Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।

0Shares

Chhapra:अब छपरा के मुंह के कैंसर (ओरल कैंसर) से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए पटना या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले के सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर बायोप्सी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के तहत मरीजों के मुंह के अंदर के ऊतक (टिशू) का नमूना लेकर जांच की जाती है ताकि कैंसर की पुष्टि की जा सके। मंगलवार को सदर अस्पताल में डॉ. प्रिया (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर) की टीम द्वारा एक मरीज की ओरल बायोप्सी की गई।

बायोप्सी से मिलती है सटीक जानकारी

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की डॉ. प्रिया ने बताया कि ओरल बायोप्सी एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके जरिए मुंह में होने वाले कैंसर की समय रहते पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक अवस्था में अगर कैंसर का पता चल जाए, तो उसका इलाज न केवल संभव होता है, बल्कि बहुत आसान भी हो जाता है।” बायोप्सी के लिए जीभ, होंठ या मुंह के अन्य भागों से मांस का छोटा नमूना लिया जाता है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सीएस डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रिया, नर्सिंग स्टाफ कश्यप दीपक, नीकिता, सुमित, अमृता व अन्य मौजूद थे।

मुंह के कैंसर के लक्षण

डॉ. प्रिया ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यदि ये लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए, यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

क्या है ओरल कैंसर बायोप्सी 

एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ओरल बायोप्सी मुंह, होंठ या गले में असामान्य ऊतक की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए की जाने वाली एक चिकित्सा प्रक्रिया है कि क्या यह कैंसरग्रस्त है। ओरल बायोप्सी के दौरान, डॉक्टर या दंत चिकित्सक स्थानीय एनेस्थीसिया का उपयोग करके मुंह के उस क्षेत्र को सुन्न कर देते हैं जहां से नमूना लिया जाएगा। फिर, वे एक स्केलपेल, ब्रश या अन्य उपकरण का उपयोग करके ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा निकालते हैं। यह नमूना विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है, जहां एक रोगविज्ञानी (पैथोलॉजिस्ट) यह निर्धारित करने के लिए इसकी जांच करता है कि क्या कोशिकाएं कैंसरग्रस्त हैं या नहीं।

इन बातों को नहीं करें नजर-अंदाज

• होंठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो।
• मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग का पैच नजर आना।
• दांतों में कमजोरी।
• मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द।
• निगलने में कठिनाई या दर्द।
• मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।

जिले में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के बायोप्सी की शुरुआत से जिले के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। पहले जहां उन्हें जांच के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था, वहीं अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले मंक कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ताकि समय रहते लक्षणों की पहचान हो सके। समय रहते जांच और इलाज से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि उपचार की जटिलता भी कम होती है। यदि आप या आपके किसी परिचित में ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

0Shares

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय खैरा एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के निर्देश पे श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा मे किया गया।शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा,गांठ विद्या,ध्वज शिष्टाचार,ड्रिल सफाई और सिटी संकेत व ताली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उदघाटन समारोह में श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा के प्राचार्य चुनमुन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी हैं।स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन और अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं।वहीं जिला आयुक्त स्काउट सह शिविर प्रधान अरूण परासर ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास होता हैं।

विभिन्न शिविरो का जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने किया निरीक्षण

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि ग्रामीण और शहरी परिवेश में बच्चों को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य छिपे हुए प्रतिभा को निखारना है।उन्होंने कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप है,प्रशिक्षित स्वयंसेवक देश हित में अपनी सेवा देगे।इसी मौके पर स्काउट के प्रशिक्षक प्रणव सिंह,आशुतोष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका कृति सिंह,अनीश,रंजना,अलका,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:- दिनांक-01.07.25 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर छपरा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत कटसा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बालेरो के साथ कुल-560 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त सद्दाम हुसैन, पिता जाहिर हुसैन, साकिन-मोहना शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-01.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों,  कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया

दिनांक-01.07.25 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी की तरफ से एक स्कॉर्पियों में कुछ लोग शराब लाद कर ला रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत भादपा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-213/25, दिनांक-02.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जब्त  सामानों की विवरणी :

1. देशी शराब-560 ली0, 2. विदेशी शराब-390.60 ली0, 3. चारपहिया वाहन-02,

4. मोबाइल-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं रिविलगंज थाना एवं अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

 

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब सारण के सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब के प्रथम दिन 1 जुलाई को सदर अस्पताल मे डॉक्टर डे पर लेडी डॉ काजल किस्लय,को सम्मानित किया गया तथा इनर व्हील क्लब सारण बैनर के तहत फलदार पौधा रोपण और सरकारी स्कूल में पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर क्लब सदस्य अंजू फैशन,रिंकी सिन्हा, गायत्री गुप्ता रूपा गुप्ता,मंजू गुप्ता, प्रिया किरण गुप्ता,रिया मौजूद रही।

पूर्व अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा यह एक शानदार शुरुआत है और यह दर्शाता है कि इनर व्हील क्लब सारण की टीम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिंकी सिन्हा ने कहा कि अंजू फैशन की अध्यक्षता में इनर व्हील क्लब सारण की यह नई शुरुआत निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 01 जुलाई 2025 को एकमा थाना की पुलिस टीम राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एकमा थाना में मामला दर्ज किया गया। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. रंजीत कुमार, पिता- स्व. मदन राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान
2. दीपू कुमार, पिता- बलिस्टर राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान

बरामद सामान: 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एकमा थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता और पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है।

12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए

इसी क्रम में सारण जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। रिविलगंज प्रखंड स्थित सोंधी नदी पर इनई क्रॉस रेगुलेटर के पास कटाव रोधी कार्य कराए गए हैं। माही नदी के बाएं एवं दाएं तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक तथा उच्चीकरण कार्य भी पूरा किया गया है। पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर (नरहा टोला) गांव के पास सारण तटबंध पर भी कटाव रोधी कार्य संपन्न कराए गए हैं।

सारण तटबंध के हिस्से में कुल 1500 मीटर की लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे किए गए

इसके अतिरिक्त सारण जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत हैजलपुर, बैकुण्ठपुर एवं लगुनिया गांवों में गंडक नदी के दाहिने तट पर सारण तटबंध के हिस्से में कुल 1500 मीटर की लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं दरियापुर प्रखंड अंतर्गत टरवा मगरपाल गांव में गंडक नदी के दाहिने तट पर मगरपाल छरकी पर भी कटाव रोधी कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी बाढ़ सुरक्षा से जुड़े कटाव रोधी कार्य तत्परता के साथ पूरे किए गए हैं।

