Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये ब्रजगृह का निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार पंखे की व्यवस्था करते हुए उसे चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता विधुत यह प्रमाण पत्र देंगे कि वज्रगृह परिसर के अंदर तथा बाहर विधुत की वायरिंग मानक के अनुरुप है. विधुत खपत के अनुसार बढ़िया साईलेंट जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया ताकि निर्बाध गति से विधुत आपूर्ति करायी जा सके.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वज्रगृह परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि विधानसभावार अंकित मतदान केन्द्रों की संख्या को पूर्णरुपेण सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई मतदान केन्द्र संख्या अंकित होने से छूट न जाय.

डाक मतपत्र की गणना हेतु 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 20 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग एक-एक कमरे में सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रौद्यौगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर तथा प्रथम तल पर पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगाने का निदेश दिया गया. पुनः पोलिंग के स्थिति में परिसर में ही अलग से दो कमरा आवंटित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सूहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: समाज सेवा में कृतसंकल्पित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में वाराणसी के डॉ स्वामी वरिष्ठानंद और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानन्द मुख्य अतिथि होंगे. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित रहेंगे.

इस कॉन्फ्रेंस में आश्रम में सेवा प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

इसे भी पढ़े: बीजेपी के ‘शत्रु’ कांग्रेस में हुए शामिल

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम एक कर सामने आ रहे है. पार्टी छोटी हो या बड़ी सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनावी मैदान में कूदकर जंग लड़ने को तैयार है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में कई दल ने आपस मे गठबंधन कर लिया है जिसके आधार पर ही सीटों का बंटवारा हुआ है.

हाल ही में डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा बनाई गई हिंदुस्थान निर्माण दल भी सारण और महाराजगंज लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

इन दोनों सीटो से मुख्य दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है.

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि हिंदुस्थान निर्माण दल सारण और महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के नामों की घोषणा अंतिम रूप से शीर्ष नेतृत्व डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा किया जाएगा. जल्द ही दोनों सीटों से उम्मीदवार के नाम सामने आएंगे.

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा, स्वच्छ समाज की परिकल्पना को लेकर हिंदुस्थान निर्माण दल समर्पित है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है.[MDSL id=49508

0Shares

चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. विक्रम संवत 2076 शनिवार को आरंभ हो रहा है.

शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी. वही कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था.

वैदिक काल से चली आ रही काल गणना पद्धति के अनुसार चैत्र में ही वर्ष का आरंभ माना जाता है. इस महीने में प्रकृति में नूतनता का संचार होता है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सारण एकेडमी, ब्राम्ह्ण स्कूल एवं बी. सेमीनरी स्कूल केन्द्र पर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियां को आवश्यक निदेश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. अपने मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराना उनका प्रमुख कर्तब्य एवं उतरदायित्व होता है. मतदान केन्द्र पर कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में संपूर्ण कानूनी शक्ति उन्हें प्रात होती है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ईवीएम-वीवीपैट को सेट करने एवं उसे संचालित करने तथा मौक पोल कराने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लें ताकि मतदान केन्द्रां पर इससे संबंधित कोई तकनिकी परेशानी न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, ईवीएम-वीवीपैट की तैयारी, ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा की निर्वाचन के सभी कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाय. पोलिंग पार्टी के सदस्य टीम वर्क समझ कर कार्य सम्पादित करें. सभी ट्रेनरों को भी निदेश दिया गया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को स्वयं से ईवीएम-वीवीपैट को आपस में सम्बद्ध करायें और आस्वस्थ हो लें कि इनके द्वारा मतदान केन्द्र पर अब यह कार्य कर लिया जाएगा.

0Shares

Garkha: प्रखंड के साधपुर कटहरी टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को नजदीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 1992 से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 1 में हम लोगों का मतदान केंद्र है. परंतु 2014 में लोकसभा चुनाव के समय मतदान केंद्र को 2 किलोमीटर दूरी वार्ड नंबर 6 में कर दिया गया. जिससे मतदाताओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. उस समय चुनाव आयोग व डीएम को आवेदन दी गई. जिसके बाद एसडीएम घटनास्थल पर बूथ वार्ड 1 में लाने की बात कही परन्तु नहीं लाया गया. इस बार भी एक माह पहले ही चुनाव आयोग डीएम व अन्य सभी जगह लिखित आवेदन दी गई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ मो मईनुद्दीन व थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

0Shares

Chhapra/Rivilganj: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सारण लोकसभा के क्षेत्र के छपरा विधान सभा क्षेत्र के सिताब दियारा में शुक्रवार को जनसंपर्क कर लोगों से एनडीए के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

विधायक श्री गुप्ता ने सिताब दियारा के छोटका बैजू टोला, गरीबा टोला, और प्रभुनाथ नगर में जनता से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने का निदेश दिया है. नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न माॅल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान, मुख्य व्यवसायिक केन्द्रांे को चिन्हित कर जागरूकता मोहर उपलब्ध करायें एवं बिक्री रसीद में उक्त मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करायें.

डाक अधीक्षक, सारण अपने क्षेत्राधिकारी में अवस्थित सभी छोटे बड़े डाकघरों में उक्त मोहर का प्रयोग मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन, सारण सदर अस्पताल छपरा, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उक्त जागरूकता मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की सफलता अभिरूची लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी निर्धारित गतिविधि का प्रभावी संपादन करेंगे.

 

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर बाल विकास गांधी सेवा आश्रम, जलालपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम की शुरुआत गांधीवादी विचारक व विद्यालय के संचालक विजय कुमार, महिला सशक्तिकरण के प्रति कार्य करने वाली राठौड़ जया सोनल, महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिलारोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है. माहवारी स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है. समाज मे माहवारी से जुड़े कई मिथक है, आचार नही छूना, बाल नही धोना जैसे कई मिथक को समाज से दूर करना जरूरी है. संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

इस अवसर पर संस्था के भवर किशोर, प्रदीप कुमार, विनय कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा-आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रीय भागीदारी हेतु स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 8 अप्रैल एवं 22 अप्रैल को जिले के आंगनबाड़ी केन्दों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा.

 

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि 8 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्दांे पर गोदभरायी एवं 22 अप्रैल को नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्रासन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी अवसर पर इन केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता गतिबिधि संबंधी चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाय. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित सभी मतदाताआंे की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.

 

इस पाठशाला में सी.डी.पी.ओ. तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के स्तर से महिला मतदाताओं, युवा मतदाताआंे, पी.डब्लू.डी. मतदाताआंे को मुख्य रूप लक्षित किया जाएगा. इसमें जीविका समूह की दीदी भी सहभागी रहेंगी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारीयांे को निदेशित किया गया है कि इसमें कोई लापरवाही या गैर जिम्मेदराना आचरण गंभीरता से लिया जायेगा.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थाना अंतर्गत जैतपुर बंगला के पास से बाइक चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मनीष सिंह ने विगत दिनों दाउदपुर थाना अंतर्गत में सीएसपी संचालक 3 लाख 15 हज़ार रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि उसके पास से लूट की 3 लाख 15 हज़ार रुपये में से 51 हज़ार बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अन्य अपराधी आकाश सिंह पूर्व में रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है.

उन्होंने बताया कि सीएसपी के रुपए लूट कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापेमारी जारी है.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही तथा सिंगही मठिया गांव में चोरों ने एक साथ छह घरों को निशाना बनाकर इन घरों से लाखों रुपए, जेवर व अन्य सामान चुरा लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात कट्टा व चाकू का भय दिखाकर चोर लाखों रुपए गहने व अन्य सामान ले गए. इस मामले में माझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें बताया गया है कि गुरुवार की रात सिंगही मठिया निवासी श्री निवास सिंह, प्रेम पाण्डेय, महादेव महतो, राम नाथ महतो, धर्मदेव महतो तथा धर्मनाथ महतो के घर से अपराध कर्मी हजारों नकद व जेवर चुरा कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार श्रीनिवास सिंह के घर से और उनके भाई के घर से लगभग ₹30000 रुपये, गहने व सामान चोरी हो गए. इसके अलावा महादेव महतो के घर से ₹11000 व अन्य सामान मोबाइल आदि चोरी किये गए हैं. इसके अलावा बैजनाथ महतो के घर से ₹10000 नगद व गहने चोरों ने चुरा लिया. इसके अलावा रामनाथ महतो के घर से भी 10 थान गहने चोरी हो गए. एक साथ 6 घरों में हुई चोरी से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

0Shares