Chhapra: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (शहर को छोड़कर) आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सारण में भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदानसारण जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.
जिनमें दूसरे चरण 29 सितंबर को मांझी
तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गरखा
चतुर्थ चरण में 20 अक्तूबर को मशरख और पानापुर
पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया
षष्ठम चरण में 3 नवम्बर को दिघवारा और सोनपुर 
सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड
अष्ठम चरण में 24 नवम्बर को लहलादपुर और बनियापुर
नवम चरण में 29 नवम्बर को छपरा सदर, एकमा
दशम चरण में 8 दिसम्बर को अमनौर और मढ़ौरा
ग्यारहवें चरण में 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड

Bihar Panchayat Election 

0Shares

Patna: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक चरण का पूरा विवरण जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवार अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां पहले मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद बाढग्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से दस लाख उम्मीदवारों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा।

पहला चरण-24 सितंबर
10 जिला , 12 प्रखंड

दूसरा चरण-29 सितंबर
34 जिला , 48 प्रखंड

तीसरा चरण-8 अक्टूबर
35 जिला, 50 प्रखंड

चौथा चरण-20 अक्टूबर
36 जिला, 53 प्रखंड

पाँचवाँ चरण– 24 अक्टूबर
38 जिला, 58 प्रखंड

छठा चरण– 3 नवंबर
37 जिला, 57 प्रखंड

सातवां चरण-15 नवंबर
37 जिला, 63 प्रखंड

आठवां चरण-24 नवंबर
36 जिला, 55 प्रखंड

नवां चरण-29 नवंबर
35 जिला, 53 प्रखंड

दसवां चरण– 8 दिसंबर
34 जिला, 53 प्रखंड

ग्यारहवां चरण– 12 दिसंबर
20 जिला, 38 प्रखंड
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में चुनाव

2.59 लाख से अधिक पदों पर होगा चुनाव

इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। साथ ही वार्ड सदस्य के लिए 01 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

0Shares

Mashrakh: इसुआपुर प्रखंड स्थित जैथर पंचायत के गलीमापुर गांव के वार्ड संख्या 1 और 3 में पिछले कई महीनों से जलजमाव की समस्या लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने स्टेट हाईवे 73 पर प्रदर्शन किया तथा सड़क को जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. इस दौरान सिवान तथा गोपालगंज से पटना आने-जाने वाली बसों व अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीण बृज मोहन तिवारी, डॉ पीके परमार, संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रूपेश ठाकुर, राजीव रंजन सिंह, बंटी तिवारी, अरविंद सिंह कयामुद्दीन मियां, विकास बैठा, सुधीर सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा व अन्य का कहना था कि जैथर पंचायत के गलीमापुर गांव के खासकर वार्ड संख्या 1 तथा 3 में प्रतिवर्ष बरसात का मौसम शुरू होते ही जल जमाव होने लगता है. जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे फसल डूब कर बर्बाद हो जाते हैं. 6 महीनों तक पानी के जमे रहने से पेड़ पौधे तक सूख जाते हैं.मवेशियों के चारे के संकट भी उत्पन्न हो जाते हैं. गांव की स्थिति नारकीय हो जाती है. जिससे आम जनजीवन तबाह हो जाता है. पानी के सरांध से महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है.

जाम की सूचना मिलने पर इसुआपुर अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार, सीआई तस्लीमुद्दीन तथा स्थानीय तरैया थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया. वहीं जलजमाव की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग जाम स्थल से हटे तथा यातायात बहाल हो सका. उसके बाद सीओ स्वयं गांव में घूम घूम कर जल जमाव की समस्या से अवगत हुए. साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ नीलिमा सहाय, सीओ तथा ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें जल निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई. वहीं पनी के सूख जाने के बाद जल निकासी की स्थाई समस्या करने का आश्वासन दिया गया.

0Shares

Isuapur:  इसुआपुर थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र ओझा की मौत सोमवार को गहरे पानी में डूबने से हो गई. वे डोईला बाजार स्थित सीएसपी बैंक से रुपए उठाकर घर लौट रहे थे. ग्रामीणों के कहें अनुसार घर लौटने के दौरान उन्होंने जमींदारी बांध के बगल में शौच की और पानी छूने के लिए गड्ढे में लगे पानी की ओर गए, जहाँ उनका पैर फिसल गया और ना तैरना जानने के कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

जब राहगीरों की उन पर नजर पड़ी तो कुछ राहगीरों ने चिल्लाना शुरू किया जिसपर लोग जूट गए लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण लोग पानी में घुसकर लाश निकालने से कतरा रहे थे.

काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. जब तक नाव के सहारे उन्हें गहरे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पति की मृत्यु की खबर सुनते ही सुषमा देवी बेसुध हो दहाड़े मार कर रोने लगी. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कुशल व्यवहार के शिक्षक की असामयिक निधन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पूरी टोला में बीती रात सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक 47 वर्षीय धुरेन्धर पुरी पिता वासुदेव पुरी बताया गया है. मृतक रात्रि में गांव में स्थित मंदिर पर सोया था. रात में उसे सांप ने काट लिया. उसी समय उसने परिजनो को सूचना दी. लेकिन परिजन इस पर ध्यान नहीं दिए.

सोमवार की सुबह जब उसकी हालत विगड़नेलगी तो परिजन उसे जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तबतक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद मे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर जलालपुर स्थित बजरंगबली चौक के पास छपरा से मलमलिया जा रही बस के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति मढौरा वासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल बाइक सवार गम्हरिया का तारकेश्वर शर्मा बताया गया है. जिसकी किराना की दुकान बजरंगबली चौक पर है. वह बाइक से अपनी दुकान की ओर आ रहा था. उसी समय छपरा से बनियापुर के रास्ते मलमलिया जा रही बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर पहुंचाया. बाद में जलालपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया. घटना के बाद बस तथा कंडक्टर दोनों बस को छोड़कर फरार हो गया.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क स्थित देवरिया पेट्रोल पंप के समीप साइकिल सवार दो भाइयों को एक बाइक चालक ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई. मृतक उक्त गांव निवासी स्व. कैलाश राम का 29 वर्षीय पुत्र मोतीलाल राम बताया जाता है.

इस संबंध में मृतक के भाई रामजीत राम ने तरैया थाने में बाइक चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.जिसमें कहा गया है कि वह अपने छोटे भाई मोतीलाल राम के साथ साइकिल से तरैया बाजार से घर जा रहे थे. जैसे ही देवरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि उसी समय पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने काफी तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और हमलोगों के साइकिल में ठोकर मार दिया जिससे हम दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.

आसपास के लोगों द्वारा हम दोनों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. जहां मेरे भाई मोतीलाल राम की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मेरे भाई की मृत्यु हो गई. बाईक चालक के लापरवाही के कारण मेरे भाई की मृत्यु हुई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 75 लोगों में से अवैध बालू खनन एवं परिवहन में संलिप्त 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही 28 ट्रक, तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसके साथ ही 19 लाख 75 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.

एसपी ने बताया कि इस दौरान मध निषेध के कांडों में 20 अभियुक्तों एवं हत्या तथा हत्या के प्रयास के कारणों में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 141 लीटर अवैध शराब एवं 876 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल एक स्विफ्ट डिजायर, एक वैगनआर 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में हत्या,लूट, डकैती, बलात्कार आदि में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने हेतु करवाई को दृष्टिगत रखते हुए सारण पुलिस द्वारा सभी प्रकार के कदम उठाये जा रहें है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शीतलपुर में कथित रूप से सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से निकाल लेने वाले व्यक्ति की मौत सांप के ही डंसने से हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर रक्षाबंधन पर अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. इसी दौरान ध्यान हटते ही चुक हुई और सांप ने मनमोहन को डंस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सांप काटने पर ईलाज करता था मनमोहन
ग्रामीणों ने बताया कि शीतलपुर निवासी मनमोहन को सांप पालने का शौक था. सांप को पालने के अलावा सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से वह निकाल चुका था. रविवार को वह अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. तभी उसका ध्यान सांप से हट गया और सांप ने उसे डंस लिया. थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि अबतक वह सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका था, लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे की लोगों को सांप के काटने पर बचाने वाले की मौत सांप के काटने से हुई. क्षेत्र में इसको लेकर काफी चर्चा है. 

वही चिकित्सकों का कहना है कि सांप के डंसने पर झाड़फूंक की जगह मरीज को तुरंत अस्पताल पहुँचाने से उसकी जान बचायी जा सकती है. अधिकतर मामलों में लोगों के द्वारा अन्धविश्वास में आकर झाडफूंक में समय बर्बाद किया जाता है, जिससे मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है. समय रहते यदि मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचायी जा सकती है.      

इनपुट एजेंसी से 

0Shares

Chhapra/Revelganj: रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई में सोंधी नदी में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग 4 घंटे बाद शव को बरामद किया गया.

जिसके बाद नाराज मृतक के स्वजनों व स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 19 मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जिसे देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई. रक्षाबंधन पर्व पर भाई की लंबी उम्र के लिए रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रही महिलाएं व युवतियों को ऑटो रिक्शा आदि यात्री वाहनों ने बीच में ही जाम देखकर सवारी उतार दिया. जिससे उन्हें पैदल ही जाना पड़ा.

मृतक के स्वजनों का उनका कहना था कि सुबह करीब 8 बजे से ही युवक डूबा था. जिसकी सूचना सीओ समेत स्थानीय प्रशासन को दे दी गई थी, लेकिन 4 घंटे से अधिक समय हो जान के बाद भी प्रशासन नहीं पहुचा. उन्होंने अविलंब आपदा राशि देने की मांग की.

घंटे बाद रिविलगंज थाना के एसआई महिमा सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह अन्य लोगों की मदद से मृतक के स्वजनों को समझा-बुझाकर आवागमन बहाल करवाया गया.

मृतक की पहचान इनई पंचायत के नया बस्ती निवासी रामकिशोर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक इनई पुल स्थित सोंधी नदी के तट पर बैठा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया जिसे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक माता-पिता का एकलौता पुत्र था. माता का पहले ही देहांत हो चूका है. पिता रामकिशोर सिंह खेती कर परिवार का भरण पोषण करते है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के 23 अगस्त के छपरा आगमन एवं 1 सितम्बर को पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के छपरा आगमन को लेकर आगमन की सफलता को लेकर व्यापक चर्चा की गई.

जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में छपरा परिसदन में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला कमेटी के मनोनयन पत्र सह सम्मान प्रदान किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से जदयू के वरीय नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रदेश महासचिव राजेश राम त्यागी आदि थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि जिला में k लाइसेंसधारियों के माध्यम से जप्त एवं दावा रहित पीला एवं उजला बालू की बिक्री की जा रही है। जिसमें जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा पीला बालू का बिक्रय मूल्य 4267 रुपये प्रति 100 घनफीट तथा उजला बालू का बिक्रय मूल्य 625 रुपये प्रति 100 घनफीट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य नियमानुसार लोडिंग चार्ज, वाहन भाड़ा, कमीशन, टैक्स इत्यादि अलग से देना होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित दर के अनुसार सभी अंचलाधिकारी कार्य विभागों, जन सामान्य को बालू के क्रय हेतु जानकारी देते हुए इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार के सरकारी एवं निजी निर्माण कार्य में बालू की समस्या उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्य विभागों को निदेश दिया गया कि सरकारी निर्माण कार्य में जितनी भी बालू की आवश्यकता हो उसके लिए खनन पदाधिकारी, खनन निरीक्षक से सम्पर्क कर निर्धारत दर पर बालू का क्रय कर सकते है। साथ ही आम-जन को भी सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

अवैध खनन के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अंचलाधिकारी को खान निरीक्षक की शक्ति प्रदान की गयी है। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्राधिकृत हो चुके है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के कारोबार से संबंधित कोई भी मामला प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अविलम्ब स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निदेश दिया गया है। साथ ही अवैध बालू को जप्त करते हुए उनके अधिग्रहण काप्रस्ताव अविलम्ब जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में भेजना सूनिश्चित करेंगे।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 4,88,900 घनफीट पीला बालू की बिक्री की गयी है। जिसमें 2,08,61,363 (दो करोड़ आठ लाख एकसठ हजार तीन सौ तिड़सठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उसी प्रकार 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 12,32,650 घनफीट उजला बालू की बिक्री की गयी है। जिससे 77,04,062 (सतहत्तर लाख चार हजार बासठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल 2021 से 16 अगस्त 2021 तक कुल 839 वाहनों को जप्त कर 9,14,69,000 (नौ करोड़ चौदह लाख उनहतर हजार) रुपये की राशि दण्ड के रुप में अधिरोपित की गयी है। जिसमें अभी तक 7,26,00,000 (सात करोड़ छब्बीस लाख) रुपये की राशि की वसूली कर ली गयी है तथा शेष अधिरोपित राशि की वसूली की जा रही है। बताया गया कि विभिन्न थानों में 102 प्राथमिकी दर्ज कर अभी तक 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि छापेमारी की संख्या में वृद्धि करते हुए विशेषकर अवैध परिवहन में लगे ट्रकों को जप्त कर अधिक से अधिक राशि वसूली किया जाय ताकि अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्णतया रोक लगायी जा सके।

File Photo

0Shares