Chhapra: जिले के मकेर थानाक्षेत्र के एकडेरवा मनसुरिया बांध से दो व्यक्तियों को अवैध आग्नेयास्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के निशानदेही पर इनके द्वारा लूटी हुई मोटरसायकिल व मोबाइल को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मुनमुन कुमार अवतार नगर का निवासी है. वही दूसरा अपराधी राम कुमार, अवतार नगर के ही मिर्जापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0Shares

Taraiya: गुरुवार को जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो, तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर बाजार में दुकानदारों औऱ जनता की समस्याओं का निपटारा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की नीतियों को धरातल पर लागू करने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने बिहार के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मजबूत करने की बात कही.

इस दौरान सन्तोष कुमार महतो के साथ अनिल सिंह, छठीलाल प्रसाद, संतोष चौहान, रत्ननेश भास्कर, परमेश्वर महतो जयप्रकाश महतो, मुन्ना महत़ो, गंगा महत़ो आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra (H.K.Verma): 166th birth anniversary of Holy Mother Sarda Devi will be observed in  Chhapra centre of Ramakrishna Mission on Friday (28th of December 2018).

   Disclosing this Swami Atidevananda, Secretary of this Ashram has informed that the program will begin with Mangal Aarati and Meditation at 5 AM, followed by Vedic Chanting at 6.30 AM, Special Puja and Bhajan at7.30AM, Maha Mangal Aarati at 10 AM, Hawan & Pushpanjali at 11 AM, Prasad distribution at 12 AM, Sandhya Aarati at 5 PM and Bhajans at 7.15 PM. Swami Ji has extended invitation to all devotees with friends and family on this joyous festival.

0Shares

Chhapra/Daudpur: छपरा-मुख्य मार्ग एनएच 95 पर दाउदपुर बाजार के किनारे लगे डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की हाथ की कलाई टूट जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. प्रशासन का कहना है कि रात्रि में किसी असामाजिक तत्व द्वारा इस घटना को क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के नियत से ऐसा कार्य किया गया है.

बीडीओ ने प्रतिमा के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत करने की बात कही. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटा लिया. बाद में प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मती करायी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

वही इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता संतोष महतो ने कहा कि प्रशासन को ऐसे कृत्य करने वाले तत्वों पर अविलंभ कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आगे से ऐसी कोई घटना ना हो.

जबकि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर भारती ने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

0Shares

पानापुर: मंगलवार को धेनुकी पंचायत के पंचायत भवन दुबौली में मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष नेमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ असहयोगात्मक रवैया पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि जनता ने हमें बड़े ही उत्साह से हमारा चुनाव किया है कि हम उनके कार्यों पर खड़ा उतरे. लेकिन पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से जनता हमसे नाखुश हो रही है.

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी मुखिया बुधवार को बीडीओ को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे. प्रखण्ड अध्यक्ष नेमा सिंह ने बताया कि कई बार पदाधिकारियों इस बात को लेकर आगाह किया गया है. लेकिन पदाधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर अफसरशाही दिखाते हैं.

आवेदन में मुखिया संघ ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कृषि पदाधिकारी पर कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया है.

0Shares

नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित एके ज्वेलर्स दुकान का में पीछे से दरवाजा तोर कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं दुकान के मालिक अमरेंद्र कुमार ने नगरा पुलिस को आवेदन दिया है, प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने कहा कि सोमवार की रात दुकान को बंद कर वह अपने घर चले गये. सुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गया है.

चोरी की घटना सुनकर दुकानदार दुकान पर पहुंच शटर खोलेकर देखा तो दुकान का अलमीरा टूटा पड़ा है और समान इधर उधर बिखड़ा पड़ा है. वहीं दुकान के तरफ से एक दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी के घटना को अंजाम दिया है.

दुकान के अलमीरा में रखे पचास ग्राम सोना, दो किलो चांदी व दो हजार रुपये नगद गायब मिले. वहीं इस मामले में नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा मंगलवार को शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में 12वीं के छात्रों को पैरामेडिकल के क्षेत्र में कैरियर की जानकारी दी गयी. इस दौरान DPMI छपरा के निदेशक द्वारा अतुल्य कोचिंग संस्थान के सैकड़ों बच्चों को पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर व संभावनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस दौरान वहां उपस्थित छात्रों द्वारा पारा मेडिकल कोर्स के प्रति सवाल पूछे. जिसके बाद DPMI निदेशक द्वारा विभिन्न कोर्स की जानकारी भी दी गयी है.

इस मौके पर अतुल संस्थान के निदेशक मुरली, DPMI छपरा के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ राजीव रंजन, त्रिलोकी कुमार आदि उपस्थित थे. ।

0Shares

छपरा: क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर शहर के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस
सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे बच्चों के बीच  केक काटकर यीशु का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर  सांता के ड्रेस में बच्चों ने जिंगल बेल पर नृत्य प्रस्तुत किया.
इस दौरान  स्कूल के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें म्यूजिकल चेयर आदि आयोजित हुआ. सांता कलॉज ने बच्चों और अभिभावकों के बीच गिफ्ट का वितरण भी किया.
मौके पर अभिभावकों ने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन मिस सौम्या ने किया. अंत मे प्राचार्य सीमा सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
0Shares

गरखा: मंगलवार को ज़िले के गरखा प्रखण्ड के महमदा पंचायत स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फरभी घर मे रखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया.

आग लव कुमार के घर मे लगी थी. घटना की सूचना पाकर उप मुखिया फुलवन्ती देवी ने गरखा अंचलाधिकारी को आग लगने की सुचना दी और आग से हुई छती का पीड़िता को जल्द मुआवजा देने की माँग की. गरखा सीओ ने आश्वासन देते हुए कहा जो भी आग से छती पहुँचा है. पीड़ित को जल्द ही उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिले के कुल 5 प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों की संबद्धता को बिहार बोर्ड ने निलंबित कर दी है. संबद्धता निलंबित होने के साथ ही अब अगले सत्र में इन स्कूलों और कॉलेजों में नामांकन भी नहीं हो सकेगा. सारण जिले के खलपुरा स्थित मनमती मुक्तेश्वर इंटर कॉलेज, राबड़ी देवी उच्चतर माध्यमिक स्कूल, संत जलेश्वर अकादमी कम सीनियर सेकंडरी, जेपी महिला कॉलेज व परसा स्थित पीएन कॉलेज की संबद्धता रद्द की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपडेट करने को कहा गया था. बार बार तय समयसीमा बढ़ाए जाने पर भी इन स्कूलों ने शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर नहीं उपलब्ध करायी.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और परीक्षा संबंधी अन्य गोपनीय कार्यों के लिए बिहार बोर्ड द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों को शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए का गई थी. जिन्हें इन स्कूलों द्वारा गंभीरता से न लेते हुए अपडेट नहीं किया गया.

साथ ही साथ इन स्कूल और कॉलेजों को चेतावनी के माध्यम से बार-बार कहा जा रहा था कि जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराएं नहीं तो आगामी सत्र से नामांकन व संबद्धता निलम्बित कर दी जाएगी. बावजूद इसके इन स्कूलों और कॉलेजों ने सूची उपलब्ध नहीं कराई.

0Shares

Chhapra (H.K.Verma): Climate change and growing population of  the World have been putting pressure on the natural resources of the earth.  Shifting of weather pattern and affecting human health have been the effect of such change in climate. These things have not only adversely affected our economy but have developed several diseases like water borne diseases, cardiovascular diseases, respiratory problems, vector borne diseases and even cancer.

Warning the people against possible disastrous effect like flood, earthquake etc,  Prof. R.K.Sinha, Vice Chancellor of Nalanda Open University cautioned the students on Friday while delivering a lecture organized by Zoology department of local J.P.University  (Chhapra) on “Impact of climate change on natural resources and human health” in University’s Senate Hall.

Prof. Sinha also dwelt in length about the impact on natural resources, like wet land, wild life, deforestation, global warming, acid rain and their mitigation. He urged the audience to stop using plastic water bottles, stop using polythene etc to save human population from extinction.

Presiding over the meeting, Prof. Harikesh Singh, the Vice Chancellor of J.P.University asked the audience to maintain balance in habit and habitat and urged to lead traditional life. He also announced ban on the use of plastic bottles on this campus with effect from this day. At the outset Prof. U.S.P. Yadav, Dean, Faculty of Science welcomed the guests, Prof. Rakesh presented Key note address while Prof Dipti  Sahay extended vote of thanks.

0Shares

Chhapra: सारण के के लोगों को अब घर में बिजली के कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग के स्थानीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली विभाग द्वारा जल्द ही लोगों को ऑनलाइन आवेदन पर घरों में कनेक्शन दिया जाएगा.

बिजली कंपनी ने इसके लये अपना ऑनलाइन पोर्टल भी इसके लिए जारी कर दिया गया है. जहां लोग बिजली कलेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के कुछ ही दिन बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी आपके घर पर आकर जरूरी कागजात वेरीफाई कर बिजली कनेक्शन जोड़ देंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास कुछ कागजात भी होने जरूरी हैं. जिसमें पहचान पत्र, मोबाइल नंबर व जमीन रशीद होना अनिवार्य है. पहले लोगों को बिजली नया कनेक्शन लेने के लिए कम्पनी के स्थानीय कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.

0Shares