Chhapra:  पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को बनियापुर विधानसभा के दर्जनो गांवों सहित मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार से एक मार्च निकाला गया।

मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग की।

मार्च में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें न्यायिक रूप से रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और न्यायालय से निष्पक्ष विचार कर निर्णय लेने की अपील की। नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष किया है।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लायन डॉ नवीन द्विवेदी के क्लीनिक द्विवेदी क्लीनिक कंपाउंड मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के बाद लायन संजय कुमार आर्या एवं लायन डॉ नवीन द्विवेदी ने अमेरिका की टैरिफ नीति जम कर बोले कि अगर भारत के लोग अमेरिकन कंपनी का प्रॉडक्ट कोको कोला, अमेजन वगैरह को अवॉइड कर दे तो अमेरिका घुटनों पर आ जाएगा।

इस मौके पर लायन डॉ ओ पी गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष जी, प्रमोद मिश्रा, रणधीर जायसवाल, डॉ रवि भूषण कुमार , गणेश पाठक, डॉ मकेश्वर चौधरी, लियो विशाल भास्कर, आशुतोष कुमार, साकेत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: छपरा में नये बस स्टैंड का जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जयमित्रा देवी ने किया शिलान्यास

19.72 करोड़ रुपये की लागत से होगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण

जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है इसका निर्माण

करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ में होगा इसका निर्माण

विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा युक्त, अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का होगा यहाँ से परिचालन

0Shares

Chhapra: सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। उनका कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअमन समीर ने बुधवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में कहीं। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं।

वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले आपको वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करनी है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न मापदंड को विस्तार से बताया। कहा कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान एएमएफ और पहुंच पथ आदि की रिपोर्ट पूरी करें। इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण करें और प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके आधार पर ही कार्रवाई होती है और अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आपको मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पूर्ण जानकारी हो। ताकि क्षेत्र में उसका अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। चुनाव के पूर्व आपको मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।बताया कि इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होने हैं। पोल्ड इवीएम के बज्रगृह में जमा होने और आपको मिले रिजर्व ईवीएम आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना आपकी जवाबदेही है। आपको इवीएम परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए।

प्रथम रिस्पांडर होते हैं सेक्टर: डॉ कुमार आशीष

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से संवेदनशील बूथ और भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आपसी समन्वय बना कर सामंजस्य बना कर काम करने का निदेश दिया।

पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कार्य व दायित्व

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सूक्ष्मता से समझाया। उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप आपकी समीक्षा बैठक होगी। तब आपके तैयारी की जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं है। बाद के प्रशिक्षण में इवीएम के संचालन, पोलिंग की प्रक्रिया, पोल रिपोर्टिंग प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर  नीतेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर आलोक राज, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा के लिए किया गया था।

कुमार आशीष ने प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी

निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों का पी.टी. और परेड प्रदर्शन देखा। उन्होंने सिपाहियों के समर्पण की सराहना की और अभ्यास में पाई गई कुछ त्रुटियों पर सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। इनमें शारीरिक चुस्ती, कदमताल में लय, टर्न आउट, वर्दी का सही पहनावा, तेज चाल, सावधान-विश्राम की स्थिति, और सेल्यूट करने के तरीके जैसी बातें शामिल थीं।

एसपी ने सिपाहियों को इन बिंदुओं पर और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह के बिल से मिलना शुरू हो गया है।

सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ

इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गई। सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता सीधे जुड़े रहे।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में किया गया। इसमें तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकड़ों महिला और पुरुष विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने तख्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है, जिनमें से लगभग 4,13,000 उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल अब शून्य हो गया है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को  किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक शहर के अलग-अलग खेल स्थलों पर आयोजित की जा रही है।

जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता में सारण जिले के कुल 1540 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं। इसके तहत जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता कार्यक्रम इस प्रकार है:

1. एथलेटिक्स (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 अगस्त, स्थान: राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

2. कबड्डी (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 एवं 12 अगस्त, राजेंद्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण

3. वॉलीबॉल (U16 आयु वर्ग, केवल बालक)

दिनांक: 13 अगस्त, जिला स्कूल, छपरा

4. फुटबॉल (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक)

दिनांक: 13 अगस्त,राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

5. साइक्लिंग (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 14 अगस्त, हवाई अड्डा, पुलिस लाइन

0Shares

Chhapra: तरैया के डीह छपिया गांव में शनिवार (09 अगस्त) को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अचानक चाकू से हमला कर 8 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल, छपरा पहुंचाया, जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया।

इलाज के दौरान आरोपी की मौत

हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। आरोपी की पहचान बिट्टू तिवारी, निवासी मशरख थाना क्षेत्र, के रूप में हुई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएचसी तरैया भेजा, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसएसपी ने अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच के निर्देश दिए

 

घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। वहीं, एसएसपी सारण ने सदर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

0Shares

Chhapra/Ekma:  सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात मुन्ना मियां व रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने PHC एकमा में भर्ती काराया था जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां ईलाज जारी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में अपराधी छिपे हैं। सूचना पर SDPO और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

जबाबी कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। 

उन्होंने बताया कि मुन्ना मियां डेढ़ दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वहीं रंजीत सिंह पर भी मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कारवाई की जा रही है।  

 

 

 

0Shares

Chhapra:  इनर व्हील क्लब छपरा ने सावन मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष प्रिया पुनित ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन प्रकृति को धन्यवाद देने का एक अवसर है। उन्होंने सभी सदस्यों को सावन की विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया।

1.सावन की मोरनी अनुराधा सिन्हा
2.सावन के फुहार मधुलिका तिवारी
3.सावन की सुगंध अर्चना रस्तोगी
4.सावन की मुस्कान प्रिया पुनीत
5.सावन सरिता सरिता राय
6.सावन की गीत ऊषा विश्वकर्मा
7.सावन के भर कांति शर्मा
8.सावन की बूंदे प्रियंका चंद्र
9.सावन की धारा शालिनी प्रसाद
10.सावन की सोन चिरैया पीहू
11.सावन की बेला
12.सावन के सौंदर्य अलका जैन
13.सावन की रौनक प्रियंका भारती
14.सावन की बरसात गायत्री आर्यनी
15.सावन की ज्योति बिना शरण
16.सावन की खुशबू राखी सिंह
17.सावन के छटा मंजू सिंह
18.सावन की रानी रानी सिंहा
19.सावन की शोभा आशा सरण
20.सावन के रस में शशि प्रभा सिन्हा
21.सावन के शोभा संगीता वर्मा
22.सावन की सखी अंजू चौधरी
23.सावन की देवी सैला जैन
24.सावन के सुंदरी अपर्णा मिश्रा
25.सावन की मुस्कान अणिमा सिंह

कार्यक्रम में क्विज और मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया।  जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के परिणामस्वरूप, प्रथम पुरस्कार शालिनी प्रसाद को द्वितीय पुरस्कार प्रियंका चंद्रा को और तृतीय पुरस्कार डॉ प्रियंका भारती को दिया गया।

सावन मिलन की अध्यक्ष मधुलिका तिवारी और सरिता राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मस्ती और आनंद के पल बिताए।

0Shares

Gorakhpur/Chhapra: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के ड्यूटी पर तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) के एक सुरक्षा कर्मी ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे जितेन्द्र सिंह 

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि मूलरूप से बिहार राज्य के सारण जिले अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव के निवासी जितेन्द्र सिंह (49) भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे। इन दिनों वह गोरखपुर एयरपोर्ट में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) की ओर से सुरक्षा में तैनात थे और यहां झरना टोला क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। आज करीब चार बजे एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचानक सुरक्षा कर्मी जितेन्द्र ने अपनी एके-103 रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पास में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मेडिकल टीम बुलाई गई, लेकिन तब तक जवान की मृत्यु हो चुकी थी। इस सूचना पर एम्स थाना मौके पर पहुंचा और मृतक सुरक्षा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए।

जितेन्द्र सिंह ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे

पूछताछ में सहकर्मियों ने बताया कि अनुसार, मृतक सुरक्षा जितेन्द्र सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली और ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी खुदकुशी को लेकर सभी हैरान हैं। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव को खुदकुशी का कारण माना जा रहा है।

घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच की जा रही है।

इनपुट: हिंदुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी

0Shares

Chhapra: सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ग्राम सेंदुवार नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जनता बाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शव की शिनाख्त शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण 

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्षता एवं तत्परता से जाँच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की पुलिस जाँच कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

0Shares