डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार मे उधार माँगने पर दुकानदार द्वारा ग्राहक पर गर्म तेल फेंक देने का मामला सामने आया है. इस संबंध मे ग्राहक डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी संजय राय ने अवतार नगर थाने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमे उसने आरोप लगाया है कि धनौरा बाजार पर धनंजय साह उर्फ मुड्डा साह के दुकान पर जब मै उधार समोसा माँगा तो उसने देने से मना कर दिया. जिसके बाद जब मै समोसा के बदले मोबाइल गिरवी रखने की बात कही तो दुकानदार धनंजय साह मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मेरे शरीर पर खौलता तेल फेंक दिया. जिससे मेरा शरीर जल गया और मै बुरी तरह जख्मी हो गया.

थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra/Maharajganj: पूर्वोत्तर रेलवे के महाराजगंज-मशरक रेलखंड का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री सह संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने महाराजगंज स्टेशन से किया. साथ ही 36.2 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर पहली यात्री गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

समारोह को सम्बोधित करते हुये रेल राज्य मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय उत्तरप्रदेश एवं बिहार की लम्बित रेल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर कार्य को पूरा कर रहा है. इसी कड़ी में 36.2 किमी. लम्बी महाराजगंज-मशरख नई बड़ी लाइन का निर्माण लगभग रू. 412 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है. इस लाइन के निर्माण हो जाने से महाराजगंज से मशरख की दूरी लगभग 70 किमी. कम हो गई है, क्योंकि अभी तक महाराजगंज से मशरख जाने के लिये छपरा अथवा थावे होकर जाना पड़ता था, जिससे 106 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी, जो अब घटकर मात्र 36.2 किमी. रह जायेगी.

सीवान-छपरा जिलों के सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों के विकास को मिलेगी गति
इस लाइन के बन जाने से सीवान-छपरा जिलों के सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी. इस नई रेल लाइन के बन जाने से महाराजगंज एवं मशरख एक दूसरे से रेल सेवा से जुड़ गये हैं, जिससे इस क्षेत्र की जनता को आवागमन हेतु एक वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध हो गई है.

महाराजगंज एवं बसन्तपुर हाॅल्ट स्टेशनों को अतिरिक्त लागत से बनेगा क्राॅसिंग स्टेशन
श्री सिन्हा ने इस खण्ड पर यात्री गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ होने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई दी. उन्होनें कहा कि इस रेल खण्ड पर स्थित महाराजगंज एवं बसन्तपुर हाॅल्ट स्टेशनों को रू. 7-7 करोड़ की अतिरिक्त लागत से क्राॅसिंग स्टेशन बनाने की मंजूरी दी गई है और इस कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं. हमारा प्रयास है कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुये भारतीय रेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाय, जिसके अन्तर्गत बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण एवं कारखानों की स्थापना में यह कार्य तीव्र गति से हो रहा है.

छपरा से इलाहाबाद तक दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें से औड़िहार से वाराणसी सिटी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है.

बिहार में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा बिहार में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बिहार में रेलों के विकास हेतु वर्ष 2009 – 2014 तक के रू. 1133 करोड़ की तुलना में वर्ष 2014 – 2019 तक रू. 2983 करोड़ का आवंटन किया गया, जो कि 163 प्रतिशत अधिक है. बिहार में 2014 से अब तक 151 किमी. नई रेल लाइन का निर्माण, 163 किमी. आमान परिवर्तन, 478 किमी. रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने के साथ ही 15 सड़क उपरिगामी पुलों का निर्माण पूरा किया गया तथा यात्री सुविधा हेतु 36 नई ट्रेनों का संचलन पूरा किया गया. यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुये रेल प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक गाड़ियों का संचलन करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सभी यात्रियों का सुगमतापूर्वक अपने गन्तव्य पर पहुँचाया जा सके.

गाड़ियों एवं स्टेशनों पर साफ-सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. विकास कार्यों के लिये रेल मंत्रालय द्वारा पर्याप्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि इस क्षेत्र के सभी पुरानी रेल परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जा सके.

रेल पहिया कारखाना, बेला में पहिया उत्पादन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और शीघ्र ही डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री, मढ़ौरा में डीजल इंजन का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा.

समारोह को सम्बोधित करते हुये महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नई रेल लाइन के निर्माण एवं इस खण्ड पर सवारी गाड़ियों के संचलन प्रारम्भ करने हेतु रेल राज्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक हेम नरायण साह, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायन यादव, केदार नाथ पाण्डेय, सच्चिदानन्द राय, विधायिका दुरौंधा कविता सिंह एवं सदस्य विधान परिषद टुन्ना जी पाण्डेय ने समारोह को सम्बोधित किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुये अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री एस.एल. वर्मा ने कहा कि भारतीय रेल पर आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिये आधारभूत संरचना के मजबूतीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. इसी कड़ी में महाराजगंज-मशरख नई रेल लाइन का निर्माण कराया गया है.