0Shares

Chhapra:  जिले में अब सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों ने संभाल लिया है। मंगलवार से जिले के विद्युत् आपूर्ति अंचल छपरा, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्वी और पश्चिमी के कार्यालयों में जीविका दीदियों द्वारा सफाई कार्य की शुरुआत की गई।
इस महिलाओं को सीधे रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है
फिलहाल छपरा सदर में दो, जबकि तेलपा और शीतलपुर में तीन-तीन जीविका दीदियाँ कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई का कार्य कर रही हैं। इस पहल से इन महिलाओं को सीधे रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है।
बिहार सरकार के हालिया निर्णय के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी जीविका दीदियाँ जल्द ही सफाई कार्य शुरू करेंगी। इससे जहां कार्यालयों में स्वच्छता कायम होगी, वहीं स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में महिलाओं को स्थायी आजीविका के अवसर भी मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय रोजगार के अवसरों की मांग उठाई थी, जिस पर सरकार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।
80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
जीविका के गैर कृषि प्रबंधक, अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले में सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सोनपुर और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय, मढ़ौरा में पहले से ही जीविका दीदियों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। इससे 82 दीदियों को रोजगार मिला है। अब जिले के सभी 20 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में सफाई कार्य की शुरुआत से कम-से-कम 80 और जीविका दीदियों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही संकुल स्तरीय संघों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ प्रियंका भारती,डॉ कुमार आशुतोष समेत दर्जनों चिकित्सकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.इस दौरान क्लब के अध्यक्ष रोo सैनिक कुमार एवं सचिव राजा कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष रोटा ईयर की शुरुआत होती है.आज सत्र 2025-26 का प्रथम दिन है जिसमे हमारे कैंप और सदैव क्लब को सहयोग करने वाले चिकित्सकों को हमारा क्लब डॉक्टर्स डे पर सम्मानित करता है.वही सत्र 2025-26 के कोसाध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने कहा की डॉक्टर्स भगवान का दूसरा रूप होते है और आज डॉक्टर्स डे पर उनको सम्मानित करने का मौका वास्तव में सुखद पल है. इस दौरान रोo अजित कुमार,रोटेरियन अजय कुमार, अवध बिहारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की देखभाल को लेकर अब और अधिक सख्त और सजग हो गई है। जिले में चिन्हित सभी फाइलेरिया मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट (MMDP Kit) उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
राज्य के सभी 38 जिले फाइलेरिया प्रभावित घोषित हैं, जहां वर्तमान में 1,58,644 हाथीपांव मरीज चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इन सभी मरीजों को साल में एक बार एमएमडीपी किट निःशुल्क मुहैया कराई जाए, जिससे वे अपने प्रभावित अंगों की नियमित देखभाल कर सकें और जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके।

क्या होती है एमएमडीपी किट?

एमएमडीपी किट में फाइलेरिया मरीजों के लिए जरूरी सामग्री दी जाती है, जिससे वे अपने सूजनग्रस्त अंगों की सफाई, देखभाल और संक्रमण से बचाव कर सकें। इसमें साबुन, एंटीसेप्टिक, साफ तौलिया, दस्ताने, बैंडेज, फुटवेयर आदि शामिल होते हैं। डॉ. श्यामा राय ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में फिलहाल किट उपलब्ध नहीं है, वहां के अधिकारियों को पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से तत्काल खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी लाइन लिस्टेड फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट ससमय दी जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक जिले में इस अभियान की सतत निगरानी की जाए और रिपोर्ट राज्य स्तर पर साझा की जाए।

दो वर्षों से हो रहा है वितरण

वर्ष 2023-24 में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के आदेश के बाद राज्य में कार्यरत लेप्रा सोसाइटी की उपशाखा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन को किट आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया। पिछले दो वर्षों से सभी जिलों को यहीं से किट की खरीद कर वितरण किया जा रहा है। राज्य स्तर की टीम क्षेत्र में निरंतर भ्रमण और औचक निरीक्षण करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मरीजों को किट ससमय प्राप्त हुई है या नहीं। इसकी रिपोर्ट राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (फाइलेरिया) और कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को भेजी जाएगी।

सभी चिन्हित अन्य मरीजों को भी शीघ्र ही एमएमडीपी किट प्रदान की जाएगी

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कीट का वितरण शुरू कर दिया गया है। सारण जिले के सभी चिन्हित अन्य मरीजों को भी शीघ्र ही एमएमडीपी किट प्रदान की जाएगी। यह प्रयास हाथीपांव के लक्षणों को बढ़ने से रोकने और मरीजों को सामान्य जीवन देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। फाइलेरिया से जुड़ी इस पहल के जरिए बिहार स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर गंभीर बीमारियों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध कर रहा है। एमएमडीपी किट का यह वितरण अभियान न केवल मरीजों को राहत देगा, बल्कि फाइलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में भी एक ठोस कदम है।

0Shares

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उर्वरक की कालाबाज़ारी की पूर्ण रोकथाम एवं किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से छापेमारी कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।

जारी हुआ हेल्प डेस्क नंबर

साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला हेल्प डेस्क का नंबर 06152-248042 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसान उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या अथवा शिकायत हेतु इस हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

0Shares