Chhapra: पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस कार्य के लिए इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता था। उन्हें सम्मान देना भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर मोहर है।

आज की भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार आडवाणी जी ही हैं जो अपने स्पष्ट वैचारिक चिंतन के कारण राम मंदिर जैसे सांस्कृतिक आंदोलन को भी राजनीतिक पटल पर ले आये। भाजपा के गांधीवादी समाजवाद के रूख के विपरीत आडवाणी जी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पार्टी का मुख्य दर्शन बना दिया और आज की भाजपा के हिन्दू राष्ट्रवाद के पथ का श्रेय भी आडवाणी जी को ही जाता है जिस चिंतन पर मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे की ओर अग्रसर है।

भाजपा में दूसरी पंक्ति के नेतृत्व को गढ़ने वाले आडवाणी जी ही थे जिनके सानिध्य में नरेन्द्र मोदी जैसे नेताओं ने संगठन के गुर सीखे। 1996 में आडवाणी जी भाजपा के अध्यक्ष थे और पार्टी की ओर से स्वाभाविक प्रधानमंत्री के दावेदार ।

इसके बावजूद तत्कालिक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अटल जी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर राजनीतिक त्याग का एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत कर दिया।

0Shares

पटना, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां कदाचार होगा भ्रष्टाचार होगा, सत्ता का और पावर का दुरुपयोग करके आर्थिक अपराध किए जाएंगे तो वहां ईडी जाएगी ही।

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। लालू परिवार पर कसते शिकंजे पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि जितनी भी कानून के हिसाब से काम करने वाली स्वतंत्र संस्थाएं हैं वो अपना काम करती हैं। ईडी अपना काम कर रही है और किसी को लगता है ईडी क्यों आ रही है तो ईडी का जो काम है वह कर रही है। कानून सबके लिए बराबर है। देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून नहीं हो सकता।

ममता बनर्जी को लेकर नित्यानंद राय ने कहा ममता बनर्जी ही नहीं पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है। इन लोगों के नीति में हिंदुओं का विरोध करके, सनातन का विरोध करके, तुष्टिकरण की नीति से वोट को इकट्ठा कर अपने सत्ता को बरकरार रखना है। अब ऐसे विभेद पैदा करने वाले लोगों की दुकान बंद होने वाली है, राजनीति समाप्त होने वाली है।

नित्यानंद राय ने कहा आज सब लोग समझ रहे हैं कि अब वैसी राजनीति नहीं चलेगी जिसमें तुष्टिकरण की नीति होगी। भगवान राम का मंदिर बन रहा है 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर का उद्घाटन भी होगा। मोदी काल में राम मंदिर भी बना, गरीबों के घर भी बना,शौचालय भी बना, स्कूल भी खुले, अस्पताल भी खुले।

नित्यानंद राय ने कहा गरीबी मिट रही है लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है, आखिर मंदिर के नाम पर भाजपा क्यों राजनीति करेगी।

0Shares

Chhapra: छपरा से मेयर पद के प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपने हरिमोहन गली स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पास किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी प्रोफेसर एचके वर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि अमरेंद्र सिंह एक जुझारू और कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता है और इन्होंने कुछ ऐसे सामाजिक कार्य किए हैं जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। छपरा के अधिकांश लोग इनके सामाजिक कार्यों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि अमरेन्द्र सिंह को वैसे लोग भी सपोर्ट कर रहे हैं जिनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने उन्हें मोटरसाइकिल चुनाव चिह्न दिया है और मोटरसाइकिल के रफ्तार से ही वह छपरा के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना चुनावी वायदा साफ कर दिया है और कहा है कि अगर वह अपने वायदे पर खड़ा नहीं उतरते हैं तो जनता को यह अधिकार होगा कि उन्हें किसी वक्त कुर्सी से बेदखल कर दे। अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के दरबार में वह हाजिरी लगा रहे हैं और अपार समर्थन मिल रहा है जिसके कारण उनकी जीत पक्की दिख रही है। विपक्षी दूर-दूर तक उनके सामने नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि कार्यालय उद्घाटन के बाद उनके कार्यकर्ताओं को काफी सुविधा होगी और यहां से चुनाव अभियान का संचालन किया जाएगा।

