गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: जिले के मरहौरा स्टेशन रोड में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त रोड के कारण सीमेंट लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण घर के बाहर सोए दादी और पोते की जान बाल बाल बची.घटना के बाद चालक फरार है.

इस संबंध में मरहौरा स्टेशन रोड निवासी साह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सीमेंट लदा ट्रक गुजर रहा था. जो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में घर के दरवाजे पर सोई उनकी माँ और बेटे की जान बाल बाल बच गयी.

उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. ओवरलोड होने के कारण अचानक ट्रक पलट गया जो बिछाई गई खाट से एक फिट के अंतर पर पलटा.

श्री साह का कहना है कि चालक फरार है लेकिन ट्रक मालिक द्वारा धमकी दी जा रही है साथ ही सीमेंट की चोरी का आरोप लगाने की बात कही जा रही है.

0Shares

मशरक: प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित 11 पंचायतों के लोगों को सरकार द्वारा घोषित बाढ़ सहायता राशि में सूची में गलत तरीके से नाम जोड़वाकर और एक ही परिवार के कई लोगों के लाभ लेने के मामले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।आदेश के आलोक में सीओ ललित कुमार सिंह ने प्रखंड के कवलपुरा गांव में बाढ़ राहत राशि की जांच की। इस क्रम में पाया कि यहां कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपना नाम सूची में शामिल कराकर राशि प्राप्त किया है। इसमें बच्चों के साथ एक ही परिवार के कई लोगों के नाम शामिल हैं। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार कवलपुरा पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य,पंच समेत अनुश्रवण समिति से जुड़े अन्य सरकारी कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फर्जी तरीके से राशि प्राप्त करने वालों 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कांड संख्या- 503/20 के तहत धारा 406,420,409 दर्ज करायी गई।

बाढ़ राहत राशि लेने में इन लोगों ने की धांधली

बाढ़ राहत (जीआर) लेने में इन लोगों ने धाधली की जिसमें कवलपुरा पंचायत के विभिन्न वार्डों के श्यामसुंदर दास पिता गौतम राम, रोशन कुमार पिता सुदामा राम, श्रीकांत कुमार राम पिता सुरेश राम, छोटी देवी पति लालू दास, रवि कुमार पिता योगेंद्र साह, सीमा कुमारी पिता देवेंद्र पांडे, शशि रंजन कुमार पिता नगीना राय, झगरू राय पिता तिलक राय, अखिलेश कुमार पिता हरेंद्र राम, भूषण कुमार पिता कामाख्या सिंह, सोनू कुमार पिता रमेश राय, अंजली कुमारी पिता रवि रंजन कुमार, विक्रम कुमार सिंह पिता विजय कुमार, जयंती देवी पति चंद्र देव सिंह, प्रभावती देवी पति झगरू राय, प्रतिमा राय पिता रामचंद्र राय, विजय कुमार पिता चंद्रिका यादव, पंकज कुमार पिता विनोद राय, उदय कुमार पिता शिव वचन राय, चंदन कुमार यादव पिता संजय राय, मनोज राय पिता बिंदेशरी राय, पवन कुमार पिता मनोज राय, राधेश्याम कुमार पिता राजकुमार महतो, बंदना कुमारी पिता उमेश प्रसाद, रितेश कुमार पिता सत्येंद्र राय, रीता देवी पिता संतोष महतो, मनीष कुमार पिता रामायण, राजमोहन कुमार सिंह पिता केशव सिंह, मनीष कुमार पिता मनोज सिंह, नितेश कुमार शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, शिवम कुमार पिता बृज किशोर शर्मा, रोशन कुमार पिता नागेंद्र यादव, विशाल कुमार पिता मनोज राय, संजीव कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह, बलिखान राय पिता शिवनारायण राय, गुड्डू कुमार पिता शिव कुमार महतो, राहुल कुमार पिता विजय दास, पंकज कुमार राम पिता किशोर दास, राहुल कुमार पिता योगेंद्र राम, प्रदुमन गौतम पिता राजा बाबू, गौतम गोपाल प्रसाद पिता दिलीप कुमार महतो, मधुसूदन शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार पिता ब्रह्मा पांडे, संतोषी विश्वकर्मा पिता संजय शर्मा, रूपेश कुमार पिता शंकर राम, गुड्डू कुमार पिता छोटेलाल राय सोनू कुमार पिता स्वर्गीय मोहन राय, पंकज कुमार यादव पिता राम जन्म राय, संतु कुमार यादव पिता मोहन राय, रंजन कुमार यादव पिता कन्हैया राय हैं।

