Chhapra: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सोमवार को छपरा पहुंचेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर शहर चमचमा रहा है. शहर के निर्धारित सभी मार्गो पर जहां तोरण द्वार बनाए गए है वही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा सड़कों की रंगाई पुताई और मरम्मती का कार्य भी पुरजोर तरीके से किया गया है. कुल मिलाकर इस समाधान यात्रा को लेकर सभी चीजे व्यवस्थित की जा चुकी है जिसमे सीएम को चकचक साफ सफाई दिखेगी.

शहर में अधूरे निर्माण कार्यों पर रंगीन कपड़े डालकर उन्हें भी लीकप्रूफ बना दिया गया है. सड़कों से अतिक्रमण नदारद है वही ऑटो चालकों के मार्ग परिवर्तन के साथ कई स्थानों पर इनका आवागमन भी रोक दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार अपनी निर्धारित यात्रा के तहत पहले दरियापुर के मटिहान पहुंचेंगे. जहां विकास कार्यों के अवलोकन के बाद वह राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम जिले के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में जीविका दीदी के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के तहत उनको लाभान्वित किया जाएगा.

इसके बाद थोड़ी देर विश्राम के बाद सीएम जिला सभागार में जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. संध्या में सड़क मार्ग से उनकी वापसी यात्रा भी निर्धारित है.

विकास योजनाओं की समीक्षा, अद्यतन स्थिति और भावी योजनाओं के साथ जीविका समूह को लेकर केंद्रित इस समाधान यात्रा में सूबे के आलाधिकारी की टीम छपरा पहुंच चुकी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.

सीएम की निर्धारित यात्रा के सभी मार्गो पर बैरकेटिंग और सिपाहियों के साथ दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में छोटे टोटो और ऑटो का परिचालन लगभग बंद दिख रहा है. सीएम के निर्धारित मार्ग ही शहर के पूरी छोड़ का पश्चिमी छोड़ से जुड़ाव सड़क है ऐसे में यातायात को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है.

मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे, इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम प्रारंभ होंगे.

0Shares

Chhapra: मानव और पशु में केवल सेवा ही अन्तर पैदा करता है. ईश्वर ने हमें संसार में एक दूसरे की मदद के लिए अपने प्रतिनिधि को रूप में भेजा है. उक्त बातें रोटरी के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने करीमचक अवस्थित मकबूल आलम कंपाउंड में आयोजित नव प्रस्तावित रोटरी क्लब के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि समाज व मानव सेवा सभी लोग स्थानीय तथा व्यक्तिगत स्तर पर करते हैं. मगर रोटरी से जुड़ कर आपकी पहुंच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो जाती है. उन्होंने कहा कि रोटरी में सभी लोग नहीं जुड़ सकते बल्कि चुनिंदा और परिष्कृत लोगों को ही उसका सदस्य बनाया जाता है. प्रारम्भ में असिस्टेंट गवर्नर डॉ शहजाद आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का परिचय प्रस्तुत किया और बैठक के औचित्य पर प्रकाश डाला.

पास्ट प्रेसिडेंट आईडब्ल्यूसी डॉ दीप्ति सहाय ने रोटरी ज्वाइन करने के लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की सेवा से खुद के लिए सहानुभूति तो मिलती ही है. आत्म संतोष की भी अनुभूति होती है. रोटरी के प्लेटफार्म से आपका फलक व्यापक होकर विश्व स्तर का हो सकता है. इसके सदस्य दुनिया के किसी भी कोने में मदद कर और पा सकते हैं.

पास्ट प्रेसिडेंट वीणा शरण ने रोटरी के फोर स्टेप टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर संगठन है. उन्होंने बताया कि दुनिया में 32 हजार रोटरी क्लब हैं जिनके 13 लाख सदस्य एक वैश्विक समाज बनाते हैं. उन्होंने संगठन के संरचना पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रत्येक वर्ष नए थीम पर कार्य किया जाता है. हमारा स्लोगन स्वयं से ऊपर सेवा है. रोटरी सदस्य आफताब आलम खान ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से रोटरी से जुड़ कर बेहतर समाज बनाने की अपील की.

बैठक में शाहिद अख्तर, तारिक आज़म इंजीनियर इम्तियाज आलम, इश्तेयाक अहमद, तारिक अनवर, मुन्ना मिस्री, कलीम अहमद, मो मिन्हाज, सैयद मेराज हुसैन, मनव्वर हुसैन अंसारी, मो समीउज्जमां, अमीरुल हुसैन, जलालुद्दीन अंसारी और शकीलुज्जमां आदि उपस्थित थे.

0Shares

जमीनी विवाद को लेकर सिसवा गांव में चली गोली पिता-पुत्र घायल

इसुआपुर : थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमे दो लोगों को गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए. जिसमें अरुण सिंह पिता शीतल सिंह तथा उनके पुत्र अंशु कुमार शामिल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्ष आपस में टकरा गए. तू तू मय मय के बाद गोली चलने तक की नौबत आ गई. जिसमें एक पक्ष के अरुण सिंह तथा उनके पुत्र अंशु कुमार घायल हो गए. जिन्हें इसुआपुर सीएचसी में लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.

सीएचसी के चिकित्सक मोहित राज ने चिकित्सा के पश्चात बेहतर इलाज हेतु दोनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. पूछे जाने पर उन्होंने बताया एक्स-रे के बाद ही वह बता सकते हैं की घाव कैसे लगी है.

इस बाबत इसुआपुर के थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज (सेवा) शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. शादाब हाशमी निर्वाचित हुए। जबकि सचिव पद पर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद चुने गए। वहीं  संयुक्त सचिव पर पर डॉ. अर्चना उपाध्याय निर्वाचित घोषित हुईं। 

शिक्षक संघ चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व उपाचार्य डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा तथा रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।

चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा ने सभी चयनित पदाधिकारियों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज शिक्षक संघ का इतिहास गरिमा से भरा है और उम्मीद करता हूं कि आगामी कार्यों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शादाब हाशमी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकार और हितों के लिए प्रयास करेंगे। महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवक्ता बढ़े ऐसे प्रयास किए जायेगे। वहीं नवनिर्वाचित सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर संगठन के माध्यम से प्रयास होगा। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन से तालमेल मिलाकर शिक्षणिक वातावरण को बढ़ावा दिया जाएगा।     

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा डॉ. पूनम, डॉ. विधान चंद्र भारती समेत सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामना दिया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के इसुआपुर, मशरख एवं अन्य थानों में दिनांक-13/14.12.2022 एवं अन्य तिथियों को मिलावटी शराब से हुए संदिग्ध मृत्यु एवं बिमार हुए व्यक्तियों के संदर्भ में घटित घटना में होम्योपैथिक दवा, रसायन से मिलावटी शराब निर्माण हेतु आपूर्तिकर्त्ता मंगल राय को सारण एस०आई०टी० ने दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार मंगल राय मद्यनिषेध के कांडों में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बिमार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एस०आई०टी० द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजेश सिंह उर्फ डाक्टर एवं मंगल राय, पिता स्व० रामदहिन राय, सा०—-अगोथर, थाना-इसुआपुर, जिला- सारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से शराब निर्माण हेतु होम्योपैथिक दवा / रसायन ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगाकर विभिन्न वेण्डरों के पास वितरण करवाता है।

उपरोक्त लोगों के द्वारा दिनांक- 11.12.2022 को होम्योपैथिक दवा / रसायन का खेप ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगाकर राम बाबू महतो एवं अन्य के पास वितरित किया गया जिसके मिश्रण से तैयार शराब के सेवन से कई लोगों की मृत्यु एवं बिमार होने का तथ्य अनुसंधान में प्रकाश में आयी है।

घटना के बाद मंगल राय गिरफ्तारी से बचने हेतु दिल्ली में छुपे होने की आसूचना पर गठित एस0आई0टी0 के सदस्य को दिल्ली भेजकर दिल्ली स्थित सागरपुर से गिरफ्तार किया गया। राजेश सिंह उर्फ डाक्टर एवं रामबाबू महतो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इस कांड में संलिप्त चिन्हित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

» गिरफतार अपराधकर्मी का नाम / पता :-
01. मंगल राय, पिता स्व० रामदहिन राय, सा०-अगोथर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
01. मशरख थाना कांड संख्या-102/17 दिनांक- 13.04.17 धारा-272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
02. मशरख थाना कांड संख्या-203 / 18, दिनांक 21.06.18 धारा-30/30 (ए) / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।
03. मशरख थाना कांड संख्या-267 / 18, दिनांक 06.08.18, धारा-272 / 273 भा0द0विp एवं 30/ 30 (ए)/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
04. इसुआपुर थाना कांड संख्या-176 / 17, दिनांक- 10.09.17 धारा-30/38/41 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम-16
05. इसुआपुर थाना कांड संख्या-134 / 18, दिनांक- 11.09.18 धारा-30 / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम-16।
06. इसुआपुर थाना कांड संख्या-89 / 14, दिनांक- 12.08.14, धारा-272 / 273 भा0 द0 वि0 एवं 47 (ए) बिमार मद्यनिषेध अधि0।
07. तरैया थाना कांड संख्या-295/16 दिनांक-25.12.16 धारा-272 / 273 / 34 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) / 38 / 41 बिहार उत्पाद अधिनियम-16
08. तरैया थाना कांड संख्या-246/17 दिनांक- 14.09.17 धारा-272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) / 38 / 41 बिहार उत्पाद अधिनियम-16
09. तरैया थाना कांड संख्या-266 / 21, दिनांक-18.08.21 धारा-30(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम-16।

0Shares

Chhapra: घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया। जिला में तेज पछुआ सर्द हवाओं एवं घने कोहरे के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया। वही अचानक तापमान गिरने से लोग ठंड से उतरते हुए नजर आए।

चाय की चुस्की एवं अलाव के सहारे सुबह एवं शाम का समय लोगों ने व्यतीत किया। सुबह से लेकर शाम तक चाय की दुकानों को लोग ठंड भगाने के लिए चाय की चुस्की का सहारा लेते देखे गए। सुबह घने कोहरे के कारण खेती बारी से लेकर बाजारों में दुकानदारों को परेशान कर रही है। घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी खुले में दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को हो रही है। वहीं खेती बारी में पटवन एवं दवाओं का छिड़काव का कार्य प्रभावित हो रहा है।

किसानों ने कहा कि घने कोहरे के कारण शीत लहर जैसा माहौल हो रहा है। जिससे खेतों में काम करना मुश्किल हो चुका है । खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं। पिछले दिनों से चल रही पछुआ हवा से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। बढ़ते ठंड के कारण लोगों का दैनिक जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड के कारण सड़के सुनसान हैं और जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

0Shares

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के नए पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया की स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कांडों के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के साथ ही शराबबंदी अभियान के सफल क्रियान्यवन पर विशेष जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की पहल की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त गाइडलाइन का तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने आमलोगों से लोकहित में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

0Shares

Chhapra: इसुआपुर प्रखंड स्थित शांति रमण प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सढ़वारा में नियमित पदस्थापित प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा कुमारी सिंह 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गई। इनके सेवनिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नयें प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।

वहीं कार्यक्रम एवं मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह व त्रिभुवन चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई तरैया के सचिव डाॅ. पंकज भारती ने कहा की बच्चें जहां राष्ट्र के धरोहर हैं वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं। लेखक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।

एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़ा रहता हैं। वे विद्यालय और कार्यालय से निवृत हो सकते है, लेकिन शिक्षा सेवा से कभी निवृत नहीं होते है। सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। वे भले विद्यालय और सरकारी सेवा से निवृत्त हो रही हैं। लेकिन उनकी सेवा समाज को हमेशा मिलता रहेगा। सेवानिवृत्ति उपरांत भी प्रधानाध्यापिका विभा सिंह अपने अनुभवों से शिक्षा जगत को लाभान्वित करती रहेंगी और हम सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में बनी रहेंगी।

समारोह में उपस्थित तमाम शिक्षकगण, छात्राओं एवं आगंतुकों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका विभा सिंह ने कहा कि, आज मेरे लिए भावुकता का पल हैं। यहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है कि मैं सदियों तक इसे भुला नहीं पाऊंगी। खास कर बच्चों का प्यार और घनिष्ठता हमेशा आजीवन यादगार रहेगा, साथ ही अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समस्त शिक्षकों ने पूरे कार्यकाल में हमारा भरपूर सहयोग किया, और अपने एक परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार किया,  जिसका मैं सदा आभारी रहूँगी।

आयोजित समारोह में आयें कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें क्षेत्र के वर्तमान जिला पार्षद छबिनाथ सिंह, समाजिक कार्यकर्ता विजय राय, शिक्षक त्रिभुवन चतुर्वेदी, उच्च विद्यालय धनाव के पूर्व प्रधानाध्यापक रजनीकांत सिंह, मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया, तरैया के प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, उच्च विद्यालय बहुआरा के पूर्व प्रधानाध्यापक विभूति भूषण सिंह, उच्च विद्यालय रामपुर अटौली के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र कुमार यादव, के.एस. उच्च विद्यालय इसुआपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद कुमार, शिक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्रा, रविन्द्र बैठा, नरेन्द्र कुमार सिंह, उच्च विद्यालय धनाव के संजीव कुमार सिंह, प्राध्यापक मकसूद आलम तथा विद्यालय के शिक्षक संजय सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जगमोहन लाल, दिव्या कुमारी, नितू कुमारी इत्यादि कई प्रखर महानुभावों ने अपने अपने विचार प्रकट किया एवं अपने शुभ वाणी से कार्यक्रम को संबोधित किया और सेवानिवृत शिक्षिका के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का बखुबी चर्चा व सराहना किया।

उनलोगों का कहना था कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त सिंह, विद्यालय शिक्षक और कई गणमान्य लोगों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षिका के सम्मान में पुष्प माला तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यकम में आये कई शिक्षक, शिक्षिका, छात्राओं गणमान्य लोग द्वारा अनेकों उपहार भेंट स्वरूप दिया गया।

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के 64 वे जन्मदिवस पर जलालपुर स्थित आवास पर बधाई देने वाले लोगों का सोमवार को सुबह से तांता लगा रहा.

जलालपुर स्थित सांसद आवास पर पहुंचे लोगों ने सांसद के सफल, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की  सुबह मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद सिग्रीवाल को फोन से बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और सफल, दीर्घायु जीवन की कामना की. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्हें अपने संदेश के द्वारा उनके जन्म दिवस की बधाई दी.

सुबह में सांसद सिग्रीवाल ने अपने स्वजनों के साथ हरपुर शिवालय में रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना की. उन्होने महाराजगंज के लोगों के कल्याण के लिए मंगल कामना की. संत दामोदर दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना संपन्न कराई. उनके आवास पर बधाई देने वालों में चरण दास, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, अजय राय, गुड्डू चौधरी, कांतू ठाकुर, मंकेशवर सिंह, मुकेश सिंह, वृजमोहन सिंह, सोहन महतो, मुख्य पार्षद मशरख अजीत सिंह, मुखिया नरेन्द्र पाल, अखिलेश्वर शर्मा, ब्रजेश सिंह, प्रभु माझी, मंजय प्रसाद, मनोज सिंह, विश्वनाथ सिंह, चतेन्द्र नाथ, ब़टी ओझा, अविनाश उपाध्याय, निलेश सिंह,पं कज सिंह, मणीन्द्र पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय शामिल थे. 

0Shares

पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वाले मौके से फरार

Chhapra/ Maker: जिले के मकेर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता का शव घर मे पंखे से लटका पाया गया है. घटना थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव की बताई गई  वहीं शव देखे जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतिका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी नेहा खातून (19 वर्ष) पति मुबारक अली के रूप में हुई . मृतिका का शव ससुराल के घर से बरामद हुआ है. फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताये जा रहे है.

घटना के बाद मृतिका के परिजनों द्वारा स्थानीय मकेर थाना को सूचना दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.शव घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। मृतका का प्रेम विवाह 4 माह पूर्व गांव के ही मुबारक अली से हुई थी.

ससुराल वाले मौके से फरार

घटना के बारे में जानकरी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की मृतिका नेहा का गांव के लड़के मुबारक अली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घर छोड़कर भागने की फिराक में थे, तभी इस बात की जानकरी दोनों के परिजनों को दी गई. वहीं दोनों के परिजनों में अनबन होने लगा, जिसको देख गांव के कुछ लोगों द्वारा मध्यस्थता करते हुए विवाह कर दिया गया. वहीं मुबारक और नेहा का विवाह चार माह पूर्व 20 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ था. गुरुवार को नेहा का शव ससुराल वाले घर से बरामद हुआ है. ससुराल के सभी लोग पंखे से लटके शव को छोड़ घर से फरार हो गए.

मृतिका के पिता अकबर अली नेहा के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि गांव के लोगों की पहल पर दोनों का विवाह कराया गया, लेकिन शादी के बाद से ही नेहा की सास और जेठानी परेशान करती थी, जिसके चलते आए दिन विवाद होता था. मृतिका का पति नौकरी के लिए बाहर रहता है. विगत दो दिनों से चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जनकारी नेहा ने फोन के माध्यम से अपनी मां को दिया था. सुबह मुझे जानकरी मिली की नेहा का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ है.

0Shares

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।  

जिसमें छपरा नगर निगम, कोपा नगर पंचायत, मशरक नगर पंचायत, मांझी नगर पंचायत के लिए मतदान के साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुरुआती समय में मतदाता ठंड के कारण कम निकल रहे थे लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बदने लगा।   

छपरा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 40.52% प्रतिशत मतदान, मशरक में 48.82% मांझी में 55.04% और कोपा में 53.06% मतदान हुआ है।

 

0Shares

इसुआपुर में तीन दीवार को काटकर स्वर्ण दुकान में चोरी की वारदात

इसुआपुर: थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एसएच 90 के किनारे मथुरा प्रसाद एंड संस ज्वेलर्स में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम देने के मामला प्रकाश में आया है.

घटना बीती रात की है. जहां चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध मारकर तीन दीवार को काटते हुए दुकान के तिजोरी तक पहुंच गए तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस बीच बाजार में चौकीदारी कर रहे चौकीदार या प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

चोर दुकान में घुसकर चोरी करते रहे और प्रशासन सोता रहा. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को जब इस बात का पता चला. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद ने इसकी सूचना थाने को दी. चोरी की इस घटना से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है.

दुकानदारों का कहना है कि अगर इसी तरह चोरी होती रही तब तो फिर कोई दुकानदार दुकानदारी नहीं कर पाएगा. दुकान के मालिक अमरनाथ प्रसाद में चोरी की घटना के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

0Shares