Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहाँ के जिला निर्वाचन कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को निर्धारित नियमों के तहत सीमित समर्थकों के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 6 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर हो होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान होना है। इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

0Shares

पटना, 9 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन कल यानि 10 अक्टूबर काे हाेना है लेकिन अब तक महागठबंधन और गठबंधन दाेनाें ने ही सीटाें की घाेषणा नहीं की है।

गठबंधन की सभी पांचों दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है। जिसके कारण अभी तक उम्मीदवारों पर भी फैसला नहीं हो सका है।

गुरूवार काे दिन भर मीडिया में चर्चा हाेती रही कि आज शाम तक सीटाें की घाेषणा हाे सकती है लेकिन जनसुराज के अलावा किसी भी दल ने सीटाें और उम्मीदवाराें की घाेषणा नहीं की। फिलहाल अभी भी कुछ घंटे शेष है। इस बीच पत्रकाराें के सवाल जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने एनडीए गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद की अटकलों को खारिज किया और दावा किया कि ‘एनडीए में ऑल इज वेल है’ और अगले दो से तीन दिनों में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो जायेगा। एनडीए में सीटों के बंटवारे के साथ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी दलों का केंद्रीय नेतृत्व इस पर बात कर रहा है और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी। डा. दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए में चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। कैंडिडेट के नॉमिनेशन से लेकर चुनाव प्रचार और प्रचारकों को कार्यक्रम तय हो गया है। कौन सीएम कहां प्रचार करेगा, य़ह भी निश्चित हो गया है।

राजद पर हमला करते हुए उन्हाेंने कहा कि बिहार अब लालटेन से बाहर निकलकर नीतीश कुमार के बिजली वाले दौर में पहुंच गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना विकसित हुआ है, यह नजर आता है। पहले सोनपुर जाने के लिए भी जहाज से जाना पड़ता है। आज पूर्णिया से कुछ घंटों में सोते हुए पटना आ जाते हैं।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर बैंकों के माध्यम से होनेवाली किसी भी तरह के राशि की संदिग्ध निकासी पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के परिप्रेक्ष्य में राज्य कर संयुक्त आयुक्त, जिला अग्रणी प्रबंधक तथा सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने अभी से लेकर मतदान तिथि तक सभी बैंकों के खातों से होनेवाले ट्रांजेक्शन (जमा एवं निकासी) की राशि पर पूर्ण रूप से निगरानी रखते हुए प्रतिदिन सभी खातों में होने वाले लेनदेन से संबंधित प्रतिवेदन निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निदेश दिया। 

चुनाव अवधि में सारण जिले के सभी बैंकों से होनेवाले प्रत्येक लेनदेन पर निगरानी रखी जा सके। अप्रत्याशित रूप से अधिक लेनदेन होने पर अथवा मामला संदिग्ध पाए जाने पर संबंधित खाताधारक के कार्यकलाप की गहन जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए कई सख्त नियम लागू किए हैं, जिनका पालन करना अब जरूरी होगा। आइए जानते हैं, चुनाव के दौरान कौन-कौन से नियम लागू रहेंगे. 

संपत्ति विरूपण पर रोक

चुनाव आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि प्रेस नोट जारी होने के 48 घंटे के भीतर सभी सार्वजनिक स्थानों से और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से सभी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग और झंडे हटा दिए जाएं। यह नियम बिहार संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 1985 (संशोधित 2010) के तहत आता है। नियम तोड़ने पर 6 माह की जेल या ₹1000 जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।

लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर नियम

चुनाव प्रचार में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल बिना अनुमति नहीं किया जा सकता। इसकी अनुमति सक्षम प्राधिकारी से लेनी होगी। लाउड स्पीकर का उपयोग सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही किया जा सकता है। तय समय के बाद इसका इस्तेमाल कानूनी अपराध माना जाएगा।

