Chhapra: अवैध खनन और भंडारण,ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान प्रशासन ने 21 ट्रक, 9 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।

बालू के अवैध खनन भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक, चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना, दंड भी लगाया गया है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जाती रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण, परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।

अभियान सुबह 4:00 बजे से लगभग 12:00 अपराहन तक किया गया।

0Shares

“अटल बाल संसद भवन” का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर हाई स्कूल परिसर में अपने निजी कोष से बने “अटल बाल संसद भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया.

मौके पर उन्होंने शिक्षकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व राजनेता ही नही थे, बल्कि वे एक कुशल शिक्षक, कवि व पत्रकार भी थे. हम पूज्य अटल जी को भूला नहीं सकते हैं. उनके नाम पर ही इस भवन की स्थापना की गई है.

यह भवन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों व पत्रकारों के लिए निर्मित है.यह भवन आने वाले समय मे आधुनिक तकनीक से युक्त होगा.

यहां पत्रकार बंधु नये सीखने वाले पत्रकारो को प्रशिक्षण भी देंगे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप वेतन से ही शिक्षक नहीं बनिए बल्कि नेचर से शिक्षक बनिए. वो धन्य लोग हैं जिन्होने विद्यालय के लिए करोड़ो की जमीन दान कर दी. जब आप उन पूर्वजो के भाव को देखेंगे तो अच्छा जरूर करेंगे. पूर्वजो की तरह भावना और संस्कार जरुर बनाएं. उन्होंने केन्द्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओ की भी जानकारी दी.

वही संत दामोदर दास महाराज ने कहा कि जीवन मे तीन का महत्व है- माता, पिता और गुरु. जीवन मे शिक्षा न हो, तो जीवन निरर्थक हो जाता है. उन्होने कहा कि पढने लायक लिख डालो या लिखने लायक कर डालो. ऐसे लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, बीईओ निभा कुमारी, संतोष सिंह, वरुण सिंह शारदानंद सिंह, राजेश दूबे मकेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: गंभीर व असाध्य रोगों के इलाज के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपके छपरा शहर में पहली बार आगामी 14 मई 2023 को गंभीर असाध्य रोगियों की चिकित्सा के लिए होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

इस शिविर के आयोजक डॉ अनुपम ने बताया कि होमियोपैथी के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों के गंभीर व असाध्य मरीजों का उपचार उनके द्वारा किया गया है। जो अब बिल्कुल स्वास्थ्य हैं।

ऐसे में गंभीर और जिंदगी से निराश हो चुके मरीजों के लिए होमियोंपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी विधा को सीखने के लिए एक कालेज की भी स्थापना उन्होने की है। होमियोंपैथी लगभग 233 सालों से चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है। इससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।

साथ ही, शिविर के प्रबंधन डा. श्वेता सिन्हा, भूपेश नंदन, निशांत प्रकाश, रवि वर्मा, अनुष्क अमृत, विवेक समदर्शी, विश्वनेक समदर्शी, कौशलेश गर्ग, सौम्या आकांक्षा, अमरेश कुमार, आलोक कुमार और ललितेश गर्ग कर रहे है ।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर शराब लदे अनियंत्रित पटना नंबर होंडा अमेज कार ने ऑटो और स्कूटी में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और कार दोनों के साथ चपेट में आई एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के एयर बैग खुल गए।

इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें ऑटो पर सवार ड्राइवर समेत तीन लोग और स्कूटी सवार एक युवक शामिल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां तीन घायलों का इलाज हुआ वही स्कूटी सवार का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया।  वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।  

इस दुर्घटना के बाद मौके पर जूटे लोगों उस समय अवाक रह गए जब टक्कर मारने वाली कार में भारी संख्या में बियर के केन बरामद हुए। बियर के केन को देखते ही कुछ लोग उसे लूटने के लिए टूट पड़े। देखते ही देखते लोगों ने कार में रखी बियर की केन को लूट लिया।

मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का ड्राइवर नशे में था ऐसा प्रतीत होता है। टक्कर इतना जोरदार था कि आवाज सुन कर लोग पहुंचे।      

इस घटना के बाद सवाल उठता है कि शराब बंदी वाले बिहार में इतनी आसानी से तीन थाना क्षेत्रों को पार करते हुए कोई चालक नशे में कार को शहर तक लेकर कैसे पहुँच गया। जबकि उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा जांच के दावे किए जातें हैं पर हकीकत तो कुछ और ही है।  

इस दुर्घटना में पीएचईडी विभाग में कार्यरत वासुदेव राय, ऑटो ड्राइवर अजय कुमार मांझी, विवेक कुमार और विकास कुमार समेत चार लोग घायल हैं।  

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र की  तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए छपरा नगर निगम के नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार (IAS) ने नई पहल की। इसके तहत उन्होंने शहर के व्यावसायिक, फूटपाथ विक्रेता संघ और पत्रकारों से निगम क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याओं को जाना। 

