Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शीर्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो गया. जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर जयमित्रा देवी और उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका सिंह ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद के लिए जयमित्रा देवी को 33 और उषा देवी के पक्ष में 14 मत पड़े. वही उपाध्यक्ष के लिए प्रियंका सिंह को 32 अनिता नवीन को 15 मत मिले.

सारण जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से राजनीतिक सरगर्मी तेज थी. 10 चरण में एक के बाद एक प्रखंडों में सम्पन्न हो रहे चुनाव में विजयी जिप सदस्यों की गोलबंदी शुरू हो चुकी थी. अध्यक्ष पद को लेकर सबके दावे थे लेकिन इस पद के दावेदारों का नाम अंतिम रूप से तब सामने आया जब मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय के आवास पर बैठक हुई. प्रारंभ से ही राजद विधायक अध्यक्ष पद को लेकर सक्रिय दिखे सदस्यों की गोलबंदी में उनकी अहम भूमिका रही है.

विधायक के छपरा आवास पर हुए सम्मान समारोह में ही अध्यक्ष पद के लिए कहानी लिखी जा चुकी थी बस उस कहानी का फिल्मांकन बचा हुआ था जिसको नेपाल में किया गया जिसे सोमवार को रिलीज की गई.

अबतक जिले में राजद के समर्थित जिप सदस्य ही बनते आ रहे है. लोकसभा और विधानसभा में भले ही किसी पार्टी के सदस्य हो लेकिन जिप अध्यक्ष पद हमेशा राजद के खाते में रहा है.

विगत जिप अध्यक्ष के चुनाव में सारण के कद्दावर नेता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह निर्णायक भूमिका में रहते थे. जेल में बंद होने के कारण इस चुनाव में उनकी सक्रियता कम दिखी. हालांकि इस बार के चुनाव की कमान राजद विधायक जितेंद्र राय के हाथों में प्रारंभ से ही रही. जिसको विधायक श्री राय ने अंजाम तक पहुंचाया है.

जिला परिषद अध्यक्ष के सीट पर कब्जा जमाने के बाद राजद विधायक का कद और बढ़ गया है. अन्दाजा लगाया जा रहा है कि सारण से राजद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय लोकसभा में राजद के प्रबल उम्मीदवार बन गए है. लोकसभा का चुनाव भले ही दो वर्ष बाद 2024 में हो लेकिन उसकी तैयारी अभी से ही चल रही है. फिलहाल एमएलसी का चुनाव आने वाला है. जिसमे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. इस चुनाव में भी राजद ऐड़ी चोटी की जोड़ लगाए हुए है. राजद की ओर से ही कई दावेदार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे है. लेकिन इन सबके बीच मढौरा विधायक जितेंद्र राय के बेहद करीबी मकेर प्रखंड के केतुका पंचायत के मुखिया मिथलेश कुमार राय ने भी एमएलसी में बतौर उम्मीदवार अपनी दावेदारी के संकेत दिए है.

0Shares

पटना: बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए कवायद तेज हो गयी है। कांग्रेस प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए पांच नये नामों की लिस्ट केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा है ।

इन पांच नामों में पूर्व सांसद रंजीता रंजन,प्रेमचंद्र मिश्रा,परवीन कुशवाहा, शकील अहमद खान और वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह है। कांग्रेस प्रभारी ने पूर्व सांसद रंजीता रंजन जो जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी है और सुपौल से कांग्रेस की सांसद रह चुकी है जो 2019 में सुपौल से लोकसभा का चुनाव हार गई थी का नाम भेजा है ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि अगले महीने पप्पू यादव अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकते है। पप्पू यादव ने दो दिन पूर्व कहा था कि जो समान विचारधार वाली पार्टी के साथ वह अपनी पार्टी का विलय करेंगे। उन्होंने 16 जनवरी को बड़ी घोषणा करने की बात भी कही है।

अध्यक्ष पद के लिए बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा का नाम दूसरे स्थान पर है वह पार्टी के ब्राह्मण चेहरा माने जाते है। ऐसा माना जा रहा है कि मदन मोहन झा के अध्यक्ष पद से हटने की भरपाई प्रेमचंद्र मिश्रा को कमान सौंपकर की जा सकती है। तीसरा नाम परवीन कुशवाहा का है जो कांग्रेस के पुराने नेता है और कुशवाहा जाति से आते है। केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले कुशवाहा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और एआईसीसी के मेंबर भी है।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कटिहार के कदवा से विधायक शकील अहमद खान का नाम भी पांच नामों में शामिल है। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस ज्वांइन कराने में शकील अहमद खान की बड़ी भूमिका मानी जाती है।

आरजेडी से अलग बिहार में कांग्रेस की अपनी पहचान बने इसके पुरजोर समर्थक माने जाने वाले शकील अहमद खान कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की सूची में अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार है। इस पद के लिए वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह का भी नाम सोनिया गांधी को भेजा गया है। अवधेश सिंह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके है और गया के वजीरगंज से कई बार विधायक रह चुके है। इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मीरा कुमार से लेकर राजेश राम तक के नामों की चर्चा हुई लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका।

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के क्रम में सारण प्रमण्डल के कार्यो की समीक्षा गोपालगंज जिला मे 24 दिसम्बर को करेंगे. इसी यात्रा के निमित एजेंडा में शामिल प्रमुख कार्यों के प्रगति की समीक्षा जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में की गई.

डीएम ने उत्पाद विभाग से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा उत्पाद एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण के साथ की गई.

जिलाधिकारी महोदय ने जप्त वाहनों की नीलामी एवं शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया अविलम्ब तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. जमीन विवाद के निपटारे हेतु थानावार शनिवारीय कैम्प के कार्यवाही की समीक्षा कर इसमें तेजी लाने का निदेश दिया.

आर. टी. पी. एस. के सभी लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र करने का निदेश दिया गया, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियो के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया.

एससी, एसटी अत्याचार से संबंधित मामला में मुबावजे की राशि संबंधित के खाते में दो दिनों के अंदर भेजने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के जरिए विभिन्न तरह के लाभप्रद योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अविलंब करने को कहा गया. शिथिलता बरतने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी गयी. हर घर नल की जल योजना में लंबित आवेदकों को विस्तार से समीक्षा कर जिलाधिकारी महोदय ने सभी लंबित योजनाओं का प्रगति लेने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर डाॅ आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपायी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कार्यकर्ताओं को नए-नए बौद्धिक विचारों एवं वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल ढालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाता है. इसी के तहत जिला प्रशिक्षण वर्ग 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया है.

प्रशिक्षण विभाग शिविर का प्रथम वर्ग जनक राम ने लिया जिनका विषय था बिहार सरकार की उपलब्धियां. दूसरे वर्ग के मुख्य वक्ता आनंद पाठक जिनका विषय सोशल मीडिया की समझ. तीसरा वर्ग ओम प्रकाश भूवन ने लिया जिनका विषय था भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा. चौथे वर्ग के मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा थे जिनका विषय हमारा विचार परिवार. वर्ग 5 के मुख्य वक्ता अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह जिनका विषय आत्मनिर्भर भारत था. इसी प्रकार छठा वर्ग मिथिलेश तिवारी ने लिया जिनका विषय था अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर अपना वक्तव्य दिया.

प्रशिक्षण शिविर में उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य , श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, गायत्री देवी ,लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल महामन्त्री, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सह संयोजक, सभी मोर्चा के अध्यक्ष तथा महामन्त्री, सभी कार्य समिति सदस्य आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50वीं वर्षगांठ का समापन समारोह सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर  कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ शंकर चौधरी ने बताया कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम कार्यक्रम को सेमिनार एवं विचार गोष्ठी तथा सैनिकों को सम्मानित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 3 दिसंबर 1971 से शुरू होकर 13 दिन के अंदर पाकिस्तान के 93000 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिकों के सामने हथियार डाल दिए थे और पाकिस्तान को दो टुकड़े कर दिया था और एक नया राष्ट्र बांग्लादेश बनाकर विश्व का नक्शा इंदिरा गांधी ने बदल दिया था. आज विजय दिवस के अवसर पर हम कांग्रेस जन इस ऐतिहासिक लड़ाई में शहीदों को श्रद्धांजली दो मिनट का मौन रख कर दिया और कार्यक्रम का समापन किया.

इस अवसर पर मिथिलेश शर्मा मधुकर, केदार नाथ सिंह, सुभाष राय उर्फ झरिमन राय, सुरेश कुमार यादव, डॉ ज्ञानेश्वर, तरुण कुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शामिल प्रखंड के मतगणना के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद इंजिनयरिंग कॉलेज परिसर के बाहर मतगणना से असंतुष्ट प्रत्यासी एवं उनके समर्थकों ने जमकर ईट पत्थर चलाये. इस पत्थर बाजी में कॉलेज परिसर के अंदर लगी कई सरकारी वाहन के शीशे टूट गए. वही कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गयी. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी चलते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंच स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती करते हुए पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने कॉलेज परिसर के आसपास लगे बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सम्पन्न हुए दरियापुर की मतगणना चल रही थी. इसी बीच एक प्रत्यासी की हार के बाद बाहर निकले लेकिन वह मतगणना से संतुष्ट नही थे. प्रत्यासी की हार के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए. उनके द्वारा ईवीएम में हेराफेरी एवं मतगणना में इधर उधर करने का आरोप लगाया जा रहा था. साथ ही इसकी आपत्ति दर्ज करने पर केंद्र से बाहर करने का आरोप लगाया जा रहा था. आक्रोशितों का कहना था कि ईवीएम की सील बाहर फेंकी हुई है. जिसको देख वह आक्रोशित होगये और इट पत्थर चलाने लगे. परिसर के बाहर इट पत्थर चलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आक्रोशित मुख्य द्वार से अंदर भी इट फेंक रहे थे जिसके कारण कई सरकारी वाहनों को क्षति हुई. इस दौरान बाहर लगी कई बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे डीडीसी की गाड़ी पर भी ईट फेंके गए जिसके कारण उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. उन्हें किसी तरह बाहर से ही वापस जाना पड़ा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र का निरीक्षण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई. सूत्रों की माने तो पुलिस उपद्रव के दौरान बनाये गए वीडियो की जांच कर दोषियों पर कारवाई की तैयारी में है. इस दौरान पुलिस द्वारा मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के समीप लगे कई अज्ञात दो पहियाँ वाहनों को भी कब्जे में लेने की बात कही जा रही है.

0Shares

मढौरा: निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण मढौरा जिला परिषद भाग 2 से चुनाव जीत गयीं है. मीना अरुण मढौरा प्रखण्ड क्षेत्र के भाग संख्या 2 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं थीं. मीना अरुण ने लगातार चौथी बार अपना चुनाव जीता हैं. जिले के मढौरा व अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में दसवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसके मतों की गिनती छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर को की गई.

मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मीना अरुण को रिकॉर्ड 11473 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2800 मतों के बड़े अंतर से हराया है.

मीना अरुण के चुनाव जीतने की खबर पर उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व रंग गुलाल उड़ाए हैं. मीना अरुण ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से किरण सिंह को कैंसर रोग के बेहतर इलाज के लिए दो लाख रुपया स्वीकृत हुई है. किरण सिंह का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है.

वही दूसरे व्यक्ति साढ़ा नेवाजी टोला निवासी कुसुम कुमारीजो हृदय रोग से पीड़ित है उनको भी एक लाख पच्चीस हजार रुपयाका अनुदान मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से करवाया गया है. वही तीसरा व्यक्ति देवमुनि देवी को अस्सी हजार रुपया की राशि स्वीकृत कराया गया जिससे उनकी बेहतर इलाज हो सके. इनका इलाज महावीर कैंसर संस्थान पटना में चल रहा है.

सांसदके निर्देश पर एक शिष्टमण्डल ने स्वीकृति पत्र दिया. जिसमे मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सिवान जिला प्रभारी मदन कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्राभारी सह वार्ड पार्षद मुकेश कुमार पांडेय ,साढ़ा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजु सिंह, भाजपा नेता तेजनारायण सिंह उर्फ तेजा सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रमुख विद्यालयों की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता सूबे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिले. इस दौरान विधायक ने शिक्षा मंत्री से जिला स्कूल की समस्या को लेकर वार्ता की.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की जिला स्कूल का मैदान 5 एकड़ में फ़ैला है और सरकारी बस स्टैंड के सामने है. पूर्व में ये मैदान बड़े बड़े खेलों, जनसभाओं के लिए उपयोग में लाया जाता था. लेकिन विगत कुछ वर्षों से रेलवे एवं शहर का पानी इस मैदान में भर गया है. फलस्वरूप गन्दगी एवं कूड़े का अम्बार लगा है. परिसर में अवैध पार्किंग से काफी समस्या है.  खेलकूद एवं शहरवाशियों के स्वास्थ्य के लिहाज से इसको पुरानी स्थिति में लौटना नितांत आवश्यक है.