22 अक्टूबर, 2018 से गाड़ी संख्या 55171 – 55172 दुरौंधा-महाराजगंज-मशरख सवारी गाड़ी का नियमित संचलन शुरू हो जायेगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा क्षेत्र की बैठक रविवार को स्थानीय एसडीएस कॉलेज में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की.

बैठक में सभी प्रकोष्ठ के संयोजन, विस्तारक उपस्थित हुए. बैठक में जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र की बैठक 23, 24, 25 अक्टूबर को होगी. वही नए सदस्य को बनाने का निर्णय हुआ.

बैठक में अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, वंशीधर तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु सिंह, रंजीत सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Amnour: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में ढोरलाही अभिमान गांव के समीप अनियंत्रित कार के गड्ढे में गिर जाने से चालक की मौत हो गई. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी पशुपति गिरी का 25 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार गिरी बताया जा रहा है. इस हादसे में दो और लोगों को चोटें आई हैं. कार जिस गड्ढे में गिरी उसमें पानी भरा हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपति गिरी अपने दोस्त की बहन को पहुंचाने अमनौर आया था. इसी दौरान वह अपने अन्य साथियों के साथ मेला घूमने निकला. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. घटना में दो साथी किसी तरह बाहर निकल गए. मगर चालक कार से नहीं निकल पाया जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद कार और व्यक्ति क्व शव को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Doriganj: सुबह-सुबह टहलने निकले वृद्ध को एक बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौक के समीप की है. जहां शनिवार की सुबह टहलने निकले 60 वर्षीय करमु राय को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र का ही निवासी बतया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के खिलाफ परिजनों ने पार्थमिकी दर्ज कराई है.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा समाप्त होने के बाद अब पूजा समितियों द्वारा जिले भर में स्थापित मूर्तियों को नदी में विसर्जित करना शुरू कर दिया है. शनिवार को विभिन्न स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जुलुस निकाला गया. इसकी क्रम में छपरा में सोनार पट्टी, बबुआजी आदि स्थानों से शहर में जुलुस निकाला गया.   भ्रमण के बाद देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जायेगा. शहर के भगवान बाजार, गुदरी, साहेबगंज ,सोनारपट्टी, राम राज्य चौक, पंकज सिनेमा जैसे दर्जनों स्थानों पर स्थापित मूर्तियों का गाजे बाजे क्व साथ जुलूस निकाला जायगा.साथ ही साथ शनिवार को ही कुछ प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित कर दिया गया.

 ये है रूट:
शहर में मूर्तियों के जुलूस के लिए विशेष रुट निर्धारित किया गया है. इसके तहत भगवान बाजार से निकलने वाला जुलूस दारोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र सरोवर की तरफ से नगरपालिका चौक निकलेगा. इसके बाद मौना चौक होते हुए यह जुलूस सब्जी मंडी के रास्ते साहेबगंज डाकघर को निकलेगा. इसके बाद थाना चौक के रास्ते पंकज सिनेमा होते हुए राम राज्य चौक होकर जुलूस को रामजयपाल चौक निकाला जायेगा. इसके बाद मलखान चौक के रास्ते यह जुलूस नई बाजार होते हुए कटरा कटरा के रास्ते निचली सड़क होते हुए गुदरी बाहरी सड़क जाकर समाप्त होगा.

0Shares

Chhapra: नवरात्रि के अवसर पर सारण ज़िला प्रसाशन द्वारा आयोजित कला, संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में ज़िले भर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर शहर के साहेबगंज निवासी वरुण प्रकाश की पुत्री श्रेयांशी
प्रकाश को सारण के उभरते हुए बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया.

श्रेयांशी ने इस कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये थे. प्रतियोगिता के बाद ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उसे सारण के उभरते हुए कलाकर के रूप में सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के दौरान ज़िले के विभिन्न स्कूलों के कलाकरों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के बाद ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के कलाकरों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सारण एसपी हरकिशोर राय व विभिन्न प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. शहर के एकता भवन में 13 से 14 अक्टूबर तक चले इस प्रतियोगिता में सैकड़ो कलाकरों ने हिस्सा लिया था.

0Shares

इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा चालू हो जाने से महाराजगंज के अलावा बसंतपुर, भगवानपुर एवं नवीगंज थाना क्षेत्र सहित इसके आसपास के इलाके के लोगों को आजादी के बाद पहली बार अपने गृह थाना क्षेत्र से ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा. वही 21अक्तूबर को मशरक जंक्शन भी बन जाएगा.
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि  21 अक्तूबर को महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा ट्रेन को हरी झंडी दिखा विधिवत शुभारंभ करेंगे.मौके पर रेलवे के कई वरीय व कनीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारियों ने दौरा शुरू कर दिया है. करीब दो दशक से इस रेल खंड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी और करीब पांच माह पहले ही निर्माण का कार्य पूरा करा लिया गया है.
संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड का निरीक्षण तीन माह पहले ही किया था और ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की स्वीकृति दे दी है. मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन होने के बाद शुरुआती दौर में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन का परिचालन मशरक से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा-सिवान के बीच किया जाएगा. इस रेल खंड के चालू होने से मशरक से सीधे सिवान तक की यात्रा करना आसान हो जाएगा.
बताते चले के तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने इस नई रेलखंड निर्माण कार्य का शिलान्यास महाराजगंज में किया था. लेकिन राशि कम रहने के कारण निर्माण कार्य में काफी विलंब हुआ. केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही राशि मिली और निर्माण कार्य पूर्ण हो गया. इस वजह से लंबे समय के बाद परियोजना पूरी हुई. इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से सारण तथा सिवान जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को इसका लाभ मिलने की आशा है.
रेलवे प्रशासन सूत्रों ने भी बताया कि मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन 21अक्टूबर को करने का रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने स्वीकृति दी है और इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है.
0Shares

Lahladpur: प्रखंड क्षेत्र के नदिया के पार, जनता बाजार, ससना, मुरारपुर, ताजपुर, बसहीं, बनपुरा, कटेयां आदि जगहों में बने पंडालों में जगरणा के दिन माँ महागौरी के दर्शन-पूजन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सभी महिला भक्तों में पुआ-पकवान, खीर आदि का भोग लगाने हेतु आपाधापी देखी गई. जनता बाजार-सहाजीतपुर मुख्य सड़क किनारे ससना शिव मंदिर में कश्मीर के एक प्रसिद्ध मंदिर के रूप में बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बना.

जिसमें डायनशोर के मुँह के शक्ल में बना प्रवेश द्वार देखने से लोगों का जी नहीं भरता. प्रखंड क्षेत्र में हर जगह खासकर जनता बाजार, नदिया के पार, बसहीं, ताजपुर में प्रशासन एवं पुलिस ने बुधवार के दिन से ही भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष व्यवस्था केसाथ तैनात दिखाई दिया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अष्टमी एवं नवमी के दिन पुलिस दल-बल की विशेष व्यवस्था की गई है.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस नेे SSB की मदद से महम्मदपुर में छापेमारी कर नक्सलीकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रामदुलार भगत को गिरफ्तार किया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि वर्ष 2013 में नक्सलियों ने महम्मदपुर ब्रह्म के पास भूसा लदे ट्रक को जला दिया था. जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के करजा निवासी पीड़ित सहदेव पंडित ने हार्डकोर नक्सली हरिहर दा सहित पांच नामजद व एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया था.

अनुसंधान के दौरान महम्मदपुर निवासी रामदुलार भगत को पुलिस ने नामजद किया है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के मढौरा प्रखंड के सलीमापुर निवासी पत्रकार मनोकामना सिंह के इंजीनियर पुत्र की पुणे में एक दुर्घटना मेंं मौत हो गयी.

मंगलवार के दिन परिजनों को विवेक के मौत की सूचना मिली. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. हालाँकि विवेक की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विवेक के शव को बुधवार को विमान से पटना लाया जायेगा.

विवेक दो दिन पूर्व ही मुंबई से पुणे अपने एक दोस्त के पास गया था और सोमवार की रात दुर्घटना में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों को इसकी सुचना मिली. इस घटना के बाद मंगलवार की सुबह जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण परिवार वालों को संत्वना देने पहुंची. पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, बसंत सिंह समेत पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंच उन्हें सांत्वना दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम विवेक का पार्थिव शरीर मढौरा पहुंचेगा.

0Shares

Chhapra: रियासतों को एकताबद्ध कर देश को वर्तमान भौगोलिक स्वरुप प्रदान करने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को देशभर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है.

इसी के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सारण में छपरा हवाई अड्डा अथवा पुलिस लाइन से राजेंद्र स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन प्रस्तावित किया है.

सोमवार को रन फ़ॉर यूनिटी को लेकर रमेश प्रसाद, ई० सत्येंद्र सिंह, ओपी सिंह, रोहित सिंह, राकेश सिंह, पंकज कश्यप समेत जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला के उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा के साथ बैठक की गयी.

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता के लिए पूरा शहर दौड़ लगाएगा. ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला के अधिकारी जोर शोर से लगे हुए है.

रमेश प्रसाद ने बताया कि हवाई अड्डा या पुलिस लाइन से राजेंद्र स्टेडियम तक दौड़ होगी. इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यालय के छात्रा/छात्राए भी शामिल होगी.

दौड़ में आमलोगों एवं सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है. साथ ही सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares