Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान मद्यनिषेध के कांडों में कुल 13 एवं लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के कांडों में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही 59 लीटर अवैध शराब भी जप्त किया गया है. वहीं 19 बालू लदा ट्रक, 7 बाइक, 2 मोबाइल, 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा गोली, एक बोलेरो, एक चाकू और नगद 1000 रुपया जब्त किया है.

जबकि वाहन जांच में 35000 रुपया जुर्माना वसूला गया है. एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरोध अभियान लगातार जारी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय मानक ब्यूरो, एआईजेजीएफ के द्वारा आरडी हॉलमार्किंग सेंटर और छपरा सर्राफा संघ के संयुक्त तत्वाधान में नए हॉल मार्किंग के नियम को लेकर छपरा में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नए हॉल मार्किंग नियमों पर चर्चा की गई. वही व्यवसायियों द्वारा इस पर सवाल जवाब भी किए गए. ज्वेलर्स और हॉलमार्किंग सेंटर के बीच सामंजस्य बैठे उसको लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया.

हॉल मार्किंग ऑफिसर गुंजन कुमार ने कहा कि 7 दिनों के अंदर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टॉक की जानकारी मांगी गई है. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जिन ज्वेलर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. उनका रजिस्ट्रेशन फिलहाल निशुल्क हो रहा है. जिनका रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है वह भी निशुल्क किया जा रहा है. वही सचिवालय सहायक विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि मानक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा कर यूआईडी नंबर प्राप्त कर सकते है.

ऑल इंडिया जेवेलर्स एंड गोल्डस्मित फेडरेशन के अध्यक्ष एवं श्रीप्रकाश प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने कहा कि हॉल मार्किंग के नए नियमों के बारे में छपरा के व्यवसायियों के लिए ऐसे शिविर का आयोजन करना जरूरी था. नए नियमों को समझना हर व्यवसायियों को जरूरी है. इस तरह के का शिविर प्रखंड स्तर पर भी लगना चाहिए, जिससे सर्राफा व्यवसायी जानकारी प्राप्त कर सकें.

वही इस शिविर में छपरा के व्यवसाय कृष्ण कुमार आर्य, अश्वनी गुप्ता, सुमन कुमार, प्रह्लाद सोनी, अरुण प्रकाश, राजेश गोल्ड, संतोष सोनी, विजय कुमार सोनी, आदि ने अपने सवाल रखें. व्यवसायियों का कहना था कि कानूनी कार्रवाई में लगभग 6 महीने का समय सरकार को देना चाहिए था. नए नियमों की जानकारी के लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए था.

सर्राफा संघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में इस शिविर का आयोजन हुआ. महामंत्री के रूप में मनोज बरनवाल उपस्थित रहे. उन्हें इस शिविर का आयोजन आरडी हॉलमार्किंग सेंटर अभिषेक कुमार सोनी और छपरा सर्राफा संघ, स्वर्णकार संघ के द्वारा किया गया था. पटना से आये अधिकारियों के द्वारा दो दुकानदारों को हॉलमार्किंग का सर्टिफिकेट भी दिया गया.

0Shares

Chhapra: विगत दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाओं में राज्य के अनेक दुर्घटनाएं घटित हुई है. ऐसा पाया गया है कि विवाह समारोह, जन्मोत्सव, धार्मिक उत्सव, जुलूस आदि में अवसर पर अति उत्साह में की गई. हर्ष फायरिंग से जानमाल की क्षति एवं जन जीवन संकट में पड़ जाता है.

ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी को हर्ष फायरिंग की सूचना प्राप्त होते ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध अभिलंब प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी आदि की कार्यवाही करने के आदेश दिए है.

साथ ही कहा गया है कि यदि हर्ष फायरिंग लाइसेंसी हथियार से की जाती है तथा उपयोगकर्ता लाइसेंस धारक नहीं है तो उपयोगकर्ता के साथ-साथ लाइसेंस धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाए. अपने क्षेत्र में अवस्थित अस्त्र शस्त्र की दुकानों, मैरिज हॉल, समारोह स्थल कम्युनिटी सेंटर के प्रबंधकों स्वामियों के साथ प्रखंड पंचायत स्तर पर हर्ष फायरिंग से होने वाली घटना एवं उसके दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान में सूचना पट्ट लगाकर सूचित करें कि हर्ष फायरिंग एक अपराध है. जो व्यक्ति अर्थशास्त्र का दुरुपयोग फायरिंग आदि करेगा उसके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही दण्डाधिकारियोम की प्रतिनियुक्ति कर दुकानों प्रतिष्ठानों की जांच और निरीक्षण नियमित रूप से करवाने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कारतूस बिक्री करते समय किसी प्रकार की अनियमितता तो नहीं हो रही. दुकानों में संधारित बिक्री पंजी से अनुज्ञप्ति धरियों को निर्गत कारतूस का सत्यापन भी करवाने के आदेश दिए है. विवाह, चुनावी जीत, अन्य विशेष अवसरों एवं ऑर्केस्ट्रा आदि के अवसर पर हर्ष फायरिंग की संभावना बनी रहती है इसके लिए संध्या गस्ती, रात्रि गश्ती नियमित रूप से करते हुए चौकीदारों से भी आसूचना संग्रह का कार्य करवाया जाए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सोनपुर के शिववचन चौक और जयप्रकाश विश्वविद्यालय चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. इस चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदन में बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन नही किया जा रहा है जिस कारण अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर कारगर रोक लगा पाने में कठिनाई हो रही है.

जिसके मद्देनजर अब साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वे प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेजेंगे.

देखें रोस्टर

फाइल फोटो 

 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण की कार्यसमिति की बैठक शक्ति शांति एकेडेमी आमी में हुई।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेश ओझा ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के सह संगठन मंत्री रत्नाकर, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, सत्तारूढ़ दल सह सचेतक जनक सिंह, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह, छपरा जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।

राजनीतिक प्रस्ताव तरैया विधायक सह उप सचेतक जनक सिंह ने प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह तथा छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने समर्थन किया। शोक प्रस्ताव भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रस्तुत किया। दो मिनट का मौन रखकर कोरोना महामारी से मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला कार्यसमिति के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह संगठन मंत्री रत्नाकर  ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर भाजपा बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री बेबी कुमारी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संबोधित किया।

 

0Shares

Chhapra: जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण के तत्वाधान में दिनांक 18.07.2021 रविवार को 10ः30 बजे पूर्वाह्न में Legal Awarenes Programme on NALSA (Legal Services to Senior Citizen) Scheme 2016 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन मियाॅ बाग, सोनपुर, सारण में किया गया है.

इस शिविर के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवक, जिला विधिक स्वंय सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सारण ने दी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो को एक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सघन छापेमारी में रिविलगंज थाना क्षेत्र के योगी बाबा बगीचा से लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजित कुमार सिंह ने रिविलगंज और कोपा थानाक्षेत्र में लूट के कई कंडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

0Shares

Dighwara: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाला था. मृतक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी धुसवां गांव निवासी रमजान खान के 23 वर्षीय पुत्र नसीम खान के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि उक्त युवक 05204 डाउन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से दवा लाने पटना जा रहा था. ट्रेन बुधवार की अहले सुबह जैसे ही दिघवारा प्लेटफार्म पर प्रवेश की तभी गेट पर पैर लटकाकर बैठे उक्त युवक का पैर प्लेटफॉर्म से टकरा गया और देखते ही देखते ट्रेन में बैठा युवक झटके के साथ ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में जा फंसा. जिससे कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद जीआरपी दिघवारा के इंचार्ज एसआइ रमेश कुमार सिंह व सोनपुर जीआरपी के एएसआई राजेश कुमार सिंह ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जबकि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गयी.

0Shares

Chhapra: हत्या, लूट के कांड में वांछित अन्तर्राज्जीय कुख्यात अपराधी अमर सिंह को सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना के टेकनिवास बाजार से गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी के ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया हुआ था.

सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिवीलगंज थाना अंतर्गत टेकनीवास बाजार में हत्या, लूट, डकैती के कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो राजा शर्मा गिरोह का मुख्य सदस्य है, जो उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई थानों में लूट, हत्या आदि के कांडों में वांछित था तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमर सिंह के ऊपर सारण जिले के रिविलगंज और पहलेजा ओपी में मामले दर्ज हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बैरिया थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे जेल भेजा गया है. साथ ही उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचना दी गयी है.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड की स्थिति किसान भवन में निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी चन्द्र किशोर पासवान का विदाई समारोह सह नव पदस्थापित कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.

समारोह में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शॉल बुके और गिफ्ट देकर विदाई दी.

इस मौके पर निवर्तमान कृषि पदाधिकारी चंद्र किशोर पासवान ने अपने कार्यकाल में आत्मा कृषि परिवार के द्वारा मिले सहयोग के लिए सबको धन्यवाद दिया और कहा कि यह का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहेगा। वही 9 पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद ने कहा कि यहां की टीम काफी ऊर्जावान है और उनके नेतृत्व में एक टीम जिले के किसानों का आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि आत्मा परिवार को सशक्त बनाना उनका उद्देश्य रहेगा।

समारोह का स्वागत कृषि समन्वयक केशव सिंह और अजय सिंह ने किया। इस मौके पर राजा राम राय, निरंजन सिंह, दूधनाथ प्रसाद, सुनील सिंह, रामविशाल, अमरनाथ रजक, विश्वजीत कुमार सिंह गोलू, दिलीप त्रिपाठी, रवि कुमार सिंह, निरंजन कुमार, राशिद अली सिद्दीकी, रोमा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड लेखापाल नीरू जायसवाल ने किया।

0Shares

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के नगला ओपी अंतर्गत नगरा बाजार पर 2 दुकानदार आपस में बिक्री करने को लेकर भिड़ गये, जिसके वजह से 3 लोग घायल हो गए हैं. घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि मेरे पड़ोसी के मेरे ही बगल में नगरा बाजार पर बर्तन की दुकान है और मेरा भी बर्तन की दुकान है. जहां कुछ गाहक बर्तन खरीदने के लिए आए थे और मेरे पड़ोसी के बाद सबसे पहले पहुंचे थे. लेकिन वहां उनको नहीं पटी तो मेरे पास आ गए और मेरे दुकान से सामान खरीद लिए इसी बात को लेकर मेरे पड़ोसी दुकानदार ने पूरे पूरे परिवार के साथ लाठी डंडा और फालसे से लैस होकर आकर हम लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं.

 

घायलों में स्वर्गीय भोला साह के पुत्र 50 वर्षीय कन्हैया साह, और उनके पुत्र गुड्डू कुमार और राहुल कुमार घायल है. जबकि गंभीर स्थिति में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में कन्हैया था और गुड्डू कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने एवं बदसलूकी करने की आरोप भी लगाया गया है.

फिलहाल इस मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इलाज करा रहे व्यक्तियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

जलालपुर: मिश्रवलिया मे मांझी विधानसभा क्षेत्र का पहला डिजिटल लाइब्रेरी पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की स्मृति में स्थापित होगा. उक्त बातें मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने जलालपुर मिश्रवलिया में कही. वे पंडित महेंद्र मिश्र के नाम पर संचालित किए जाने वाले लाइब्रेरी का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण करना एक सभ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण करना है. पं महेंद्र मिश्र की जन्म स्थली मे उनके नाम पर शीघ्र ही भव्य डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. इसका शिलान्यास व उद्घाटन वे स्वयं करेंगे.

उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद वे पहले लाईब्रेरी का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने लाइब्रेरी स्थापित करने वाले युवाओं शैलेंद्र साधु तथा उनकी टीम को बधाई दी. कार्यक्रम में उन्होंने 40 गणमान्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. स्वागत गीत राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र व तबला वादन प्रसिद्ध गायक चंदन सिंह मिंटू ने किया की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रवीण त्रिपाठी ने किया. मौके पर राधेश्याम गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, मोहन बाबा, शिबू मिश्रा चंदन त्रिपाठी, सुमन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा भीम, श्रवण कुमार, बाला कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, राजा अमन मिश्रा, विजय बाबा, कामरेड राधेश्याम मिश्रा सहित कई अन्य भी थे.

0Shares