Saran: सारण के मणिभूषण सिंह ने UPSC परीक्षा में 123 वां रैंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक मणिभूषण वर्तमान समय में कोल इंडिया में मैनेजर के पद पर सिंगरौली में कार्यरत हैं. उनकी सफलता उनके अथक प्रयास, कड़ी मेहनत, के साथ साथ उनके माता-पिता के श्रम का ही परिणाम है.

मूलतः छपरा के परसा प्रखंड के चैनपुरा गांव के निवासी मणिभूषण सिंह का परिवार वर्तमान समय में पटना के दीघा में रहता है. उनके पिता ललन सिंह होटल मौर्या में कार्यरत हैं. बड़े भाई शशिभूषण सिंह एयर फोर्स में इंजीनियर हैं.


0Shares

Chhapra: शनिवार की दोपहर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. इस बार सारण से भी काफी बेहतर रिजल्ट आये हैं. जिले के 79% छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जो पिछले मुकाबले काफी बेहतर है.

शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उन्नयन सुपर-30 बैच के 10 से अधिक छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा लोकमान्य हाई स्कूल की रौशनी कुमारी को 434 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावें बी सेमिनरी के छात्र ज्ञान प्रकाश को 428 अंक मिले हैं.

सुपर-30 के इन बच्चों ने लाये 80 प्रतिशत से अधिक

Raushni -434, Gyan Praksh-428,Vishnu kumar-427, Manoj kumar- 424, Arman hussain-425, Rohit kumar Mahto -405, , Shubham kumar: 422, Ritika kumari 426, Ananya kumari 407, Sonal kumari-424

सारण उन्नयन योजना का असर, मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट

दरअसल यह सब संभव हो पाया है सारण उन्नयन योजना और इकोवेशन ऐप के बदौलत. आपको बता दें कि इकोवेशन ऐप की मदद से सारण उन्नयन कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमें जिले के सभी सरकारी हाई स्कूलों में दसवीं के छात्रों को इस ऐप के माध्यम से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ाया जाता है. सुपर 30 बैच में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस ऐप के माध्यम से पढ़ाया गया. बेहतरीन रिजल्ट आने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के शिक्षकों छात्रों व इकोवेशन टीम को अपनी शुभकामनाएं दी.

बच्चों की सफलता पर डीपीओ अमरेंद्र गौर ने बताया कि उन्नयन सारण योजना शुरू होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी हाई स्कूलों से बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चों की लिस्ट मंगाई गई थी. इसके बाद उन बच्चों से 30 बच्चों को चुनकर लोकमान्य स्कूल में उन्नयन सुपर 30 बैच चलाकर उन्हें पढ़ाया गया. जिसमें इकोवेशन ऐप के माध्यम से स्कूल के शिक्षक नदीम अख्तर के द्वारा इन बच्चों को पढ़ाया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन हमेशा इस स्कूल में पहुंचकर  बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया करते हैं.

आपको बता दें कि सारण में इस साल 81313 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 64195 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के छोटे से प्रयास से जिले में स्कूली शिक्षा में बदलाव नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में सारण में शिक्षा का स्तर का और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

0Shares

Mashrak: मशरक -महम्मदपुर स्टेट हाईवे पर डुमरसन के पास बारात से लौट रही स्कारपीओ के पलट जाने से उसमें सवार 8 बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के पहुँचते ही अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. चिकित्सक डाॅ. एआर अंसारी ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की स्थिति खराब होते देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बहरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव से मोहम्मद नुरआलम अंसारी अधिवक्ता के पुत्र म. गौश आजम के शादी में पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में नुरहसन अंसारी के घर बारात गई थी. वही से लौटने के क्रम में डुमरसन में सकॉर्पिओ पलट गयी. 

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सभी बी.डी.ओ. मतदाता पर्ची का वितरण करने वाले बी.एल.ओ. की सूची बना लें एवं उससे संबंधित जरूरी तैयारी कर लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रांे पर ए.एम.एफ. की सुविधा हो गयी होगी. जहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहाँ पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र ही चापाकल लगाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं-कहीं पानी का स्तर भी निचे जा रहा है. सभी बी.डी.ओ. इस संबंध में फिडवैक प्राप्त करें एवं जरूरी व्यवस्था करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करें एवं पी.एच.ई.डी. द्वारा पेयजल को सुचारू करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रख्ंाड विकास पदाधिकारी प्रतियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों केे लिए इंधन का लाॅग बुक खोल दें. केन्द्रीय रिजर्व बल के लिए चिन्हित आवासन स्थल पर पेयजल, विधुत, पंखा, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष देख लें और आस्वस्थ हो लें कि आवासन स्थल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है. सभी बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र वितरण संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय जिसमें इसका उल्लेख हो सभी इपीक कार्ड का वितरण कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के लोग भी प्रपत्र-12 भरकर डाक मतपत्र कोषांग में अनिवार्य रुप से जमा करायें. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विधानसभावार पोलिंग पार्टी रिसिव एवं डिस्पैच की समुचित तैयारी कर लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित स्वीप गतिविधी को निरंतर चलायें एवं इसमें थाना प्रभारी को भी सम्मलित करें.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया कि स्टेशन डायरी एवं गुण्डा पंजी को अद्यतन करें. 107 एवं सी0सी0ए0-12 संबंधी प्रस्ताव शीघ्र भेजवायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में 107 की कार्रवाई में और तेजी लाई जाय. शराब का पूर्ण विनष्टीकरण कर दिया जाय ताकि शराब कहीं नहीं बचे. मद्यनिषेघ अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 98 प्रतिशत शराब का विनष्टीकरण कर दिया गया है शेष बचे 2 प्रतिशत को एक सप्ताह के अंदर नष्ट कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद दूर करने हेतु लगातार संयुक्त रुप से सुनवाई करें.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डी0सी0एल0आर0, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Saran: तरैया निवासी किसान लक्ष्मीकांत सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. सुषमा सिमुलतला की छात्रा है. उसने 460 अंक प्राप्त किया है. सुषमा बताती हैं कि वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है.

माता-पिता को सफलता का श्रेय

उसने अपने सफलता का श्रेय माता बबीता देवी, पिता लक्ष्मीकांत सिंह व गुरुजनों को दी.,उसने कहा कि कितने भी बड़े लक्ष्य क्यों न हो उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि सुषमा को एक अप्रैल को बिहार बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि वो कुछ अच्छा करेगी.

उसने 2017 में आदर्श मध्य विद्यालय तरैया से आठवीं की पढ़ाई पूरी कर सिमुलतला में नामांकन कराया था.

0Shares

Chhapra: शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा कटहरीबाग हनुमान मंदिर मे विजय महामंत्र का 108 बार जाप किया गया. यह कार्यक्रम पूरे भारत मे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा हैं.

इस मौके पर विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि यह जाप करने से अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण और लोगों में जागृति पैदा करने के लिये यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों मे नवरात्र तक चलेगा.

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यकर्ता डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता, राजू सिंह, विशाल कुमार, रणजीत, मुकेश शर्मा, अरविंद सिंह, अमित राय, रणजीत गोस्वामी, अरुण यादव, छोटू सिंह, गिरधारी स्वर्णकार इत्यादि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये ब्रजगृह का निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार पंखे की व्यवस्था करते हुए उसे चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता विधुत यह प्रमाण पत्र देंगे कि वज्रगृह परिसर के अंदर तथा बाहर विधुत की वायरिंग मानक के अनुरुप है. विधुत खपत के अनुसार बढ़िया साईलेंट जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया ताकि निर्बाध गति से विधुत आपूर्ति करायी जा सके.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वज्रगृह परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि विधानसभावार अंकित मतदान केन्द्रों की संख्या को पूर्णरुपेण सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई मतदान केन्द्र संख्या अंकित होने से छूट न जाय.

डाक मतपत्र की गणना हेतु 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 20 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग एक-एक कमरे में सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रौद्यौगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर तथा प्रथम तल पर पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगाने का निदेश दिया गया. पुनः पोलिंग के स्थिति में परिसर में ही अलग से दो कमरा आवंटित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सूहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: समाज सेवा में कृतसंकल्पित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में वाराणसी के डॉ स्वामी वरिष्ठानंद और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानन्द मुख्य अतिथि होंगे. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित रहेंगे.

इस कॉन्फ्रेंस में आश्रम में सेवा प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

इसे भी पढ़े: बीजेपी के ‘शत्रु’ कांग्रेस में हुए शामिल

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम एक कर सामने आ रहे है. पार्टी छोटी हो या बड़ी सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनावी मैदान में कूदकर जंग लड़ने को तैयार है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में कई दल ने आपस मे गठबंधन कर लिया है जिसके आधार पर ही सीटों का बंटवारा हुआ है.

हाल ही में डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा बनाई गई हिंदुस्थान निर्माण दल भी सारण और महाराजगंज लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

इन दोनों सीटो से मुख्य दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है.

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि हिंदुस्थान निर्माण दल सारण और महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के नामों की घोषणा अंतिम रूप से शीर्ष नेतृत्व डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा किया जाएगा. जल्द ही दोनों सीटों से उम्मीदवार के नाम सामने आएंगे.

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा, स्वच्छ समाज की परिकल्पना को लेकर हिंदुस्थान निर्माण दल समर्पित है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है.[MDSL id=49508

0Shares

चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. विक्रम संवत 2076 शनिवार को आरंभ हो रहा है.

शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी. वही कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था.

वैदिक काल से चली आ रही काल गणना पद्धति के अनुसार चैत्र में ही वर्ष का आरंभ माना जाता है. इस महीने में प्रकृति में नूतनता का संचार होता है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सारण एकेडमी, ब्राम्ह्ण स्कूल एवं बी. सेमीनरी स्कूल केन्द्र पर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियां को आवश्यक निदेश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. अपने मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराना उनका प्रमुख कर्तब्य एवं उतरदायित्व होता है. मतदान केन्द्र पर कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में संपूर्ण कानूनी शक्ति उन्हें प्रात होती है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ईवीएम-वीवीपैट को सेट करने एवं उसे संचालित करने तथा मौक पोल कराने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लें ताकि मतदान केन्द्रां पर इससे संबंधित कोई तकनिकी परेशानी न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, ईवीएम-वीवीपैट की तैयारी, ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा की निर्वाचन के सभी कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाय. पोलिंग पार्टी के सदस्य टीम वर्क समझ कर कार्य सम्पादित करें. सभी ट्रेनरों को भी निदेश दिया गया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को स्वयं से ईवीएम-वीवीपैट को आपस में सम्बद्ध करायें और आस्वस्थ हो लें कि इनके द्वारा मतदान केन्द्र पर अब यह कार्य कर लिया जाएगा.

0Shares

Garkha: प्रखंड के साधपुर कटहरी टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को नजदीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 1992 से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 1 में हम लोगों का मतदान केंद्र है. परंतु 2014 में लोकसभा चुनाव के समय मतदान केंद्र को 2 किलोमीटर दूरी वार्ड नंबर 6 में कर दिया गया. जिससे मतदाताओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. उस समय चुनाव आयोग व डीएम को आवेदन दी गई. जिसके बाद एसडीएम घटनास्थल पर बूथ वार्ड 1 में लाने की बात कही परन्तु नहीं लाया गया. इस बार भी एक माह पहले ही चुनाव आयोग डीएम व अन्य सभी जगह लिखित आवेदन दी गई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ मो मईनुद्दीन व थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

0Shares