इस दौरान शहर में जाम, जलजमाव, सफाई, अतिक्रमण, पानी की पाइप लाइन, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय से संबंधित समस्या और सुझावों पर बातचीत हुई। निगम क्षेत्र के विभिन्न वाडों में व्याप्त समस्याओं को नगर आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नोट करते हुए कारवाई करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया है।  

वहीं बैठक के उपरांत नगर आयुक्त एक्शन में दिखें।  वे कर्मियों के साथ शहर के मोहन नगर मुहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे लाइन के पास जल निकासी के लिए संभावनाओं पर पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। साथ ही वे ओवर ब्रिज पर भी पहुंचे और लाइट मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त के इस पहल के बाद से निगम क्षेत्र की जनता में समस्याओं के समाधान कि आस जगी है।       

0Shares

एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचे वहां जांच के क्रम में रोस्टर पंजी में ड्यूटी चार्ट का सही ढंग से संधारण नहीं पाया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक एवं बीएचएम से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ तत्काल वेतन स्थगित रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

इमरजेंसी इलाज के लिए आने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर भी लिखने को निर्देशित किया गया। साथ ही साप्ताहिक रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में दीवाल पर उपलब्ध होने वाले दवाओं के नामों को भी प्रदर्शित करने को कहा गया। विशेषकर मौसमी रोग से बचाव हेतु दवाओं का पर्याप्त स्टॉक निश्चित रूप से रखने को कहा गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय एकमा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा। अंचलाधिकारी एकमा को पूरे अंचल कार्यालय परिसर का नापी कराकर नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने को कहा गया।

प्रखंड परिसर में अवस्थित जीर्ण शीर्ण आरटीपीएस काउंटर को अविलंब मरम्मति कराने को निर्देशित किया गया। प्रखंड परिसर में अवस्थित अन्य जीर्ण शीर्ण भवनों को ध्वस्त करने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर पहुंचे. वहां की अराजक स्थिति को देखकर जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब केंद्र की साफ सफाई कराने के साथ-साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

मौके पर ड्यूटी से प्रभारी चिकित्सक श्रवण कुमार झा के साथ डॉ ललिता एवं डॉ प्रवीण कुमार भी अनुपस्थित थे।

साथ ही डीएचएम एवं बीसीएम भी अनुपस्थित थे। सभी से स्पष्टीकरण पूछने के साथ मई माह का वेतन स्थगित रखने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

इस संबंध में सिविल सर्जन, एसीएमओ एवं प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को समेकित रूप से जांच कर पिछले एक महीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए सभी कार्यकलापों का विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिनमें इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी शामिल होगी। जांच के क्रम में मौके पर सिर्फ दंत चिकित्सक ही उपस्थित पाए गए।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी लहलादपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित नाजिर से स्पष्टीकरण पूछने एवं तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित लिपिको का वेतन स्थगित करने के साथ-साथ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव अंचलाधिकारी से मांगा गया।

अंचलाधिकारी से भी वांछित प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रिविलगंज बाजार की है.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, जो कि अपने घर में जेपी ज्वेलर्स आभूषण दुकान का संचालन करते हैं.

उनके हत्या की सूचना मिलते हैं मौके पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी. जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिन हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं. उनके परिवार में कोहराम मच गया।

इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत बिचला तेलपा में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

स्थानीय निवासीयों ने कहा कि वर्षो से उपेक्षित सड़क के बनने से जनता को राहत होगी।  इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा  विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया।

विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की  तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।

 इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोना, पूर्व वार्ड पार्षद मंटू यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में सर्किट हॉउस में आयोजित जिला कार्यकारिणी के बैठक में सभी नवमनोनीत कार्यकारिणी के पदाधिकारी को अंगवस्त्र एवम माला पहना कर मनोनयन पत्र दिया गया.  सभी नवमनोनीत पदाधिकारी के चेहरे पर खुशी झलक रही थे.

पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि पार्टी ने आप सभी साथियों को बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी है।  इस जिम्मेवारी को ईमानदारी पुर्वक निभाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को पूरा करना है।  जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिला कार्यकारिणी में सभी समाज को स्थान देकर सम्मानित करने का काम किए है।  प्रदेश सचिव बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि सामने 2024 में लोकसभा का चुनाव है।  पार्टी के सभी नवमनोनीत साथी सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं को समाज के हर तबके को बताए तभी जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना पूरा होगा। 

कार्यक्रम में नन्द किशोर सिंह, आनन्द किशोर सिंह, सुरेश सिंह, राजेश त्यागी, सतेंद्र कुमार, महेश सिंह, राखी कुशवाहा, महेश्वर प्रसाद चौधरी, डॉ0 इंद्रकान्त शर्मा, काज़िम रजा रिजवी, मदन सिंह कुशवाहा, कुसुम देवी, दिलीप ठाकुर, सुनील सिंह कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, रीता कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित, मो0 परवेज़, ई0 प्रभास शंकर, लालमुनी देवी, सम्भु मांझी, मन्नू गिरी, मेराजुद्दीन खान, वीरेंदर गिरी, सुनील सिंह कश्यप, सतीश शर्मा,अशरफ खान, शकील सिद्दीकी, रामायण सिंह, लालमुनी देवी, बेबी अम्बेडकर, मो0 कमरुद्दीन अहमद, फैजूल्लाह अंसारी आदि सम्मलित थे।

0Shares

छपरा। संस्कार भारती की सारण इकाई एवम नटराज संगीत कला संस्थान द्वारा नृत्याचार्य स्व केशव प्रसाद स्मरण उत्सव स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर राखी गुप्ता, संस्कार संस्कार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री सुरभित दत्त, कैलाशपति प्रसाद, डा के पी श्रीवास्तव, नागेन्द्र वर्मा और विवेक समदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विवेक समदर्शी ने कहा कि स्वo केशव प्रसाद ने 1970 में नटराज संगीत कला संस्थान की स्थापना की थी। जहां कला साधक आज भी जुड़ें हैं। उनकी याद में प्रत्येक वर्ष आयोजन होता है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि कला और संगीत के माध्यम से मनुष्य की तमाम विकृतियों को दूर किया जा सकता है। कला जीवन को संवारती है।

वहीं मुख्य अतिथि महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती और नटराज संगीत कला संस्थान भारतीय परंपरा को जीवंत रखने में जो योगदान दे रही है, वह सराहनीय है। आज के दौर में जब नई पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है वैसे में उन्हें भारतीय परंपरा, नृत्य और गायन शैली से अवगत कराना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने संस्कार, संस्कृति और परंपरा को सहेजना हम सब का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में संस्थान के युवा कलाकारों ने नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुति दी। जिसमें , सौम्या कुमारी, भैरवी सौम्या, स्वस्तिका, सौम्या आकांक्षा, अदिति नंदिनी आदि ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, विश्वनेक समदर्शी, डा० अनुपम कुमार, कौशलेश गर्ग, प्रियंका कुमारी, ललितेश गर्ग आदि उपस्थित थे। मंच संचालन चंचला तिवारी ने किया।

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन नद के संगम पर स्थित विश्व का दुर्लभ पूरातात्विक स्थल एवं प्रयागराज जैसा आध्यातिमक-धार्मिक केंद्र चिरांद का वार्षिकोत्सव इसबार 3 जून 2023 को होगा। यह वार्षिकोत्सव गंगा दशहरा के बाद ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सरयू जयंती के अवसर पर पिछले पन्द्रह वर्षों से अनवरत आयोजित होता आ रहा है। वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में चिरांद गांव व सारण के गण्यमान्य लोगों की बैठक हुई।

इस बार के आयोजन पर विस्तार से जानकारी देते हुए परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि गंगा की अविरलता उसकी सहायक नदियों के कारण थी। जब से इसकी सहायक नदियां संकट में हैं तब से भारत की संस्कृति व प्रकृति को संरक्षित करने वाली गंगा माता भी निर्बल हो गयी है। भव्य गंगा आरती से चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर काशी और हरिद्वार का दर्शन कराने वाले इस आयोजन का इस बार का संकल्प है-गंगा की सहायक नदियों की अस्तित्व रक्ष। गंगा समग्र के साथ मिलकर हम अपने इस संकल्प को जनअभियान का रूप देंगे ताकि गंगा, सोन, सरयू, सोना, पुनपुन जैसी नदियों के सहारे जीवन वसर करने वालों के जीवन में संकट नहीं आए।

इस बार के आयोजन मंे युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर होने वाले भव्य सांस्कृतिक आयोजन मंे सारण का गौरवशाली अतीत व सांस्कृतिक विरासत जीवंत होगा। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं खेल मंत्री जीतेंद्र राय इस सारस्वत समारोह का उद्घाटनकर्ता एवं मुख्यअतिथि होंगे।

तैयारी के लिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता चिरांद विकास परिषद के संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह ने की। बैठक में डोरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा,बबुआजी महाराज, बिमल पाठक, बिपिन बिहारी रमण, सुशील कुमार पाण्डेय, श्याम बहादुर सिंह, श्री कान्त पाण्डेय, हरिद्वार सिंह, डाॅ शम्भूनाथ तिवारी, तारकेश्वर, सिंह, हरीमोहन , उदय चौधरी, राशेश्वर सिंह, चंदन कुमार सिंह, जुटी राय ,सिंह, सुमन साह, भरत पासवान, मुकेश सिंह, राजू कुमार, जजन यादव जी विजय जी, रूपेश पाण्डेय अमृत सागर आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस एटीएम में कितनी राशि थी इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

एटीएम में चोरी की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक के अधिकारियों की पुष्टि के बाद ही पता चल सकेगा की एटीएम में कितनी धनराशि थी जिसे चोर उड़ा ले गए हैं।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के स्थान से स्थानीय थाना भी महज कुछ दूरी पर ही है। ऐसे  में चोरों के द्वारा रात्री के समय में गैस कटर से काटकर चोरी को घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खाद्य करता है।     

  

0Shares