Chhapra: गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वही एक अन्य को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ा था जिसकी पिटाई के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

सारण एसपी धूरत सायली ने गड़खा थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोतीराजपुर में पूर्व की विवाद को लेकर नरेंद्र सिंह और संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा नित्यानंद सिंह जख्मी है. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा, बम, 9 गोली समेत मोबाईल बरामद किया है.

इसे भी पढ़े: गोलीबारी कर दो की हत्या करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, PMCH ले जाने के दौरान हुई मौत

इस मामले में पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के उपेंद्र भारती उर्फ बुलेट बाबा, राजनाथ शाह, रोहित कुमार और विजय महतो को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य अपराधी परशुराम राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था जिसकी पिटाई के कारण इलाके के क्रम में मौत हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में मोतीराजपुर गांव का शौकत अली फरार है जिसका मृतक संजय सिंह से पूर्व में विवाद चल रहा था.

0Shares

Chhapra: जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में 16/17 नवम्बर की रात 18 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.

Read Also: नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को दिलाई गई शपथ

इस मामले का खुलासा करते हुए सारण की एसपी धूरत सायली ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के चकिया में 18 वर्षीय वीरेंद्र राम की हत्या कर दी गयी थी. जिसके अनुसंधान में पुलिस जुटी थी. हत्या को मृतक के सौतेले भाई जगमोहन राम ने अंजाम दिया था.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही धारदार हथियार और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक का अवैध संबंध सौतेले भाई की पत्नी से था. जिसकी जानकारी अभियुक्त को मिलते ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

इस कांड के उद्भेदन में मकेर थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, पुअनि संजय कुमार भारती, अंसार अहमद सिद्ददिकी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अहम योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: जिले के मकेर थाना क्षेत्र स्थित अंजनी गांव में एक शराबी पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घरेलू विवाद से तंग आकर राजबल्लभ मांझी ने उर्मिला देवी को मौत के घाट उतार दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक का भाई टुनटुन मांझी पहुंच गया. उसने बताया कि कमरे के अंदर सिर्फ बहन की लाश पड़ी हुई थी. बहनोई समेत परिवार के सभी सदस्य फरार थे.

आरोपी राजबल्लभ मांझी तीन पुत्र और दो पुत्री के पिता है. इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी.

मृतक का भाई टुनटुन मांझी के मुताबिक उसका बहनोई अक्सर बहन के साथ मारपीट करता था. गांव में मातम छाया हुआ है. छठ घाट से आने के बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली. प्रसाद देने के लिए एक महिला उर्मिला के घर गई, तो वहां उसकी लाश दिखी. इसकी जानकारी कुछ ही देरी में पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों ने ही मृतक के भाई टुनटुन मांझी को इसकी जानकारी दी.

वारादात के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Isuapur: थाना क्षेत्र के अटौली गांव में क्रिकेट के विवाद को लेकर एक युवक ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छपरा भेज दिया गया. उधर ग्रामीणों ने गोली चलाने वालों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रामपुर अटौली खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने के लेकर दो युवकों में विवाद हुआ जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दिया. मामले को आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर शांत किया लेकिन दूसरे पक्ष के युवक ने जब यह बात घर के लोगो को बताई तब मामला बढ़ गया. एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के युवक को मारने चले थे इसी बीच अटौली पंचायत निवासी पवन मांझी ने चार लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने से भूषण कुमार, अमन कुमार, सुभाष कुमार, बट्टू मिश्र घायल हो गए. इन सभी घायलों को इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

इस घटना के दौरान स्थनीय युवकों ने गोली चलाने वाले को धर दबोचा. जिसे इसुआपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली छठ घाट पर छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के समय सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक रवि साह के साथ साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया. जिससे पीयूष घायल हो गया.आनन फानन में पीयुष को ईलाज के लिए इसुआपुर लाया गया जहां से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई. वही रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने एक होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया एवं पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञात हो कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी गरखा के छठ घाट पर लगाई गई थी. पुलिस लाइन से गरखा छठ घाट होमगार्ड का जवान जा रहा था. छठ घाट पर आने के दौरान अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई.

0Shares

मांझी: महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जा रहा था इसी दौरान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर छठ घाट पर हुई फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए है.

इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को प्राथमिक चिकित्सा के लिए एकमा पीएचसी लाया गया. जहां से तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है.

