Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने गुरुवार को काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़ पर बने नवनिर्मित यात्री शेड को शहरवासियों की सेवा में सौंपा।

लायंस क्लब के इस यात्री शेड का उद्घाटन छपरा मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी देवी एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर मौजूद मेयर राखी गुप्ता ने लायंस क्लब का धन्यवाद देते हुए बताया कि वह तो आज मेयर बनीं हैं, पर लायंस क्लब, छपरा में वर्षों से समाज सेवा के कार्य हेतु जाना जाता है और आज इस यात्री शेड का उद्घाटन कर बहुत हीं खुशी महसूस हो रही है। इस शेड का फायदा विशेषकर धूप एवं बरसात से बचने के लिए राहगीर कर सकते हैं। वहीं डा एस के पांडे ने बताया कि शहर में और भी कई स्थानों पर जैसे चिल्ड्रेन पार्क, सदर अस्पताल में लायंस क्लब के द्वारा पहले से भी यात्री शेड का निर्माण किया गया है एवं जल्द ही दारोगा राय चौक पर भी एक यात्री शेड का निर्माण शहरवासियों की सुविधा के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद बबिता सिंह, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणि शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, आनंद अग्रहरि, मनोज वर्मा संकल्प, धर्मनाथ पिंटू, गणेश पाठक, लियो आलोक गुप्ता, लियो सुप्रीम कुमार आदि मौजूद रहें । उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2023-24 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मोo महताब आलम को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर सैनिक कुमार को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.

इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.इस दौरान आगामी अध्यक्ष महताब आलम एवं सचिव सैनिक कुमार ने कहा की क्लब के सदस्यों के सहयोग से वे समाजसेवा के क्षेत्र को नया आयाम देंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा।

जोन 1 के जेडआरएस एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की 1 जुलाई 2023 से नया रोटा ईयर अर्थात नया सत्र शुरू होगा जिसमे क्लब के माध्यम से समाजसेवा में एक नया आयाम स्थापित नय अध्यक्ष को करना होगा.

इस दौरान आगामी अध्यक्ष,सचिव को निर्वाचित होने पर पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय, इरशाद अंसारी,अलोक कुमार सिंह,वर्तमान सचिव अवध बिहारी प्रसाद,अभिषेक गुप्ता,धीरज कुमार,अनिल सोनी,मोo जिलानी ने बधाई दिया.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन के नए सत्र के लिए टीम का गठन हो गया है। 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष की कमान लायन गोविंद सोनी को मिली है। वही उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी और कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सनी पठान को मिली है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश है। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट नन्ही परी है। इस प्रोजेक्ट के तहत के नवजात बच्ची के परिवार के प्रोत्साहन के लिए सदर अस्पताल जाकर उन्हें किट मुहैया कराया जाएगा। यह प्रोजेक्ट छपरा के साथ-साथ आसपास के जिले में भी शुरूकिया जाएगा।

नए सत्र की टीम

अध्यक्ष गोविंद सोनी, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी, कोषाध्यक्ष सनी पठान, एडमिनिस्ट्रेटर व स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम एडवाइजर लायन कबीर, विलेज एडिटिंग व लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, इस पोस्टर चेयर पर्सन विक्की बाबू, फंडरेजिंग सतीश कुमार, संयुक्त पीआरओ कुमार विश्व विभूति, टेल ट्विस्टर अभिषेक किशोर, हंगर चेयर पर्सन अमर कुमार गुप्ता, टेमर अमित कुमार, संयुक्त सचिव अमित सिंह, परमानेंट प्रोजेक्ट व सर्विस चेयरपर्सन हेमंत राज, डायबिटीज चेयर पर्सन कृष्णा शर्मा, लायन गेस्ट मयंक जायसवाल, विजन चेयर पर्सन मोहम्मद राज, युथ चेयर पर्सन सौरभ राज, पर्यावरण चेयर पर्सन श्याम कुमार, मेंबर चेयर पर्सन मुकेश कुमार और फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन शाहबाज हसन को बनाया गया है।

0Shares

Chhapra: श्रावणी मेला-2023 से संबंधित स्थल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, P.H.E.D सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष पहलेजा ओ०पी० उपस्थित थे ।

बताया गया कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पहलेजाघाट पर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। साथ ही श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर कॉवरियाँ पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरांत बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं।

कॉवरियॉ पथ का भी निरीक्षण किया गया तथा कॉवरियों पथ की मरम्मति एवं समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके उपरांत  सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर गये तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई एवं श्रावणी मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर प्रखण्ड में समेकित बाल विकास सेवाए अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन टी. एच. आर. के वितरण का निरीक्षण  उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति की विस्तृत जाँच की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार, टी.एच.आर. वितरण का जाँच किया गया।

पूरक पोषाहार एवं टी.एच.आर. के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन भी उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया साथ ही इसक रख-रखव में सावधानी बरतने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, केंद्र पर संधारित आवश्यक पंजीयों की जांच की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर शौचालय, विद्युत, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चनना फील्ड के पास बीती रात बाइक सवार चार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से पिस्टल के बल पर गहने व बाइक की लूट लिए। 

बताया जाता है कि पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मुकेश प्रसाद विक्टोरिया बाजार स्थित अपने दुकान को बंद करके गोबरिया पुल के रास्ते अपने भाई के साथ लौट घर लौट रहे थे।  इसी बीच चनना फील्ड के पास पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भागने के क्रम में  व्यवसायी को चाकू मारकर फरार हो गए। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके पास से पचास ग्राम सोना, लगभग दो किलो चांदी और बाइक की लूट हुई है।

पीड़ित व्यवसायी इसरौली गांव निवासी मुकेश प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच और लुटेरे की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। 

0Shares

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बने,यह हमारा मिशन है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाई स्कूल परिसर में कहीं. वे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरमे दिव्यांग जनों को एलिम्को के सहयोग से ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी वितरित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग भाई कल तक जो दूसरे पर आश्रित रहते थे. अब वह दूसरे का सहयोगी बन जाए, हम उन्हे गतिमान बनाएंगे, उन्हें हम कृत्रिम सहयोगी उपकरण देकर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं.

वे समाज के लिए उपयोगी बन जाए यह हम सब का प्रयास है. इसके लिए हम सब गति देंगे. वे दूसरे का सहयोगी बनेंगे तो राष्ट्र के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का एक मिशन है, एक भाव है कि हमारे दिव्यांग दूसरे का सहारा नहीं रहे. उनके अपने स्वयं की गति से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि एलिम्को के कंपनी के सहयोग से एक माह पहले भी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से सैकड़ों लोगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल मुहैया कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि कल बनियापुर में कृत्रिम उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ, बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू, डीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, बाला कुमारी, नवीन कुमार, हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में 302 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए. संचालन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य उमेश तिवारी ने किया. मौके पर मंकेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मुकेश सिंह मुस्तफा हुसैन, सोनू पांडेय दिलीप कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, निलेश सिंह , सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

डुमरशन में बीती रात दो ज्वेलरी की दुकानों का शटर तोड़ की गई चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार स्थित दो स्वर्ण आभूषण दुकान पर बीती रात चोरों ने शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी की घटना में शामिल सामानों की जानकारी लेने के साथ मामले की तहकीकात कर रही है. हालांकि इस चोरी की वारदात के दौरान कुछ लोगों को शटर टूटने की आवाज मिली जिसपर चोरों का पीछा भी किया गया. जिसपर चोरों ने फायरिंग भी की. लेकिन मौका पाकर चोर भाग गए.

घटना को लेकर अल्का ज्वेलर्स और जेडी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि बीती रात शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ही दुकानों से चोरी के सामानों का आंकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के सामानों की चोरी की गई है. वही अल्का ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि करीब 5 से 6 लाख रुपए के सामान एवं आभूषण की चोरी हुई है.वही जेडी ज्वेलर्स से करीब 3 से 4 लाख के समान एवं आभूषण की चोरी हुई है.

उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

छपरा कचहरी के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक एमटीएस की परीक्षा देने जा रहा था. युवक की पहचाना खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है.

इस संबध में घायल युवक के भाई ने बताया कि कृष्णा यादव एमटीएस की परीक्षा देने पटना जा रहा था. जिसके लिए वह छपरा कचहरी पहुंचा. इसी बीच जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया.

घायल युवक को कुछ लड़कियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जीआरपी पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही दो लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कृष्णा विगत संध्या छपरा आया था जहां वह अपने किसी संबंधी के यहां रुका था. इसके बाद वह मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे कचहरी स्टेशन पहुंचा था. जहां जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायलावस्था में उसने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

0Shares

इसुआपुर में बकरीद को लेकर अयोजित की गई शांति समिति की बैठक

इसुआपुर: थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग तथा बलिदान का पर्व है. इस पर्व को शांति के साथ मनायें.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नही जाएगा. मौके पर आए गण्यमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष के बातों पर अपनी सहमति जताई.

गण्यमान्य लोगों में इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, आतानगर के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच जवाहिर सिंह, ललन बैठा, राजेश कुशवाहा, बिजय सिंह, उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया बिजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, अमरनाथ प्रसाद, अमजद खान, महादेव प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

शराब तस्करों ने रबड़ के गत्ते में छुपाई थी शराब, शराब स्कैनर भी खा गया मात, पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात माँझी थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदी एक डीसीएम ट्रक को जांच के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जांच के दौरान शराब बरामद होने के बाद ट्रक चालक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रभा सेतु होकर यूपी से आ रहे हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक को पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर स्कैनर मशीन से जांच की. लेकिन तस्करों की चतुराई ने शराब स्कैनर मशीन को मात दे दी. जिससे गाड़ी में शराब होने की पुष्टि नहीं हुई.

बाद में बलिया मोड़ पर तैनात माँझी पुलिस ने शक के आधार पर रोककर दुबारा उसकी गहनता से जांच की तो रबर के गुटखे के अंदर छुपाकर रखे गए हरियाणा निर्मित 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा ट्रक चालक और एक अन्य बैठे व्यक्ति दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा का वीरेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर का साहिल गुप्ता शामिल है. शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से लाकर समस्तीपुर में डिलेवरी की जानी थी.

0Shares

इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

0Shares