Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०- 1350 रू0 50kg प्रति बोरा, एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारीके साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

जलालपुर: क्षेत्रीय पार्टियां तो परिवार तंत्र मे लगी रहती हैं, देश की मजबूती व विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है,उक्त बातें बंदरगाह पोत परिवहन एवं जलमार्ग के केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहीं.

वे अनवल पंचायत भवन परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन सह जनसंपर्क महा अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सरकार ने 9 सालों में काफी डेवलपमेंट किया है. उसे आप फॉलो करें. बिहार में जब एन डी ए की गठबंधन सरकार थी तो केंद्र की योजनाएं लागू की गई जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन अब बिहार की वर्तमान की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है. पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा है कि मेरे राज्य में केंद्र की कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां की स्थानीय राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. इस लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

भाजपा की 9 वर्ष की कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में याद दिलाया और कहा कि आप भाजपा को फॉलो करें. रीजनल पार्टियां तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. क्योंकि रीजनल पार्टी डेवलपमेंट नहीं कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल गवर्नमेंट आती है तो देश के विकसित बनने का माध्यम बनता है. यदि रिजनल पार्टिया सत्ता में आती है तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी देश हित में और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती है.

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र ने 9 साल में बेमिसाल कार्य किया है.कई कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी स्थिति को बदल दिया है.

ग्रामीण सड़क योजना हो ,घर घर बिजली हो पेयजल की बात हो. आयुष्मान भारत की बात हो,अटल पेंशन, उज्जवला योजना ,कृषक सम्मान निधि योजना सहित दर्जनो अन्य योजनाओ से लोगी की स्थिति मजबूत हुई है. उन्होने कहा कि 2024 के चुनाव में भी भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र में सत्तासीन होगी.मोदी है तो सब मुमकिन है. मोदी के सभी दीवाने हैं. मोदी के प्रति सम्मान है उन्होंने बताया कि बिहार में 40 में 40 सीटें बीजेपी जीतेगी, जिसका शुभारंभ महाराजगंज करेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि चाचा भतीजे की सरकार भष्टाचार में लिप्त है .

भागलपुर पुल गिरने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी फंसे हुए हैं, दोषी हैं, उनको सरकार बचाने का काम कर रही है. इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार हैं . वे तुरंत इस्तीफा दें. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भी केन्द्र की योजनाओ की प्रशंसा की।

इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री का महाराजगंज क्षेत्र मे प्रवेश करने पर बसडीला मे गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

बाद मे केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद सिग्रीवाल आई टी बी पी कैम्प मे हीमवीरों के साथ वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन हेमनारायण सिंह ने किया।

मौके पर अरविंद कुमार सिंह लोकसभा प्रभारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वीरेंद्र ओझा, हेम नारायण सिंह, अजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह, धूपन सिंह, उपप्रमुख संजय यादव, अमृतेश सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह कुशवाहा, मनोज साह, लाल बहादुर महतो, प्यारे अंगद, अजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, मुस्लिम मियां, सोनु पांडेय, मन्केश्वर सिंह, मनोज साह सुजीत पूरी, अखिलेश सिंह निलेश सिंह पंकज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारा स्थित कोट्वापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर गांव में दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर तबाह हो गए। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार संध्या में सुरतपुर के दलित बस्ती में सबसे पहले आग शिवजी राम के घर में लग गई। देखते देखते पूरे गांव में आग फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घर में रखे सिलेंडर के विस्फोट से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सत्येन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अग्निशमन दस्ते को बुलवाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय रघुबर राम की बेटी की शादी गाँव से बाहर थी जिसके कारण बस्ती के लोग अपने घरों को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी कारण आग लगने के दौरान लोग अपने घर को बचा नहीं सके और सबकुछ स्वाहा हो गया।  

अगलगी की इस घटना में रघुबर राम, मेघा राम, अमीर राम, अगनु राम, मडई  राम, फुलेना राम, नाथा राम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गए।

इस घटना में कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 28वें कुलसचिव के रूप में डॉ रणजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के पठन पाठन सही से हों, परीक्षा और परिणाम समय से आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। नियमानुसार सभी कार्य हो इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुलाधिपति ने सेशन को सुचारु करने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त और विद्यार्थी के अनुकूल बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आपको बात दें कि राजभवन ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के पाँच विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति सोमवार को की थी। 

0Shares

Chhapra: माँझी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवलटोला मनपुरा निवासी पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 03.06.2023 को माँझी थानान्तर्गत ग्राम रेवलटोला मनपुरा में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में माँझी थाना कांड  संख्या-168/23 दर्ज कर गठित एस०आई०टी० गठित की गई थी। गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा० मुबारकपुर थाना माँझी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

साथ ही घटना में संलिप्त अन्य नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अभिराज सिंह पर पूर्व में  रिविलगंज थाना कांड संख्या-60/21, दिनांक- 11.082021. धारा 302 भा०द०वि०, मांझी थाना कांड संख्या-01/ 21 दिनांक 23.03.2021. धारा-392/411 भा०द०वि० और मांझी थाना कांड संख्या-103/21. दिनांक 03.042021, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/ 20/35 आर्म्स अधि. दर्ज है। 

0Shares

वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर प्रस्ताव पारित, बोर्ड को भेजा जायेगा प्रस्ताव

चार घंटे चली बैठक में पूरानी योजनाओं के साथ ही भावी योजनाओं पर हुई चर्चा

अमृत भारत योजना के तहत सोनपुर मंडल के तहत 30 स्टेशनों का होगा उन्नयन

सोनपुर, दिघवारा, छपरा में कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा

सोनपुर:  सोनपुर के रेल प्रबंधक सभागार में सोमवार को सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में स्थानीय मुद्दों एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति एवं समाधान हेतु मंडल संसदीय समिति सोनपुर की बैठक हुई।

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संपन्न हुई बैठक की शुरूआत प्रकृति के संरक्षण व संबर्धन के संदेश के साथ वृक्षारोपण करते हुए हुआ। रूडी के साथ सभी सांसदों ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों को वृक्ष लगाने का संदेश भी दिया।

बैठक में सम्मिलित होने के लिए सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के सभी दस सांसदों को स्वयं या अपने प्रतिनिधि को शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था। समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर बैठक में विमर्श हुआ और वर्तमान में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा और भावी योजनाओं के साथ मंडल में रेलवे की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार किया गया। इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि बैठक में वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बोर्ड को भेजा जायेगा। बैठक रामनाथ ठाकुर, विणा सिंह, बुलो मंडल, अशफाक करीम व अन्य सांसदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले सारण सांसद ने कहा कि सोनपुर रेल मंडल के 30 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत उन्नयन किया जायेगा। इसके साथ ही मंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कई नये आरओबी और एलएचएस का भी निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल है जिसका इतिहास अत्यंत पुराना है। एक समय था जब सोनपुर ही देश सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन हुआ करता था।

बैठक में सोनपुर स्टेशन, दिघवारा और छपरा स्टेशन पर कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में रेल बजट को आम बजट में समन्वित कर साहसिक कदम उठाया जिसके कारण रेलवे की और द्रुत गति से प्रगति हो रही है और समय पर रेल परियोजनाएं पूर्ण हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एक के बाद एक तमाम ऐसी योजनाओं की शुरुआत की गई है जिससे रेल यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो रहा है। इसी कड़ी में सारण में भी रेलवे की कई योजनाओं का कार्यान्वय हो रहा है। कुछ भावी योजनाएं जिनकी संरचना पर कार्य किया जा रहा है उसके संदर्भ में बैठक में मंत्रणा की गई।

बैठक में सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र से संबंधित सांसदों व महाप्रबंधक के साथ विभिन्न विभागाध्यक्षों के बीच सोनपुर मंडल में विभिन्न रेल विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही मंडल में साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई कार्यों की समीक्षा भी की गई।

मालूम हो कि आम जन की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के साथ ही सामाजिक प्रगति और सामूहिक विकास कार्य के प्रति सजग रहने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी, सारण जिला में आमजन के लिए रेल की यात्रा को सुविधाजनक बनाने का प्रयास निरंतर करते रहे है। इसी कड़ी में अब सांसद ने सारण में रेलवे के विकास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की।

0Shares

Chhapra:  सोनपुर थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक जायलो कार पर सवार होकर चॉदमारी नाहर पुल की ओर आ रहे है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में  अमित कुमार, पिता रमेश दास, सा० चित्रसेनपुर नाहर, नितेश कुमार उर्फ छोटू पिता वकील राय, सा० चित्रसेनपुर एवं आशुतोष कुमार उर्फ आशु, पिता रामलोचन सिंह, सा० चोसिया, सभी थाना-सोनपुर, जिला- सारण को पकड़ा गया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल एवं एक जायलो कार को जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 441 / 23, दिनांक-03.06.2023, धारा-25 ( 1-बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

 

0Shares

वाराणसी: अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव ने  संरक्षा एवं परिचलनिक सुधार हेतु चल रहे विकास कार्यो हेतु वाराणसी मंडल के दाउदपुर एवं सिधवलिया स्टेशनों एवं दुरौंधा-मशरक रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल सीगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ललित मोहन पंत, सहायक मंडल इंजीनियर(सीवान) आर.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव सबसे पहले दाउदपुर स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचलनिक व्यवस्था एवं संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। तदुपरान्त उन्होंने दुरौंधा-मशरक- थावे-सीवान निरीक्षण किया और परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सिधवलिया स्टेशन स्टेशन पहुँचे और वहाँ पर प्रस्तावित नए गुड्स शेड के निर्माण के संबंध में कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों से विमर्श किया ।

जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

0Shares

Chhapra:  यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

फलस्वरूप आज 04 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया । इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है ।

रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर मौर्य एक्स्प्रेस को रवाना किया। 

 

 

 

0Shares

Chhapra: सारण के मॉझी थाना क्षेत्र के रेवलटोला मनपुरा के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय,

की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि मुबारकपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौटने के क्रम में ग्राम रेवलटोला के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा मॉझी थानाध्यक्ष द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जॉच की गई है। साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस हत्या कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

उक्त घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों का चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है ।

SIT द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

0Shares

सारण में शादी समारोह से वापस आ रहे पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

मांझी: मांझी थाना क्षेत्र के रेवल टोला मनपुरा में मुबारकपुर के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या देर रात हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया पति एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रेवल टोला के समीप अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. हत्या गोली मारकर की गई है. उधर इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. सदर एसडीपीओ द्वारा घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

घटना के स्थान और साक्ष्य को एकत्रित कर अनुसंधान किया जा रहा है. वही जांच के लिए एसआईटी गठित की जा चुकी है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र संगठन सारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मिशन लाईफ यानी पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली संबंधित जागरूकता अभियान अंतर्गत मिलेट्स मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार सारण एकेडमी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं अन्य आई ई सी मटेरियल के माध्यम से युवाओं ने विभिन्न मिलेट्स की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य लाभ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्शाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पूर्व एन एस एस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना निदेशक मधुबाला, सारण एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्टाल प्रदर्शनी अंतर्गत युवाओं ने मिलेट्स से निर्मित बहुत सुंदर विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट्स बनाये थे। जिसे उन्होंने आगत अतिथियों को भी उपहार स्वरूप भी भेंट किया। साथ ही मिलेट्स से विभिन्न पारंपरिक खाद्य पदार्थ जैसे कुटकी की खीर, चने के लड्डू, मूंग की सब्ज़ी, बाजरा की कचोरी, मडुआ का केक, बेसन का हलवा, कटहल की सब्ज़ी, ज्वार से निर्मित खाद्य पदार्थ आदि कई तरह के मिलेट्स से निर्मित खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।  जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।

स्टाल प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार कल्पना चावला ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार जीनियस मिलेट्स ग्रुप एवं तृतीय पुरुस्कार मडुआ ग्रुप को मिला। पेंटिंग में प्रथम गुड़िया कुमार सिंह, द्वितीय विष्णु प्रिया, तृतीय नंदनी साव, नारा लेखन में प्रथम मुस्कान कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय लक्की कुमारी रहीं।

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन ने अपने संबोधन में नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी को मिलेट्स द्वारा स्वास्थ्य लाभ एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, स्वयंसेवक प्रीत कुमार, विवेक कुमार सिंह, धीरज कुमार, विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, विभिन्न मीडियाकर्मी समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कंचनबाला द्वारा किया गया।

0Shares