Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल ने लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. राष्ट्र को सुरक्षित करते हुए जन जन तक विकास पहुंचाने के कार्य मोदी सरकार द्वारा किये गए है. आगे भी यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज किसान, सेना और देश का हर नागरिक खुशहाल है. उन्होंने कि महाराजगंज में जो विकास हुआ है उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. 2014 के महाराजगंज और 2019 के महराजगंज में बहुत बदलाव आया है. सड़के अच्छी हुई है. पहले से बहुत विकास हुआ है.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना सदर अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा.

9

नियंत्रण कक्ष सुबह 9ः00 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसमें दो पालियों मे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रथम पाली 9ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः30 बजे अपराह्न तक जिसमें शिव कुमार शर्मा, मोबाईल नं0-6200496551, आनंद मोहन कुमार मोबाईल नं0-8292731354 तथा अमोद कुमार सिंह मोबाईल नं0- 7970776019 रहेंगे. जबकी द्वतीय पाली 1ः30 बजे अपराह्न से 6ः00 बजे अपराह्न तक अमरेन्द्र कुमार सिंह मोबाईल नं0-9955410461, अनूज कुमार शर्मा मोबाइ्र्रल नं0-7903452900 तथा सुनिल कुमार मोबाईल नं0-8507467648 रहेंगे. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश पाठक मोबाईल न0-7004313212 को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को पंजी में अंकित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

0Shares

रिविलगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना-नवादा बांध पर अनियंत्रित बाइक के नदी में लूढक जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों की पहचान कर लिया गया है. एक रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी (28 वर्ष) तथा दूसरा कोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर मझौलिया गांव निवासी सक्षम सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई है.

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. सोंधी नदी के बांध पर बाइक पर सवार होकर दोनों युवक कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित होकर बांध से नदी में लुढ़क गए, जिसके कारण पेड़ में टकराकर दोनों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक को आस-पास के ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Saran: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार के सुबह की है. मृतक हरिचरण पाण्डेय का पुत्र 35 वर्षीय लालमोहन पाण्डेय बताया जाता हैं. युवक ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या की सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Loksabha Election Maharajgaj/Saran: महाराजगंज संसदीय सीट के नामांकन के पहले दिन राजद के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने 4 सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके भाई युवराज सुधीर सिंह भी मौजूद थे.


यहाँ पढ़ें लाइव अपडेट 

1:30: चार सेट में नामांकन कर बाहर निकले रणधीर सिंह

 12:55: राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह समाहरणालय पहुंच चुके है, 1 बजकर 15 मिनट पर होगा नामांकन 

12:30: नगर पालिका चौक पहुंचे रणधीर सिंह व उनके समर्थक कुछ ही देर में पहुंचेंगे नामांकन स्थल पर

12:00: महाराजगंज से लोकसभा प्रत्याशी रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज सीट के लिए नामांकन करने के लिए निकल चुके हैं. रणधीर सिंह के साथ सड़क पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने प्रत्याशी का हौसला बढ़ा रहे हैं. रणधीर सिंह कुछ ही देर में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा विधिमंडल चुनाव में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर विधिमंडल परिसर में गहमा गहमी देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता अपने पसंद के प्रत्याशियों को मतदान करने पहुंचे. विधिमंडल चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 अप्रैल को होगी.

प्रत्याशियों की सूची  

अध्यक्ष पद लिए 11 प्रत्याशी 

अवधेश्वर सहाय
गंगोत्री प्रसाद
जगदीश पंडित
तारकेश्वर प्रसाद सिंह
बजरंगबली पांडेय
विमल चंद्र सिंह
राघवेंद्र बहादुर चांद
रामकुमार वर्मा
लक्ष्मी नारायण प्रसाद
श्री राम सिंह
सियाराम जी प्रसाद सिंह

उपाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी 

अरुण कुमार वर्मा
निर्मल कुमार श्रीवास्तव
मदन सिंह
ललन कुमार सिंह
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
सुनील कुमार
सुरेश सिंह

महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशी 

अजित कुमार सिंह
अभिषेक कुमार
अमरेंद्र कुमार सिंह
चंद्र भूषण प्रसाद
जमादार राय
भिरगुराम सिंह
मधुसूदन प्रसाद मंडल
रवि रंजन प्रसाद सिंह
शशि भूषण त्रिपाठी
सुरेश कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया नामांकन

अवधेश कुमार पांडेय
मदन मोहन सिंह
मनोज कुमार सिंह

संयुक्त सचिव पद पर 18 लोगों ने किया नामांकन, इस पद पर तीन सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश्वर प्रसाद
अजय कुमार सिंह
अज्मतुल्लाह खान
अर्जुन ओझा
अर्जुन कुमार सिंह
अतुल कुमार
अमर नाथ तिवारी
कमलेश कुमार सिंह
नसीर हैदर
राज किशोर सिंह
रंजन प्रसाद भक्त
शशिकांत पाठक
शशिभूषण कुमार सिंह
शैलेन्द्र कुमार सिंह
शैलेन्द्र सिंह
सरोज कुमारी
सिपाही प्रसाद यादव
ज्ञाननी कुमारी

सहायक सचिव पद पर 12 सदस्यों ने किया नामांकन, तीन का होगा चयन

अब्दुल रहीम अंसारी
अंश कुमार श्रीवास्तव
किशोर कुमार सिंह
ब्रज मोहन शर्मा
मदन जीत शरण
मोहन कुमार श्रीवास्तव
लोकनाथ यादव
सुधीर कुमार
सुमन कुमार पांडेय
सुरेंद्र चंद्र सिंह
संजीव कुमार
संतोष कुमार पांडेय

वरीय कार्य समिति पद पर 10 लोगों ने किया नामांकन, पांच सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश कुमार सिंह
अब्दुल अलीम अंसारी
प्रह्लाद सिंह
विजय कुमार
वीरेंद्र प्रसाद सिंह
मनौवर हुसैन
मुन्ना कुमार गुप्ता
रामभक्त सिंह
सुनील कुमार सिंह
सुरेंद्र बहादुर पांडेय

कार्यसमिति सदस्य के लिए इन सदस्यों ने किया नामांकन, 18 प्रत्याशियों में से 7 सदस्यों का होगा चयन

अनीश कुमार सिंह
इर्शाफ अली सिद्दीकी
चंद्रशेखर कुमार राय
चितरंजन कुमार सिंह
नटवर लाल
निर्भय कुमार सिंह
नीलेश कुमार
प्रकाश चंद्र शर्मा
मनोज कुमार
रमेश प्रसाद यादव
राजेश बिहारी पांडेय
रामप्रवेश सिंह
विशाल चौहान
वेद प्रकाश
शम्भू कुमार गुप्ता
शम्भू नाथ मल्लिक
सागर कुमार
सुमंत कुमार द्विवेदी

निगरानी समिति के लिए सात सदस्यों ने किया नामांकन, तीन पर होगा चयन

उर्मिला कुमारी
प्रमोद कुमार वर्मा
बाल मुकुंद चौहान
मुकेश कुमार सिंह
मंजू कुमारी
रामनाथ प्रसाद
संजय कुमार वर्मा

अंकेक्षक के दो पदों पर पांच लोगों ने किया नामांकन

निर्मल कुमार
बाबुआनंद द्विवेदी
योगेंद्र कुमार पर्वत
शशि प्रकाश मिश्रा
संजीत कुमार सिंह

 

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा नगर निगम के मैदान में आम सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सारण का विकास दिन दोगुना, रात चौगुना हो इसके लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार ने बिहार में जो विकास किया है. वो 70 सालों में कभी नहीं हुआ. 

उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि यह चुनाव सारण का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. लोगों से खुद के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप मुझे बड़ी बहुमत के साथ लोकसभा में भेजें. बिहार निर्माण का सपना साकार करना है तो लोग एनडीए को एक बार फिर से मौका दें. 

श्री रूडी ने कहा कि अगले 15 महीने में बिहार में नीतीश सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है.

साथ ही साथ महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. पार्टियां एकमत नहीं है. इस वजह से एक एक वोट एनडीए को जायेगा. श्री रूडी ने कहा कि साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सारण ज़िला में सांसद कोष का अबतक 42 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. सोमवार को राजीव प्रताप रूडी अपने परिवार के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामाकंन करने से पहले सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया. इस दौरान गांधी चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक आम लोगों व समर्थकों का हुजूम इस काफिले में शामिल हुआ.

यह रोड शो गांधी चौक से शुरू होकर नगरपालिका चौक ओर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान रास्ते मे लोगों ने उनका स्वागत किया. भरी गर्मी होने के बाद भी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. करीब 1 घण्टे के रोड शो पूरा करने के बाद रूडी ने निर्वाचन पर्चा भरा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

श्री रूडी के साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप दो बेटी अप्सर्या प्रताप, आतिशा भी मौजूद थी. सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग श्री रूडी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना निर्वाचन पर्चा दाखिल किया.

2:30 बजे: नामांकन दाखिल कर बाहर निकले रूडी 

2 बजे: निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल करने पहुंचे

दोपहर 1:15: गांधी चौक से शुरू हुआ रोड शो

1 बजे: समर्थकों के साथ छपरा पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

0Shares

Chhapra: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. इस अवसर शहर के अम्बेडकर स्मृति भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर प्रबुद्ध जन एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण और भोजपुर के दियारा क्षेत्र में रंगदारी और संगीन वारदातों में लिप्त कुख्यात शंकर सिंह उर्फ फौजी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना की सूचना पर भोजपुर और सारण के रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. रिविलगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मारा गया कुख्यात शंकर सिंह उर्फ फौजी दियारा क्षेत्र में रंगदारी वसूली करता था. वही उसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है.

 

 

0Shares

Chhapra: शनिवार को सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गांव के गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक 22 वर्षीय राजू राय मेढुका गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्तों के बीच कट्टा रखने को लेकर विवाद हो गया इसी बीच गोली चल गयी और मृतक राजू राय को जा लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. आनन फानन में उसे रेफर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस संबंध में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कट्टा रखने को लेकर दो दोस्तों में खींचतान हुई थी. इसी दौरान गोली चल गई और एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को रद्द कर दिया गया.

0Shares