहरों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ में आंशिक पानी था जो आउटलेट से खेतों में नही गिड़ रहा था.

विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने खैरा, दयालपूर सहित कई स्थानों पर नहरों का जाकर निरीक्षण किया. विधायक के साथ सैकड़ों किसान एवं ग्रामीण मौजुद थे.

निरीक्षण के बाद विधायक श्री राय ने कहा कि जिला प्रशासन को पांच दिनों का समय दिया गया था लेकिन किसी भी नहर में पानी नही है. किसान परेशान है, धान की फसले अब सूखने के कगार पर है. नहर में पानी नही है, सभी आउटलेट बंद पड़े है, जिला प्रशासन की नाकामी के खिलाफ 26 सितम्बर को किसानो के साथ छपरा के नगरपालिका चौक पर एकदिवसीय अनशन किया जायेगा.

अगर जिला प्रशासन तभी भी नही चेता तो बड़ा किसान आन्दोलन किया जायेगा. विधायक द्वारा मढौरा के राजगँवा स्थित नहर में पुल बनाने वाली जगह का निरीक्षण किया. वहाँ उपस्थित किसानो से बात कर विधायक ने बताया की माननीय न्यायालय द्वारा भी नहर विभाग को रेलवे से एन ओ सी लेकर पुल बनाने का निर्देश दिया है फिर भी अभी तक पुल नही बना जो घोर लापरवाही है जलसंसाधन विभाग की.

विधायक श्री राय ने कहा कि रेलवे और नहर विभाग आपस में निर्णय नही ले रहा जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे है. विधायक ने जिले के किसानों से प्रस्तावित अनशन में शामिल होने की अपील की.

विधायक के साथ मुखिया ललित प्रसाद, शुभनारायण राय, राजीव सिंह, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, मदन प्रसाद, बाला राय, भुषण प्रसाद सहित सैकरो लोग मौजुद थे.

0Shares

Manjhi: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार ढ़ाला के समीप निर्माणरत फ्लाई ओवर ब्रिज के उत्तर-पश्चिम हिस्से को एनएच 85 से जोड़ने के लिए बन रही एप्रोच रोड में बाधक साधपुर छतर गांव के 16 घरों को खाली करा कर प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ कर हटा दिया गया. जिसमे में दुकान भी शामिल है.

सूचना देने के बाद भी मकान को नही हटाने पर एनएच के अधिकारियों के आग्रह पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

बुधवार की देर शाम तक लगभग 8 घण्टे तक चले इस अभियान में जेसीबी और पोकलेन मशीन की सहायता से मकान समेत एक दुकान को हटा दिया गया.

गुरुवार को जमीन को समतल करने का कार्य हुआ.

इस कार्य मे लगे अधिकारियों ने बताया कि छपरा-सीवान एनएच के किनारे रहने वाले साधपुर छतर के 16 गृहस्वामियों को जमीन की मुआवजा राशि बहुत पहले ही मिल चुकी है. इसके बाद भी जमीन जो खाली नही किया जा रहा था. कई बार समझाने के बाद बलपुर्बक जमीन जो खाली कराया गया. विपरीत परिस्थिति में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौके पर सदर एसडीओ चेत नारायण राय, सीओ दिलीप कुमार के अलावा दाउदपुर व एकमा पुलिस के अलावा काफी संख्या में महिला तथा पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के रुदलपुर ग्राम में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक सोलह वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गई. मृत युवक नंदू शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा बताया गया हैं. जो विसर्जन करते समय ग्राम के तालाब में डूब गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares