Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रिविलगंज नगर इकाई द्वारा रविवार को डॉ• पी•एन•सिंह डिग्री कॉलज के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए. जिसके बाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा और इसी दिन डॉ•पी•एन•सिंह कॉलेज के प्रांगण में ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से सिनेट सदस्य नवलेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, साहेबगंज(झारखंड) संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के भेल्दी थानाक्षेत्र के खरीदहा के पास बाइक से जा रहे युवक की रविवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक की पहचान बसौता गाँव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र शेखर कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी भाभी के साथ बाइक से कही जा रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर हमला किया और गोलियों से भून डाला. गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ भेल्दी थाने का घेराव किया और छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग को जाम कर दिया है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेने के बाद युवक की भाभी से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को  समाहरणालय सभगार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ज़िले में कार्यान्वित योजनाओं, नई योजनाओं और भविष्य की योजनाओं पर विशेष बैठक हुई. उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास की गति अब तेज होगी, जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा. बैैैठक के दौरान डीएम, एसपी समेत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचडी, वन विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़े: सारण: महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म, परिवार में जश्न का माहौल

पूछे अधिकारियों से सवाल

इस बैठक में सांसद रूडी ने ज़िले में चल रही योजनाओं को लेकर प्रत्येक विभाग से सवाल किए. सड़क निर्माण , फ्लाईओवर, आरओबी, नाला, बाईपास आदि निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग को कई निर्देश दिया. इस सभी कार्यों को पूरा करने के लिए विभागों ने कितना काम किया. इसपर उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी.

अधिकारियों की लगाई क्लास

बैठक में श्री रूडी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही साथ सभी योजनाओं को पूरा करने को लेकर भी कई निर्देश दिए. बैठक के दौरान उन्होंने निगम से शहर में साफ सफाई व अन्य कार्यो को लेकर सवाल पूछे. वहीं कई स्थानों पर सड़कों पर लग रहे पानी को हटाने को लेकर भी विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी ना लगे इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाए. इसके अलावें रिविलगंज बाईपास को लेकर उन्होंने एनएचआई से सवाल पूछे.

श्री रूडी एक-एक करके तमाम विभागों से अब तक किए गए कार्यों का रिपोर्ट भी मांगी और आगे की प्रोग्रेस रिपोर्ट उन्हें भेजने को कहा.

0Shares

Chhapra: रोटरी छपरा के द्वारा शनिवार को मंडल कारा छपरा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.

हेल्थ कैंप का उद्घाटन क्लब की पूर्व गवर्नर डॉ बिंदु सिंह ने किया. इस अवसर पर 124 कैदियों की जांच की गई. जिसमें आंख की बीमारी से ग्रसित 23 कैदी. स्क्रीन के बीमारी से ग्रसित 26 एवं डेंटल के 25 कैदियों का विभिन्न चिकित्सकों ने जांच किया और सलाह दी, वहीं जेल के बागवानी में फलदार पेड़ लगाकर मंडल कारा को सुशोभित किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर लोको पायलट किया प्रदर्शन, कहा- नही मानी गयी मांगे तो भूख हड़ताल और होगा चक्का जाम

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लगाए लगभग 300 पेड़

इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट एमके सिन्हा, क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, सचिव अमरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, शहजाद आलम, वीणा शरण समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के द्वारा जिला कार्य समिति एवं अनुमंडल सचिवों के साथ साथ सभी प्रखंड सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक भरत प्रसाद की अध्यक्षता में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हुई. 20 प्रखंडों में सदस्यता की समीक्षा की गयी.

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

इसे भी पढ़ें: संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

बैठक में उच्चतम न्यायालय के निर्णय से उत्पन्न स्थिति पर गंभीर रूप से चर्चा हुई. सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संघर्ष को तीव्र करने की बात कही. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की मनोभावना से राज्य संघ को अवगत करा दिया जाएगा. न्यायालय के कार्यकलाप पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. साथ ही तय हुआ कि राज्य संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की योजना बनाएं.

अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. अतः आप सभी अनुशासन का पालन करें. इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि वेतनमान की लड़ाई में मेरी अर्थी उठे. अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से पुनीत रंजन, नागेंद्र राय, जटी विश्वनाथ मिश्र, सुरेश मिश्रा आदि थे.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: एकमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला ने प्रसव के दौरान एक साथ तीन नवजात शिशु को जन्म दिया है. परिजनों द्वारा परिवार में आए तीन नए मेहमान के आगमन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र एवं घर में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर लोको पायलट किया प्रदर्शन, कहा- नही मानी गयी मांगे तो भूख हड़ताल और होगा चक्का जाम

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लगाए लगभग 300 पेड़

अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार ने कहा कि तीनों नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है. नवजात शिशु में एक बच्चा और दो बच्चियां शामिल है. रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव के चंदेश्वर राय की 26 वर्षीय पत्नी नीतू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. प्रसव के दौरान नीतू देवी में एक बच्चा और 2 बच्ची को जन्म दिया है. घर से लेकर आस पास मे चर्चा का विषय के साथ-साथ खुशी का माहौल है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. पेंशन अदालत में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समेत पेंशन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:  संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

पेंशन अदालत में सेवांत लाभ के कुल 30 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जाएगा. 

0Shares

Chhapra: ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपराधकर्मियों व शराब धंधे वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इस अभियान में 104 लीटर देसी शराब के साथ 261.7 लीटर अंग्रेजी शराब की भी बरामदगी हुई है. वहीं एक बोलेरो, एक पिक अप, एक देसी कट्टा और एक अवैध बालू लदे ट्रक को सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने से शराब के धंधेबाज़ों में हड़कंप मची रही. 2 दिन पहले भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव में खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर से बाईक पर सवार तीन युवको में से दो की मौत हुई है. वही गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है. जिसके बेहतर इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

घटना दरियापुर थाना के मटिहान गांव की है. जहां हो रहे यज्ञ में लगे मेला से तीनों युवक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. घटना यज्ञ स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई. परिजनों की माने तो बाइक सवार एक युवक की लाश मौके पर ही पड़ी थी, जबकि दो युवकों को घायलावस्था में दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सा की दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.

मृतको की पहचान डेरनी थाना के खानपुर गांव के बीरबल राम के 18 वर्षीय पुत्र सोना कुमार व रमण राम के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल पथली राम का पुत्र रौशन कुमार जिंदगी की जंग पीएमसीएच में लड़ रहा है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के चार प्रखंडों में कार्यालय भवन की बाट जोह रहे प्रखंड कार्यालयों के लिए अब अपना भवन होगा. जो वास्तव में प्रखंड और अंचल कार्यालय की अनुभूति प्रदान करेगा. जहाँ आने वाले सभी लोगो को एक साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के रिविलगंज, मकेर, इसुआपुर एवं पानापुर में प्रखंड कार्यालय भवन बनाने को लेकर चर्चा की.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी चार प्रखंड के अंचलाधिकारी को पांच पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया है. जिससे कि जल्द ही वहाँ प्रखंड कार्यालय के लिए अपना भवन बनाने की करवाई शुरू की जा सकें.

0Shares

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

इसे भी पढ़ें: सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल

इसे भी पढ़ें: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा

0Shares

Dighwara: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल में जानपार गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जानपार गांव निवासी राजेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र विवेक को दो लड़के शाम में घर बुलाकर ले गए थे. परिजनों ने बताया कि उन्हीं के साथ विवेक अपनी बाइक से गया, फिर रात में घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह विवेक का शव अंबिका भवानी हॉल्ट से कुछ दूर स्थित हराजी ओवर ब्रिज के पास मिला.
सोनपुर के थे लड़के
विवेक के कनपट्टी में गोली मारी गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे. वो सोनपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनमें से एक की पहचान कर ली है. हत्या के मामले में दिघवारा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गाड़ी मोबाइल, लॉकेट बरामद
घटना स्थल के पास से विवेक की गाड़ी भी मिली है. साथ उसका फ़ोन भी उसके पॉकेट में ज्यों का त्यों पड़ा था. साथ ही उसके गले का लॉकेट भी जैसे का तैसा था. हत्या की असली वजह क्या है इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
0Shares