पटना, 12 जून (हि.स.)। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है।

मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज कुमार ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चौधरी ने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से ‘डी लिट’ की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि जद(यू) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है और आशा करती है इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब देंगे। उन्होंने कहा सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उनकी राजनीतिक साख से जुड़ा है और राजनीति में साख का होना बेहद जरुरी होता है तभी जनता नेताओं के बातों से सहमत होती है। उन्हें इस मामले में खुलकर सामने आना चाहिए और अपनी डिग्री के बारे में तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करानी चाहिए।

0Shares

पटना, 5 जून (हि.स.)। पटना में 12 जून को विपक्षी पार्टियों की प्रस्तावित बैठक टल गयी है। अब यह बैठक 23 जून को होने की संभावना है। यह तीसरा मौका है जब विपक्षी एकता की बैठक को स्थगित किया गया है।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके लौटने की उम्मीद नहीं है। इसलिए 12 जून की बैठक में वे शामिल नहीं हो सकते। साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी पटना आने में असमर्थ थे। ऐसे में बैठक को स्थगित करने का यही कारण हो सकता है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार देर रात बैठक टलने के सवाल पर कहा कि बैठक से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जायेगी।

तीसरी बार टली बैठक

विपक्षी पार्टियों की बैठक सबसे पहले 19 मई को होने वाली थी लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव और वहां कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए पटना में विपक्षी एकता की बैठक टाल दी गई। उसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में यह बैठक होनी थी लेकिन नहीं हो पाई। फिर नई तारीख 12 जून को दी गई।

भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने विभिन्न राज्यों का दौरा कर विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी और दावा किया था कि बातचीत सकारात्मक हुई है। जिसके बाद 12 जून को पटना के ज्ञान भवन में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक करने का ऐलान किया गया था।

0Shares

Chhapra: जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक सर्किट हॉउस  में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में एवम सारण प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार की उपस्थिति में हुई।

प्रमण्डल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेगे। पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया। पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है और आरक्षण विरोधी है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में आप कार्यकर्ता के बदौलत सारण जिला के दोनों लोकसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी।  प्रदेश द्वारा नियुक्त तरैया विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक हेमनारायण साह, गरखा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, छपरा विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, इरशाद आजाद, अमनौर विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव पटेल, परसा विधानसभा प्रभारी सुरेंदर राजभर ने कार्यकर्ता को सम्बोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से आनन्द किशोर सिंह, सतेंदर कुमार, राजेश त्यागी, जयप्रकाश यादव, डॉ0 दिनेश कुशवाहा, महेशवर प्रसाद चौधरी, महेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, पशुप्तिनाथ पटेल, गुड्डा सिंह, मनोज पटेल, चंद्रभूषण पंडित, कुसुम देवी, चांदनी सिंह, सतीश कुमार शर्मा, ई0 प्रभास शंकर, सुधीर कुमार अकेला, इम्तेयाज परवेज, छठीलाल प्रसाद, बर्जेश सिंह, लालमुनी देवी, रवि प्रकाश, गुड्डू खान, मो0 परवेज, कुसुम रानी, कुमारी गुड्डी जायसवाल, जहागीर आलम मुन्ना, कंचन देवी, दिगंबर तिवारी पवन वर्मा, प्रशांत बजरंगी, रमेश किशन कुशवाहा,आनत गोंड उपस्थित थें। 

0Shares

पटना, 4 जून (हि.स.)। बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन हादसे ने केन्द्र सरकार के सभी दावों की पोल खोल दी है। पटना में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव ने बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ठहराते हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जतायी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह देखकर कलेजा फटने लगता है। बच्चों, महिलाओं, जवान और बुजुर्ग यात्रियों की मौत हुई है। केंद्र सरकार लगातार यह दावे करती रही है कि उन्होंने रेलवे में सेफ्टी को लेकर बहुत काम किया है लेकिन इस हादसे में यह सारे दावे पूरी तरह से गलत साबित हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए और जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है और इसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी कि आगे क्या करना है।

तेजस्वी यादव ने बिहार से जुड़े रेल मंत्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि रामविलास पासवान रेल मंत्री रहे। लालू और नीतीश भी रेल मंंत्री रह चुके हैं। उस समय इतना प्राइवेटाइजेशन नहीं था। आज रेलवे का प्राइवेटाइजेशन पर इतना जोर है कि बाकी चीजों को दरकिनार कर दिया गया है।

0Shares

पटना, 3 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर राज्य में महागठबंधन की सरकार में बड़ी भूमिका निभाने वाले राजद सुप्रीमो का बयान आया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को यहां कहा कि विपक्षी एकजुटता में नीतीश कुमार को काफी सफलता मिलने वाली है। यह तमाम विपक्षी पार्टियों की मुहिम है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार की ओर से बिहार में 12 जून को विपक्षी एकजुटता की प्रस्तावित बैठक है। इससे पूर्व नीतीश कुमार ने अलग-अलग राज्यों में जाकर कई विपक्ष के नताओं से मुलाकात की और अपने विपक्षी एकता के मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। अब कयाश लगाई जा रही कि, नीतीश की यह मेहनत रंग ला सकती है। ें

0Shares

पटना, 3 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालासोर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश सदमे में है। इस ट्रेन दुर्घटना को पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लापरवाही का कारण बताया है। उन्होंने शनिवार को पटना में बयान देते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से भीषण रेल हादसा हुआ है। साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने रेल को चौपट कर दिया है।

लालू यादव ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोरोमंडल ट्रेन चेन्नई जाती है। मैंने भी उस ट्रेन से यात्रा की है। इस ट्रेन बड़ी संख्या बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग सफर करते है। हादसे में बड़ी संख्या में यात्री हताहत हुए हैं। पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है। सावधानी नहीं बरता गया, जिस कारण कैजुअलिटी हुई है। जानकारी मिली है कि 800 लोगों की मौत हुई है।

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे के लिए जो लोग जिम्मेवार है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवजा और घायलों को पांच लाख मुआवजा दिया जाये।

 

फाइल फोटो

0Shares

पटना, 03 जून (हि.स.)। बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करते हुए विधायक दल के नेता पद से भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की छुट्टी करते हुए शकील अहमद को इसकी कमान दी गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियों तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल संगठन को मजबूत करने के मिशन में जुट गए हैं। बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। पहले बिहार कांग्रेस की कमान अखिलेश प्रसाद सिंह को सौंपी गई और अब विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की छुट्टी करते हुए शकील अहमद खान को विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है।

बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से ही अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे थे और संख्या के हिसाब से दो और मंत्री पद की मांग कर रहे थे। इसको लेकर पिछले दिनों महा गठबंधन में खूब घमासान भी हुआ था। ऐसी चर्चा थी कि अजीत शर्मा को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। अब जब अजीत शर्मा की विधायक दल के नेता से छुट्टी हो गई है और उनकी जगह शकील अहमद खान को विधायक दल का नेता चुना गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है।

0Shares

पटना, 01 मई (हि.स.)। बिहार में जून माह राजनीतिक रूप सरगर्मियों वाला माह रहेगा। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन दल की ओर से 12 जून को देशभर के विरोधी खेमे के नेताओं का जुटान होगा। दूसरी तरफ इस महीने भाजपा भी चार बड़ी रैलियां करने जा रही है, जिसमें एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की जो मुहिम चलाई गई है उसको लेकर 12 जून को देश के तमाम विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है। सीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 जून को ही पटना पहुंचेंगी।

दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा राज्य में चार बड़ी रैलियां करेगी, जिसमें से एक रैली में पीएम मोदी शामिल होंगे और बाकी के रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा इन रैलियों के माध्यम से पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल का हिसाब लोगों के बीच देगी और महागठबंधन समेत नीतीश सरकार पर जमकर हमला करेगी।

प्रदेश भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून के तीसरे सप्ताह में बिहार दौरे पर आएंगे और पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का समय और जगह आगे तय किया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी के कई टॉप राष्ट्रीय नेता भी बिहार आएंगे। भाजपा अपने 9 साल पूरे होने के खास मौके पर 30 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं का बिहार में जमावड़ा होगा।

0Shares

Patna: संसद इस मुल्क का एक ऐतिहासिक प्रतीक और हमारी पहचान रही है। नए संसद भवन के निर्माण की आख़िर इतनी जरूरत ही क्या थी? मौजूदा केंद्रीय हुकूमत के सदर वजीरे आजम ज़नाब नरेंद्र मोदी साहब को यह चिंतन करना चाहिए कि आखिर क्यों इस मुल्क की 20 विपक्षी पार्टियाँ आपके इस उद्घाटन कार्यक्रम की मुख़ालफ़त कर रही हैं।

देश के संवैधानिक प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से अलग रखना जम्हूरियत के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या यह माना जाए कि एक आदिवासी समाज से आनेवाली महिला को जानबूझकर उनके अधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है!

सत्ता जब निरंकुश होने लगती है तो तानाशाही वृतियों का चलन बढ़ जाता है। हम और हमलोग के बीच का फासला बढ़ने लगता है। लेकिन आवाम की नज़रों से कुछ भी ओझल नहीं होता। मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को कर्नाटक चुनाव परिणाम से सबक लेनी चाहिए।

लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है। हमारे वजीरे आला जनाब नीतीश कुमार साहब मुल्क की सियासी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं और सभी का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। विपक्षी एकता के सूत्रधार श्री नीतीश कुमार जी की संकल्पना एक मजबूत आकार ग्रहण कर रही है और हमारी आवाम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मँहगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अगली बार, नई सरकार के संकल्प के साथ मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को बदलने का वक़्त आ चुका है।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारण की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन 31 मई को होगा। आयोजन गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षागृह में 11:00 बजे दिन में होगा।

करुकरम को लेकर सारण के पूरे कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। सोनपुर बजरंग चौक से लेकर गर्ल्स स्कूल तक सैकड़ों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरे शहर को सजाया जाएगा। 

रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत तैयारी में लग गए हैं।  हर पदाधिकारी को को अलग-अलग कार्य बांट दिया गया है।  अभिनंदन समारोह में जिले के सभी  विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ने दी।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  नगर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नगर अध्यक्ष  राजेश फैशन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दिप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रंणजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद सरकार के 9 वर्ष पूर्व होने पर जिला के प्रत्येक मंडल में सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम होगा।  जिसमें बिहार में सारण अब्वल होगा।  बिहार के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सारण में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

मुख्य रूप से लोकसभा के संयोजक पूर्व शिक्षक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल जनहित मे है। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया की 30 मई से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलेगा। जिसमे संगठन के कार्यकर्ता घर घर जा कर जनमानस को केंद सरकार के जनहितकारी योजनाओं को बताएंगे व संगठन को हर घर में पहुचायेगे।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद्दी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ कर विश्व पटल पर विश्व का नेतृत्व कर रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, शांतनु सिंह, सत्या सिंह, रंजन यादव, सुमन दुबे, बलवंत सिंह, मनोज सिंह, ममता मिश्रा , राकेश यादव, दिलीप चौरसिया, सुशील सिंह, सन्नी सिंह, अनूप यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन युवा नेता डॉ चरण दास व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह उर्फ चंदु ने किया।

0Shares

पटना, 24 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्षी दल बहिष्कार करेंगे। इस मुद्दे पर राजद इन दलों के साथ है। उन्होंने कहा इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराना चाहिए।

उन्होंने कहा है जब से इस बात की चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री इस भवन का उद्घाटन करेंगे तब से सभी दलों ने यह सुझाव दिया कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए। यही संवैधानिक व्यवस्था है। यह परंपरा के अनुकूल है। इससे संविधान सर्वोपरि है की पुष्टि होती है।

झा ने कहा है कि इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की राय का इतिहास लिखा जाएगा। इतिहास सब कुछ याद रखेगा, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा है कि राजद सहित तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी और सीपीआईएम ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। कांग्रेस पहले से ही मांग कर रही है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।

0Shares