इस मौके पर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, नीरज राम, श्री निवास सिंह, मंजय शर्मा, प्रोफेसर मृदुल शरण, डॉक्टर राजेश रंजन, सुरेश प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, हिमांशु किशोर सहित कई करने गणमान्य लोग मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर की बैठक नगर के नवनिर्वाचित संयोजक अनिल कुमार यादव के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह एवं शैलेंद्र सेंगर थे।  बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि छपरा नगर के सभी बूथों को सशक्त एवं एवं शक्ति केदो को मजबूत बनाना छपरा नगर एक महत्वपूर्ण जगह है यहां से हमेशा भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है और इस बार हम लोगों को पिछले मतों का रिकॉर्ड तोड़ना है। 

किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने नगर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना एवं योजनाओं से लोगों को जोड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्य को सभी को बहुत ही मनोयोग से करना आवश्यक है। 

छपरा विधानसभा के प्रभारी एवं महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने सभी बूथों की समीक्षा की उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर जल्द से जल्द सभी बूथ कमेटी को पूर्ण करना है पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करनी है और सभी कार्य तय सीमा के अंदर करना है। 

धन्यवाद ज्ञापन नगर के उपाध्यक्ष अजीत सोनी ने किया। इस बैठक में जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, अनूप कुमार यादव, शत्रुघ्न चौधरी, राकेश यादव, अनिल कुमार, अंकुर वर्मा दत्त, विक्की श्रीवास्तव, अजीत सोनी, ममता मिश्रा, शालू मिश्रा, कमलेश सिंह, डॉक्टर दिनेश शर्मा, गणेश गोकुल, रोशन सिंह, पिंटू सिंह सहित सभी नगर के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नगर निगम चुनाव में सिंबल वितरण के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मेयर प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह को ने एक प्रेस वार्ता में अपनी चुनावी रणनीतियों का खुलासा किया और कहा कि मैं किसी एक जात का प्रत्याशी नही हूं। बल्कि जमात में विश्वास रखता हूं। अमनपसंद, विकासपसंद जनता के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान आया हूं और पूरी जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप है। 

अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू से वह लड़ाई लड़ते रहे हैं और कई मामलों में उन्हें सफलता भी मिली और कोर्ट के जरिए व्यवस्था में सुधार कराया गया । इस बार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं क्योंकि पूर्व के कई मेयर भ्रष्टाचार और गलत कार्यों में लिप्त रहे हैं जिसके कारण जनता उन्हें जानकारी चुकी है और स्वच्छ छवि वाले मेयर की तलाश में है जिसके लिए वह खुद को परफेक्ट उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं।

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग जातीय राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं । अमरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कई उम्मीदवार पूर्व मेयर या पूर्व मेंयर के रिश्तेदार या जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी है उनके कार्यों को जनता देख चुकी है, समझ चुकी है, इस बार जनता ने मूड बना लिया है कि अमरेन्द्र सिंह को मेयर बनाकर मेरे कार्य करने की शैली और क्षमता को देखेगी, अमरेंद्र सिंह ने दावा किया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और छपरा को बिहार के सबसे सुंदर शहरों में शामिल करेंगे, खनुआ नाला के विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास की योजना बनाई जाएगी, अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन के तहत काम किया जाएगा ताकि शहर साफ स्वच्छ और सुन्दर हो ।

 

0Shares

Chhapra: सारण भाजपा ने वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से छपरा नगर के संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बाबत जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यालय मंत्री अर्देंदु शेखर ने पत्र जारी कर दिया है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम उपचुनाव के लिए आगामी 22 जनवरी को मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

छपरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ राजेश फैशन ने शुक्रवार को  प्रेसवार्ता कर कहा कि छपरा की जनता सक्षम और योग्य व्यक्ति के हाथ निगम की बागडोर सौंपना चाहिए।  उन्होंने 22 जनवरी को छपरा की जनता से ईवीएम के क्रम संख्या 9 चरखा छाप पर बटन दबाकर जीताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जितने मेयर प्रत्याशी अभी चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से 2 प्रत्याशी छपरा नगर निगम के मेयर पद पर रह चुके हैं। छपरा की जनता उनके कार्यकाल में कितना विकास हुआ है उसको जानती है। इन लोगों के कार्यकाल में हुए कार्य को नकारा था 

इसे भी पढ़ें: छपरा नगर निगम मेयर चुनाव: प्रत्याशियों को जारी हुआ चुनाव चिन्ह, देखिए सूची 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी ने शुक्रवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है। मेयर चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।

प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह

1. अब्दुल कयूम अंसारी – कप प्लेट

2. अमरेंद्र कुमार सिंह – मोटर साइकिल

3. चांदनी प्रकाश शर्राफ – नल

4. ज्ञानी कुमार शर्मा – ताला चाबी

5. नंद किशोर जयसवाल – टमटम

6. मिंटू सिंह – प्रेशर कुकर

7. मोहम्मद रफी इकबाल – सिलाई मशीन

8. रवि रौशन – कबूतर

9. राजेश कुमार – चरखा

10. राजीव रंजन उपाध्याय – चारपाई

11. लक्ष्मी नारायण गुप्ता – टाइपराइटर

12. शम्मी कुमार ब्याहुत – मछली

13. संजू सोनी – वैन

14. सियाराम सिंह – मेज 

15. सुनीता देवी – टेबुल लैंप

16. सुशील कुमार सिंह – रेल का इंजन

17. सोनू कुमार – गैस सिलेंडर

0Shares

पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत को इकट्ठा नहीं हुए : विजय चौधरी

पटना, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने आवास पर विधान परिषद सहित दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुलाकात की। इस बीच नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद और जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कल के घटनाक्रम से लेकर आज तक के पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट की।

विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य के अंदर चार लाख से अधिक संख्या में नियोजित शिक्षक थे उन्हें अब राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज करीब 6 विधायक और कुछ विधान पार्षद पहुंचे थे। इन लोगों ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था तो हम उनके साथ हम सभी लोग मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करने के लिए पहुंचे थे। बस इतनी सी ही बात थी। इसके अलावा कोई बड़ी बात नहीं थी।

विजय चौधरी ने कहा कि आज पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत करने के लिए लोग इकट्ठा नहीं हुए थे। आज जो भी लोग आए हैं वह कल मंत्रिमंडल में लिए गया फैसले के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने आए हैं। इसके अलावा कोई भी बात नहीं है। आपलोग बेकार का परेशान हो रहे हैं। कहीं कोई भी चिंता करने वाली बात नहीं है।

जब विजय चौधरी से ललन सिंह की स्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कल भी कहा था और आज फिर कहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से इस्तीफा दिए जाने की बात सही नहीं है। यह बिल्कुल अफवाह उड़ाई गई है। कल उन्होंने खुद भी बोल दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह बात बिल्कुल फर्जी है। इसके बावजूद आप लोग क्यों इस मुद्दे को इतना तूल दे रहे हैं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है।

भाजपा और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से किए जा रहे दावे पर जदयू नेता ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि मुझे किसी घटना के बारे में पूछिएगा तो मैं बता सकता हूं लेकिन कोई नेता क्या कह रहा है, क्या नहीं कह रहा है तो इस पर हम कुछ भी नहीं बोलते हैं। किसी चीज के बारे में आपको जानना है तो मुझसे पूछिए। किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा। यह पूछने के लिए और इस पर बोलने के लिए मुझे जरूरत नहीं है। इसके अलावा जदयू के वापस से भाजपा के साथ गठबंधन होने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि हमारे तरफ भाजपा की नजर नहीं है। सुशील मोदी को खास तौर पर भाजपा में कोई नहीं पूछ रहा है। इसलिए वह इधर-उधर भटकते रहते हैं और यह सब बात कहते रहते हैं।

0Shares

पटना (बिहार), 26 दिसम्बर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह ने पद से इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज किया है।

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रोपेगंडा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसी खबर भले ही आ रही है लेकिन न हम लोगों को और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इस तरह का कोई इस्तीफा पत्र भेजा गया है। पार्टी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं है। जदयू में अंदरूनी कोई उठापटक नहीं है। पार्टी के अंदर कोई खाई नहीं। चर्चा मीडिया के लोग पैदा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह की खबर आई थी कि जदयू नेतृत्व के अहम चेहरे ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भेज दिया है। यह निर्णय पार्टी की भविष्य की रणनीति के बारे में अटकलों और राजनीतिक चर्चाओं के बीच आया था।

File Photo 

0Shares

इंडिया गठबंधन ने सांसदों के निलंबन के विरोध में किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Chhapra: इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में विपक्षी सांसदों के अकारण निलंबन के विरोध में प्रदर्शन मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें गठबंधन की राजद, जदयू, कांग्रेस, सी पी (आई), सी पी एम सहित सभी दलों ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन नगर निगम से शुरू होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक होते हुए गुजरी और नगर निगम में एक सभा के रूप में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए सारण राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन गैर लोकतांत्रिक है

जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अपने संबोधन में कहा कि देश ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ की स्थिति से गुजर रहा है। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक पर सांसद यदि संसद भवन में और गृह मंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो किससे पूछेंगे ? सी पी आई के सुरेंद्र सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने सांसदों को एक साथ निलंबित किया गया है।

पूर्व मंत्री व जदयू के मुनेश्वर चौधरी ने इसे केंद्र सरकार के अहंकार का परिणाम बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि दुनिया में बड़ी-बड़ी हिटलरशाही का वजूद समाप्त हो गया है और इस मोदीशाही का भी अंत होगा। राज्य परिषद सदस्य चंदेश्वर राय ने कहा कि हमलावरों का संसद में प्रवेश कैसे हुआ इसका जवाब सरकार को देना ही होगा? इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना, राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भूतपूर्व विधायक मुद्रिका राय, राधे कृष्णा यादव जदयू प्रदेश महासचिव सत्य प्रकाश यादव, उपेंद्र राय, राम राय, कमलेश राय, हरे लाल यादव, सागर नौशेरवाँ आदि ने भी सभा को संबोधित किया। उक्त जानकारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन ने दी।

0Shares

Chhapra: जन सुराज मिलन समारोह का हथुआ मार्केट में गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों  के साथ जन सुराज में शामिल हुईं। एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर जन सुराज में शामिल कराया।

इस दौरान ई. चांदनी प्रकाश ने कहा कि प्रशांत किशोर बीते 15 महीनों से जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं, इससे मैं काफी प्रभावित हुई। यही वजह है कि मैं जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं और छपरा के विकास तथा यहां के जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में जन सुराज में जितने लोग आए हैं वो कुछ लेने नहीं बल्कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं। उन्होंने ई. चांदनी प्रकाश के शामिल होने पर कहा कि इनके आने से जन सुराज अभियान को बल मिलेगा।

ई. चांदनी प्रकाश के साथ जन सुराज में अरुण प्रकाश, सवालिया पांडेय, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सोनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अलाउद्दीन, नौशाद आलम, मोहम्मद आजाद, सूरज प्रकाश सोनी, अरुण कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सोनी (जेपी सेनानी), सोनू कुमार, अमित कुमार, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभापति अशोक सिंह, महासचिव अभय सिंह, जिला अभियान समिति के संयोजक मुन्ना भवानी, सह संयोजक राहुल कुमार सिंह, कविता सिंह, संपत राम राही, खुर्शीद नय्यर, अमिता सहनी, मनोरमा कुमारी, उदय शंकर सिंह, विनोद मांझी , राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना जी,ओम प्रकाश गुप्ता , आनंद मोहन उर्फ गार्ड साहब सहित सैकड़ों की संख्या में जन सुराजी शामिल रहे. मंच संचालन नवनीत यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया।

0Shares