Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गाँव के समीप एक कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना मे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कार सवर तीन युवक घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव से तीन युवक 22 वर्षीय समीर खान, 20 वर्षीय शिबू खान, 22 वर्षीय गुड्डू खान और गोविंदगंज निवासी 32 वर्षीय छोटेलाल यादव कार में सवार होकर समीर की बहन के घर आने के लिए रविवार की शाम में निकले. रात दस बजे के आसपास सभी मानपुर के लिए वापस लौट गए. लौटने के क्रम में कटेसर के पूर्व सरैया गाँव के समीप गाड़ी पर से नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. जिससे कार में सवार सभी युवक घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर निवासी एसरार खान घायलों को लेकर नगरा सीएचसी पहुँचे जहाँ से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल छपरा में गंभीर रूप से घायल बादशाह खान के पुत्र समीर खान को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मुन्ना खान के पुत्र शिबू खान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जबकि बाकी दोनो घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मृतक समीर का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को पदभार संभालते ही बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. रविवार की अहले सुबह पुलिस ने एक स्कॉर्पियो पर लदी 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद कर लिया है. वहीं धंधेबाज की भी पहचान कर ली गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध रूप से षड्यंत्र कर स्प्रिट से नकली शराब बनाकर कारोबार एवं बिक्री करने के लिए मढ़ौरा की तरफ से सलेमपुर की ओर आने वाली है. जिसके बाद पुलिस चौकन्ना हो गई तथा उक्त स्कॉर्पियो की टोह में लग गई.

जैसे ही गाड़ी सलेमपुर चौराहा पहुंची कि पुलिस को देखकर धंधेबाज गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. हालांकि उनकी पहचान कर ली गई है. जो थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के दो सगे भाई रजनीश सिंह एवं मनीष सिंह हैं. वहीं दो-तीन अज्ञात व्यक्ति की भी इस धंधे में शामिल होने की बात बताई जा रही है. वहीं स्कॉर्पियो में 40 लीटर क्षमता वाले 15 गैलन में 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद कर ली गई. छापेमारी दल में सअनि कमलेश प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी अलखदेव प्रसाद, सैफ जवान अर्जुन सिंह, जितेंद्र सिंह, दीनानाथ सिंह मुख्य रूप से थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रेपुरा पंचायत से मुखिया आरती देवी को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय विकास कार्यों के लिए पटना के मौर्या होटल में ग्राम सांसद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा पुरुष्कृत किया गया. उल्लेखनीय बात यह है कि पूरे बिहार से मात्र 15 मुखिया सदस्यों को ही पुरस्कार के लिए चुना गया था एवं आरती देवी ने अपने बेहतरीन कार्यकाल के दम पर पूरे बिहार से 15 सर्वश्रेष्ठ मुखिया के सूची में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय एवं भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई. मुखिया आरती देवी को पुरस्कृत किए जाने से रेपुरा पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है. सभी लोगों ने पंचायत का मान बढ़ाने के लिए मुखिया आरती देवी के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनको अपनी शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा 17 पुलिस थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है.

इनमें जलालपुर, नयागांव, मशरक, इसुआपुर, दाउदपुर, तरैया, मुफस्सिल, हरिहरनाथ ओपी, डेरनी थाना, भेल्दी, रिविलगंज, अमनौर, परसा, सोनपुर और कोपा के थानाध्यक्षों का तबादला हुआ है.

इन सभी थानों में नए थानाध्यक्ष की पदस्थापना की गई है. शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक ने नए थाना अध्यक्षों की सूची जारी की है.

 

जलालपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को नयागांव थाना का थाना अध्यक्ष

थानाध्यक्ष नयागांव के अरविंद कुमार 3 को अवतार नगर थाना का थाना अध्यक्ष

मशरख थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को परसा थाना का थाना अध्यक्ष

इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को डेरनी का थानाध्यक्ष

दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को अमनौर थाना का थाना अध्यक्ष

तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार को मसरख थाना का थाना अध्यक्ष

मुफसिल थाने के अरुण कुमार सिंह को भेल्दी थाना का थाना अध्यक्ष

ओपी हरिहरनाथ अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को तरैया थाना का थाना अध्यक्ष

अभियोजन कोषांग कार्यालय के मोहम्मद जकारिया को पानापुर थाना का थाना अध्यक्ष

डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को इसुआपुर का थाना अध्यक्ष

भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार को कोपा थाना का थाना अध्यक्ष

रिविलगंज थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी को बनियापुर थाना अध्यक्ष

पुलिस केंद्र सारण के रामबाबू प्रसाद को जलालपुर का थाना अध्यक्ष

अमनौर थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम को दाउदपुर थाना का थाना अध्यक्ष

परसा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को रिविलगंज थाना का थाना अध्यक्ष

सोनपुर थाना के विभा कुमारी को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष एवं

कोपा थाना के थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार को अनुसूचित जाति जनजाति थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कमिटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से संतोष गुप्ता को संघ का अध्यक्ष और सच्चिदानन्द ओझा को महासचिव बनाया गया है.

संघ में नव मनोनीत अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक डॉ अवनीश अगाध और राजीव रंजन को बनाया गया है. मनोज सिंह एकमा, जाकिर अली छपरा, शशिभूषण पांडेय, छपरा, राजीव कुमार गड़खा, मनोज मिश्रा मकेर, अवधेश गुप्ता तरैया, जितेंद्र पांडेय छपरा को उपाध्यक्ष. जबकि राजू कुमार सिंह बनियापुर, मंजीव कुमार परसा, प्रवीण शाही भेल्दी, सुरेश सिंह अमनौर को सचिव और नगरा के डॉ शकील अहमद अता को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

कुमार धीरज को अनुशासन समिति का अध्यक्ष, श्रीराम तिवारी को पत्रकार कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष जबकि नीरज प्रताप को जिला संगठन मंत्री और अरुण सिंह अमनौर एवं कृष्णा कुमार गुप्ता बनियापुर को सहायक संगठन सचिव, शिवानुग्रह नारायण सिंह छपरा को संघ का जिला संयोजक और उमेश शर्मा छपरा को सहायक संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्य प्रवक्ता भेल्दी के राजेश उपाध्याय और सहायक प्रवक्ता अरविंद अनुज दरियापुर को बनाया गया है. इसके अलावे संघ के कार्यकारिणी में ललन सिंह, विक्की बाबा, अरुण कुमार, राजकिशोर साह, संजीव शर्मा, दीपक कुमार, पंकज कुमार पांडेय, सुभाष सिंह, राणाप्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, तीर्थराज शर्मा एवं मलय कुमार, अमित कुमार लहलादपुर, रामेश्वर गोप सहित अन्य पत्रकारो को इस संघ का सदस्य बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: आरएसए की जयप्रकाश महिला महाविद्यालय इकाई के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया.

आरएसए के द्वारा 15 सूत्री छात्र हित में मांग को लेकर 5 मार्च 2021 से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.

Read Also: भगवान बाजार चौक से वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार

विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख नेहा सिंह ने कहा कि छात्र हित में बार-बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मांग पत्र दिए. लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन भी किए. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता तक नहीं करता है.

छपरा जिला छात्रा प्रमुख शिवानी पांडे ने कहा कि संगठन स्नातक नामांकन में आरक्षण नीति पालन नहीं करने को लेकर कानूनी लड़ाई का आगाज कर दिया है. कल ही पटना हाईकोर्ट के वरीय वकील को सबूत दे दिया गया है. सप्ताह के अंदर रिट दायर हो जाएगा एवं महामहिम कुलाधिपति को भी 15 सूत्री मांग दे दिया गया है. अब सड़क पर लड़ाई तेज करना है. उसी दिशा में महाविद्यालय में आज छात्रा इकाई के द्वारा पुतला दहन किया गया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 2 अलग अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी.पहली घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र में हुई. अनियंत्रित ट्रक में दस वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर कोटवा पट्टी निवासी भुटेली महतो का 10 वर्षीय पुत्र लालू महतो बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटाया वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं दूसरी घटना जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर हुई. जहां जलालपुर बसडिला रोड में मंगोलापुर मठिया स्कूल के सामने अज्ञात वाहन से धक्का लगने से क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई. क्रेन ऑपरेटर वैशाली जिले का रहनेवाला पंचम बताया जाता है. वह राजस्थान नंबर की गाड़ी पर लदे क्रेन के साथ मांझी में बन रहे रेलवे पुल की ओर जा रहा था. सड़क पर जाम लगने की स्थिति में सड़क से उतरकर वह अपने ड्राइवर को गाड़ी का साइड बता रहा था. तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन पर स्वच्छता कर्मचारी महिलाओं को सम्मानित किया गया.

युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना, ब्रांड एम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी, संरक्षिका दमयन्ती प्रसाद, नूतन गुप्ता द्वारा सभी माताओं को सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि शैलू ने सभी माताओं से आशीर्वाद लिया और हर समय शाम को भोजन वितरण मे अहम भूमिका निभाती है. अध्यक्ष आकृति रचना ने कहा कि कोरोना काल मे ये सभी सफाईकर्मी माताओ द्वारा छपरा जंक्शन की सफाई लोगो का देखभाल करना इनकी प्राथमिकता रही.

एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा कि असली कोरोना योद्धा यह सभी महिला कर्मचारी है जो कोरोना काल मे देश के प्रति सच्ची सेवा की.

संस्थापक ई. विजय राज ने कहा शाम को भोजन वितरण समय इस सभी कर्मचारी द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाती है.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की एफएफआई लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लाडली सप्ताह के छठे दिन उत्तरी दहियावा टोला स्लम बस्ती में शहर की डॉक्टर डॉ नताशा सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक महिलाओं को जांच एवं परामर्श दिया गया.

उन्होंने बताया कि महिलाओं में 40 वर्ष की आयु के बाद अस्थिभगुंरता आरंभ हो जाती है. इसलिए स्त्रियों को नियमित रूप से दूध, दही, पनीर, कैल्शियम युक्त फल-सब्जियां तथा विटामिन डी का सेवन करना चाहिए. उन्होंने मोटापे से बचने के लिए नियमित रूप से योगासन एवं व्यायाम करने की सलाह दी.

वहीं संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि समय-समय पर ग्रामीण व स्लम क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि समय व धन के अभाव में अक्सर गरीब महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाती, ऐसे महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एक ऐसा माध्यम है, जहां वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकती है. उन्होंने शिविर में आए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और खान-पान में सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए.

मौके पर कार्यक्रम संयोजिका रचना पर्वत ने कहा कि शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाएं को सुगर व ब्लड प्रेशर जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर संस्था के सचिव रंजीत कुमार,कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, दिव्या कुमारी समेत दर्जनों सदस्य सम्मिलित रहे.

0Shares

परसा: शीतलपुर-सिवान स्टेट हाई वे मार्ग 73 पर परसा हाई स्कूल चौक स्थित पुल पर अनियंत्रित डम्पर गाड़ी ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद डम्पर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. मृतक पोखरपुर गांव निवासी महंथ प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. जो हाई स्कूल चौक के समीप अनपूरणा होटल का संचालक था.

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पोखरपुर अपने आवास से रोहित बाइक से हाई स्कूल चौक स्थित होटल पर आ रहा था. तभी होटल से महज बीस मीटर की दूरी पर पीछे से आ रही डम्पर गाड़ी ने बाइक में ठोकर मारी जिससे बाइक सवार युवक चक्का के सामने गिर कुचल गया. आस पास के लोग युवक की दब जाने की आवाज देने लगे तभी चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.

0Shares

Chhapra: “रेणु जन्म शताब्दी समारोह” होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय,अमनौर( जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा) के सभागार कक्ष में महान कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की 100 वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रथम सत्र प्रभारी प्रचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षीय भाषण से हुआ. हिन्दी विभागाध्यक्ष बीज वक्तव्य प्रस्तुति के साथ मंच का संचालन का किया.


