Chhapra:
छपरा नगरपालिका (अब नगर निगम) के पूर्व चेयरमैन बाबू ब्रजेन्द्र बहादुर की 118 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र बहादुर की पुत्रवधु एवं के के सिन्हा उमा सिन्हा फाउण्डेशन की सचिव डा उमा सिन्हा द्वारा किया गया। चेयरमैन साहेब के पुत्र श्रीश किशोर सिन्हा एवं पुत्री प्रो ज्योति प्रसाद भी उपस्थित रहे। इस दौरान बाबू ब्रजेन्द्र बहादुर की जीवनी से सम्बन्धित एक पत्रक भी वितरित किया गया।

उक्त अवसर पर राजेन्द्र कालेज, जय प्रकाश महिला कालेज एवं राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस कर्यक्रम के आयोजन ज्ञानेश कुमार वर्मा ने सक्रीय रूप से अपना योगदान दिया।

0Shares

Chhapra: 03-सारण शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई । मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी गई। साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर और बाहर कड़ी बंदोबस्त थी।

विधान परिषद की सारण शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रथम वरीयता के 3055 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर डा वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज की है। वे इस सीट से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं।

 

फोटो साभार: जिला प्रशासन सारण

0Shares

सारण में बिछेगा सड़कों का जाल, रिविलगंज-बिशुनपुरा, गरखा, परसा और अमनौर बाईपास के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित, भूमि अधिग्रहण शीघ्र

· 187 करोड़ की लागत वाला 21 किमी होगा रिविलगंज-बिशुनपुरा बाईपास

· 106 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर गरखा और 83 करोड़ से 7.7 किलोमीटर परसा बाईपास का निर्माण

· 6.26 किलोमीटर होगा अमनौर बाईपास, लागत होगी 87 करोड़

· परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति अंतर्गत उपसमिति की अध्यक्षता करते हुए रुडी ने कराया था स्वीकृत

Chhapra: छपरा-विशुनपुरा, अमनौर, परसा और गरखा बाईपास के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इनके निर्माण से जिलावासियों के लिए खुशहाली का एक और रास्ता खुल रहा है। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कहते हुए आगे बताया कि 21 किलोमीटर रिविलगंज-बिशुनपुरा बाइपास के साथ ही 9 किलोमीटर का गरखा, 7.7 किलोमीटर का परसा और 6.26 किलोमीटर के अमनौर बाईपास के निर्माण पर 47487.49 लाख रूपये खर्च होंगे। अमनौर बाइपास का निर्माण जिला मुख्य सड़क को परिवर्तित करते हुए होगा वहीं तीन अन्य नये बाईपास होंगे।

सांसद ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के साथ छपरा-विशुनपुरा बाईपास की कुल लागत 187 करोड, अमनौर की 87 करोड़, गरखा 106 करोड़ और परसा का 83 करोड़ होगा। सारण सांसद ने कहा कि गांव देहात से लेकर शहरों तक की सड़कों पर काम किया गया है लेकिन पूर्वी बिहार का कोई इलाका सबसे घनी आबादी वाला है तो वह सारण क्षेत्र है इसलिए इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की काफी आवश्यकता थी जो अब जाकर पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि से वर्ष 2022-23 के लिए इस योजना की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसकी निविदा आमंत्रित की गई है।

रुडी ने कहा कि अब इन चारों प्रमुख बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू होगा जिसके लिए राशि पहले ही आवंटित हो चुकी है। प्रत्येक रैयत को निर्धारित समयावधि में अभिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने का सांसद ने व्यक्तिगत प्रयास का वायदा दोहराया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से अधिकारियों की लापरवाही या अन्य कारणों से किसानों को मुआवजे के भुगतान में विलम्ब नहीं होने दिया जायेगा। विदित हो कि इन परियोजनाओं के लिए सांसद प्रयासरत थे। जब पहली बार रुडी को 2022 के अप्रैल माह में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति के अंतर्गत सड़क से संबंधित बनी उप समिति की अध्यक्षता करने का मौका मिला था तब पहली ही बैठक में इन सड़कों पर विचार किया गया, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर लिया।

0Shares

सेवानिवृत होने पर शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Chhapra: जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुपुर जहाँगीर के सेवानिवृत्त शिक्षक अजय भुषण उर्फ सुमन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर आगत सभी अतिथियों ने अजय भुषण को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुर्व जिला परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा अजय भुषण एक कुशल शिक्षक के साथ साथ समाजसेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते है.

उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार मर्माहत है और उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार को अनुपस्थिति खलेगी.

वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार राय ने कहा कि अजय भुषण विद्यालय के एक मजबूत स्तंभ थे. अपने संबोधन मे स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने से शिक्षा जगत को भारी क्षति पहुँचेगी.

इस अवसर पर मंच संचालन दिनबंधु गाँधी ने किया. इस अवसर पर मुख्य बीडीसी चन्द्रमा राय, बसंत सिंह, सकलदीप राय, शिक्षक दिनानाथ पंडित, प्राचार्य संजय कुमार सिंह , दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, ललितेश्वर प्रसाद सहित विद्यालय के बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

जलालपुर: नूर नगर की पलक कुमारी 464 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

जलालपुर: माध्यमिक परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर की छात्रा पलक कुमारी ने 464 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. पिता राजेंद्र सिंह व माता विन्दू देवी की पुत्री पलक कुमारी बचपन से ही कुशाग्र है. वह यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनना चाहती है. वही दुबवलिया ग्राम की आकांक्षा कुमारी, पिता विनोद कुमार द्विवेदी ,माता रीता देवी ने 455 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है.

वहीं विद्यालय की कई छात्राओं ने प्रखंड मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, उमेश तिवारी, शिक्षक वरुण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह. मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अमितेश तिवारी, गोलू सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरुण पांडेय ने बधाई दी है.

0Shares

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जलालपुर : जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने पैतृक गांव मुसेहरी में कही. वे अपने पिता स्व महेश्वर प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी मे आयोजित श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में बोल रहे थे.

उन्होने छात्रों से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से पढ़े. अपने आपको लगातार बेहतर बनाएं. जो टॉप करते हैं उसे लोग याद करते हैं. वहीं जो फेल करते हैं उसे सफल होने के लिए सीख मिलती है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

उन्होने बताया कि किसी विद्यार्थी के बेहतर करने में तीन लोगों की भूमिका होती है -विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक. उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी कोशिश है कि कक्षा 5 व कक्षा 8 के सफल बच्चों को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो आगे बढ़ाने का काम करे.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है, रिजल्ट दे रहे हैं. अब आप भी अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और आगे बढ़ेंगे.उन्होने बताया कि बच्चों में ऊर्जा की असीम शक्ति है. वे आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बच्चे पानी के वैसे स्रोत है जिसके सामने पत्थर भी आ जाता है तो उसे अपनी ऊर्जा शक्ति से बहाकर बाहर कर देते है.

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा दान से कोई बड़ा दान नहीं है. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह परिवार धन्यवाद व अनुकरण का पात्र है जो अपने पिता की याद में यह कार्यक्रम करा रहे हैं. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया हैं, आप बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक जहानाबाद अवनीश कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम है .हमारी कोशिश है कि उन्हें सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जेल अधीक्षक अवनीश कुमार, सिविल अभियंता अमितेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार ऊर्फ मनू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियो का स्वागत श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की अध्यक्षा अर्चना कुमारी ने किया. विद्यालय की छात्राओ ने मधुर स्वर मे स्वागत प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम मे दो दर्जन शिक्षको को शाल, मुमेंटो व डायरी तथा पचास से अधिक छात्र छात्राओ को मेडल, स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी के प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी विद्यार्थी ने किया. वही आयोजित चिकित्सा शिविर मे दर्जनो चिकित्सको की उपस्थिति मे सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य जांच करा नि:शुल्क दवाएं ली. मौके इंदु प्रसाद श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, नवीन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा मिंकू, चुनमुन मनीष जी, निशा सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार यादव, जगलाल हरिजन, सुरेन्द्र राम, राम जी पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने की हथियार के बल पर लूट

पानापुर : तरैया-पानापुर नहर मार्ग पर पानापुर पुल के पास हथियार के बल पर अपराधियों के द्वारा एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सत्तर हजार रुपए लूटनें का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कोटक फाइनेंस कंपनी के कर्मी मोहम्मद असगर पानापुर, मशरक एवं तरैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से पैसे की वसूली कर पानापुर से नहर के रास्ते तरैया की तरफ जा रहा था. इस बीच वह जैसे ही पानापुर नहर पुल से आगे बढ़ा तो पूर्व से घात लगाए एक बाईक पर सवार दो अपराधी उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर उसके पास मौजूद वसूली के करीब सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गये.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है.

0Shares

सूर्य मंदिर में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान को दिया अर्घ्य

Chhapra: उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को सूर्य कुंड में स्नान कर छठव्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया.

कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर छठ पर्व करने वालो में गरखा, सदर, दिघवारा प्रखंड के साथ प्रदेश एवं बाहर के छठव्रती यहां आकर छठव्रत करते हैं.

सुर्य मंदिर की महत्ता एवं प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है माना जाता है कि जो भी भक्त मन एवं श्रद्धा के साथ मन्नत मांगते हैं उन्हें सूर्य भगवान पूरी करते हैं.

यहां पर सूर्य मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो विशेष ध्यान दिया जाता है तथा यहां के कार्यकर्ता साफ सफाई, लाइट, साउंड ठहरने की व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने को तत्पर रहते हैं.

0Shares

प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं तो आप सब को कंधा लगाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा। आज मेरी बातों को सुनकर जनता कहती है कि ये सब बात तो ठीक है लेकिन हम गरीब आदमी हैं, राजनीति की समझ नहीं है, चुनाव कैसे जीता जाएगा? हमारे पास चुनाव जीतने की कोई समझ नहीं है। साधन नहीं है और ना ही कोई व्यवस्था है। जातिबल और बाहुबल से कैसे निपटा जाएगा।

उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए।

0Shares

लोक आस्था के महापर्व छठ मे व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सूप मे नारियल, केला, मौसमी फल, ठेकुआ लेकर अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के देवरिया, अनवल, बसडीला, कोपा, सम्होता, मुसेहरी, बनकटा, हसुलाही, धेनुकी, कुमना, साधपुर बल्ली, गम्हरिया, भटकेसरी, विष्णुपुरा, मिश्रवालिया, जलालपुर पोखरा के छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

जहां पर व्रतियों ने सोमवार की संध्या अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं पुरोहितों ने सुकन्या और सर्याती राजा की कहानी सुना छठी मईया की महिमा को बताया. बाद मे छठी व्रतियों ने कोसी भराई की और छठी मईया के मंगल गीतो को गाया.

इस प्रकार रात्रि जागरण करते हुए सभी छठ व्रती मंगलवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगी.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार प्रखंड मढ़ौरा के चैनपुर में जल शक्ति मंत्रालय के विशेष अभियान “कैच द रेन” के तीसरे चरण अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता, दीवार पर स्लोगन लेखन, जल चौपाल आदि के माध्यम से अधिक से अधिक जनजागरूकता लाना है।  जिससे जल संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयास किया जा सके एवं जल के सदुपयोग के विषय में लोगों को जागरूक किया जा सके।

जल चौपाल के दौरान स्थानियजन के द्वारा भी जल संरक्षण हेतु कई सुझाव प्रस्तुत किये गये एवं सभी ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया। जागरूकता हेतु आई ई सी मटेरियल अंतर्गत पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर आदि का भी विमोचन किया गया।

रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद यादव द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल प्रबंधन, विभिन्न पारंपरिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार, जल प्रदूषण, जल का सदुपयोग करने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं सभी को जल शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सारण के मढ़ौरा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार, मंयक कुमार मनोज कुमार, मिंटू सिंह, एवं अन्य स्थानियजन का भी विशेष योगदान रहा।

0Shares

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में आज स्वयंसेवकों के लिए ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनी कला को धरा पर उकेरने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रतिभा को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कहा कि न केवल बिहार की भूमि, बल्कि यहाँ की प्रतिभा भी काफी ऊर्जावान है। हमें अपने होनहारों पर काफी गर्व है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद महविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा करते हुए डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली की अवधारणा मानव सभ्यता के लिए जरूरी है। प्रकृति के हरित आवरण को बढ़ाना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है, तभी जीवन बचेगा और हम भी।

आज के दोनों कार्यक्रमों में 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

0Shares