Chhapra: राजेन्द्र कालेजिएट में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान परिक्षण शिविर में कैडेटों को जीवन उपयोगी बातें बताई जा रहीं है.

पाँच दिवसीय शिविर में कैडेटों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, कम्पास, गाँठे, टेंट बनाना, पायनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही कैडेटों के द्वारा शिविर के आसपास के जगहों पर जाकर लोगों के बीच सफाई के प्रति, वृक्षारोपण के प्रति, प्लास्टिक के जगह कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए जन जागरण फैलाया जा रहा है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में स्काउट मास्टर राजेन्द्र राय और जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह को शिविर प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है. वही शिविर सहायक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, स्काउट मास्टर सुरेश और गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.


शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बताया कि राजेंद्र कॉलेजिएट, अब्दुल क्युम अंसारी, मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, मध्य विद्यालय अयाबगंज के लगभग 115 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं. वही शिविर सहायक सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड इस प्रकार समय अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाएंगे.


ज्ञात हो कि इस शिविर को 21 अक्टूबर को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विधालय प्रधान रामायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके शिविर का उद्घाटन किया. यह शिविर 21 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा.

scout-guide-dwitiya-sopan-chhapra

0Shares

Chhapra: Rotaract Club Chapra City द्वारा मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के आर्य कन्या मध्य विद्यालय में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब छपरा द्वारा संयुक्त रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंग बिरंगी रंगोली बनायी.

प्रतियोगिता में उदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को अपनी रंगोली में चंद्रयान को प्रदर्शित करने के लिए पहला स्थान मिला. वही जेडी सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों को दूसरा और आरबीएस पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला. जूनियर वर्ग में लिटल एंजेल स्कूल को पहला, संस्कार वैली को दूसरा और आरव इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला.

इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मृदुल शरण ने कहा कि दिवाली को लेकर रंगोली बनाना काफी शुभ कार्य माना जाता है. लोग अपने यहां आने वाले अतिथियों के स्वागत में रंगोली बनाते हैं. यह परंपरा लगभग लुप्त होती जा रही है. लेकिन रोटरी क्लब ने इस परंपरा को बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराता है.

प्रतियोगिता में बच्चे तरह तरह के आकर्षक रंगोली बनाया हैं जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे. अध्यक्षता रोटरेक्टर अभिषेक ने किया. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ वीके सिन्हा उपस्थित रहे. जबकि सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जज के रूप में मृदुल शरण, करुणा सिन्हा, सुशील शर्मा, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, सृष्टि प्रिया उपस्थित रही.

वही मो. शहजाद, रणधीर कुमार, प्रकाश कुमार, संकेत रवि, सन्नी, मसूद आलम, राजा बाबू, राहुल, इमरान मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष आजाद खान ने किया.

VIDEO

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नन्द लाल सिंह कॉलेज के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

युवक का शव कॉलेज परिसर के पास से बरामद किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

मृतक की पहचान दाउदपुर चट्टी गांव निवासी दशरथ गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक छपरा-सिवान मुख्य सड़क को जाम रखा. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया. पुलिस हत्यारों की गिरफ़्तारी में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने आपसी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है. 

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव में मंगलवार की सुबह मनहूस साबित हुआ. दर्दनाक हादसे में मां समेत दो पुत्र और एक पुत्री की मौत हो गयी.

मृतकों में नवादा गांव निवासी बृजेश राजभर की 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, 7 वर्षीय पुत्री से सिमरन, 4 वर्षीय पुत्र गणेश और 2 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न शामिल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के पावन पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर मे होने वाले छठ व्रतियो को हर प्रकार की ससुविधा मुहैया कराने हेतु सूर्यमंदिर प्रबंधन समिति व सूर्य मन्दिर सेवा समिति की संयुक्त बैठक मंदिर परिसर मे हुई. बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर से तन-मन धन से सहयोग देने की बात कही.

इस अवसर पर सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों का बंटवारा किया गया. जल कुण्ड मे अधिक पानी होने के कारण सुरक्षा बार लगाने का निर्णय लिया गया तथा चारो तरफ ग्रामीण गोताखोर, स्वयंसेवक नराव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब के नेतृत्व मे तैनात करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. डॉ सुभाष राय एवं राजेश कुमार सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया.

निःशुल्क जूता-चप्पल रख रखाव केन्द्र का प्रधान कामख्या सिंह, मीडिया शिवजी सिह व राजेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता हेमंत कुमार सिंह व अमरजीत उर्फ लड्डु,मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्राकृतिक फूलो से सजावट का विभाग आकाश व रोहित को भंडारा विभाग शंभुनाथ सिह व विष्णु दास जी महाराज, सुरक्षा कुणाल कुमार सिह, राकेश सिह, मन्नु कुमार सिह, सोनु सिह सहित एक दर्जन सदस्यो को सौंपा गया.