कार्यक्रम का प्रथम सत्र का शुभारंभ पुष्पार्पण के साथ केक काटकर किया गया. आगे की कार्यवाही प्रस्तावित विषय “रेणु संवाद” अधिसत्र के रूप में संचालित हुआ. जिसमें प्रमुख वक्ता राजनीतिशास्त्र के सहायक प्राध्यापक सोनु कुमार, गौरव मिश्रा, हिन्दी की प्रियंका कुमारी एवं रसायनशास्त्र के डा. विकास कुमार सिंह ने रेणु के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. रेणु को याद करते हुए डॉ. रणजीत कुमार ने कहा कि रेणु विश्व के अकेले ऐसे लेखक हैं जिन्होंने दो देश की आजादी के लिए लड़ाईयां लड़ी. वही़ भारत के एकलौते ऐसे लेखक हैं जो स्वतंत्रता आन्दोलन के साथ-साथ लोक नायक जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में संपूर्ण क्रान्ति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

उन्होने कहा कि इतना ही नहीं आपातकाल के विरोध में उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार भी लौटा दिया था. “मैला आंचल” जो विश्व में कालजयी उपन्यास के रूप में ख्यातिलब्ध है.उसमें जिस तरह सन् 42 के भारत छैड़ो आन्दोलन से लेकर 1954 ई. तक के आजाद भारत की ग्राम्य भारत मां की झांकी प्रस्तुत की गई है, वह एक दुर्लभ दस्तावेज है. उनकी कहानियों, रिपैतार्जों, कविताओं एवं एक संपादक के रूप में प्रकाशित आलेखों में पूरे भारत खासकर बिहार का रस, राग, गंध, स्पर्श, स्बाद अपने लौकिक-अलौकिक मान्यताओं के साथ सजीव रूप में चित्रित मिलता है.


वही दूसरा सत्र “काव्य-पाठ” के रूप में क्रियान्वित हुआ. जिसमें शिक्षकों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी मौलिक कविता प्रस्तुत किए. इनमें सोनु कुमार ने ठेस एवं लाल पान की बेगम आधारित कविता का पाठ किया वही डॉ. रणजीत कुमार ने “ऋषि रेणु” एवं मगहिया बोली में “बसंत गीत” का पाठ किया. छात्र-छात्रा कवियों में शबाब हुसैन, सारिका कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी ,प्रियंका कुमारी, रीना कुमार, सुरज कुमार, विक्की कुमार एवं राहुल कुमार ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम में मो. परवेज अहमद, डॉ. समीर कुमार, डॉ. पप्पु कुमार, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. तेज प्रताप आजाद, डॉ. कपिल देव नारायण सिंह, डॉ. असदुल्लाह, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुर्यदेव राम, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. राजेश कुमार आदि के साथ साथ पच्चास से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन गौरव मिश्रा ने किया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के एफ एफ आई लाडली विंग द्वारा लाडली सप्ताह के दूसरे दिन नगरपालिका चौक पर महिला सशक्तिकरण हेतु रंगारंग झांकी आयोजित की गई.

झांकी में भारत माता के रूप में मनीषा कुमारी ने बेटियों से अपील कर रही थी कि बेटी डरना नहीं लड़ना सीखो, जो महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, भ्रूण हत्या करते हैं, दहेज के कारण जला देते हैं अपहरण कर लेते हैं, बलात्कार करते हैं, ऐसे दुष्टों को कुचलना सीखो.

झांकी पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बना रहा. कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने कहा कि टीम का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण हेतु सराहनीय कदम है.

वही कार्यक्रम की संयोजिका रचना पर्वत ने कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का डंका बजा रही हैं. वही गीतकार रुचि रंजन ने कहा कि बेटियों को कभी भी हीन भावना से नहीं देखना चाहिए क्योंकि बेटी बेटा का भी रूप बनकर दिखाती है बल्कि बेटा बेटी का रोल नहीं निभा सकते.

कार्यक्रम में भारत माता की भूमिका में मनीषा कुमारी, कलाकारों की भूमिका में ट्विंकल कुमारी दिव्या कुमारी विशाखा कुमारी अनन्या कुमारी शालिनी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares