जलालपुर : किसानों की आय बढे, किसान कैसे खुशहाल हो.इस बावत केंद्र की सरकार कार्य कर रही है ,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कही.वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम मे सोमवार के अपराहन मे बोल रहे थे. उन्होने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. देश की 80% आबादी खेती पर निर्भर है .सरकार किसानों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसानो को समय पर खाद ,बीज मिले ,इसके लिए कार्य कर रही है. वही किसानो को कृषि उपकरण आसानी से सस्ते रियायती दर पर मिले, उन्हें 90% तक की सब्सिडी दे करके उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है . मिट्टी जांच कर उपज बढ़ाने का सरकार कार्य कर रही है .उन्होने बताया कि कृषि वैज्ञानिक केंद्रों को खोलकर करके इससे सुविधाएं किसानों को मिले के लिए कार्य कर रही है. 2014के पहले गांवों में बिजली नहीं दी जाती थी. अब केंद्र की सरकार गांवो को बिजली दे रही है ,जहां किसान रहते हैं .इससे कृषि कार्य आसान और सरल हो गया है. किसानों के कृषि उत्पाद का भी अब उचित मूल्य मिल रहा है . सरकार किसानों के खातों में किसान निधि की ₹6000 राशि दे रही है .पहले की सरकार ₹6 भी नहीं देती थी.

उन्होंने बताया कि सारण जिला में 512691 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही है .सरकार हमेशा इस बात पर कार्य कर रही है कि किसानों की आय लगातार बढ़े,वे सुखी और समृद्ध बने. इससे कृषि क्षेत्र में व्यापक प्रगति हुई है .मौके पर उन्होंने किसानों से कहा कि आप स्वस्थ रहें इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखें .कार्यक्रम में उन्होंने पांच दर्जन से अधिक किसानों को अंग वस्त्र तथा सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया .मौके पर भाजपा के राज्य मंत्री ब्रजेश रमण, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ,रामनाथ सिंह ,अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह सहित कई कृषि सलाहकार दर्जनो किसान भी उपस्थित थे.

0Shares

अग्निशमन सेवा सप्ताह पर मढ़ौरा के पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा किया गया सर्विस ड्रिल

0Shares

Chhapra:छपरा नगर निगम की कार्यप्रणाली इस कदर बिगड़ चुकी है कि अब उसे केवल मेयर और उप मेयर के चुनाव का ही ध्यान आता है. नगर निगम प्रशासन पर जब भी सवाल खड़े किए जाते हैं वे अक्सर खनुआ नाला और तमाम बातों को सामने लाकर अपने नाकामियों को छिपाने का प्रयास करती है.

नगर निगम प्रशासन शहर के सफाई को लेकर कितना चिंतित है, यह बात शहर की स्थिति देखकर बिल्कुल साफ हो जाती है.

छपरा शहर के अति महत्वपूर्ण और व्यस्त रहने वाले मौना चौक में इस भीषण गर्मी में जल जमाव की स्थिति है. जलजमाव से दुकानदारों को अपनी दुकानदारी में परेशानी हो रही है. वही आसपास से गुजरने वाले लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी रोज रास्ते से गुजरते हैं लेकिन जल जमाव को दूर करने का कोई प्रयास उनके द्वारा नहीं किया जाता है. दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव से होने वाले बदबू से दुकान पर आने वाले लोग इधर आने से हिचक रहे हैं. जिस कारण से उनकी बिक्री कम हो गई है.

इस भीषण गर्मी में जलजमाव की स्थिति देखने से यह साफ लगता है कि नगर निगम अपने कार्य के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. उसे शहर की साफ सफाई से कोई वास्ता नहीं है.

इस क्षेत्र में लोग सब्जी की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. जिससे जल जमाव होने से साफ सफाई पर भी असर पड़ता है और लोगों  के बीमारियों के चपेट में आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

देखिये ये रिपोर्ट: 

 

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सावधान! अगर आप एक शिक्षक हैं और उसके साथ साथ बीएलओ का कार्य भी करते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. जिले में इन दिनों फ्रॉड कॉलर के निशाने पर बीएलओ है.

ताजा मामला इसुआपुर प्रखंड का है जहां के एक बीएलओ को फ्रॉड कॉलर ने निर्वाचन पदाधिकारी बनकर कॉल किया. अपने आप को बतौर निर्वाचन पदाधिकारी बनकर कॉल करने वाले ने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. बीएलओ से बातचीत के क्रम में फ्रॉड ने पहले बीएलओ के नाम की पुष्टि की. जिसके बाद फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में जानकारी लेते हुए उसके ऑनलाइन वेरीफिकेशन को लेकर एनीडेस्क एप्प डाउनलोड करने को कहा.

बीएलओ को एनीडेस्क की पूर्व जानकारी होने से उसने इस ऐप को डाउनलोड करने से मना कर दिया. जिसके बाद फ्रॉड कॉलर अपने को कथित पदाधिकारी का गुमान दिखाते हुए बार-बार अनावश्यक दबाव बनाया गया. लेकिन बीएलओ द्वारा ऐप डाउनलोड नहीं करने की बात पर अडिग रहने से फ्रॉड कॉलर ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

बताते चलें कि एनीडेस्क एप ऐसा ऐप है. जिसके डाउनलोड करने और मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल से आपके मोबाइल या लैपटॉप को ऑपरेट कर सकता है और आपकी निजी जानकारियाँ चुरा सकता है.   

फ्रॉड के इस नए तरीके से खाते से रुपए की निकासी भी ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद की जा सकती है. साथ ही साथ कई गोपनीय दस्तावेज की जानकारी जो मोबाइल में है, उन्हें दूसरा व्यक्ति आसानी से पढ़ सकता है. फ्रॉड कॉलर द्वारा निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से आसानी से बीएलओ का नाम और नंबर निकाल कर फोन कर उन्हें पदाधिकारी बनकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. इस लिए सभी को सतर्क रहने की जरुरत है.

0Shares

जलालपुर: घर वालों के मर्जी के बगैर शादी और फिर तीन माह बाद अब ससुराल वालों का लड़की को साथ रखने से इनकार करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की ने जलालपुर थाना में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित लड़की ने बताया कि 19 फरवरी को उसने किशुनपुर निवासी लड़के से घर से भाग कर शादी की थी. इसके बाद वे दोनों सुरत चले गए. इधर लड़के के घरवालों ने सुरत से बुलाकर कोर्ट में शादी कराने की बात कही. उसने बताया कि जब वे दोनों वापस पहुंचे तो लड़के वालों ने उसे घर में रखने से ई कर कर दिया.

पीड़ित लड़की ने बताया कि लड़के की मां उसे रखने को तैयार नहीं है. उसने अपने पति को निर्दोष बताया है.उसने बताया कि लड़का किशनपुर का निवासी है. वह सूरत में मजदूरी करता है. विवाह अंतरजातीय है. वह हरिजन जाति की है तथा लड़का कोईरी जाति का है. कल ही दोनो सूरत से आए हैं. लड़के के परिवार वाले लड़के को लेकर चले गए तथा उसे मकनपुरा चौराहे पर छोड़ दिया. उधर लड़की के घर वाले भी उसे रखने को तैयार नहीं हैं. उसने बताया कि लड़के के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन साल पहले जलभरी के दौरान दोनो मिले थे तथा 19 फरवरी को घर से भागकर शादी कर ली थी.

पीड़ित लड़की का कहना है कि शादी किया है तो लड़के के परिवार वालों को रखना ही होगा. इस बाबत उसने जलालपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में लड़के वालों का पक्ष नही मिल सका है.

0Shares

बाबा साहेब की जयंती पर इसुआपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन 16 को

इसुआपुर: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में आगामी 16 अप्रैल शनिवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

इसुआपुर के सढ़वारा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन में बिहार सहित पड़ोसी राज्य, उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी कवि शामिल होंगे.

कवि सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन इसुआपुर के सढ़वारा बाजार शिव मंदिर पर आयोजित किया जाएगा.

16 अप्रैल शनिवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जौहर साफ़ियाबादी, कवि मूंगा लाल शास्त्री, वीरेंद्र मिश्र अभय, बलिया के दयाशंकर प्रेमी, बृजमोहन अनाड़ी, निर्भय नीर, हीरालाल अमृत पुत्र, डॉ शकील अनवर, सत्येंद्र दूरदर्शी सहित कई नामी-गिरामी कवि शामिल होंगे.

वही कार्यक्रम के सचिव टुनटुन साह ने बताया कि विराट कवि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने आम जनमानस से इस कवि सम्मेलन में शामिल होकर कवियों द्वारा किए जाने वाले काव्य पाठ के रसपान का आह्वान किया है.

इस अवसर पर मनोज कुमार, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद सिग्रीवाल पहुंचे.

उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे 12-14 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों से बात कर उनसे जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. जिन लोगों ने कोविड का वैक्सीन ले लिया है वे सभी इसके सुरक्षा घेरे मे आ गए हैं. कोरोना वायरस उन पर कुछ प्रभाव नहीं डाल पाएगा. कोराना आएगा जाएगा आता जाता रहेगा लेकिन वैक्सीन लेने वालो पर कुछ असर डाल नहीं पाऐगा.

उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न चरणो मे 175 करोड़ डोज कोविड का दिया जा चुका है. वहीं 100 करोड़ से अधिक लोगों ने इसका दूसरा डोज ले लिए है और बूस्टर डोज ले रहे हैं. इस सफल वैक्सीनेशन के लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, चिकित्सा वैज्ञानिको, अनुसंधानकर्ताओ, चिकित्सकों तथा इस कार्य में लगे कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उनके अथक प्रयास से देश मे वैक्सीनेशन सफलता पूर्वक चल रहा है. आज हम देश में कोरोना पर लगभग विजय प्राप्त कर लिए है. हालांकि यह दुनिया से अभी गया नहीं है. इसके नए नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. इसके प्रति अभी भी सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन में और तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि 12 से 14 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. मौके पर प्रमोद सिग्रीवाल, दिलीप कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा महेन्द्र मोहन, हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रामनगर में राम नवमी के अवसर पर पिछले 50 वर्षों से पहले कुश्ती प्रतियोगिता हुआ करता था. जिसमें देश के सभी प्रांतों के पहलवान आया करते थे. रामनगर अखाड़े का नाम देश के विभिन्न प्रान्तों प्रचलित था. रामनगर अखाड़े के पहलवान देश के विभिन्न राज्यो में जाकर यहां का परचम लहराया करते थे. अब चैता का कार्यक्रम होता है.

इस बार भी दुगोला चैता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री उदित राय एवं वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सुमित्रा देवी शामिल हुई. पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि चैता के माध्यम से श्रीराम चन्द्र के चरित्र चित्रण किया जाता जिससे आने वाले पीढ़ी को श्रीराम के चरित्र के बारे जानकारिया मिलती है. जिससे युवाओ में उनके आचरण में सुधार हुआ करता है. पहले मनोरंजन का साधन एक रेडियो हुआ करता था मगर अब तो मोबाइल में लोग सिनेमा देख रहे हैं चैता प्रथा कम होती जा रही है जैसे पहले मुख्य रूप से पहलवानी दंगल हुआ करता था.

चैता में प्रभु श्रीराम के चरित्र चित्रण को दर्शाया जाता है. पिछले 2 सालों से करोना के वजह से कोई प्रोग्राम नहीं हो पाया लेकिन इस बार दुगोला चैता में क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या नौजवान सभी बड़े उत्साह एवम उल्लास से लबरेज हैं. रामनगर के गढ़ देवी पर पारंपरिक मेले का नजारा है. कहीं जलेबी दिख रही है तो कहीं गन्ने का रस. कहीं लड्डू दिख रहा है तो कहीं बतासा.

इस आयोजन के आयोजनकर्ताओं में मुख्य रूप से शत्रुघ्न राय ,प्रभाकर श्रीवास्तव ,अजीत श्रीवास्तव, रमाशंकर, शैलेन्द्र मांझी आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: विधान पार्षद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी ही दल के एक नेता पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने भाजपा के एक वरीय नेता पर धोखा, विश्वासघात का आरोप लगाया है. लेकिन फिलहाल नेता का नाम जाहिर नहीं किया है.

रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी साथ थे. दो दिन पहले मेरे चुनाव से बैठने का अफवाह फैलाया गया.

उन्होंने नाम नहीं लेते हुए सारण के एक वरीय भाजपा नेता को हार का जिम्मेवार बताया. उन्होंने समीक्षा के बाद उसकी लिखित जानकारी प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को देने की बातें कही है. उन्होंने कहा वी भीतरघात की जांच की मांग की जाएगी.

धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी के यहाँ दरबार नहीं लगायी इसी कारण वे चुनाव हार गए. जबकि जनप्रतिनिधि भाजपा के पक्ष में दिख रहे थे.

0Shares

Chhapra: पटना में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले के वाहन पर असमाजिक तत्वों ने छपरा के पास पथराव कर दिया.

इस हमले में उपमुख्यमंत्री के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. लेकिन गनीमत यह रही कि उपमुख्यमंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह चार्टर विमान से वापस उत्तरप्रदेश लौट गए थे. उनका काफिला वापस उत्तर प्रदेश लौट रहा था.ct 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का काफिला शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे के करीब पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तरप्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव में एक व्यक्ति की गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद उपमुख्यमंत्री के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने का खबर प्राप्त हुआ है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

0Shares

जलालपुर: माझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी, बनियापुर के तीन पंचायतो के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.उक्त बातें मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने अपने आवास पर कही.वे उनसे मिलने आए जलालपुर तथा मांझी के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जो बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए मांग पत्र सौंप रहे थे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा के बच्चे चट्ट या बोरा पर बैठा करते हैं. ऐसी स्थिति में उन बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है .उन्होंने पहल करते हुए सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क देने की शुरुआत की है .बहुत सारे विद्यालयों में पिछले वित्तीय वर्ष में दिया जा चुका है .बाकी बचे विद्यालयों में इस वित्तीय वर्ष में बेंच डेस्क पहुंचा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी इस कार्य योजना पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर बधाई दी है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप इस व्यवस्था को कैसे पूरा कर रहे हैं .इस पर उन्होने कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव के विद्यालय में हुई है और वहां की स्थिति को वे भली भांति जानते हैं. गांव के विद्यालयों की स्थिति फर्नीचर के मामले में बहुत दयनीय है. इसी को लेकर उन्होंने इस कार्य योजना की पहल की. इस पर मुख्यमंत्री जी ने इन्हें बधाई देते हुए अपने पार्टी के विधायकों से भी इस बाबत कार्य करने की बात कही. उन्होंने बताया कि बेंच डेस्क के लिए उन पर बहुत दबाव है .लेकिन धीरे-धीरे सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति कर दी जाएगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकारी विद्यालयो मे गरीबों और वंचितों के 80%बच्चे पढ़ते हैं .आप उनकी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें .आपके हाथ में उनका भविष्य है. आप उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें .मौके पर राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने कहा कि विधायक जी की यह योजना ऐतिहासिक है.इससे सरकारी विद्यालयो की स्थिति सुदृढ होगी .मौके पर म वि विद्यालय अशोक नगर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के प्रधानाध्यापक उमेश यादव, बेसिक स्कूल बंगरा के प्रधानाध्यापक अमित गिरी ,एनपीएस गम्हरिया खुर्द के अशोक कुमार ,एनपीएस किशनपुर टोला के महाबुद्दीन एनपीएस मकनपुरा एससी बस्ती की कुंती कुमारी ,एनपीएस मकसूदपुर के प्रवीण कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय नवादा मठिया के अखिलेश कुमार शर्मा, यूएम एस अर गांव के उमेश कुमार यादव ,प्राथमिक विद्यालय सरखेलपर के मिथिलेश कुमार यादव ,बरेजा के रामजी राम,यू एम एस दुबवलिया के ओम प्रकाश प्रसाद यू एमएस घोरहट के ओम प्रकाश पांडेय, चतरा के राम कुमार सिंह सहित 100 से अधिक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने विधायक जी को अपना मांग पत्र सौंपा तथा बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की आग्रह किया.

0Shares

तरैया में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थानान्तर्गत गश्ती दल द्वारा केनरा बैंक, उसरी की जॉच करने जाने के क्रम में चोरवा बर के निकट सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस गाड़ी देखते तीनों मोटरसाईकिल से भागने लगे. जिनको थाना गश्ती दल द्वारा पीछा कर तरैया थानान्तर्गत शीतलपुर बाजार के निकट पकडा गया.

तलासी के क्रम में उक्त युवको के पास से 02 लोडेड देशी कट्टा , 04 मोबाईल जप्त किया गया एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया.

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में उज्जवल कुमार,अनिल कुमार और राजेश कुमार साह सभी सारण जिला निवासी हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये तीनों सी० एस० पी० संचलाक से कैश लूटने के उद्देश्य से वहाँ खड़े थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध तरैया थानान्तर्गत कांड सं०-104 / 22 , दिनांक 04.04.22 , धारा -414 भा० द० वि० एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares