Sonpur: थाना क्षेत्र के गोला बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी वही सवार दूसरे युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया.

मृत युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार बताया जाता है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोनपुर में नेशनल हाईवे-19 पर गोला बाजार के सामने चांदमारी के समीप हाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक का बाइक ट्रक के नीचे फंस गया. जिससे घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार चालक की मौत हो गयी वही दूसरा घायल हो गया.

सोनपुर के थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उधर मौका पाते ही घटनास्थल से चालक ट्रक को लेकर भाग निकला.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन बाजार स्थित एस एच 90 महम्मदपुर मशरक मुख्य मार्ग पर डम्फर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी.

घटना लगभग 5 बजे की है जब एक युवक केक खरीदकर सड़क पार कर रहा था इसी बीच डम्फर की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मौके पर मशरक थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मशरक पी एच सी ले आई. जहा शव की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवाशी मोख्तार राय के 25 वर्षीय पुत्र मंजुत कुमार राय के रूप में हुई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि युवक केक खरीदकर रोड पार करने वाला था उसी दौरान पीछे से टेलर वाला डम्फर के चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई.

0Shares

मांझी:  जैतपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में सुबह शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी रितेश कुमार सिंह के घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लग गई. जिससे घरेलू सामान, कपड़े, नगदी सहित कई चीजें जलकर राख हो गई. आग की लपटे व धुआं उठता देखकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पर दाउदपुर थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय विशुनपुरा के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयंसेवको ने भगवा ध्वज का नमन किया. मौके पर वक्ताओ ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका एकमात्र समाधान आर एस एस की शाखा ही है. क्योंकि लोकतंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिको के कंधो पर हमेशा होती है. नागरिको को प्रबुद्ध बनाने का कार्य आर एस एस अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है.

मौके पर व्यवस्था प्रमुख प्रहल्लाद जी, खंड कार्यवाह अमरेन्द्र जी, मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश दूबे, प्रशांत दूबे राधेश्याम गुप्ता सहित क ई अन्य भी थे. 

स्टेशन की खाली जमीनों पर बने पार्क, लगे उद्योग, सांसद ने उठाई मांग

0Shares

नई दिल्ली/जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत गोरखपुर जोन के वाराणसी मंडल अन्तर्गत एकमा, चैनवा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन का मामला उठाते हुए कहा कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास लगभग 50 से 60 एकड़ जमीन रेलवे की खाली है.

एकमा में भी रेलवे की लगभग 4 एकड़ जमीन है. ऐसे ही चैनवा में कई एकड़ जमीन खाली है. इस जमीन पर जलजमाव और कचरा 12 महीनों तक जमा रहता है. इससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इसलिए इस खाली पड़ी जमीन को जनहित, रेलहित में विकसित कर पार्क या रोजगारपरक कोई उद्यम लगाने की जरूरत है.

उन्होंने अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री से मांग किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के एकमा, चैनवा, महाराजगंज रेलवे स्टेशनों के समीप खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित किया जाए या अन्य कोई रोजगार परक एवं सौन्दर्यीकरण कार्य संबंधी परियोजना बनाकर उसे आरंभ किया जाए. जिससे जनता को अधिकाधिक लाभ मिल सके.

फाइल फोटो 

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास चाकू लगने से एक युवक जख्मी हो गया है घायल युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि युवक आपने पत्नी कि विदाई कराने के लिए भेल्डी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में ससुराल अवधनारायण तिवारी के यहां गया हुआ था। जहां विदाई कराने को लेकर बकझ के दौरान विवाद बढ़ता गया उसी मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे पुत्र अमित तिवारी पर परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास ससुराल के लोगो के इशारे पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया।

जिसके वजह से पेट में चाकू लग गई, जिससे युवक घायल हो गया है। आनन-फानन में युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। युवक अपने सास-ससुर और सार को दोषी ठहराते हुए बताया है ।कि इन्हीं लोगों के कहने पर मुझे मारा पीटा गया है।
समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी फिलहाल युवक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

युवक के पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला गांव निवासी हरनारायण तिवारी के 29 वर्षीय पुत्र अमित तिवारी के रूप में की गई है।

0Shares

Chhapra: स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के द्वारा नामित 13 आश्रितों को जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गृह (आरक्षी) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेष एवं जिला नियोजन चयन समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि चयनित आश्रित जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा उसके समकक्ष है, को सामान्य शर्तों एवं निर्धारित नियमों के अंतर्गत वेतनमान पे मैट्रीक्स लेबल-01 रुपया 18000 एवं अन्य देय भत्ता में सरकार के शर्ताे एवं निदेष के अधीन चौकीदार के पद पर नियोजित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित जीवन यापन भत्ता एवं अन्य सुविधायंे चतुर्थवगीय कर्मचारी के रुप में देय होगा.

नियुक्ति पत्र पाने वाले आश्रितों में अमर कुमार यादव, पिता-श्री गणेश राय, ग्राम-एकमा टोला विशुनपुरा, सुदेष्वर राय पिता-कवल देव राय, ग्राम-पकड़ी महम्मद, अमनौर, श्रीकांत माॅझी, पिता- काशी माॅझी ग्राम-ढ़ोरलाही कैथल, अमनौर, संतोष कुमार माॅझी, पिता- द्वारिका माॅझी, ग्राम-आतानगर, इसुआपुर, श्याम बाबू प्रसाद, पिता-अशर्फी राय, ग्राम-रामपुर अटौली, इसुआपुर, राजेष राय, पिता-गामा राय, ग्राम-टेढ़ा, इसुआपुर, जितेन्द्र राउत, पिता- दशरथ राउत, ग्राम-अमरदह, इसुआपुर, पंकज कुमार सिंह, पिता- रामशंकर सिंह, ग्राम-सतजोड़ा, पानापुर, प्रमोद कुमार तिवारी, पिता-चन्द्रमा तिवारी, मशरक, विकेश कुमार तिवारी, पिता- देवेन्द्र तिवारी, ग्राम-मशरक शास़्त्री टोला, मषरक, रोहित कुमार सिंह, पिता- दूघनाथ सिंह, ग्राम-रसुलपुर, अमनौर, मुन्ना राय, हुलास राय, ग्राम-मशरक मदारपुर एवं टुनटुन कुमार सिंह, पिता-भोला सिंह, ग्राम-बहुआरा, मशरक शामिल है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार जिला सामान्य शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही पुलिस चेक पोस्ट के समीप सारण उत्पाद विभाग ने स्विफ्ट डिजायर कार डब्लूबी 74 क्यू 5678 से 21 कार्टून अग्रेजी शराब बरामद किया.

बरामद शराब करीब 181 लीटर हैं. उत्पाद विभाग अधीक्षक ने बताया कि कार में सवार दो शख्स नन्हे कुमार राय और गणेश कुमार राय पुत्र नागेश्वर राय रघौली पोस्ट विस्फी जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों लोगों ने बताया की वे हरियाणा से शराब लेकर आ रहे थे इन्हें ये शराब रेवा घाट के पास किसी को देनी थी. बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख है.

0Shares

Chhapra: आगामी पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर तैनात पोलिंग ऑफिसर एक और दो को नई जिम्मेवारी मिली है. नई जिम्मेवारी के तहत अब ब्रजगृह में ईवीएम और मतपेटिका को जमा करने पीठासीन पदाधिकारी के साथ जाना होगा.

सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन शाखा द्वारा पत्र जारी करते हुए सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतदान कर्मियों के लिए निर्गत किये जाने वाले पत्र में इसका उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव दिनेश कुमार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर करीब करीब चार सीयू और चार बीयू के साथ दो मतपेटिका रहेगी. जिसके कारण अधिक मतदान कर्मियों की आवश्यकता प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा है कि चुनाव उपरांत ब्रजगृह में ईवीएम और मतपेटिका जमा करने के दौरान मतदान कर्मी एक और दो भी साथ रहेंगे.

उपसचिव ने सभी कर्मियों को इस बात की जानकारी देंने के साथ उनके कार्यो से भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के नए डीआईजी रविंद्र कुमार को बुके देकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष महतो ने अभिनन्दन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ जनता के प्रति काफी संवेदनशील पुलिस अधिकारी हैं. छपरावासियों में उनके ज्वाइन करने पर काफी खुशी है. यहां की जनता में विश्वास जगी है कि आने वाले समय में क्राइम में रोक लगेगी.

इस दौरान जदयू नेता आफताब आलम राजू, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, चंद्र भूषण पंडित, विनोद कुमार मनु मौजूद थे.

0Shares

c

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में एक युवक की दोस्तों द्वारा ही चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि परसागढ़ बाजार के निवासी रामदयाल शाह के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह की हत्या उनके ही दोस्तों ने हत्या कर सुनहरा पुल नहर के समीप झाड़ी में फेंक दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की संध्या सूरज कुमार पटेल उनके घर से राकेश को बुलाकर ले गया. देर रात में सूरज पटेल उनके घर नहीं पहुंचा तो सूरज ने घर आकर बताया कि दोस्त बूटी कुमार, बेचू कुमार, राजीव कुमार, बुलेट कुमार आपस में झगड़ा किए हुए हैं. जब हम लोगों ने अपनी बाइक वहां पहुंचकर देखा तो राकेश का शव नहर के समीप झाड़ी में फेंका हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पटेल बेंगलुरु में पेंटिंग का कार्य करता था. परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. लॉकडाउन में घर आया हुआ था. थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

0Shares