मुखिया, पंचायत सचिव समेत वार्ड, पंच पर भी दर्ज हुई प्राथमिकी

बाढ़ राहत (जीआर) राशि देने मे धांधली में पंचायत के लोगों समेत मुखिया रीता देवी, पंचायत सचिव रविन्द्र नाथ राय, वार्ड-1 सुमित्रा देवी ,पंच शिवमुन्नी देवी, वार्ड-3 संजय कुमार राय, पंच तेतरी देवी, वार्ड-4 कांति देवी,पंच तारकेश्वर सिंह, वार्ड-6 जैनुद्दीन मिया, वार्ड-9 नवल किशोर सिंह, वार्ड-2 सरयुग राय, वार्ड-12 अनिता देवी, वार्ड-13 किरण देवी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

0Shares

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर से गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र बीरू कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है, जिसमे एक दुकानदार सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि मेरे पिता चंद्रमणि त्रिपाठी तीन दिनों से अपने ऑटोरिक्शा की रिपेयरिंग के लिये घर से निकले थे हालांकि गत बुधवार को वे सहाजितपुर बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद उनके मोबाईल फोन पर संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया. मगर मोबाइल का घण्टी बजने के बाद भी कॉल रिसीव नही हो सका.

इस बीच परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, मगर कही अता-पता नही चला. तबतक गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बहियारा पुल के पूरब पानी मे एक लाश तैर रही है।जिसपर भागे-भागे हमलोग गए तो देखे की शव मेरे पिताजी का ही है.

घटना स्थल के समीप से एक पैर का चप्पल,झोला तथा दावा की एक पर्ची मिली. जिसपर यह लिखा पाया गया कि मेरे मरने के पीछे किसी रिश्तेदार का हाथ नही है.

शैलेन्द्र सिंह मानोपली,बादशाह सिंह पिपरा और कृष्णा साह पर मृतक पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने प्राथमिकी ।के इस बात का उल्लेख किया है कि कुछ माह पहले इन तीनों व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, तथा रसीद जबरन छीन लिया गया था.

तब से मेरे पिताजी काफी परेशान थे तथा पैसा मांगने पर इन लोगों द्वारा मेरे पिता को धमकी तथा गाली दिया जाता था.

मृतक के पुत्र ने इन तीनों व्यक्तियों को आरोपित करते हुए अंदेशा जताया है कि पहले मेरे पिताजी का अपहरण किया गया तथा बाद में हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी मे फेंक दिया गया.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज गांव में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा अधिकारी मो. शाहिद अली ने पशु शेड का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मनरेगा पीओ मो. शाहिद अली, अध्यक्ष अमर कुमार सिंह सहित दर्जनों गण्यमान लोगों को अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मनरेगा पीओ मो. शाहिद अली ने कहा कि पशुपालन से ग्रामीण एवं किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। ऐसे में जहां पूर्व में पशुपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है, वही अब पशुओं के रखने के लिए सरकार द्वारा पशुपालकों को शेड बना कर दिए जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं के लिए शेड का निर्माण करा सकते हैं। मनरेगा अंतर्गत पशु गाय भैंस पालने हेतु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। वही जल्द ही बकरी, मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से पशु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जा रहा है। पंचायत के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है। मौके पर बृजकिशोर राय, नीरज कुमार कुशवाहा, गामा शर्मा, कल्लू राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Baniyapur:  बनियापुर में अधेड़ की हत्या कर शव को पानी मे फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर की बताई जाती है. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है.वह शिक्षक नेता ब्रज किशोर त्रिपाठी के छोटे भाई है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इधर परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.

परिजनों का कहना है कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती वे सड़क पर ही जमे रहेंगे. हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
बताया जाता है कि मृतक का पैर फटे गमछे से बंधा हुआ था. गुरुवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे चंवर की पानी में शव को उपलाते देखा था. जिसकी सूचना आसपास के लोगो को दी गई थी.सूचना पर घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीन दिनों पूर्व ही बेटी के घर गया था, बुधवार की शाम को वह अपने घर लौटने की बात फोन पर परिजनों को दी थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा था।परिजन कई बार फोन किये लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाया. परिजनों को लगा कि वह बेटी के घर रुक गया है. इस बीच गुरुवार की सुबह उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर बहियारा चंवर में फेंके जाने की सूचना के बाद परिजन हतप्रभ हो गए।घटना स्थल पर शराब के कुछ पॉलीथिन भी बरामाद किये गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया हैं, हालांकि घटना की बाबत पुलिस कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी कर रहें एक व्यक्ति को बिजली का झटका लग गया जिससे वह अचेत हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने इलाज किया.

बिजली का झटका लगने से अचेत व्यक्ति की पहचान चरिहारा गांव निवासी रामेश्वर सिंह के 49 वर्षीय पुत्र संत कुमार सिंह के रूप में हुई.

मामले में घायल ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा की तैयारी कर रहा था कि बिजली का झटका लग गया. जिससे वो अचेत हो गिर पड़ें.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघारी नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान मशरक पश्चिमी स्टेशन रोड निवासी युगल किशोर प्रसाद के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति युगल किशोर प्रसाद विगत शाम को मशरक मेला बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था. उसी दौरान उसे शौच लगा और वह शौच करने घोघाड़ी नदी के किनारे गया था, मगर कब उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया यह किसी को पता नही.

बुधवार की शाम घर नही पहुंचने पर युवक के परिजन खोजबीन कर रहे थे. गुरुवार की सुबह उसका साइकिल और मोबाइल घोघाड़ी नदी के किनारे पड़ा मिला.

वही मृत युवक की पत्नी शोभा देवी ने मशरक थाना को बताया कि बुधवार की शाम से ही पति युगल किशोर प्रसाद का कहीं पता नहीं चल रहा था लेकिन गुरुवार को नदी किनारे उनका साइकिल और मोबाइल मिला जिसपर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने दरोगा अरबिंद कुमार शर्मा और हरेन्द्र प्रसाद को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. जहां पुलिस बल ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को घोघाड़ी नदी से बरामद किया गया और शव को थाने लाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Mashrakh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मशरख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण करने के साथ साथ उनका हालचाल पूछा गया. मशरख अस्पताल के एक एक वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का पैकेट वितरण करने के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुचे अन्य सभी लोगों को भी फल का पैकेट दिया. इसके अलावे क्षेत्र के महादलित बस्ती में जाकर हर गरीब एवं असहाय लोगों व बच्चों के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मशरक दक्षिण मंडल अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी, नरेश मिश्र, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें 2020 तक बनकर तैयार हो जाएंगी. विकास के मामले में पूरे बिहार में अव्वल होगा मढ़ौरा. उक्त बातें मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने आधा दर्जन योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर कही. विधायक ने सड़क का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उनमें मुख्य रूप से लोहा टोला पीसीसी सड़क 58 लाख खैरा माधोपुर सड़क की मरम्मती कार्य 2 करोड़ 70 लाख मुरार छपरा पीसीसी सड़क 96 लाख. रामपुर दामोदरपुर पथ की मरम्मती कार्य ३ करोड़ 70 लाख, खाजे सराय पीसीसी कार्य 48 लाख, चकदारा पुल का मरम्मती कार्य 50 लाख.

इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क के मामले में आज मढ़ौरा बिहार में अव्वल है. उन्होंने कहा कि नगरा प्रखंड में मेरे चुनाव जीतने के बाद सड़कों की स्थिति सबसे दयनीय थी. आज नगरा प्रखंड सभी मुख्य सड़कें बनकर तैयार है एवं अच्छी हालत में है. उन्होंने कहा कि शाहपुर खोदाईबाग नगरा पथ जो वर्षों से काफी जर्जर हालत में थी जो नगरा की लाइफ लाइन थी उसको हमने अपने कार्यकाल में हमारे नेता तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहयोग से कराने का कार्य किया जो आज चकाचक हालत में है. नगरा प्रखंड के सभी गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम किया आज 15 मिनट में नगरा के किसी कोने में जाया जा सकता है. छपरा मढ़ौरा पथ को भी सुदृढ़ कराने का कार्य किया. शिल्हौरी से पहाड़पुर तक नया पथ का निर्माण कराया गया. दर्जनों बड़े पुल पुलिया का भी निर्माण कराया गया.

विधायक श्री राय ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों बड़ा पानी टंकी का निर्माण कराया गया. उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार का सहयोग रहता तो बिहार के मानचित्र पर सभी क्षेत्रों में मढ़ौरा का नाम और रोशन होता. शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मोतीलाल राय, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश, सरोज राय, ललित प्रसाद, मुखिया धीरेंद्र तिवारी, अर्जुन माझी, पूर्व मुखिया मंटू राय, पैक्स अध्यक्ष महेश राय, कमला प्रसाद, जीतू राय, रामनाथ सिंह, जगन सिंह, सुदामा सिंह, परमा राय इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन की एक महत्वपूर्ण कड़ी प्रशिक्षण के क्रम में बुधवार को भी ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस में सभी प्रशिक्षु एकत्रित हुए. आरओ, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर के लिए विशेष तौर पर आयोजित हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्र के दूसरे दिन महिला मास्टर ट्रेनर ने मशीनों की बारीकियों को समझा तथा ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की. कई विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व उप निर्वाची पदाधिकारियों ने भी मशीनों यथा कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट को कनेक्ट कर वोटिंग करना सीखा तथा उसके संबंध में अन्य मालूमात हासिल किए. भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के चार दक्ष अभियंताओं मोहित कुमार, सुशांत कुमार, नाजिम अली व गौतम कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को मशीनों के बारे में एक एक कर विस्तार से समझाया तथा उन्हें इसे चलित करना सिखाया.

मशीनों को वोटिंग के लिए तैयार करने अर्थात कमिसनिंग से लेकर मतदान केंद्र पर होने वाले मॉक तथा वास्तविक पोल के समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया. चुनाव के दौरान मशीनों में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके निराकरण के बारे में भी अभियंताओं ने बताया. मास्टर ट्रेनर के रूप में पहली बार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं में ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी. इसमें कई तो ऐसी रही जिनका पहली बार मशीनों से पाला पड़ा था तो वही पिछले लोक सभा मे पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभा चुकी कई शिक्षिका भी शामिल रही. प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तर काल भी समाहित किया गया. इसमें नई प्रशिक्षुओं से सवाल कर उन्होंने क्या सीखा इसकी जानकारी ली गयी तो साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर दे कर उनकी जिज्ञासा का भी निराकरण किया गया.

हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए, पदाधिकारी द्वय ने वेयरहाउस तथा सीसीटीवी रूम का निरीक्षण भी किया. पहले दिन डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार, डीसीएलआर सदर पुष्पेश कुमार, सब रजिस्ट्रार मढ़ौरा, कई बीडीओ व सीओ प्रशिक्षण का हिस्सा रहे.

करोना को देखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी पर प्रशिक्षुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी. प्रशिक्षण से पूर्व हॉल को बखूबी सैनिटाइज किया गया. साथ ही प्रत्येक टेबल पर हैंड सैनिटाइजर रखे गए. महिला व पुरुष प्रशिक्षुओं के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था रही. साथ ही पीने के पानी का भी समुचित प्रबंध रहा. इस अवसर पर ईवीएम वीवीपैट कोषांग प्रभारी सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार, एकमा सीओ सुश्री शुषमा, रिविलगंज बीडीओ सुश्री अर्चना, नदीम अहमद, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार नागमणि, सुशील कुमार, राधे श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Baniyapur: मंगलवार की दोपहर NH 331 पर चेतन छपरा तीखा मोड़ के समीप बाइक से दुर्घटना में के अमीन की जान चली गयी. मृतक 80 वर्षीय स्थानीय (चेतन छपरा) निवासी विनायक ठाकुर बताए जाते है.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध टहलने के लिये घर से निकले थे. इसी क्रम में उल्टे दिशा से आ रहे बाइक सवार में अनियंत्रित हो कर उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर ले गए, मगर घायल ने  रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय शिक्षाविद सह समाजसेवी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार और सामाजिक प्रवृति के व्यक्ति थे. विनायक ठाकुर की मौत की सूचना पर उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना को लेकर परिवार सहित स्थानीय लोगों में शोक की लहर व्याप्त है.

0Shares