फायरिंग करने वाला व्यक्ति अपराधी प्रवृति का बताया जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिम एक शख्स भीड़ में खड़ा होकर हर्ष फायरिंग कर रहा है. वीडियो में आसपास के लोगों की आवाज़ आ रही है जिसमे लोग फायरिंग से दूर होने की सलाह दे रहें है. इसके बावजूद शख्स द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है. जिसके बाद कुछ लोगों के घायल होने की बात वीडियो में सुनी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान को व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

शुक्रवार को संध्या समय मे व्रतियों ने फल, पकवान के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर तीसरे दिन के अनुष्ठान को समाप्त किया. इसके बाद व्रती चौथे दिन के अनुष्ठान में शनिवार को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देगी.

महापर्व छठ को लेकर शहर से गांव तक माहौल भक्तिमय था. हर तरफ छठ माता के गीत बज रहे थे.

शहर के नदी घाट के साथ गांव के पोखर, तालाब एवं नदी को आकर्षक रूप से सजाया गया था. रंगबिरंगी फूल, बैलून और रौशनी से घाट सराबोर थे. इस अवसर पर सुरक्षा के प्रबंध थे. लगभग सभी स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ गस्ती दल द्वारा गस्ती किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. व्रतियों ने तालाबों, नदी घाटों पर अर्घ्य दिया. वही कुछ लोगों ने घरों के छतों पर कृत्रिम जलाशय बना कर अर्घ्य दिया.

अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घर के आंगन में कोशी भरा. परंपरा के अनुसार घाट से आने के बाद घरों में कोशी भारी जाती है. मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर घरों में कोशी भरी जाती है.

0Shares

Baniyapur: जिले के बनियापुर प्रखंड के गंडकी नदी तट कराह में छठ महोत्सव पारंपरिक रूप से होगा. इस अवसर पर हर साल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस बार कोविड-19 के नियमों के अनुरूप स्थगित कर दिया गया है.

महापर्व में लोगों को गंडकी नदी के बीच धारे में भगवान भास्कर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण के रूप में बनाई गई है. इसके अतिरिक्त संध्या एवं प्रातः कालीन गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार निकुंभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के उच्च मापदंडों का पूर्णता प्रयास किया जा रहा है. घाट परिसर में आने वाले सभी व्रतियों को निशुल्क कपड़े का मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही घाट में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा. श्रद्धालुओं और व्रतियों को सोशल डिस्टेंसिंग और करोना के अन्य सुरक्षा मानकों से के लिए लगातार उद्घोषणा के द्वारा जागरूकता अभियान चलता रहेगा. पूजा समिति के व्यवस्था को देखने पहुंचे BDO सुदामा प्रसाद सिंह ने गहरे पानी वाले इलाके में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है.

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक नरसिंह सिंह, बच्चन सिंह, अध्यक्ष धुपनारायन सिंह, सचिव बिनोद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सोहराई सहनी, अनुज कुमार, डब्लु सिंह के साथ बिपुल और नीतीश, चन्दन, गोल्डन, निकिल संस्कार आदि ने व्रतियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए कटिबद्ध है. कार्यक्रम के समापन पर 111 गरीब जरूरतमन्दों को कम्बल प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छठ महापर्व के मद्देनजर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. विधायक डॉ गुप्ता ने नाथ बाबा  घाट एवं सेमरिया घाट का निरीक्षण किया.

इस दौरान उप समाहर्ता राजू कुमार, अंचलाधिकारी संगीता कुमारी, बीडीओ अर्चना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार मौजूद थे.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छठ व्रतियों से आग्रह किया कि आस्था का पर्व सावधानी एवं सतर्कता से मनाये. साथ ही स्थानीय  प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी घाटो के सफाई का पूरा ख्याल रखा जाय. लाइट एवं सुरक्षा का भी ख्याल रहा जाय. खासकर नाथ बाबा घाट पर पानी ज्यादा होने के कारण प्रशासन जहाँ ज्यादा पानी है वहाँ बांस के बल्ला देकर व्रतियों का ध्यान रखा जाय.

इस अवसर पर भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, नगर मंडल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, वार्ड 5 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, सतेंद्र शर्मा, जय प्रकाश चौधरी, जितेश सिंह सहित लोग शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: छपरा के अवंती क्लासेज के नए सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को हरिमोहन गली स्थित गोदरेज बिल्डिंग में किया गया. छपरा में आईआईटी -जेईई और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाले अवंति क्लासेस के नए सेंटर का शुभारंभ विधिवत पूजा पाठ का आयोजन कर किया किया.  इस मौके पर सेंटर के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि कोविड-19 के करण संस्थान कई महीनों से बंद था. छात्रों को बेहतर पढ़ाई व सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए जगह पर सेंटर को प्रतिस्थापित किया गया है.


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलाकर छात्रों की तैयारी में कोई कमी नहीं होने दी गयी. अवन्ति क्लासेस में आठवीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई के साथ IIT-JEE व  मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है.

0Shares