Chhapra Today Election Desk: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुल 4239 बूथ बनाये है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार एक हज़ार नए बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 574 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 15 लाख 46 हज़ार 927 पुरुष और 13 लाख 92 हज़ार 595 महिला मतदाता है. वही अन्य मतदाताओं की संख्या 52 है.

इस बार नामांकन की प्रक्रिया में भी कोविड के मद्देनजर बदलाव किये गए है. नामांकन में अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन करते समय उपस्थित हो सकेंगे.वही रोड शो मों 30 मिनट के अंतराल पर अधिकतम 5 वाहनों की काफिले की अनुमति होगी.

देखिये VIDEO Report

0Shares

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

0Shares

Baniyapur: भोजपुरी भारती साहित्यिक सांस्कृतिक मंच द्वारा बनियापुर डाकबंगला परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी एवं हिंदी के साहित्यकार स्व.जख्मी कान्त निराला एवं मानस मर्मज्ञ स्व. परशुराम प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

भोजपुरी भारती संस्था के अध्यक्ष मुंगालाल शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शब्दांजली अर्पित करते हुए वरिष्ट कवि वीरेन्द्र कुमार मिश्र अभय ने अपने कविता “काल का चक्र घुमें जब..” से दोनो विभूतियों को याद किया. उन्होंने आगे कहा कि जख्मी कान्त जी में मंच के अनुरुप रचना पढने की एक अद्भुत शैली थी.वहीं परशुराम जी संगठन विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुंगालाल शस्त्री ने कहा कि जख्मीकान्त निराला को विभिन्न भाषाओं का ज्ञान था। उनके भीतर भोजपुरी व हिंदी का साहित्य भंडार था. साथ ही उनको संस्कृत, बौद्ध साहित्य, अंग्रेजी समेत जिस भाषा में बात करें वो सबको अपने भीतर समाहित किये हुए थे. युवा कवि एवं अभिनेता अभिषेक भोजपुरिया ने कहा कि जख्मीकंत निराला ने अपनी रचना व व्यक्तित्व से साहित्य जगत में अलग पहचान बनाया. वो आर्थिक रुप से जख्मी थे पर साहित्यिक रुप से निराला था. आज उनके निधन से साहित्य जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है.

युवा नेता उमाशंकर साहु ने कहा कि परशुराम जी जैसे बहुत कम लोग होते हैं जो साहित्य सृजन में अपना योगदान देता हो. वहीं जख्मीकांत‌ निराला का व्यक्तित्व रेत पर चांदी का चमकना जैसा है. नागेन्द्र गिरी ने अपने गीत “जख्मी जी जख्म दिल के बढा दिहनी” श्रद्धांजलि अर्पित किया.

इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों में कुमार कौशल, रवीन्द्र त्रिपाठी, श्यामदेव श्याम, सुनेश्वर, निर्भय, डाॅ. चन्द्रदेव प्रसाद बेजोड़, निकेश ठाकुर, सत्येन्द्र प्रसाद सुक्ष्मदर्शी, नागेन्द्र गिरी शिक्षक, विक्रम चौधरी, डाॅ. सुधीर कुमार, कृष्णनंद त्यागी तथा रामराज प्रसाद आदि थे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने छपरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सीएन गुप्ता पर एक बार फिर भरोसा जताया है. विधायक सीएन गुप्ता 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले वह 2015 में ही हुए उप चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े जिसमें वो दूसरे नम्बर पर रहे थे.

जिसके बाद एक बार फिर से 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएन गुप्ता पर भरोसा जताया है. साल 2015 में हुए चुनावों में सारण में एनडीए 10 में से 8 सीट हार गई थी.  इसी चुनाव में छपरा से सीएन गुप्ता और अमनौर से चोकर बाबा ने जीत दर्ज की थी.

हालांकि टिकट घोषणा से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कई लोगों का मानना था कि इस बार नए प्रत्याशियों को बीजेपी मौका दे सकती है. लेकिन भाजपा अपने पुराने प्रत्याशियों के साथ चुनाव में उतरी है.

अमनौर को छोड़ दें तो बीजेपी ने गरखा से ज्ञानचंद मांझी, सोनपुर से विनय सिंह, तरैया से जनक सिंह को चुनावी टिकट दिया है. अमनौर में बीजेपी ने इस बार कैंडिडेट बदल लिया है. विधायक चोकर बाबा का टिकट काट कर जदयू से बीजेपी में शामिल हुए मंटू सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तरैया विधान सभा से टिकट नहीं मिलने के बाद यह फैसला किया है.

उन्होंने इस बात कि घोषणा करते हुए कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से इस बार मैंने चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है. तरैया विधानसभा क्षेत्र के मेरे शुभचिंतकों व आम जनता की मांग थी कि मैं चुनाव लड़ूं. यह मांग 2015 में भी थी लेकिन तब भी पार्टी को जनता की मांग से फर्क नहीं पड़ा. 2020 में भी इसी की पुनरावृत्ति हुई तो मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने कहा कि वैसे भी तरैया में मेरी पहचान किसी राजनीतिक दल के टिकट की मोहताज नहीं है. मेरे खून-पसीने का एक एक कतरा तरैया और यहां की जनता को समर्पित है. 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हूं और क्षेत्र की जनता जानती है कि एक एक दिन सिर्फ जनसेवा में गुजरा है. मैंने जदयू के प्रदेश सचिव पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 15 अक्टूबर को मैं नामांकन करूंगा.

0Shares

बनियापुर: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं.

बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं. ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील बनियापुर में विधानसभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है.

मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

0Shares

Baniyapur: बिहार विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने को लेकर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले तथा मतदातों को डराने धमकाने वालों को चिह्नत करने में जूटी है. बनियापुर तथा सहाजितपुर थाने में 2100 लोगो के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है. इनमें बनियापुर में 1600 तथा सहाजितपुर में 500 लोग शामिल हैं. वहीं दोनो थानों में 50 लोगो के विरुद्ध 110 की कार्रवाई की गई हैं. 110 की कार्रवाई की जद में आने वाले शरारती तत्वों को दस लाख के बंध पत्र पर छोड़ा गया हैं. चुनाव के दौरान यदि इनके द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई जाती है या फिर किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. आरोप तय होने पर इनसे दस लाख की वसूली भी की जाएगी. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया की हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है. दोनो थानों की पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों द्वारा लागातर फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त किया जा रहा है.

27 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई, दूसरे थाने में देंगे हाजिरी

बनियापुर में 13 तथा सहाजितपुर में 14 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट ( सीसीए) के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव के दौरान ये सभी दूसरे निकटम थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे. इस दौरान इन पर पुलिस की विशेष नजर भी रहेगी. हाजिरी नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीसीए के दायरे में कई और लोग भी आ सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगो की डाटा खंगालने में जूटी है.

0Shares

Baniyapur: आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनएच 331 पर चेतन छपरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान काटा गया.

चेकिंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की गई. साथ ही वाहनों के डिक्की और अंदर में रखे सामानों की भी जांच की गई. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अनावश्यक वस्तु को इधर-उधर न पहुँचाया जा सके. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहनों का परिचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. वही कई छोटे-बड़े वाहन चालान कटने के डर से मार्ग बदलकर अपने गंतब्य की ओर जाते दिखे.

मौके पर एसएसटी सह सीडीपीओ बनियापुर रेणु कुमारी, एसआई अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: बिहार विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 3 नवम्बर को मतदान होनी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही काफी चौकस और सजग दिख रही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भुषाव, हर्षपुरा, नगडीहा, सतुआ, चांदपुर सहित दर्जनों चिन्हित स्थलों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ कदमताल करते हुए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मतदान करने अनुरोध किया गया.

फ्लैगमार्च का नेतृत्व बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. वही लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वैकिल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही सूबे में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी योगेंद्र यादव ने विभिन्न स्कूलों का दौरा करके शिक्षकों से समर्थन के लिए अपील की. शुक्रवार को योगेंद्र यादव ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया ल, इस दौरान उन्होंने सोनपुर प्रखंड के S. P. S. सेमिनरी,शिशु संघ उच्च विद्यालय,गोगल सिंह उच्च विद्यालय, P. R. कॉलेज,बालिका उच्च विद्यालय,रघुबीर सिंह उच्च विद्यालय,K.P.S. +2 विद्यालय,शिवदुलारी +2  विद्यालय,रामसुंदर दास उच्च विद्यालय आदि विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों से समर्थन की अपील की.

योगेंद्र यादव ने कहा कि वे शिक्षकों की हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, अगर शिक्षकों ने उनका समर्थन किया तो चुनाव के बाद शिक्षकों के मान सम्मान के लिए वह कार्य करेंगे. उन्होंने नियोजित शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों आदि के लिए फिक्स्ड वेतनमान लागू कराने की बात कही और कहा कि यदि में जीता तो शिक्षकों की सारी समस्याओं को समाप्त करने का कार्य करूंगा.

0Shares

मशरक: बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के जवानों ने देर संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया.

मशरक अस्पताल रोड, माँ सिद्धिदात्री मंदिर चौक, महाबीर मंदिर मोड़, बस स्टैंड , यदु मोड़, तरैया मोड़, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड होते हुए मशरक तख्त गाँव सहित आसपास के इलाके में जवानों के साथ डीएसपी ने मार्च किया. जवानों को देख शाम होते ही शरारती तत्व रोड से नदारत हो गए.

डीएसपी ने दुकानदारो एवं राहगीरों को भयमुक्त रहने की बात कहते हुए मास्क लगाकर ही बाजार में निकलने और कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के चाँदकुदरिया गांव में एसएसबी जवानों को देख भागते युवक को भागते देख युवक को पकड़ा गया. पकड़े गए युवक अजय राम के कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया.

उसी गांव से अवैध देशी शराब के साथ मिलन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में 5 लीटर देशी शराब एवं अवैध कट्टे की जब्ती सूची बनाकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि हरपुरजान गांव पहुँची टीम ने अवैध ढंग से शराब बेच रहे छोटेलाल तिवारी को देशी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया.बिहार चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय है. अर्धसैनिक बलों के संयुक्त प्रयास से लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के व्यसाय एवं आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा रहा है.

0Shares