Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में घोघाड़ी नदी में शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 24 घंटे की बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद अरना पुल के पास बरामद किया गया. युवक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी शंभू राय के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार राय के रूप में हुई.

रविवार की सुबह शव मिलते ही थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से पानी से शव निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वही सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि घोघाड़ी नदी में डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विभागीय प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

दो भाईयों में छोटा और दो बहनो का मृत भाई सूरज एस एस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली में 12 वी का छात्र था.
शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि चांद कुदरिया गांव के आधा दर्जन युवक शनिवार की सुबह नहाने के लिए घोघाड़ी नदी में गये वही पर नहाने के दौरान सूरज नदी की उफनती गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नही चला.

सीओ ललित कुमार सिंह और दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम की मदद से डूबे युवक की खोजबीन शुरू करायी पर शाम हो जाने पर खोजबीन रोक दी गई. रविवार की एनडीआरएफ की टीम ने फिर से खोज बीन शुरू की और डूबे स्थान से कुछ दूर अरना पुल के पास शव को गहरे पानी से बरामद कर लिया गया.

0Shares

परसा: स्थानीय पुलिस ने छः वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद भी एक विवाहिता अपने 9 माह के बच्चे के साथ प्रेमी संग फरार हुई महिला को बलिगांव से बरामद कर लिया है। घटना को लेकर मुजौना गांव निवासी हरेंद्र मांझी ने अपनी पुत्री की गायब होने की शिकायत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी की गुहार लगाई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पासवान की पत्नी पुतुल कुमारी अपने बुआ के साथ ससुराल से अपने घर मुजौना जा रही थी। इसी बीच उक्त विवाहिता अपनी बुआ को चकमा देकर वह परसा से फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल का सुरेंद्र पासवान की शादी 6 वर्ष पूर्व मुजौना के पुतुल कुमारी से हुई थी। उसे एक संतान भी था इसी बीच वह शुक्रवार को अपने बुआ के साथ गांव जा रही थी कि अचानक वह परसा से गायब हो गई। इस बात की खबर जैसे ही गंगाजल पहुंची कि यहां के समाजसेवी राधेश्याम सिंह के साथ गांव के कुछ लोग परसा निकल पड़े।

मोबाइल फोन को ट्रैक करने के उपरांत उक्त दोनों का लोकेशन मिल गई। परसा पुलिस ने तक पर कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को बली गांव से बरामद कर लिया। प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कश्यप ने बताया कि सोमवार को विवाहिता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

0Shares

रसूलपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार से सब्जी खरीदने गए एक युवक की स्कूटी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिछपरा निवासी अश्वनी कुमार उपाध्याय के दादा विजय उपाध्याय चंचौरा बाजार पर सब्जी खरीदने के लिए गए थे। सड़क किनारे अपनी एक्टीभा स्कूटी खड़ी कर सब्जी लेने के लिए चले गए। सब्जी लेने के बाद जब वह वापस आये तो देखा कि वहा पर उनकी स्कूटी नही है। काफी खोजने के वावजूद भी उनकी स्कूटी नही मिली। जिसे लेकर अश्वनी कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने बताया कि जल्द ही उचित करवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) के परिसर में भोजपुरी के शेक्सपियर, “राय बहादुर भिखारी ठाकुर” जी के 50वीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया. पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि भिखारी ठाकुर जिस कुरीति के खिलाफ आवाज उठाये थे, केवल एक बेटी को बेचा गया था तब भिखारी ठाकुर जैसे महान विभूति ने आवाज उठाया ही नही ब्लिक दिखला दिया आज हर घर मे बेटा बिक रहा है लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है. और उन्होंने आगे संबोधित करते हुए भिखारी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राय ने किया. कार्यक्रम में हुलासी टोला से आजाद ब्यास ने और सुनील, राजेश्वर राय ने भिखारी ठाकुर की गीत गवनई की शानदार प्रस्तुति किए. कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिक्षक सुदर्शन प्रसाद राय, बीडीसी, श्यामबाबू राय, प्रेमशंकर राम देवेन्द्र राय, हेमन राय, रणधीर कुमार यादव, अभय राय मुनचुन, दीनानाथ रजनीश, सुशील कुमार यादव, अजय कुमार यादव, मंटू राय ई० राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव प्रदीप ठाकुर, विक्की कुमार, अखलेश कुमार, विकाश सत्यम, राजा कुमार, पंकज बाबा और अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले कर डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली में ईंट भट्ठा मालिक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अग्निदेव राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है. इस मामले में अबतक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 25 जून 2021 को डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली में ईंट भट्ठा मालिक रामानंद राय की हत्या मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त अग्निदेव राम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना के बाद पिस्टल और कारतूस को छिपा दिया गया था. जिसको निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अग्निदेव राम पूर्व में नक्सली कांडों में जेल जा चुका है. इसके टीम के द्वारा ही मकेर में बिजली कंपनी के हाइवा को रंगदारी नही देने के कारण जला दिया गया था. वीआईपी चिमनी के मालिक की हत्या दहशत पैदा करने के लिए किया गया था.

गिरफ्तार अग्निदेव राम पर सारण जिले के मकेर, भेल्दी, परसा, डेरनी, दरियापुर मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी तगण में मामले दर्ज है.

पुलिस की यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष डेरनी और एसटीएफ के सहयोग से कार्रवाई की गई.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05715/05716 किशनगंज-अजमेर जं0-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी किषनगंज से 23 जुलाई,2021 से तथा अजमेर से 26 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक चलाई जायेगी.

यह गाड़ी 15715/15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05715 किशनगंज-अजमेर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को किशनगंज से 06.00 बजे प्रस्थान कर डालखोला से 06.25 बजे, बरसोई से 06.52 बजे, कटिहार से 09.15 बजे, नौगछिया से 10.04 बजे, बरौनी जं0 से 12.50 बजे, हाजीपुर से 15.05 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.40 बजे, मऊ जं0 से 19.55 बजे, आजमगढ़ से 20.50 बजे, शाहगंज से 23.05 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 02.00 बजे, रूदौली से 02.38 बजे, लखनऊ से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.23 बजे, बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, दिल्ली जं0 से 13.30 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.46 बजे, दिल्ली कैण्ट से 14.05 बजे, गुडगांव से 14.23 बजे, रेवाड़ी जं0 से 15.15 बजे, खैरथाल से 15.42 बजे, अलवर से 16.17 बजे, दौसा से 17.19 बजे, जयपुर जं0 से 19.20 बजे तथा फुलेरा जं0 से 20.04 बजे छूटकर अजमेर जं0 21.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05716 अजमेर-किषनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को अजमेर जं0 से 12.00 बजे प्रस्थान कर फुलेरा जं0 से 13.12 बजे, जयपुर जं0 से 14.20 बजे, दौसा से 15.08 बजे, अलवर से 16.33 बजे, खैरथाल से 16.53 बजे, रेवाडी जं0 से 17.55 बजे, गुडगांव से 18.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 18.57 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.20 बजे, दिल्ली जं0 से 20.35 बजे, मुरादाबाद से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहांपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05.30 बजे, रूदौली से 07.16 बजे, फैजाबाद जं0 से 07.49 बजे, शाहगंज जं0 से 10.30 बजे, आजमगढ़ से 11.15 बजे, मऊ जं0 से 12.20 बजे, बलिया से 13.45 बजे, छपरा से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, बरौनी जं0 से 20.00 बजे, नौगछिया से 22.03 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 00.35 बजे, बरसोई से 02.02 बजे तथा डालखोला से 02.28 बजे छूटकर किशनगंज 03.30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर/जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचो सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी कटिहार से 26 जुलाई, 2021 से तथा अमृतसर से 29 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.  यह गाड़ी 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलाई जायेगी. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी 27 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोला रोड से 23.07 बजे, कुरसेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.43 बजे, थाना बीहपुर से 23.59 बजे, दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09.45 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादषाहनगर से 17.38 बजे, ऐषबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं0 से 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा जं0 से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शाहदरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं0 से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत जं0 से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरूक्षेत्र जं0 से 05.48 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलन्धर सिटी से 10.40 बजे, व्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी 29 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जंडियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलन्धर सिटी से 09.42 बजे, जलन्धर कैण्ट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10.07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11.10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.40 बजे, करनाल से 14.32 बजे, पानीपत जं0 से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मंडी से 16.44 बजे, दिल्ली जं0 से 17.35 बजे, खुर्जा जं0 से 19.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस से 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, बादषाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे, गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढोली से 14.54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थाना बीहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुरसेरा से 20.28 बजे तथा काढ़ागोला रोड से 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनेरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही इससे बचाव का रास्ता है। ऑनलाइन सेवाओं के तहत स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स के चक्कर लगाने की तनाव ( टेंशन) को भी खत्म कर दिया है। इसके जरिए घर से बाहर जाने की बजाय ओपीडी की सेवाओं का घर बैठे ही लाभ उठाया जा सकता है। ई-संजीवनी एप के जरिए टेलीमेडिसिन सेवा को विस्तार दिया गया है। अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ को कंट्रोल करने उददेश्य से सेवा लागू की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अब इस मोबाइल एप को आम जनता के लिए भी शुरू कर दिया है।

मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन इलाज:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी एप या वेबसाइट के जरिए मरीज खुद का रजिस्ट्रेशन करके ओपीडी सेवा ले सकता है। इसमें जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट डॉक्टर्स को रजिस्टर किया गया है । मरीजों को डॉक्टर्स का पूरा टाइम और सही कंसल्टेशन मिले इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम को भी इसमें रजिस्टर किया गया है ताकि मरीज और उनके एटेंडेंट्स को वह जानकारी दे सकें। इस एप में डॉक्टर को कॉल करने की सुविधा भी दी गई है।

क्या है प्रक्रिया:
• गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करें
• इसके बाद अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करवाएं
• रजिस्ट्रेशन होने के बाद होने के बाद डॉक्टर्स की लिस्ट चेक करें
• उपलब्धता के आधार पर डॉक्टर्स का एप्वाइंटमेंट लें

एप के जरिए डॉक्टर मरीज को प्रिस्क्रिप्शन भेजेंगे:
डॉक्टर के फीड गए किए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल कर परामर्श भी ले सकते हैं। मरीज को कोई पुरानी रिपोर्ट, एक्सरे या अल्ट्रासाउंड दिखाना है तो उसे अपलोड करने का विकल्प है। एप के जरिए डॉक्टर मरीज को प्रिस्क्रिप्शन भेजेंगे। इसमें डॉक्टर्स के डिजिटल साइन भी होंगे ताकि मरीज को दवाइयां या जांच में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुविधा:
अब जिले में मरीजों को ई संजीवनी ओपीडी सेवा सप्ताह में 3 दिन मिल सकेगी। ई-संजीवनी ओपीडी एप्लीकेशन के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालन किया जाए। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के सफल क्रियान्वयन को लेकर सम्मानित चिकित्सा कर्मियों को केयर इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण भी दिया गया है।

0Shares

मांझी: गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कोठी के चवँर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव माझी पुलिस ने बरामद किया है ।समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर चंवर में अज्ञात शव को ग्रामीणों ने बरसात के पानी में उपलाते हुए देखा। पानी मे उपलाते शव देखे जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी।

ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया।पुलिस को अंदेशा है किसी दूसरे जगह से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक लाल रंग का टी शर्ट तथा हाफ पैंट पहने हुए है। शव तीन चार दिन पहले का फेंका हुआ लग रहा है।

हालांकि शरीर पर कही जख्म का निशान नही दिख रहा है। पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है। शव बरामद होने के बाद आसपास के गांवों में अफवाहों का बाजार गर्म है। पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में शराब कारोबारी तथा अपराधकर्मियों का मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज किये जाने की मांग की है।

0Shares

मढ़ौरा: गुरुवार की दोपहर में रेफरल अस्पताल में वैक्सीन समाप्त होने के बाद दुर दराज से पहुंचे हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया बाद में रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार गौतम व प्रिंस कुमार ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार एक दिन बीच करके अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन पहुंचा तो लोगो की लंबी कतार सुबह से ही लग गयी.

लोगो को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाने लगा कि इसी दौरान करीब डेढ़ बजे वैक्सीन कक्ष में मौजुद तीन सौ साठ डोज दवा समाप्त हो गयी जिसके बाद वैक्सीन से वंचित करीब साठ सत्तर लोग हंगामा शुरु कर दिये कुछ देर के बाद स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शनिवार को जरुर वैक्सीन दिलवाने की बात कही जबकी माधोपुर विधालय के टीकाकरण शिविर में भी गुरुवार की दोपहर बारह बजे ही वैक्सीन समाप्त होने के वजह स्वास्थ्य कर्मियों को लोगो का विरोध झेलना पड़ा

0Shares

तरैया:  थाना क्षेत्र भटौरा गांव में दहेज में बाईक नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इस संबंध में पीड़िता खुश्बू देवी के कोर्ट परिवाद के आलोक में अपने पति समेत आठ लोगों प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें पति रमन कुमार गिरी, दीनदयाल गिरी, रबी गिरी, कन्हैया गिरी, बिंदु देवी व बबिता देवी तथा मढ़ौरा थाना के मुबारकपुर गांव के अभय कुमार गिरी व सरेया रत्नाकर के गौतम सिंह को आरोपित किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी 28 जून 2020 को हुई थी। शादी के बाद दहेज में उसके ससुरालवाले बाईक की मांग करने लगे। जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे।फिर 03 लाख का आभूषण व कपड़ा छीन कर घर से निकाल दिए।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ स्कूल के समीप घर से बुलाकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी उमेश सिंह का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात युवक खाना खाकर सोने ही जा रहा था तभी मोबाइल पर किसी ने फोन किया. वह घर से निकला और सुबह में उसका शव कोलुआ स्कूल के पास से बरामद किया गया.

मुकेश की हत्या सर में गोली लगने से हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares