Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी ने उन पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिन्हें मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिनियुक्त किया गया था और उन्हें द्वितीय पाली में अनुपस्थित पाया गया.

जिनमे अखिलेश दुबे बीसीओ पानापुर, मोहम्मद नेसार अहमद डीसीओ सोनपुर, छाया कुमारी सीडीपीओ इसुआपुर, दिलीप कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा डीपीओ, शास्त्री यादव वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए एवं राजेश कुमार नगर प्रबंधक मढ़ौरा शामिल है.

इसके पूर्व 22 अक्टूबर को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाए गए आठ पदाधिकारियों के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया जा चुका है. जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares

Majhi: प्रखंड के श्रीराम घाट के निकट पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ. जिसमे 170 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई.

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भोला शंकर, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता, मनीष वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, रामायण तिवारी, आदित्य बजरंगी, मनीष पाण्डेय, दिलकेश बजरंगी, अमित पहलवान, दीपक डीजे, रवि अकाश बजरंगी, संतोष आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा समारोह में सहयोग किया. संचालन बबलू शर्मा ने किया.

वक्ताओं ने उद्बोधन में कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार जल्द से जल्द संसद में कानून बना कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और छात्र संघ ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2015-18 और 2016-19 के परीक्षा परिणाम के विरोध में गुरुवार को सगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर एक विशेष राजनीति दल से सम्बन्ध रखने वाले छात्र संगठन ने विद्यार्थी परिषद् पर आरोप लगया था कि यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा प्रायोजित था और इस दौरान कुलपति जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इस सम्बंध में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए छात्र राजद जैसे संग़ठन विद्यार्थी परिषद् पर ऊँगली उठा रहे हैं. खुद तो ये लोग कभी छात्रहित में कभी कोई आंदोलन करते नहीं और जो करते हैं उनपर कुलपति के इशारे पर केवल आरोप लगाने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्हें कुलपति जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं वो अपने कान का इलाज करवाए, पूरा खर्च परिषद् उठाने के लिए तैयार है.

वही छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के बाद से विवि में दलाली पर अंकुश लगा है. जिससे बौखलाए हुए तथाकथित छात्र संगठन छात्र राजद सिर्फ अभाविप को बदनाम करने और मीडिया में बने रहने के लिए ऊल जलूल बयान दे रहे हैं. इनका इकलौता काम बस छात्र हित में होने वाले आंदोलनों पर कुलपति के बचाव में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना हैं. शायद ये भूल जाते हैं कि राजद गठबंधन की सरकार के सिफारिश पर ही कुलपति की नियुक्ति हुई थी. यही वजह है कि कुलपति के गलत नीतियों का विरोध करने की जगह छात्रहित में कुलपति के खिलाफ होने वाले आंदोलनों से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए तथा कुलपति को बचाने के लिए अनरगल बयान दे रहा है.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

एसडीपीओ सदर अजय कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में बताया कि दाउदपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर चट्टी से दो अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में उनकी निशानदेही पर इसुआपुर थाना अंतर्गत से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई और लूट कांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दाउदपुर गिरि टोला निवासी सोहर्रम नट और सूरज नट को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास है एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और इसुआपुर थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही मशरख दक्षिण टोला के राजेश नट के घर 13-14 नवंबर की रात्रि पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह और चंद्रशेखर सिंह शामिल थे.

आपको बता दें कि मशरक थानाक्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के नट टोली में राजेश नट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गृहस्वामी राजेश की निंद खुखुली तो चोरो ने अपने को थाना पुलिस बता घर का तलाशी लेने के लिए कहा तथा राजेश को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था. पुलिस का नाम सुनते राजेश नट घर में डर से चुप हो गया था और चोरो ने एक एक एक कर के राजेश नट के घर से 25 हजार रूपये नगद समेत अन्य समान की चोरी कर ली थी.

0Shares

लहलादपुर: मोबाइल का गलत नंबर का लगना, दो को दाम्पत्य सूत्र में बांध दिया. हुआ यह कि लगभग आठ महीने पूर्व जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गाँव टोले बलुआ पर निवासी कामेश्वर महतो की पुत्री नीतू कुमारी अपने किसी संबंधी के यहां फोन करना चाहती थी. मगर गलती से पश्चिम चंपारण जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव निवासी विदेशी राम के पुत्र श्रीराम कुमार का नंबर पकड़ लिया. उसी दिन से दोनों में बातें बराबर होने लगी और दोनों के बीच प्रेम पनपने लगा.

आठ महीने बाद श्रीराम मोबाइल के माध्यम से बनी प्रेमिका नीतू को ढूंढते-ढूंढते बसहीं गांव के बलुआ टोला पहुंच गया. इसी बीच ग्रामीणों की नजर एक अजनवी (श्रीराम) पर पड़ गई. पूछ-ताछ के क्रम में अजनवी की बातें ग्रामीणों को अटपटी लगी और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर स्थानीय थाना के पुलिस को सौंप दिया.

इस बात की जानकारी मिलते ही नीतू भी थाना पहुंच गई. जहां दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से हुए प्रेम प्रसंग सुनने को मिला. फिर दोनों के परिजनों की सहमति, प्रशासन की उपस्थिति तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में दोनों को दाम्पत्य सूत्र में बांध दिया गया.

इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजन, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण साह, बीससुत्री के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख पत्ति जीतेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, बीडीसी रौशन चौधरी, पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत कुपुरा पंचायत के मुखिया एजाजुल हक मौजूद रहे. अंत में दोनों वर-कन्या ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन तथा उप थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान से आशीर्वाद लिया.

0Shares

Chhapra/Sonpur/Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने जिले के विभिन्न नदी घाटों पर पवित्र स्नान किया. स्नान के लिए श्रद्धालु एक दिन पूर्व से ही पहुंच चुके थे.

सोनपुर, रिविलगंज, डोरीगंज आदि तमाम जगहों पर स्नान कर लोगों ने भगवान की आराधना की. सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की भारी भीड़ जुटी.

वही रिविलगंज स्थित गोदना-सेमरिया मेला में लाखों श्रद्धालुओं रात से ही पहुंचने लगे थे. सुबह होते ही सभी ने पवित्र स्नान किया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के चिरांद गाँव मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रभारी राजीव जी ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे किसानों को खेती के नए नए एवं आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गयी.

तीन दिनों के प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त किसान रामनाथ माँझी, रामजी सिंह, चन्द्र कुमार, लालु डोम, हजरा बीबी, उपेश डोम सहित सभी किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से स्थानीय मुखिया सुशील कुमार, हरेश्वर सिंह, विजय, टुन्नु कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर बिहारी मोड़ पर दो बाइकें आपस में टक्कर गईं. जिससे दोनों बाइकों के सवार व्यक्ति जख्मी हो गए.

दुर्घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय थाना के बसहीं गांव के अंसारी टोला निवासी सरफुद्दीन अंसारी अपने बाइक से सब्जी लेकर जनता बाजार बेंचने जा रहे थे, जबकि ताजपुर टोले टांड़ निवासी ललन साह अपना सिलेंडर लिये गैस लाने दयालपुर जारहे थे. दोनों ताजपुर बिहारी मोड़ पर आपस में टक्कर गये और जख्मी हो गये, जिनका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में हो रहा है.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथिमिकि दर्ज होने की सूचना नहीं थी.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के मुखड़ा में अपराधियों ने एक खाद्य बीज विक्रेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल दुकानदार मुकरेरा मोड़ के पास खाद्य बीज बेचा करता है. घायल दुकानदार का नाम दिनेश सिंह बताया जाता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जखुवा गांव के दो युवकों ने आज सुबह ही उनके दुकान पर धावा बोल दिया और गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

डोरीगंज: गंगा के तटीय किनारे से होकर बीती रात घर लौट रहे एक युवक का पाँव फिसल जाने के कारण नदी मे डूबकर मौत हो गई. जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस के द्वारा सुबह उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामला अवतारनगर थानाक्षेत्र के आमी चौहानी पट्टी गाँव की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा कि युवक बीती रात आमी बाजार से गंगा के तटीय किनारे से होकर अपने घर लौट रहा था. जिसके दौरान रात के अंधेरे मे उसका पाँव फिसल गया और वह एकाएक नदी मे जा गिरा जिसके कारण नदी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. सुबह पानी की सतह पर तैरते लाश को देख स्थानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल से शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध मे मृतक के बड़े भाई चन्दू माँझी के द्वारा एक यूडी केस दर्ज कराई गई है.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत की पहचान विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन बुधवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया.

स्वागत भाषण देते हुए पर्यटन विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. वही आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि समय की मांग के साथ मेला आधुनिक हुआ है. सोनपुर मेला प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है.

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेजों में शुमार है. कॉलेज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ चुके विद्यार्थी आज नाम कमा रहे है और सभी को अपने कॉलेज पर नाज है. इन सब के बावजूद राजेन्द्र कॉलेज अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है.

राजेंद्र कॉलेज का मुख्य आंगन और स्टेज. बड़े बड़े घास ने बदली सूरत

NAAC से B प्लस ग्रेड प्राप्त इस कॉलेज की मौजूदा हालत बदत्तर हो चुकी है. कॉलेज के मुख्य परिसर में प्रवेश करते ऐसा महसूस होता है मानो किसी चारागाह में चले आये हो. मुख्य आंगन में बड़े घास और बड़ी बड़ी झाड़ियां जम चुकी है. जिसको साफ करने की जहमत किसी ने नही उठायी है. महाविद्यालय के उद्यान से ज्यादा झाड़ी और घास मुख्य परिसर में जम गए है.  

कॉलेज में साफ सफाई के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग भी नही किया जा रहा. वही जेपीयू प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए मौन है. दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना या अन्य संगठनों का ध्यान भी कॉलेज की इस स्थिति पर नही पड़ी है. परिसर में रोजाना शिक्षक और छात्र पहुंचते है पर सभी जैसा है वैसे हाल पर केवल अपना काम करने आते है. विश्वविद्यालय के कई अधिकारी भी समय समय पर कॉलेज के दौरे पर आते है पर परिसर की स्थिति देख कर यही कहा जा सकता है कि इस प्रीमियर कॉलेज की किसी को परवाह नहीं है.  

महाविद्यालय के प्रांगन में लगा घंटाघर

कॉलेज के पूर्व छात्र और शिक्षक जब कभी परिसर में पहुंचते है तो उन्हें गुजरे दौर का स्वर्णिम काल याद आता है, जब कॉलेज अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था. आज की स्थिति देख कर सभी व्यवस्था को कोसने के आलावे कर भी क्या सकते है. 

अब देखने वाली बात होगी की आखिर कबतक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर इस प्रीमियर कॉलेज की ओर पड़ती है.

इस खबर पर प्रभारी प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

0Shares