Baniyapur: आने वाले पर्व और त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अश्लील गाने, भड़काऊ स्लोगन, डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह बात सोमवार को थाने पर हुई शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष ने मिथिलेश कुमार ने दी.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए तमाम पूजा समितियों को अनुमंडल पदाधिकारी से स्वीकृति लेनी पड़ेगी. इसमें डीजे साउंड, आर्केस्ट्रा, भड़काउ भाषण या अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रयास करें कि शांति की यह पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाए.

बैठक में सीओ अजय कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया नागेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, श्रवण महतो, नंदलाल राय, नवल किशोर कुशवाहा, विजय पांडे आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत पीयूष के हत्या के विरोध में अस्पताल कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.

अस्पताल कर्मियों द्वारा ओपीडी की सेवायें बंद कर दी गयी है और जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

पीयूष हत्याकांड: शव यात्रा में भावुक हुए सांसद सिग्रीवाल, बताया व्यक्तिगत क्षति

 

उधर पीयूष के शव को घर से अस्पताल परिसर में लाया गया जहाँ सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों और सभी कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि पीयूष का अस्पताल के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ यहाँ आने वाले मरीजों से भी काफी लगाव रहता था. यही कारण है कि आज उनकी हत्या पर सभी दुखी है.

सबसे अपनापन और सहयोग की भावना रखने वाला पीयूष आज हम सबो के बीच नही रहा. अस्पताल के सभी कर्मियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करें.

0Shares

Chhapra: गरखा थानाक्षेत्र के अलोनी के समीप अपराधियों ने सोमवार की देर संध्या सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी पीयूष आनंद की हत्या कर दी. हत्या की खबर जैसे ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मिली सभी स्तब्ध रह गए.

मिलनसार स्वाभाव और सबके चहेते पीयूष की हत्या की खबर पर बहुतों को विश्वास ही नहीं हुआ. सदर अस्पताल में शव पहुँचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी एक ही बात कह रहे थे कि इतने मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति की हत्या आखिर कैसे कर दी गयी.

इसे भी पढ़े: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

आसपास के दुकानदारों ने बताया की पीयूष डयूटी के दौरान भी सभी का ख्याल रखते थे. अस्पताल के दवा काउंटर पर अपनी डयूटी के दौरान जो भी उनके पास आता उसे बड़े ही सहज भाव से दवा देते. खबर आप छपरा टुडे पर पढ़ रहे है.  

पीयूष समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहते थे और जब भी किसी को रक्त की जरुरत होती थी रक्तदान कर के भी उनकी मदद करते थे. अस्पताल कर्मियों के अनुसार सोमवार सुबह भी पीयूष ने एक जरूरतमंद को रक्तदान किया था और उसकी जान बचायी थी.

इसे भी पढ़े: पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद ऐलान

उनकी पहचान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और फिर भाजपा के युवा नेता के रूप में थी. अपने स्वाभाव और कार्यशैली के कारण संगठन में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के लिए भी कार्य कर चुके थे.  

उनके पिता गंगोत्री प्रसाद वरीय अधिवक्ता है. उनके निधन के बाद परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मी और भाजपा कार्यकर्त्ता मर्माहत है.

Photo: पीयूष आनंद के फेसबुक अकाउंट से साभार 

0Shares

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

डोरीगंज: एलटी व हाईटेशन तार मे स्पर्श होने से उत्पन शार्ट सर्किट के कारण दिघवारा फीडर से जुड़े शेरपुर गाँव के सैकड़ो घरो के विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. घटना सोमवार की अहले सुबह तब की है, जब लोग सुबह नीद से जगे ही थे कि अचानक एलटी तार मे प्रवाहित हाईटेशन पॉवर के कारण लोगो के घरो के बल्व  तेज आवाज के साथ टूटकर नीचे गिरने लगे लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व कई घरो के टीवी फ्रीज वॉसिग मशीन व सिलिग फैन से धुएँ उठने लगे.

जिसकी सूचना लोगो के द्वारा क्षेत्रीय जेई आलोक कुमार को दी जिसके बाद उक्त फीडर मे विद्युत आपूर्ति शीघ्र बंद कर जेई के द्वारा  मौके विद्युत कर्मचारियो को जाँच के लिए भेजा गया. जिसके दौरान वार्ड सं 8 मे अवस्थित विद्युत ट्रासर्फर का एलटी तार पिघलकर हाईटेशन तार पर गिरा हुआ पाया गया जिसे दुरूस्त कर पुन: सप्लाई बहाल कराया गया.

ग्रामीणो के मुताबिक लोग इस घटना से इतना सहम गए है कि अब सप्लाई के बाद भी कई घरो के लोगो के द्वारा अब तक विद्युत पोल से घरो का कनेक्शन नही जोड़ा गया है.

