मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर मांझी के बीएलओ को मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

Patna: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 182 के बीएलओ मनीष कुमार सिंह को मतदातासूची को शुद्ध करने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा सम्मानित किया गया।

0Shares

छपरा-पटना रेलमार्ग पर नई ट्रेन सेवा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

छपरा: छपरा-पटना रेलमार्ग पर यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर सीए अमित और सारण राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रंजन ने कल रोहिणी आचार्य से मुलाकात कर रेल मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि को सौंपा। इस ज्ञापन में छपरा और पटना के बीच सुबह और शाम के समय एक नई जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू करने की माँग की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि छपरा और पटना के बीच सीमित ट्रेनों के संचालन और उनके असुविधाजनक समय के कारण छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपे जाने के बाद सीए अमित ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की एक गंभीर समस्या है। सुबह और शाम के समय एक जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू होने से इन वर्गों को काफी राहत मिलेगी।

वहीं डॉ. रंजन ने कहा कि यह समस्या केवल यात्रा की असुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय विकास पर भी असर डाल रही है। बेहतर रेल सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। हम रेल मंत्री से जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा के विधायक सीएन गुप्ता और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी भेजी गई है।

अब देखना यह है कि इस मांग पर सरकार कब तक सकारात्मक कदम उठाती है।

0Shares

Chhapra: बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर (tariff) निर्धारण हेतु बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा अलग अलग जिलों में जनसुनवाई की जा रही है।

जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों एवं हितधारकों से उनका सुझाव, आपत्ति, मंतव्य प्राप्त किया जायेगा।

आयोग द्वारा सारण जिला मुख्यालय छपरा में 8 फरवरी 2025 को जनसुनवाई की जायेगी।

यह जनसुनवाई समाहरणालय सभागार में 12:00 बजे दिन में होगी। आम नागरिक एवं हितधारक इस जनसुनवाई में शामिल होकर अपना सुझाव/ आपत्ति / मंतव्य से आयोग को अवगत करा सकते हैं।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत शनिवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के देवरिया ग्राम के नोनिया टोली में झूलन महतो के घर से चमरगढ़ी पोखरा तक रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ० राहुल राज ने ईट्टीकरण एवं पी० सी० सी० सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ० राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा।

सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला।

मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई।

जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, मनोज सिंह, शिव जी मुखिया, आकाश सिंह, दीपक यादव, बबलू यादव, झूलन महतो, सूरज महतो, बुखारों महतो एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

0Shares

Chhapra: हीरा सदन परिसर करिंगा में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- सारण जिला के 3 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का समापन शनिवार सुबह 10:00 बजे हुआ.

समापन सत्र बौद्धिक कर्ता विश्वास गौतम ने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पदविन्यास, सूर्यनमस्कार,योग- व्यायाम, आसन, समता समेत अन्य शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्वयंसेवकों को देश के मौजूदा हालातों, संघ की ओर से राष्ट्रहित व समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों, संघ के उद्देश्यों और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई.

स्वयंसेवकों को राष्ट्र व समाज हित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया गया. भारत माता के स्वाभिमान और गौरव को विश्व में शिखर पर लाकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीयचरित्र का अभाव ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं का मूल कारण है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीयता का भाव समाज में जागरूक करने को व्यक्ति निर्माण के अभियान में जुटा है तथा भारत को परम वैभव सम्पन्न बनाना, भारत को विश्व गुरू बनाना, समय की आवश्यकता है. लेकिन उसके लिए भारत में सर्वत्र लोगों को भारत बनकर एक होना पड़ेगा. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर कहा कि RSS के संस्थापक परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 15 वर्षों में देश के सभी राज्यों में संघ कार्य पहुंचा दिए तो हम सभी आत्मीय स्वयंसेवक बंधुओं को संकल्पित होना चाहिए कि संघ कार्य को शताब्दी वर्ष में प्रत्येक पंचायत में लेकर जाएंगे.

अपने उद्बोधन को विराम देते हुऐ कहा कि मैं दावे के साथ कह सकते हैं कि संघ का 3 दिन का प्रशिक्षण जीवन बदल देता है. परम पवित्र भगवा ध्वज के नीचे प्रार्थना कर वर्ग का समापन किया गया.

