Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने शनिवार को गस्ती के दौरान मशरक गोला रोड में सड़क पर एक अज्ञात विवाहित महिला को अचेतावस्था में पाया. जिसे इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मशरख थाने की पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल के बाद अज्ञात शव की पहचान मशरक ब्रहम स्थान निवासी संजय राय की 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई.
शव की पहचान मृतक के परिजनों ने की. इस मामले में गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विवाहिता की शादी प्रेम प्रसंग में हुई थी जहां बराबर पारिवारिक विवाद में खटपट होती रहती थी. जिसमें दर्जनों बार पंचायती भी हुई है.
इस मामले में थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. साथ ही विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.