इस संबध मे जेई आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत सप्लाई मे आई रूकावट को पूरी तरह दुरूस्त कर लिया गया है अब इसकी नौबत कभी नही आएगी.

0Shares

Manjhi: मांझी के जगदम्बा नगर में जय माँ जगदम्बे पूजा समिति के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा समिति के द्वारा विगत 17 सालों से पंडाल का निर्माण कराकर माता की मूर्ति स्थापित की जाती है.

प्रत्येक वर्ष जान सहयोग से बनने वाले इस पंडाल को इस बार भव्य रूप देने में जुटे है. पंडाल से 45 फिट ऊंचा और
36 फिट चौड़े पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. खास बात यह है कि गाँव के युवा रात दिन एक कर पंडाल बनाते है बाहरी कारीगरी की आवश्यकता नही पड़ती है. आसपास के इलाकों में पूजा पण्डाल की चर्चा होती है. हर वर्ष पूजा में हजारों की भीड़ होती है.

 

0Shares

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानिय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा चिरांद में नि:शुल्क ब्लड ग्रूप चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग दो सौ विधार्थियों का ब्लड ग्रूप लैब टैकनिशियन राजकमल के सहयोग से जांच कर उन्हें लियो क्लब के द्वारा ब्लड ग्रूप कार्ड उप्लब्ध कराया गया.

साथ हीं लियो क्लब के द्वारा विधालय परिसर में फ़र्स्ट ऐड का बॉक्स भी लगाया गया. मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रूप आज के समय में मालुम होना चाहिये, लेकिन आज भी सुदूर इलाकों में इसकी कमी है जिससे लोगों को किसी अचानक से हुई अप्रिय घटना के बाद ब्लड की आवश्यकता होने पर उन्हें अपना ग्रूप पता ना होने की वजह से ब्लड मिलने में देरी होती है. कोई दुखद घटना हो जाती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर लियो क्लब के द्वारा समय समय पर नि:शुल्क ब्लड ग्रूप कैंप लगाया जाता है एवं अब तक इससे लगभग 2000 लोग लाभान्वित हो चूकें है.

मौके पर क्लब के विकास कुमार, रोहित प्रधान, विक्की आनद, स्वेतांक राय पप्पू, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, स्वराज सौरभ, अनुरंजन कुमार तथा विधालय के निदेशक अतुल सिंह, आशीष प्रताप सिंह, नौशाद अली, विवेक, सुमित प्रताप सिंह के साथ – साथ सभी गणमान्य लोग उपस्थित थें.मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन लियो सोनू सिंह की देख रेख में हुआ.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से दो विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

पहला मामला थानाक्षेत्र के नराँव टोला का है जिसमे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता के पिता नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी दहारी महतों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री की शादी 2014 मे नराँव टोला के रामनाथ महतों के साथ हुई थी. शादी के समय से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रतारित किया जाता था अंतत: उन लोगो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है. इस मामले मे उन्होंने पति रामनाथ महतों, ससुर भगवान महतो एवं सास लालकेसरी देवी को आरोपित किया है.

दुसरा मामला थानाक्षेत्र के हराजी गाँव  का है जिसमे विवाहिता को प्रतारित कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता की माँ खैरा थाना क्षेत्र के कालुपुर गाँव निवासी रामदुलारी कुँअर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 वर्ष पहले हराजी गाँव निवासी मंटु लाल साह के साथ मेरी पुत्री की शादी हुई थी. तब से ही मेरी पुत्री को प्रतारित एवं उसके साथ मारपीट की जाती थी जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस मामले मे उन्होंने विवाहिता के पति मंटु लाल साह सहित उसके परिवार के रमेश साह, राहुल साह, रोहित साह, मोहित साह, कविता कुमारी, घनपतिया देवी एवं गीता देवी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

डोरीगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार स्थित विभा गैस एजेंसी के मैनेजर को दिनदहाड़े गनप्वाईट पर ले नकाबपोश अपराधियो ने एक लाख 80 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए.

घटना पीड़ित एजेन्सी के गोदाम मैनेजर शिवजी सिह के मुताबिक रविवार की संध्या करीब साढे तीन बजे की है. जब गोदाम गोदाम पर गैस डिलिवरी के लिए इक्के दुक्के लोगो के आने का सिलसिला जारी था और गोदाम मैनेजर समेत दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे तभी दो अपाची बाईक पर सवार चार की संख्या मे अचानक गोदाम पर पहुंच नकाबपोश अपराधियो ने मैनेजर के सीने पर पिस्टल तान दी और कैश से भरे बैग हवाले करने की माँग करने लगे. जिसमे लगभग नकद एक लाख 80 हज़ार थे, जिसे जान बची तो लाखो पाए की नौबत सामने देख मैनेजर ने अपराधियो के हवाले कर दिया. जिसे लेकर अपराधी उत्तर दिशा फोरलेन की तरफ भाग निकले.

पीड़ित मैनेजर के मुताबिक अपराधी दो अपाची बाईक पर सवार थे और सभी हथियारो से लैस थे एक अपाची बाईक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी गोदाम के अन्दर दाखिल हुए और दो बाईक पर सवार सड़क पर ही थे, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनो अपाची बाईक पर सवार अपराधी उतर दिशा फोर लेन की तरफ भागे जिनकी औसत उम्र लगभग 25 से 30 के आसपास रही होगी. जिसकी सूचना मैनेजर के द्वारा एजेन्सी के मालिक को देने के साथ घटना की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने को दी गई.

गौरतलब हो कि अपराधियो ने उक्त गैस एजेंसी को लगभग पिछले 8 महीने के अंदर दूसरी बार निशाना बनाया है जिसकी प्राथमिकी मैनेजर के द्वारा पूर्व मे दर्ज कराई जा चूकी है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur:  उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगालीपट्टी के प्रधानाचार्य के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों और बच्चों ने मोर्चा खोल दिया. इस दौरान जमकर हंगामा भी किया.

ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में शैक्षणिक क्रिया कलाप में गड़बड़ी है. हंगामे में स्कूली बच्चे भी शामिल हो गये. उग्र ग्रामीण प्रधानाचार्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रधानाचार्य को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे. सैकड़ो की संख्या में उग्र ग्रामीणो के पहुचने से विद्यालय परिसर में कुछ देर के लिये अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसे लेकर परीक्षा में शामिल होने आये छात्रों को परेशानी हुई.

अभिभावक गौतम रावत, विजय सिंह, कृष्णा राय, लालदेव रावत, विवेक सिंह, अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में पिछले तीन वर्षों से अंकड़ो का खेल चल रहा है. बच्चो की उपस्थिति के आंकड़े गलत देकर योजना की राशि का बंदरबांट प्रधानाचार्य द्वारा किया जाता है. विद्यालय में समय से मिड डे मील नहीं बनने, भोजन में गुणवत्ता की कमी, निर्धारित समय पर शिक्षकों के नहीं आने, छात्र भ्रमण योजना की राशि में घपला सहित कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया. तीन वर्षों से पोशाक तथा छात्रवृति की राशि नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण अधिक उग्र थे. अभिभावकों ने सभी विन्दुओं पर विधिवत जांच की मांग की है.

ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सविता देवी ने बताया कि विद्यालय विकास तथा योजना संबंधी आय व्यय की जानकारी पिछले छह माह से मांगी जा रही है. लेकिन प्रधानाचार्य रीना देवी अब तक कोई जानकारी नहीं दे पाई है.

हालांकि प्रधानाचार्य रीना देवी ने बताया कि छात्रवृति और पोशाक राशि को खाते में भेजने के लिये राशि को बैंक में हस्तांतरित किया जा चुका है.

 

0Shares

Manjhi: मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से भाड़ी मात्रा में जा रही विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया.पुलिस के अनुसार ट्रक में करीब 190 पेटी शराब है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलिया चौक से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है जिसपर पुलिस ने सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा गया जिसके अंदर अंग्रेजी शराब भरी पड़ी थी.

हालांकि शराब को जैविक खाद की बोरी से ढक कर रखा गया था जिससे कि किसी को इसकी भनक न लगे.पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

ट्रक से 190 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बताया जाता है कि यह शराब हरियाणा से मोतिहारी के कोटवा जा रही थी.

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर कई मामलों में बरामद शराब को थाना परिसर में गड्ढा खोद कर नष्ट किया गया.

गुरुवार को सारण के उत्पात निरीक्षक मिथलेश वर्मा एवम दण्डाधिकारी के रूप में तैनात अंचलाधिकारी सुशील कुमार व थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के उपस्थिति में थाना परिसर में ही जेसीबी द्वारा गढ्ढा खोदकर लगभग 2850 लीटर कच्चा शराब को नष्ट किया गया.

थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि विभिन्न कांडों में थाना क्षेत्र से बरामद कच्चा स्प्रिट व देशी शराब को थाना परिसर में जेसीबी से गढा खोदकर लगभग 2850 लीटर शराब नष्ट किया गया है.

उक्त मौके पर एस आई बिनोद यादव,ए एस आई लाल बाबू पासवान, घनश्याम सिंह, मुंसी सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल चौकीदार मौजूद थे.

yu

0Shares