यही स्थिति लोकमान्य उच्च विद्यालय के परिसर का भी है. विधायक की पूरी बातों को ध्यान से सुनने के बाद संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने इस पर जल्द ही पहल करके निवारण की बात कही.

शिक्षा मंत्री ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से कहा की जब आप स्वयं समस्या को लेकर आए है, तो ये वास्तव में निश्चित रूप से गंभीर होगी. इस पर कार्य होगा और शहर को लोगो को आपके माध्यम से जरूर निजात मिलेगा. इस दौरान विधायक ने मंत्री को साधुवाद दिया.

0Shares

पटना: बिहार भारत का अभिन्न अंग है। इसकी प्रगति देश की प्रगति है। 14 करोड़ बिहारियों के विकास को नजर अंदाज कर भारत को कभी विकसित नहीं माना जा सकता। नये भारत के निर्माण में बिहार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उक्त बात आज लोकसभा में बिहार के सारण से लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने लोकसभा में कही।

उन्होंने इस दौरान नीति आयोग के आंकड़े का हवाला देते हुए बिहारियों के पिछड़ेपन पर सवाल उठाया। भाजपा सांसद रूडी ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गरीबी सूचकांक में बिहार सबसे नीचे है, तमिलनाडु सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि बिहार काफी पिछड़ गया है। देश तब तक नहीं बढ़ सकता है जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ पाएगा।

रूडी ने कहा कि एक पिछड़े राज्य का पिछड़ा व्यक्ति होने के नाते मै सरकार से मांग करता हूँ कि बिहार की इस स्थिति को लेकर जरूरी कदम उठाने चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों सदन में ही रुडी ने बिहार के पिछड़ेपन का मुद्दा उठाया था और कहा था कि यदि मेरा राज्य बिहार पिछड़ा है तो वहां का नागरिक होने के नाते मैं भी पिछड़ा हूँ।

सांसद रुडी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। रुडी ने कहा कि पिछड़े राज्य के पिछड़ा व्यक्ति होने के नाते मैं राज्य के पिछड़ेपन का मुद्दा उठा रहा हूँ। तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को कहा कि सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार राज्य की आबादी में गरीबी का अनुपात सबसे अधिक है। पूरे देश में सबसे गरीब हम हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 28 राज्यों में राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक बिहार का 51.91 प्रतिशत है जबकि वहीं तमिलनाडु 4 प्रतिशत के अंदर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक है, पोषण के मामले में हम 52 प्रतिशत कम है। रुडी ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार की प्रगति के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है। लगभग 14 करोड की आबादी की उपेक्षा कर देश आगे नहीं बढ़ सकता।

सदन के बार मीडिया से बात करते हुए सांसद रुडी ने कहा कि इतनी योजनाओं-परियोजनाओं के बावजूद आखिर क्या कारण है कि बिहार विकसित नहीं हो पा रहा है। बिहार में कुपोषितों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। मातृत्व स्वास्थ्य से वंचित आबादी का प्रतिशत, बाल एवं किशोर मृत्यु दर सबसे अधिक, स्कूली शिक्षा से वंचित आबादी, स्कूल में उपस्थिति और खाना पकाने के ईंधन तथा बिजली से वंचित आबादी के प्रतिशत के मामले में भी बिहार का सबसे खराब स्थान है।

विदित हो कि 01 जनवरी 2015 को नीति आयोग का गठन वर्तमान राजग सरकार ने किया है। नीति आयोग देश की नीति निर्धारण करने वाली सबसे बड़ी सरकार संस्था है। इसके अध्यक्ष पदेन प्रधानमंत्री होते है और उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाते है। वर्तमान में राजीव कुमार उपाध्यक्ष है जिनके नाम का उल्लेख रुडी ने अपने वक्तव्य के दौरान किया। नीति आयोग ने देश का पहला मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (बहुआयामी गरीबी सूचकांक-MPI) जारी किया है जिसके आंकड़ों के आधार पर सदन में सांसद रुडी ने उक्त बाते कही।

0Shares

पटना: हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद राजेश रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि यादव के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड अगली सुनवाई में कोर्ट में प्रस्तुत करें।

चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि पप्पू यादव द्वारा उक्त थाना कांड के संबंध में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के साथ ही जमानत याचिका भी दायर किया है।