निःशुल्क चाय व पेय जल केन्द्र का प्रभार मिथलेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारीयों व अन्य आगंतुक के ठहरने आदि की जिम्मेवारी गडखा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अभिनव गौतम उर्फ पुरनेन्दु सिह तथा तोरण द्वार निर्माण का प्रमुख बंटी कुमार सिंह को व सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पाईप लगाने व दर्जनो नलका लगाने का प्रभार कोठियां पंचायत के उप मुखिया बनाया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मरई बाबा एवं सवलिया तिवारी को सौपा गया गया.

0Shares

Chhapra: राज्य स्तरीय विद्यालय महिला कबड्डी के तीनों वर्ग अंडर 14, 17, 19 के मुकाबले का आयोजन मोतिहारी स्थित नेहरू स्टेडियम में किया गया. सारण की तरफ से अंडर-19 कैटेगरी में सारण की बेटियों ने धमाल मचाया. शुरू से ही दबदबा बनाकर खेलते हुए लीग के मैच और नॉक आउट के मैच को जीता.

फाइनल मुकाबले में भिड़ंत पटना से थी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया पर फाइनल मुकाबले में कुछ अंकों के अंतर से विजेता नहीं बन सकी. उपविजेता की ट्रॉफी पर सारण का अंडर-19 कैटेगरी में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

खिलाड़ियों में मुख्य रूप से तेज तर्रार रेडर काजल ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही खेलो इंडिया में सारण के तरफ से एकमात्र खिलाड़ी मधु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने भी अपने खेल से तालियां बटोरी. डिफेंस में निशा और नेहा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. जिसकी बदौलत सारण की टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकी.

टीम के साथ मैनेजर के रूप में सूरज कुमार व कोच के रूप में मोहित के अथक प्रयास की बदौलत एक बेहतरीन प्रदर्शन सारण की बेटियों ने किया.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि बेटियों ने अपने बेहतरीन हुनर का प्रदर्शन करते हुए सारण का मान बढ़ाया है. सभी सारणवासी गौरवान्वित है.

टीम को बधाई देने वालों में सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह मुख्य कोच पंकज कश्यप थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 25 अक्टूबर को युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सिर्फ महिलाओं द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए एक बैठक आयोजित किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर को बिहार मे पहली बार सिर्फ महिलाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रक्तदान करने वाली सिर्फ महिलाएं होगी, ताकि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों में यह संदेश जाए कि महिलाएं कमजोर नहीं होती एवं वह कुछ भी कर सकती हैं.

इसके साथ ही साथ फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा दीपावली के अवसर पर गरीबों के बीच वस्त्र वितरण किया जाएगा.

सभा की अध्यक्षता फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार, रचना पर्वत, महावीर कुमार, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार, नितेश कुमा, इंजीनियर कुमार, सत्यानंद यादव आदि उपस्थित थें.

फाइल फोटो 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किए.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है. अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है.

अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया. मंच संचालन उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: जेडी सेन्ट्रल हाई स्कूल तेलपा के प्रांगण में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजित किया.

इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप दोनों वर्गो के प्रथम को साईकल द्वितीय पुरुस्कार के रूप में सीलिंग फैन तथा तृतीय पुरुस्कार के रूप में बैग दिया गया. इसके अलावा दोनों वर्गो में बीस-बीस दीवाल घड़ी दिया गया.

इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मोनू कुमार प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय तथा मुकुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही सीनियर वर्ग में दीपक कुमार प्रथम, शम्भु साह द्वितीय तथा तन्नू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में रेबेल के प्रबंध निदेशक विक्की आनन्द तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर संजय राय उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में मंच संचालक चन्दन कुमार, अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन कुमार ने किया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसएस एकेडमी की प्राचार्य कुंदन सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विदित हो कि यह वार्षिकोत्सव 20 और 21 तक चलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि आप सभी अतिथियों को यहां देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है मैं आपके सहयोग से अभिभूत हूँ. आप बच्चों के हौसला अफजाई के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. इसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं.

डॉ आरसी पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की. वही कांति पांडे ने कहा कि आप ही कल के भारत हैं. आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने बच्चों को इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने अपने कार्यों को बखूबी करने को कहा. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताया.

0Shares

• जीएनएम व आयुष डॉक्टरों को दी जायेगी प्रशिक्षण
• 26 अभ्यार्थियों का हुआ नामांकन
• राज्य स्वास्थ्य समिति देगी एक लाख रूपये फी

Chhapra: स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई तरकीब निकाली है। सदर अस्पताल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का अध्ययन केन्द्र खोला गया है। इसको लेकर ओपीडी स्थित उपाधीक्षक कक्ष में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। यह स्टडी सेंटर फिलहाल एएनएम स्कूल में ही चलेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि इग्नू स्टडी सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। इस सेंटर के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को यह कोर्स करने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यहीं पर पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही, सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रैक्टिकल की जानकारी दी जाएगी। ताकि, सभी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो सके। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम धीरज कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

राज्य स्वास्थ्य समिति देगी कोर्स फी:

छह महीने के इस कोर्स का फी एक लाख रूपये है। इस कोर्स का फी राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दी जायेगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करना होता है, उसके बाद उनका नामांकन होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अभ्यार्थियों से एक बाँड भरवाया गया है, जिसमें यह जिक्र है कि अगर किसी कारण से वह कोर्स का फाइनल परीक्षा पास नहीं करेंगे तो कोर्स फी राज्य स्वास्थ्य समिति नहीं बल्कि अभ्यार्थी खुद देंगे।

26 अभ्यार्थियों का हुआ नामांकन:

सदर अस्पताल में खुले इग्नू स्टडी सेंटर में पहले बैच का नामांकन हो गया। इसमें कुल 26 अभ्यार्थियों ने अपना एडमिशन लिया है। जिसमें 24 गर्ल्स तथा 2 बॉयज का नामांकन किया गया है। कोर्स में नामांकन लेने के लिए जीएनएम का कोर्स कंप्लीट होना अनिवार्य है। इसमें आयुष डॉक्टर भी नामांकन ले सकते है।

सामुदायिक स्वास्थ्य की होगी पढ़ाई

इस कोर्स के माध्यम से पब्लिक हेल्थ व प्राइमरी हेल्थ केयर स्किल के बारे में बताया जाएगा। कोर्स में 120 दिन कक्षा चलेगी। इसके बाद 300 घंटा प्रैक्टिकल क्लास कराया जाएगा। जिसमें 50 घंटा सदर अस्पताल में कार्य करना होगा। इसके बाद पीएचसी व एपीएचसी में कार्य करना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

प्रशिक्षकों की गयी तैनाती

स्टडी सेंटर में सेंटर इंचार्ज समेत छह चिकित्सकों की पोस्टिंग प्रशिक्षक के रूप में की गयी है। इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार शर्मा को सेंटर इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ. केएम दुबे, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. ऋषि कपूर, डॉ. बूसरा सलीम, डॉ. राकेश कुमार को प्रशिक्षक के रूप में पोस्टिंग की गयी है।

कोर्स की शर्ते:

सर्टिफिकेट कोर्स इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा कराया जाएगा। कोर्स में विषयों की पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल भी शामिल होगा। प्रैक्टिल जिला अस्पताल एवं इग्नू द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराए जाएंगे।

उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में जाकर शोध से जुड़े काम भी करने होंगे।सभी तरह के मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इग्नू की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सफल उम्मीदवारों की नियुक्त कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर की जाएगी।

 

0Shares

Chhapra: भारतीयता को ध्यान में रखकर नई शिक्षा नीति बनाई गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में इस तरह की शिक्षा नीति लागू हो रही है. उक्त बातें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास समिति के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में हेजलवुड स्कूल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति अभी ड्रॉफ्ट मोड पर है. 3 दिसंबर तक सुझाव इसमें मांगे गए हैं. उन्होंने स्कूल संचालक से अपने सुझाव सरकार को भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि इसमें विशेषताएं में बहुत ज्यादा है. लेकिन कमियां भी कुछ है. इसे दूर करने के लिए सरकार से मांग की जाएगी.

इस सेमिनार में जिले भर के प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ पीबी सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा तथा हेजलवुड निदेशक बी सिद्धार्थ ने दीप प्रज्जवलित करके किया.

प्राइवेट स्कूलों का स्वामित्व खत्म करना चाहती है सरकार: सीमा सिंह
इस दौरान सेमिनार को सम्बोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बहुत सारी खामियां हैं. इसका बुरा असर प्राइवेट स्कूलों पर पड़ेगा. उन्होंने सरकार के स्कूल मैनेजिंग कमिटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल हमारा और इसका संचालन बाहरी बॉडी के हाथों में दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है. नई शिक्षा नीति एसएमसी में स्कूल का एक भी सदस्य कोई नहीं होगा इससे कोई और हमारे स्कूल को मैनेज करेगा. बाहर के लोग स्कूल चलाएंगे. बाहरी लोग स्कूलों को समस्या नहीं समझ सकते. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा खराब कर रही है.

प्राइवेट स्कूल के संचालन में हस्तक्षेप न करे सरकार
महासचिव हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस नीति पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए. अगर यह नीति लागू हुई तो प्राइवेट स्कूलों के स्वामित्व पर खतरा मंडरा जाएगा. वही सीपीएस के मैनेजर विकास सिंह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में बाहरी लोग स्कूल के व्यवस्था में हस्तक्षेप कर सकेंगे जो कि उचित नहीं है.

सेमिनार को संबोधित करते हुए सन्त जोसेफ अकादमी के सचिव देव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा नीति में बहुत सारी कमियां हैं सरकार ने 2014 में गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. आज तक सरकार ने उसका पेमेंट नहीं किया. सरकार अपने सरकारी स्कूलों को मैनेज नहीं कर पा रही है. अब प्राइवेट स्कूलों के लिए नीति निर्धारित की जा रही है. शिक्षा सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में बची है. सरकारी स्कूलों के हाल से सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के संचालन में हस्तक्षेप ना करें तो ज्यादा बेहतर है.

इस अवसर पर जिले के निजी विद्यालयों के संचालक और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.

new education policy, seminar, chhapra, saran,

 

यहाँ देखिये VIDEO

0Shares