Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार के
मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. डीएम ने बताया कि बहुत जरूरी नहीं हो तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के आयोजन भी नहीं कराया जाये. सामुदायिक भवन, एवं टाउन हाॅल की बुकिंग नहीं होगी, संबंधित प्राधिकार इसे सुनिश्चित करेंगे. पंचायत स्तरीय एवं क्षेत्र के सभी कर्मी चाहे वे कृषि, मनरेगा जीविका से जुडे़ हो बिल्कुल चैकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे. थाना एलर्ट मोड में रहेगा ओर चैकीदारों के माध्यम से इन सब चीजो पर नजर रखेगा.

31 मार्च तक स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बन्द

बिहार सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा कॉलेजों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है. केवल अध्यापक विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों 31 मार्च तक बंद रखने का निदेश दिया गया है. सभी आँगन बाड़ी केन्द्रो में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा. जो स्कूली बच्चे मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे हैं, उनके खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि दी जाएगी.

सभी सिनेमा घर, म्यूजियम, पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं. 15 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का आयोजन अब स्थगित रहेगा. बिहार दिवस पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुल्यांकन केन्द्रो पर मुल्यांकन कार्य चलेगा.मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है.जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि सभी दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा कर ले और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार के निर्देश के बाद छपरा में सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है.

सरकार के प्रमुख निर्णय

31 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान स्कूल कॉलेज सिनेमाघर आंगनबाड़ी केंद्र बंद

यूनिवर्सिटीज से परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की अपील, स्कूलों से सभी इंटरनल परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अपील

 

CBSE के एग्जाम चलते रहेंगे

बिहार दिवस कार्यक्रम स्थगित

सभी स्पोर्ट्स इवेंट, कल्चरल प्रोग्राम स्थगित स्पोर्ट्स इवेंट कराने वाले ऑथोरिटीज को भी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश निर्देश.

सभी सरकारी पार्क व चिड़ियाघर बंद रहेंगे

इंडो नेपाल बॉर्डर पर सख्त चेकिंग होगी मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं

राज्य में विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या में 100 से ज्यादा का इजाफा किया जाएगा

बिहार में कोरोना वायरस के टेस्टिंग फैसेलिटीज के लिए प्रयास किया जा रहा है. पटना के AIIMS, PMCH, IGIMS में हो सकेगा कोरोना वायरस का टेस्ट

बिहार के सभी सिनेमाघर बंद

शॉपिंग मॉल्स को लेकर मंगलवार को आएगा फैसला

कार्यालयों में अल्टरनेट डे काम करने पर आ सकता है फैसला

0Shares

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

0Shares

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज में बीते दिनों सरयू नदी में युवक के डूबने से हुई मौत के बाद गुरुवार को छपरा विधायक ने मृतक के परिवार को 4लाख रुपये का चेक सौंपा.बता दें कि रिविलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के अशर्फी साह के पुत्र विकास कुमार की मौत विगत दिनों सरयू नदी में डूबने से हो गई थी.

इसकी सूचना विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मिलते ही अधिकारियो को आपदा कोष से अविलम्ब सहायता राशि मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था.  इसी क्रम में रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा अपनों को खोने का गम काफ़ी दुखदायी होता है. सरकार की इस योजना से परिवार के आश्रितों को काफ़ी सहारा मिलता है. मेरा प्रयास है की हर जरुरतमंदो को सहायता मिले. इस दौरान रिविलगंज बीडीओ लवली कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, श्याम देव साह, विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी, धर्मेंद्र चौहान, नितेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में होली के अगले दिन सुबह-सुबह पेड़ से लटका मिला जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव लटकने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मृतक का नाम धर्मेंद्र राय बताया जा रहा है. आशंका है कि उसकी हत्या कर फिर से पेड़ को लटका दिया गया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा चुके थे. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस श्मशान घाट पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कोलकाता में ट्रक ड्राइवरी का काम करता था होली में अपने घर आया था.वही आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को मृतक और उसके भाइयों व पिता के बीच झगड़ा भी हुआ था.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा प्रखंड में नवनिर्मित स्कूल की छत रविवार की रात गिर गई. छत गिरने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि अगर यह घटना दिन में हुई होती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना हो सकती थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मढ़ौरा प्रखंड के तेजपुरवा हाल्ट के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेजपुरवा हिंदी में भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच रविवार को विद्यालय में निर्माणाधीन भवन (वर्ग कक्ष) के छत की ढलाई की गई थी लेकिन देर रात में ही छत पूरी तरह से गिर गई, जिसका पता लोगों को सोमवार के दिन चला.आसपास के लोग जब सोमवार की सुबह विद्यालय के बगल से जा रहे थे इस दौरान उन्हें पूरी छत गिरी हुई दिखी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी.घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि विद्यालय में भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है. भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिसमें प्रधानाध्यापक और विभागीय अभियंता की मिलीभगत है. जिसके कारण ढलाई के दिन ही पूरी छत गिर गई.

अगर यह दुर्घटना विद्यालय संचालन अवधि में हुई रहती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना होती, जान माल का नुकसान होता. लेकिन भगवान की कृपा है कि यह रात्रि में हुआ है.उधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भवन निर्माण का कार्य नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जा रहा है. लेकिन रात्रि में किसी कारण यह छत गिर गया है. पुनः इस छत को बनाया जाएगा. निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है, कार्य प्राक्कलन और नियम के अनुसार ही हो रहा है.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को जमुई के लोकसभा सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को रेस्पिरेटरी मास्क पहना कर जागरुकता अभियान से जोड़ा. इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक बदहाली का एक और खतरा कोरोना वायरस के रूप में आज पूरे विश्व के सामने है. कल तक चीन, जापान सहित दूसरे देशों में ही इस महामारी का प्रकोप था, आज यह भारत की जद तक पहुंच चुका है, रोज नए मामले भी मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि देश की जनता जागरूक हो.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार के युवा नेता हैं और आधुनिक विचारों के साथ संवेदनशील भी हैं. बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जागरूकता के साथ बचाव के उपाय किए हैं और उसी का फल है कि बिहार में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक पॉजिटिव केस नहीं मिला, लेकिन असावधानी हुई तो खतरा बढ़ सकता है. इसलिए शाकाहार को अपनाने के साथ भीड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से बचें, बाहर निकलें भी तो मास्क का प्रयोग करें, सफाई रखें और जैसे ही कोई लक्षण दिखे, डॉक्टर से मिलें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया है. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी पंचायती राज सदस्यों, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे वे आमलोगों को फायदा पहुंचा सकें.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जी एनडीए के अंग हैं और बिहार की बेहतरी सोचते हैं, इसलिए उन्हें भी अभियान से जोड़ा जाना सुखद पल है. ताकि वो बिहार से लेकर पूरे देश में सकारात्मकता को फैलाएं.

0Shares

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए होली के पूर्व वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव श्री महाजन द्वारा कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र आधीन विद्यालयों से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें.

हालांकि पत्र में यह निर्देश भी दिया गया है कि जो शिक्षक नियमित रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है उन्हें जनवरी और फरवरी के वेतन का भुगतान होली के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है साथ ही जो शिक्षक हड़ताल में है उन्हें नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा.

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वैसे शिक्षक जो हड़ताल पर है उनके वेतन भुगतान अगर किया जाता है तो उसकी वसूली संबधित पदाधिकारी से की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न खेलो के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के साथ शहर के एक रेस्टोरेंट में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी, तीरंदाजी में सारण को गौरवान्वित करने वाली अंजली और संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंजली ने बताया कि माहवारी के दिनों में खेल पर एकाग्रता करना मुश्किल होता है ऐसे कार्यक्रम से खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगा. किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली प्रियंका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया का संकल्प लेना चाहिए.

खेल के समय में ऐसे कार्यक्रम में दिए गए टिप्स काफी काम आएंगे उन्होंने संस्था को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद. विभिन्न खेलों के संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

महीने के खास दिनों में खुद का ख्याल रखें ,खेल के प्रदर्शन पर नही होगा असर: डॉ किरण ओझा

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी स्वच्छता पर जानकारी देते हुए शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने कहा कि खेल के दौरान आपके प्रदर्शन पर कोई असर नही पड़ेगा अगर आप महीने के उन खास दिनों में खुद का ख्याल रखे. माहवारी के समय मे खुद को और मजबूती से खेल के लिए तैयार रखने की जरूरत है. विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है. खिलाड़ियो के बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड के वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोच पंकज कश्यप, कोच सूरज कुमार, प्रीति श्रीवास्तव ने योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.शहर के एक निजी विद्यालय में स्कूल आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य निःशुल्क मास्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन डॉ शशि रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.

यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है. वर्तमान माहौल को देखते हुए चेहरे पर मास्क पहनना अति आवश्यक है. विद्यालय परिवार की तरफ से डायरेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह ने लायंस क्लब के तरफ से आये आगंतुक अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सेक्रेटरी सोनालाल सिंह, डॉ शशि रंजन मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35 मौना पंचायत तथा नेवाजी टोला के क्षेत्रों में असहाय तथा निशक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सच्ची होली तो ये हैं जिनके पास होली मनाने का साधन नहीं हैं, जो नि सहाय हैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना.

इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू जी, डाॅक्टर सन्तोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र साह, सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील जायसवाल, राजू कुमार ब्याहुत अधिवक्ता, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, धनेश्वर साहू उपस्थित हुए.

0Shares