इस मौके पर सारण जिला कार्यवाह संजीव कुमार, जिला सह कार्यवाह प्रहलाद चौरसिया, जिला प्रचारक महेश जी, विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर चौधरी, जिला सेवा प्रमुख सत्यप्रकाश कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख संतोष जी, वर्ग अधिकारी शचीन्द्र जी, जलालपुर खंड कार्यवाह अमरेंद्र सिंह, सह खंड कार्यवाह पंकज जी, भीम कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहें.

0Shares

“कायाकल्प आवार्ड योजना” से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता हो रही है बेहतर
• राज्य स्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और अमनौर सीएचसी का किया असेस्मेंट
• आठ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर की जाती है जांच
• टीम के सदस्यों ने विभिन्न विभागों और वार्डों का लिया जायजा
• मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और संरचनाओं के आधार पर रैंकिंग

छपरा:  स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कायाकल्प आवार्ड योजना की शुरूआत की गयी है। जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर रैकिंग की जाती है और उत्कृष्ट अस्पताल को आवार्ड दिया जाता है। इस योजना से अस्पतालों के सुविधाओं में काफी सुधार आयी है। इसी कड़ी में कायाकल्प की राज्य स्तरीय एक्सट्रनल टीम के द्वारा जिले के सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल और अमनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का असेस्मेंट किया गया।

सोनपुर में राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉ. जयती श्रीवास्तव और यूनिसेफ से डॉ अर्पिता हलदर, वहीं अमनौर सीएचसी में राज्य स्वास्थ्य समिति से भावना कुमारी और यूएनएफपीए से तुषारकांत उपाध्याय शामिल रहे। इस दौरान दोनों टीम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, जांच घर, दवा वितरण काउंटर, स्टोर रूम, टीकाकरण रूम, ओपीडी, आइपीडी, फार्मेसी, किचन, इमरजेंसी, हर्बल गार्डन, अन्य सेवाओं सहित बाउंड्री व अस्पताल के आसपास व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी अमनौर और एसडीएच सोनपुर कायाकल्प अंतर्गत नामित है जिसमें टीम द्वारा फाइनल मूल्यांकन किया गया। जिसकी रिपोर्ट स्टेट को भेजी जाएगी।

जिसमें राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रूपरेखा पर कायाकल्प आवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इस मौके पर एसडीएच सोनपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम, अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय, स्टाफ नर्स पूनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, संतोष वहीं अमनौर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शेशांक शुभम, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार बीएचएम सुशील कुमार, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएनई सुनिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है कायाकल्प योजना:
राज्य स्तरीय टीम के सदस्य भावना कुमारी ने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के अनुकूल बनाना है। अंकेक्षण के दौरान, संस्थान की स्वच्छता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की तत्परता की जांच की जाती है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बनाई गई है, बल्कि इससे मरीजों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें, यह भी सुनिश्चित किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और बेहतर मरीज देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कायाकल्प योजना सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सुधारने और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है।

स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद करती है। इनमें चिकित्सा उपकरणों की नियमित जांच, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, और मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने की सिफारिश की गई। कायाकल्प योजना के तहत, स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना से न केवल अस्पतालों की छवि में सुधार हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ रही है।

8 मुख्य बिंदुओं पर फोकस:
• अस्पताल का रखरखाव
• स्वच्छता और साफ-सफाई
• वेस्ट प्रबंधन
• संक्रमण नियंत्रण
• सपोर्ट सेवायें
• हायजीन प्रमोशन
• बाउण्ड्री वॉल के आस पास साफ-सफाई
• इको फैन्डली अस्पताल

0Shares

संविधान गौरव सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा जिन्होंने स्वयं एवं उनके पूर्वजों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई आज वह संविधान बचाने की बात करते हैं

कांग्रेस एवं राहुल गांधी का पूरा खानदान संविधान एवं आरक्षण विरोधी रहा है : रेणु देवी

जिस संविधान के अनुच्छेद का पता नहीं वह तेजस्वी यादव जिसका पूरा परिवार घोटाले में फंसा हो और संविधान बचाने की बात नहीं करता और स्वयं और अपने परिवार को बचाने की बात करता है – रेणु देवी

chhapra : पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान चला रही है इसके तहत हर गांव कस्बे दलित बस्तियों में जाकर बिहार के मंत्री संविधान के विषय में लोगों से चर्चाएं कर रहे हैं बता रहे हैं इसी के अंतर्गत बिहार सरकार की मत्स्य पशुपालन मंत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सोनपुर विधानसभा के दिघवारा प्रखंड के बेरूआ पंचायत भवन ककरहिया ग्राम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से जिला अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में आयोजित संविधान गौरव सभा में आज वहां उपस्थित दलित पिछड़े वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान देश एवं आरक्षण की रक्षा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं आज जो लोग हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं वह स्वयं संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग राहुल गांधी एवं उनके पुरखे उनके दादी दादा उनके पिताजी तथा अन्य कांग्रेसियों ने हमेशा संविधान में बदलाव का काम किया है और संविधान की धज्जियां उड़ाई.

राजीव गांधी ने स्वयं लोकसभा के पटल पर आरक्षण का विरोध किया था और कहा था कि यह लोग अनपढ़ गवार लोग हैं इन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है और आरक्षण नहीं दिया जाए कांग्रेस अपने शुरुआती कल से ही आरक्षण के विरोधी रही है. नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर जी का विरोध किया. उन्हें चुनाव नहीं जितने दिया आरक्षण एवं संविधान विरोधी कांग्रेसियों का लंबा इतिहास रहा है 75 बार से अधिक संविधान में उन्होंने बदलाव किया.  देश में इमरजेंसी लगवाई संविधान में संशोधन कर अपनी सरकार के का कार्यकाल को बढ़ाने का काम किया.
गरीबों को आरक्षण देने और संविधान की रक्षा करने का काम देश के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसे लोगों की बातों पर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह तथा स्वागत सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम को पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा,  मीरा देवी, प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह श्रीनिवास सिंह, आदि ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमाल अहमद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कर्पूरी जी समाजवादी राजनीति के एक ऐसे सितारे थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कार्य किया। वे दलित, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे। बिहार के विकास को गति देने और आवाम की सुख-समृद्धि के लिए ही उनका जीवन समर्पित रहा। सियासी जीवन में उन्होंने ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता के नए मानक स्थापित किए।

डॉ अहमद ने कहा कि बिहार के शिक्षा जगत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण सुधार किए। उन्होंने गरीब और दलित वर्गों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की पहल की, ताकि सभी को शिक्षा का समान अवसर मिल सके। अपने सेवाकाल में अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की फीस माफ, मैट्रिक तक निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था, उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा, नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान, सभी विभागों में हिंदी में कार्य करने की अनिवार्यता, युवाओं को रोजगार देने की पहल, साहित्य, कला और संस्कृति में गहरी दिलचस्पी आदि कतिपय ऐसे विषय हैं, जिनका श्रेय कर्पूरी को जाता है।

डॉ कमाल अहमद ने कहा कि भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के आदर्श और विचार हमें प्रेरित करते हैं कि हम न्याय, समानता और ईमानदारी को स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें। उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि निष्पक्ष नेतृत्व और निःस्वार्थ सेवा भाव से समाज में सकारात्मक हस्तक्षेप किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और संकल्पनाओं में भी कर्पूरी ठाकुर के आदर्श और विचार समाहित हैं।

0Shares

Chhapra: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सह पूर्व सचिव राजाजी राजेश के असामयिक निधन पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

उन्होंने बताया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के दिग्गज नेता और पूर्व सचिव राजा जी राजेश का गुरुवार 23 जनवरी 2025 की प्रातः बेला में निधन हो गया। आज सारण जिले के शिक्षा जगत के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। वह पिछले कई महीनों से व्याधियों से पीड़ित थे, जिसके संदर्भ में वे उनसे रविवार की शाम मिलने भी गए थे।

सारण जिले में शिक्षा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। शिक्षा को विकसित करने व शिक्षकों को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को शिक्षाकर्मी कभी नहीं भूलेगा। शिक्षकों के मान-सम्मान उनकी योग्यताएं एवं क्षमताओं को उत्कृष्ट बनाने तथा संगठन में कई महत्त्वपूर्ण पदों को उन्होंने सुशोभित किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और शिक्षक संघ के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही। उनका प्रयास गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके निधन से शिक्षकों के जीवन व मार्गदर्शन में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता।

सारण जिले के लगातार तीन बार जिला सचिव पद पर आसीन रहते हुए तथा भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र एकता से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार नेता के रूप में जाने जाते थे। अध्ययन और अध्यापन से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी।

उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। उनके निधन से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के एक युग का अवसान हो गया। यह संपूर्ण शिक्षक संघ तथा शिक्षा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। साथ ही दुख की इस घड़ी में पूरी भाजपा टीम व शिक्षक संघ उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  साथ ही एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में  माओवादियों के साथ संबंध था। पुलिस ने हथियार, अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने बताया कि  दिनांक-22.01.25 को भेल्दी थाना को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-12.06.24, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त अनिश राय, पिता संजय राय, साकिन- रौजा पोखरा, थाना- नगर, जिला- सारण के स्वीकारोक्ती ब्यान मे बताया कि घटना में इस्तेमाल अवैध अग्नेयास्त्र भेल्दी थानान्तर्गत मुरली सिरसिया गांव से सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर के मिनी गन फैक्ट्री से खरीदा था।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम एवं मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार अभियुक्त अनिश राय के निशानदेही पर सुमन ठाकुर के घर छापामारी किया गया। छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर एक अभियुक्त सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर, साकिन- मुरली सिरसिया, थाना भेल्दी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमन ठाकुर के द्वारा स्वीकारोक्ती ब्यान में बताया गया कि ये पूर्व में माओवादियों के साथ काम करते थे एवं उन्हे हथियार बना कर बेचते थे। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-19/25, दिनांक 22.01.25, धारा 25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमन ठाकुर का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास  :-

1. भेल्दी थाना कांड सं0- 207/21, दिनांक-27.06.21, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

2. भेल्दी थाना कांड सं0- 143/21, दिनांक-05.05.21, धारा-384/386 भा०द०वि० ।

3. भेल्दी थाना कांड सं0- 32/2001, दिनांक-29.05.2001, धारा-147/148/149/323/307 / 504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (ii) (iv) (x) sc/st एक्ट।

जब्त एवं बरामद समानों की विवरणी

1. इलेक्ट्रॉनिक मशीन-01, 2. वेलडिंग मशीन-01, 3. भट्ठी-01, 4. मैनुअल ड्रील मशीन-01, 5. इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन-01, 6. बाईस-01, 7. लोहा ठेहा-01, 8. हेक्सा फ्रेम-02, 9. आड़ी-02, 10. हँड ग्राइंडर मशीन-01, 11. सलाईरिंच-01, 12. सरसी/ चिमटा-10, 13. बटारी-02, 14. हथौड़ा-03, 15, रेती-07, 16. बसुला-01, 17. अंकुरा-01, 18. रीमर-01, 19. गिरमिट-01, 20. सुम्भा-01, 21. इंची टेप-01, 22. इलेक्ट्रॉनिक सोलडिंग मशीन-01, 23. पेचकश-01, 24. प्रकाल-01, 25. छेनी-10, 26 अर्धनिर्मित बैरल-03, 27. फायरिंग पिन-02, 28. अर्धनिर्मित ट्रिगर-02, 29. बॉडी फ्रेम-03, 30. बॉडी कवर-06, 31 बैरल लॉक-03, 32. बॉडी फ्रेम-02, 33.एयरगन-01, 34. बट प्लेट-03, 35. गैस कटर नोजल-01, 36. पिस्टल जंग लगा-01, 37. देशी कट्टा बैरल-07, 38. जिंदा कारतुस-02

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1.  नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना।

3. पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना।

4. पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार

5. पु०अ०नि० राजेश कुमार

6. स०अ०नि० रूपदेव यादव

7. स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार

8. पी०टी०सी० संतोष शर्मा

9. सि0/328 विपीन कुमार

10. सि0/1112 श्रवण कुमार

11. सि0/339 प्रभाष कुमार

12. सि0/1164 रविंद्र कुमार

13. चौ0 4/2 शैलेन्द्र कुमार

14. चौ0 6/11 चंद्रमा राय

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी मना रहे उत्पाद थाना के 3 पदाधिकारी, कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 22.01.25 को मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्पाद थाना मसरख के कर्मियों द्वारा शराब पीकर उत्पाद थाना पर नाच-गान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये मशरक उत्पाद थाना में छापामारी की गई और छापामारी के क्रम में कर्मियों के पास से एवं उनके कमरे से कुल 5 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 पुलिस पदाधिकारी, कर्मी 1. पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष सुनील कुमार, 2. पु०अ०नि० कुंदन कुमार, 3. सि० संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए पु०अ०नि० कुंदन कुमार और सि० संतोष कुमार के शराब पीने की वैज्ञानिक पुष्टि किया गया है। इस संबंध में 6 उत्पाद थाना कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ऐसी सूचना प्राप्त हुयी है की पूर्व मे भी इन सभी के द्वारा थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी।

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरख के साथ मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरख में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

0Shares