Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी हेतु जीविका समूह के सदस्यों के सहयोग से दिनांक 29 मार्च 2019 को सशक्त दिवस मनाया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की सूची को जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साझा किया जाएगा. ऐसे मतदान केन्द्रों में उक्त तिथि को चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी सहभागी पक्षों का मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियांे से संवेदीकरण किया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के स्तर से ऐसे चिन्हित मतदान केन्द्रों में निदेशित की गयी गतिविधियों का सम्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव से जुडी सभी ख़बरें यहाँ पढ़े 

इस दिवस पर सभी प्रखंडों मंे एक स्थैतिक माॅडल मतदान केन्द्र स्थापित कर दो सेट ईवीएम-वीवीपैट के साथ मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे मतदाता जागरुकता के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, बनैर आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा.

मतदान जागरुकता कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बीती रात नगर थाना, भगवान बाजार थाना और मुफ्फसिल थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेजिस्टर की जांच की. रात्रि गस्ती दल का भी निरीक्षण किया.

स्टेशन रजिस्टर की जांच की. वही विभिन्न चौक चौराहों पर गस्ती कर रहे पुलिस दल का भी औचक निरीक्षण किया. वही श्यामचक के करीब मवेशी लदे गाड़ी से पैसे वसूलते तीन होमगार्ड के जवानों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होम गार्ड जवानों को जेल भेज जा रहा है.

0Shares

Chhapra: NGT के आदेश के बाद बुधवार को नगर आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खनुआ नाले के उन्नयन योजना को लेकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने खनुआ नाले की सफाई के साथ इसपर फैले अतिक्रमण व इसके उन्नयन योजना को लेकर छपरा नगर निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

 

खनुआ नाले से अवैध निर्माण को हटाने की कवायद:

उन्होंने कहा कि खनुआ नाला शहर की जल निकासी का मुख्य नाला है. विशेष सचिव ने छपरा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस खनुआ नाले पर जितने भी अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण हैं, उन्हें हटाया जाय. इसके लिए नगर निगम अमीन से नापी करा कर सीईओ को लेटर भेज तुरंत अवैध निर्माण हटाए.

निर्माण से पूर्व अतिक्रमणमुक्त होगा खनुआ नाला

खनुआ नाले पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध छपरा नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. तथा अस्थाई रूप से अभी भी कुछ लोगों ने खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर रखा है. नाला निर्माण से पूर्व खनुआ नाले को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा

हर दिन 40 मज़दूर कर रहे खनुआ खनुआ नाले की सफाई 

नगर निगम ने कहा कि खनुआ नाले की सफाई के लिए प्रत्येक दिन 40 कि संख्या में सफाई कर्मी लगाकर विशेष रूप से सफाई कराई जा रही है. इस दौरान यदि कोई नाले पर अस्थाई अतिक्रमण करता है. उसके लिए प्रत्येक 4 दिन पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण निरोधक टीम भेजकर वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

0Shares

Chhapra/Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा मुख्य पथ पर रेल पहिया कारखाना के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार ठोकर मारकर उसे घसीटते हुए गढ्ढे में पलट गया. जिससे बाइक सवार की बोलेरो से दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक मंचितवा गोपालपुर गांव के स्व पारस सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह बताया जाता है. इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर से प्रखण्ड मुख्यालय की तरफ बाइक से आ रहा था. इसी दौरान परसा की ओर जा रहे बोलरो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह बोलेरो में फंस गया. इसके बावजूद घसीटते हुए बोलेरो दाहिने तरफ सड़क किनारे करीब 15 फिट खाई में पलट गया. युवक बोलेरो के नीचे दब गया. लोगों ने बोलेरो के नीचे से उसे निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामजी सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की कोशिश की. उधर बोलेरो पर सवार लोग घटना के बाद दूसरी गाड़ी से फरार हो गए. पुलिस उनकी पड़ताल में जुट गई है.

0Shares

Ekma: लगभग 1 महीने तक बंद रहने के बाद एकमा रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर अंततः खुल गया है. दरअसल टिकट बुकिंग क्लर्क की कमी के कारण यह रिजर्वेशन काउंटर पिछले 1 महीने से बंद था. फिर से रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने के बाद यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट लेने में सहूलियत मिलने लगी है.

काउंटर बंद रहने के कारण यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए सिवान जाकर घंटों लाइन में लग केर आरक्षण टिकट लेना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी समस्या होती थी. हालंकि ऑनलाइन टिकट कटाने वालों को कोई समस्या नहीं थी.

अब दोबारा काउंटर खुलने से यहां दूर देहात क्षेत्र के लोगो को आसानी से काउंटर टिकट उपलब्ध हो सकेगा.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के तैयारी की समीक्षा की. आयुक्त ने सभी कार्यों की अच्छी योजना बनाकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही.

समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

बैठक में जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने निर्वाचन संबंधी तैयारी के बारे में बिन्दुवार पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों को भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. कुल 14585 पोलिंग परशनल प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया है.

5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण
5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दी जाएगी. 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक पेट्रोलिंग पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दी जाएगी तथा 7 अप्रैल को माइक्रो आवजर्वर की ट्रेनिंग होगी.

आयुक्त ने सभी कर्मियों को गुणवता पूर्ण प्रशिक्षण देने और सेक्टर दण्डाधिकारियों को अलग से ट्रेनिंग देने की बात कही. साथ ही उनसे लिखित में इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाय कि उन्होंने पूर्ण ट्रेनिंग ले ली है.

आयुक्त के द्वारा कहा गया कि चार-पाँच सेक्टर मिलाकर एक जोन बनाया जाय. पेट्रोलिंग को अच्छा वाहन दिया जाय ताकि ई.वी.एम-वी.वी.पैट. मतदान के बाद बुथ से वज्रगृह तक लाने में परेशानी नही हो. आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति को अनिवार्य बनाया जाय तथा जो कर्मी इसमें भाग नही लेते है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर कठोर कार्रवाई की जाय.

आयुक्त के द्वारा यह भी कहा गया कि वैसे कर्मी जो बिमारी का आवेदन देते है उनकी जाँच मेडिकल वोर्ड बनाकर कराया जाय. आयुक्त ने कहा कि मतदान कर्मी के लिए मौसमी दवाईयों का एक किट मतदान केन्द्र के लिए दी जाने वाली सामग्री के पैकेट मे रखा जाय. कौन दवाई किस काम की है उसकी सूची भी थैले में डाल दी जाय. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि मतदान के दिन चिकित्सकों की सभी पी.एच.सी. में उपस्थिति सुनिश्चित करायें.

आयुक्त ने कहा कि इ.वी.एम-वी.वी.पैट कोषांग सबसे महत्वपूर्ण कोषांग है. ऐसी व्यवस्था बनाये ताकि किसी मतदान केन्द्र पर खराब इ.वी.एम. को एक घंटे में बदल दिया जाय. आयुक्त ने कहा कि नाम निर्देशन के लिए हेल्पडेस्क में जानकार लोगों को रखा जाय. मतगणना के तैयारी भी अच्छे से करने एवं इसके लिए क्वालिटी ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. आयुक्त ने कहा कि 107 के तहत निराधात्मक कार्रवाई नये तरीके से की जाय तथा धारा-3 के तहत नोटिस का तामिला जरुर करायी जाय.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, सी.विजिल ऐप, एन.जी.आर.एस पोर्टल सहित तैयारी की सभी विन्दुओं के बारे में बताया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 9042 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. अन्तर्राज्जीय सीमा पर 37 चेकपोस्ट बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है. सारण संसदीय क्षेत्र में 910 तथा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 723 वलनरेवल बुथ चिन्हित किये गये है.

0Shares

Chapra/Baniyapur: सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज छपरा में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को गला दबाकर मार डाला. मृतका का नाम पिंकी कुमारी बताया जा रहा है. सात-आठ महीने पहले ही उसकी शादी बनियापुर के अजित उर्फ गुड्डू राय से हुई थी. उसके बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

चार चक्के वाहन की थी डिमांड

विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अल्टो कार की मांग कर रहे थे. जिसके बाद कार के बदले बुलेट गाड़ी दिया गया. इसके बाद भी ससुरालवाले नहीं माने और चार चक्के की गाड़ी के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई.

नदी घाट से शव ले गयी पुलिस

महिला के मायके वालों ने बताया कि बीती रात उन्होंने गला दबाकर पिंकी की हत्या कर दी. साथ ही साथ उसके शव को गुप्त तरीके से रिवीलगंज ले जाकर नदी में डुबोने ले गए थे. तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने मायके वालों को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दी. जिसके बाद पुलिस नदी घाट पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया.

ससुर, पति समेत छह एफआईआर

इस घटना को लड़की वालों ने बनियापुर निवासी ससुर बब्बन राय व पति अजीत उर्फ गुड्डू राय समेत छह लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया है. बनियापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पति और पिता की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

0Shares

पानापुर: सोमवार को पीएचसी पानापुर में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक कर कालाजार उन्मूलन पर विशेष चर्चा किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर जे ए गोस्वामी ने कहा कि बालू मक्खी के काटने के कारण कालाजार होता है. इस बालू मक्खी को मारने के लिए घरों में कालाजार निरोधी दवा का छिड़काव जरूर करायें.

उन्होंने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. छिड़काव कर्मी घर घर जाकर सभी गांवों में दवा का छिड़काव करेंगे. मौके पर मैनेजर अमित कुमार, केयर मैनेजर आशुतोष रंजन तथा प्रखण्ड कोआर्डिनेटर अखिलेश्वर पाण्डे
तथा छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देसानुसार जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिविलगंज प्रखण्ड के अंचल ओर पंचायत सेमरिया मध्य विद्यालय खुर्द बूथ संख्या 01, 02 ओर पंचायत मैनपुरा के बूथ संख्या 03, 04 पर सुगमता एक्सप्रेस के तहत आम जन को EVM का प्रशिक्षण दिव्यागों को दिया गया.

जिला प्रशासन द्वारा सुगमता एक्सप्रेस के तहत हर विभानसभा क्षेत्र मे जागरूकता के लिए मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव आयोग की कोशिश है कि ज्यादा-से-ज्यादा मतदाता बूथ तक पहुंचे और मतदान करें. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले मे कई प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर जीवेश कुमार सिंह और बाबन कुमार के साथ शरण आइकन, अमित कुमार सिंह को विशेष रूप से दिव्यागों को प्रशिक्षण दिया.

0Shares

Chhapra/Nayagaon: ज़िले के नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में खेल रही थी तभी घर के पास के ही एक युवक के द्वारा उसे चुपके से उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया.

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवक राकेश कुमार उर्फ जोगी उसी गांव का निवासी बताया जाता है. सोमवार सुबह महिला थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया.

बच्ची के घरवालों ने बताया कि शाम में खेलते वक्त घर से बच्ची गुम हो गयी थी. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. बाद में पास के खेत से उसके रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद परिजन उसे घर लाये. हालांकि इस दौरान आरोपित युवक वहां से फरार हो गया. जिसके बाद घरवालों के पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. 

वही आरोपित का कहना है कि वह मजदूर का काम करता है. पूर्व के विवाद के कारण जानबूझ कर फर्जी तरीके से उसे फंसाया जा रहा है. उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

इस घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी विभा रानी ने बताया कि मामले को जांच की जा रही है. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर शनिवार को 48 लोगों को गिरफ्तार किया गयाहै. जिसमें 32 लोगों को विभिन्न केसों के तहत अरेस्टिंग हुुई है. वहीं 16 अन्य लोगों के खिलाफ पहले से वारंट निकाले गए थे.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी दी. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले सारण पुलिस ने विभिन्न मामलों के वारंटियों को  गिरफ्तार करने के अभियान को तेज कर दिया है.

इसे भी पढ़े: सारण लोकसभा सीट पर रही है कांटे की टक्कर

इसके अलावें डेरनी थाना क्षेत्र के पोजहीं गांव से पुलिस ने 100 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही साथ विभिन्न जगहों से 78 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

0Shares