सभा, रैली और जुलूस के लिए अनुमति जरूरी

चुनावी प्रचार से जुड़ी हर गतिविधि जैसे सभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली या अस्थायी चुनाव कार्यालय के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए आवेदन ‘एकल खिड़की प्रणाली (Single Window System)’ के तहत किया जाएगा कार्यक्रम के संचालन से कम से कम 48 घंटे पहले आवेदन करना अनिवार्य है।

0Shares

Patna/Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली सूची गुरुवार काे जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घाेषणा की है।

कुम्हरार – प्रो. केसी सिन्हा
वाल्मीकि नगर – दृग नारायण प्रसाद
लौरिया – सुनील कुमार
हरसिद्धि (एससी) – अवधेश राम
ढाका – डॉ. लाल बाबू प्रसाद
सुरसंड – उषा किरण
रूननी सैदपुर – विजय कुमार साह
बेनीपट्टी – मो. परवेज आलम
निर्मली – राम प्रवेश यादव
सिकटी – रागहीब बबलू
कोचाधामन – अबू अफान फार्रूख
मौर – अफरोज आलम
बाईसी – मो. शहनवाज आलम
प्राणपुर – कुणाल निषाद
आलमनगर – सुबोध कुमार सुमन
सहरसा – किशोर कुमार
सिमरी बख्तियारपुर – सुरेन्द्र यादव
महिषी – समीम अख्तर
दरभंगा ग्रामीण – आरके मिश्रा
केओटी – बिलटू सहनी
मीनापुर – तेज नारायण सहनी
मुजफ्फरपुर – डॉ. अमल कुमार दास
गोपालगंज – डॉ. शशिशेखर सिन्हा
भोरे – प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर – राहुल कीर्ति सिंह
दरौंदा – सत्येंद्र कुमार यादव
मांझी – वाईवी गिरी
बनियापुर – श्रवण कुमार महतो
छपरा – जय प्रकाश सिंह
परसा – मुसाफिर महतो
सोनपुर – चंदन लाल मेहता
कल्याणपुर (एससी) – राम बालक पासवान
मोरवा – जागृति ठाकुर
मटिहानी – अरुण कुमार
बेगूसराय – सुरेंद्र कुमार सहनी
खगड़िया – जयंती पटेल
बेलदौर – गजेंद्र निषाद
परबत्ता – विनय कुमार वरुण
पीरपैंती (एससी)- घनश्याम दास
बेलहर – बृज किशोर पंडित
अस्थावां – लता सिंह
बिहारशरीफ – दिनेश कुमार
नालंदा – कुमारी पूनम सिन्हा
आरा – डॉ. विजय कुमार गुप्ता
चेनारी (एससी) – नेहा कुमार नटराज
करगहर – रितेश रंजन पांडेय
गोह – सीताराम दुखारी
नबीनगर – अजय चंद्र यादव
इमामगंज (एससी)- डॉ. अजीत कुमार
बोधगया (एससी)- लक्ष्मण मांझी
#BiharElections 2025: जनसुराज पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की 

0Shares

Bihar Elections 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के सभी दल जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मान रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच सीट बंटवारे और सत्ता साझेदारी को लेकर भी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं।

इन सियासी समीकरणों पर कुछ भी बोलने के बजाय तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ा ऐलान कर दिया।

परिवार से एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।”

तेजस्वी ने कहा कि पिछले 17 महीनों के काम से वे संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, “लोगों को सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय भी मिलेगा। आज की सरकार हमारी राह की नकल कर रही है। पिछले 20 साल से लोग पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों में इसके लिए कानून बनाया जाएगा।”

राजद नेता ने आगे कहा, “हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इससे लोगों की परेशानियां खत्म होंगी। राज्य में उद्योग, कारोबार, खेती और डेयरी से जुड़े क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। बिहार के विकास और खुशहाली के मौके पर ‘जश्न-ए-बिहार’ मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।”

सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जैसे ही चुनाव आया, यह सरकार बेरोजगारी भत्ता देने लगी है। यानी रोजगार देने की बात ही नहीं कर रही है। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी होना है। इसे साबित करने के लिए हमें सिर्फ पांच साल का मौका चाहिए। हम बिहार को सच्ची, ईमानदार और परफेक्ट सरकार देंगे। 17 महीनों में हमने अपनी नीयत और जिम्मेदारी साबित की है। पांच लाख नौकरियां देकर हमें खुशी है, लेकिन मैं अभी संतुष्ट नहीं हूं।”

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर CAPF पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग की। साथ ही विभिन्न दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी CAPF पदाधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान तथा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली से जनता में सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता का संदेश दें, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्कंटक रूप से संपन्न हो सके।

चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखने, किसी भी अफवाह या अवांछित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने और मतदाताओं में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु सारण पुलिस प्रतिबद्ध है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताब दियारा में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान द्वय पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, एवं वीवीआईपी मूवमेंट से संबंधित समुचित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों और योगदान को स्मरण किया।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को सारण के दसों विधानसभा में होने वाले चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान दल में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।

बुधवार को शहर के 10 केंद्रों पर मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। दो पालियों में आयोजित इस चुनावी प्रशिक्षण में पुरुष के साथ महिला कर्मी भी शामिल हुए। चुनावी प्रशिक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कमरों में जाकर चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही साथ चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं को भी बताया गया और उसकी बारीकियों को समझाते हुए सजग होकर प्रशिक्षण लेने की बात कही गई।

बुधवार की सुबह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण द्वारा जिला स्कूल, शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय पासवान, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया गया।

चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ होने के प्रथम दिन कई केंद्रों पर थोड़ी बहुत अव्यवस्था दिखी। कई प्रशिक्षण केंद्रों पर जल जमाव दिखा। वही कमरों में बिजली, लाइट सहित अन्य संसाधनों की कमी देखी गई। वहीं चुनाव प्रशिक्षण के कारण शहर में कई जगह यातायात व्यवस्था भी कर्मी दिखाई जिसके कारण प्रशिक्षण केदो पर पहुंचने में गर्मियों के पसीने छूट गए। लेकिन द्वितीय पाली में व्यवस्था समान हो गई।

0Shares

पटना, 8 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई।

सीईसी की बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन कर रहे थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ-साथ सीईसी के सदस्य बैठक में मौजूद थे।

बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्यादातर जीते हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया जाएगा। हालांकि, दो विधायकों पर मंथन करना जरूरी है। उन्होंने दोनो का नाम नहीं लिया, लेकिन वे दो नाम, चेनारी से मुरारी गौतम और दूसरा नाम बिक्रम से सिद्धार्थ सिंह है। मुरारी गौतम ने तो कांग्रेस की सदस्यता से भी आज इस्तीफा दे दिया है।

सिद्धार्थ सिंह भी पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में ही दिखाई पड़ रहे हैं। मतलब साफ है कि इन दोनों का पत्ता कट सकता है। बाकी के विधायक को टिकट मिलना लगभग तय है।

राजेश राम का कहना था कि जब तक महगठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हो जाती है, तबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की जाएगी । इधर, गठबंधन के घटक दलों का यह जरूर कहना है कि अगले 48 घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

दूसरी ओर बिहार में किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्य मोहम्मद जावेद ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आज ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस में रखे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी और निष्पक्ष पालन किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह विश्वसनीय रहे।

0Shares

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रवर्तन एजेंसी की बैठक

कटिहार: विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला नोडल पदाधिकारी स्टेट गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, सेंट्रल गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, आयकर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, पुलिस, डाक विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा रेलवे सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी नोडल पदाधिकारियों को ईएसएमएस शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करनी होगी और फलाफल से अवगत कराना होगा। सभी एजेंसी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्य करेंगी और आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रवर्तन एजेंसी किये जा रहे कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी। इससे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

0Shares