पप्पू यादव का बेल बांड उक्त मामले में 16 दिसंबर, 1993 को ही रद्द हो गया था। इस मामले में पप्पू यादव फरार चल रहे थे।इसके बाद उन्होंने 8 जून, 2021 को जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जमानत याचिका के लंबित रहने के दौरान ही उक्त थाना कांड संख्या मामले में मधेपुरा स्थित निचली अदालत द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया। इस तरह इस जमानत याचिका का कोई महत्व नही रह गया है। कोर्ट को बताया गया कि इन्होंने जमानत याचिका के साथ ही इस मामले को निरस्त करने के लिए भी याचिका दायर की ह।निचली अदालत से बरी हो जाने के बाद अब इस दोनों याचिकाएं सुनवाई के योग्य नहीं रह गई है।

उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि याचिकाकर्ता निचली अदालत में नियमित तौर से उपस्थित हो रहे थे, किन्तु अधिवक्ता की चूक की वजह से उक्त कांड में पैरवी नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से निचली अदालत द्वारा 16 दिसंबर, 1993 को बेल बांड रद्द कर दिया गया था।कोर्ट को बताया गया कि बेल बॉन्ड रद्द होने की सूचना याचिकाकर्ता पप्पू यादव को नहीं दी गई थी.

0Shares

पटना: विधानमंडल सत्र के चौथे दिन राज्य सरकार के श्रम संसाधन और आईटी मंत्री जीवेश मिश्र को रोककर एसपी-डीएम की गाड़ी को विधानमंडल परिसर में जाने देने के मामले को लेकर दिनभर राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलती रही। मंत्री को रोके जाने और डीएम-एसपी की गाड़ी को पास कराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया है।

सदन में भारी हंगामे के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने सभी दल के नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में क्या निर्णय हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार अध्यक्ष ने डीजीपी एस.के. सिंघल और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को शाम पांच बजे तलब किया है। दोनों अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जायेगी। उसके बाद अध्यक्ष आगे का निर्णय करेंगे।

इस प्रकरण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पब्लिक सर्वेंट राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ विधानसभा प्रांगण में जो भी घटना घटी है उस पर मुझे पूरा विश्वास है की विधानसभा अध्यक्ष अवश्य ही संज्ञान लेंगे।

मुख्य सचिव द्वारा यह कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को करना है लेकिन जो अफसर सामान्य शिष्टाचार का भी पालन नहीं करते हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। आईएएस और आईपीएस अधिकारी पूरे भारत में जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हर तरह के शिष्टाचार का पालन करते हैं। बिहार में कुछ अफसर पब्लिक सर्वेंट अर्थात जनता के सेवक के बदले राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने भी आईपीएस प्रशिक्षुओं को यह बताया था कि उनका व्यवहार जनता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति कैसा होना चाहिए ।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में आज मंत्री जीवेश कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में उठकर कहा कि आज यह स्पष्ट होना चाहिए कि एसपी-डीएम बड़ा या सरकार। डीएम-एसपी की वजह से हमारी गाड़ी को रोक दी गई। उन्होंने कहा कि आज जब हम सदन आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को रोक दी गई। कहा गया कि एसपी-डीएम जा रहे हैं। इसलिए आप नहीं जा सकते। यह तो अजीब स्थिति है। वैसे डीएम-एसपी को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए।

मंत्री के इस बात पर सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष पूरी तरह से मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ खड़ा हो गया। अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विधायकों की प्रतिष्ठा सबसे बड़ी है। सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री सदन में जवाब देंगे। विपक्षी विधायक मंत्री के समर्थन में आ गये। राजद समेत सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर मंत्री जी न्याय दो का नारा बुलंद करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मंत्री को हर हाल में न्याय मिलनी चाहिए। शोर-गुल कर रहे सदस्यों से अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री को जरूर न्याय मिलेगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मंत्री ने कहा कि विधानसभा परिसर में यह वाकया हुआ है। ऐसे में पूरा अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का है। आसन जो निर्णय ले सरकार इस पर तैयार है। मंत्री को रोके जाने का मसले पर सभी दल के नेता सदन में बोल रहे थे। इस दौरान भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने मांग किया कि जिसने भी ऐसी हरकत की है उन पर सख्त कार्रवाई हो। इसी साल विधायकों की पिटाई तो हुई ही अब मंत्री को पिटाना बच गया है।

0Shares