Chhapra: UPSC NDA परीक्षा में सारण के लाल आयुष कुमार सिंह ने देशभर में पहला रैंक हासिल कर सारण का नाम रौशन किया है. रविवार की शाम यूपीएससी ने एनडीए 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण के पानापुर प्रखण्ड निवासी रमेश कुमार सिंह का पुत्र आयुष कुमार सिंह को टॉपर घोषित किया गया है. परिणाम आने के बाद आयुष के गांव पश्चिम टोला में उत्सव का माहौल है.

सिविल सेवा में जाना चाहता है आयुष 

18 वर्षीयआयुष कुमार सिंह ने दिल्ली के ही डीपीएस पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. फिलहाल व दिल्ली में ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम सत्र का छात्र है. आयुष इस सफलता के बाद अब सिविल सर्विसेस में जाना चाहता है. आयुष  अपने स्कूल में कई बार टॉपर रहे हैं. उन्होंने अबतक 16 ओलिंपियाड गोल्ड मेडल जीते हैं.

दिल्ली में सराकरी शिक्षक हैं माँ और पिता 

आयुष के पिता जो कि दिल्ली में ही सरकारी विद्यालय के शिक्षक है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 में उनके बेटे ने एनडीए की परीक्षा दी थी. जिसके बाद जून 2018 में उसका एसएसबी हुआ. इसके बाद रविवार की शाम रिजल्ट घोषित हो गया जिसमें आयुष पूरे भारत में टॉपर हुआ. अपने बेटे की उपलब्धि पर रमेश सिंह ने बताया कि यह एक अद्भुत उपलब्धि है. आयुष की मां ने भी अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर की है.

0Shares

पानापुर: महम्मदपुर गांव के दो तीन व्यक्ति जमीनी विवाद में लहूलुहान होकर थाने पहुंचे. जमीनी विवाद में भाई-भाई के बीच चले लाठी-डंडे में देवनाथ साह, अमरेंद्र कुमार व प्रभु साह जख्मी हो गए थे.

एक व्यक्ति का हिंसक झड़प में पैर टूट गया है. जबकि दो लोगों का सर फट गया है. सभी घायलों का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. चिकित्सक ने देवनाथ साह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के चौसा में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जमीनी विवाद में आठ व्यक्ति जख्मी हो गए. पुलिस ने 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

एक पक्ष के घायल ललन शर्मा, मुन्ना शर्मा, राजू कुमार शर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, किसमती देवी का उपचार शुक्रवार की रात पानापुर पीएचसी में हुआ. जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी शैलेश कुमार, रूपेश कुमार, विजय कुमार का उपचार शनिवार को पानापुर पीएचसी में हुआ. दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस ने एक पक्ष के लक्षमण प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, विजय कुमार, दिनेश कुमार, रूपेश कुमार, शैलेश को गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे पक्ष के ललन शर्मा, मनोज शर्मा, उग्रिम शर्मा, पप्पू शर्मा, राजू शर्मा व मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार किया.

0Shares

पानापुर: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड न0-05 ग्राम फकुली में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव हुआ. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा ने अवधेश कुमार सिंह को 18 मतों से पराजित किया. इस की मुख्य बात यह रही कि जिले में पहली बार वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव मतपत्र के द्वारा कराया गया.

पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह तथा मुखिया अनिल कुमार मांझी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण मतपत्र से चुनाव कराने की नौबत आ गई. चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी थे. जिनके चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय फकुली को मतदान केन्द्र बनाया गया था. मतदाता सुबह 9 बजे से हीं लम्बी कतार में खड़े होकर मतदान में  हिस्सा लिए. मतदान करीब 4बजे तक चला.

मतदान के बाद मतपत्रो की गिनती की गई. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा को 98 मत प्राप्त हुए जबकि अवधेश कुमार सिंह को 80 मत मिले. इसप्रकार लालबाबु सिंह कुशवाहा को विजयी घोषित किया गया. चुनाव कराने के लिए विकास मित्र राजेश कुमार तथा रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया था.

0Shares

Panapur: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही बुधवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत संपन्न हो गया. गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुरा धाम, रामपुररुद्र, सारंगपुर, बसहिया, भोरहा, रामदासपुर पोखरा, महम्मदपुर पोखरा आदि छठ घाटों पर हजारो छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

व्रतियों ने अपने परिवार के स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की. छठ व्रत के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मथुराधाम घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी. इसके आलावे बीडीओ मो सज्जाद, सीओ वीरेंद्र मोहन और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने विभिन्न घाटो का निरीक्षण करते रहे.

0Shares

पानापुर: मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो सज्जाद तथा सीओ बीरेन्द्र मोहन ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम, रामपुररुद्र,सारंगपुर,बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, सरौजा भगवानपुर आदि घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ व्रतियों के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 सज्जाद को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर नदी में बैरिकेटिंग की जाय एवं छठ पूजा के दौरान प्रत्येक घाट पर गोताखोरों की तैनाती मथुराधाम पर किया जाय.

बीडीओ मो0 सज्जाद ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में छठ पूजा के दौरान निजी नावो का परिचालन नही होगा. निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

इससे पहले थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ ने सभी पूजा समितियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की. बैठक में बीरेन्द्र राय का घाट भोरहाॅ तथा बसहियाॅ ढाला घाट को अतिसंवेदनशील की श्रे्णी में रखा गया है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के दो गांवों में दीपावली की रात आग लगने से दो घर जल गये. बताया जाता है कि खजुरी गांव में भुल्लड़ पांडेय के घर में आग लगने से बिछावन, बक्सा समेत कई सामान जल गये. वहीं पानापुर गांव में फूलमहम्मद के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपये नगद और कई का सामान जलकर खाक हो गये. आग लगने का स्पष्ट कोई कारण नहीं पता चल नहीं पाया है.

0Shares

Chhapra: रविवार की रात पानापुर थाने के हाजत में बंद अभियुक्त चकियां चिंतामनपुर निवासी अनिल सिंह उर्फ मुनिल सिंह चौकीदार को धक्का मारकर फरार हो गया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि रात में अभियुक्त ने शौचालय जाने के लिए चौकीदार से पानी मांगा. चौकीदार हाजत खोलकर जैसे ही पानी देने के लिए अंदर घुसा, उसी दौरान आरोपी अनिल सिंह उर्फ मुनिल सिंह चौकीदार को धक्का देकर हाजत से निकल गया. उसके बाद चौकीदार ने शोर मचाया. लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अभियुक्त भागने में सफल रहा.

वह दो कांडों का आरोपी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

Panapur: थाना क्षेत्र के क्वाटर बाजार पर रविवार की रात गुमटीनुमा दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये नकद चुरा लिया.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह भोरहां निवासी दुकानदार मुस्तफा अंसारी जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने दुकान के अंदर देखा तो गल्ला गायब था.

दुकानदार ने बताया कि 25 हजार रूपये मैंने मुर्गियां लाने के लिए गल्ले में रखा था. पहले इस बाजार पर चोरी की घटनाएं नहीं होती थी. लेकिन कुछ महीने से चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है.जिससे दुकानदार सहमे हुए हैं.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस नेे SSB की मदद से महम्मदपुर में छापेमारी कर नक्सलीकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रामदुलार भगत को गिरफ्तार किया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि वर्ष 2013 में नक्सलियों ने महम्मदपुर ब्रह्म के पास भूसा लदे ट्रक को जला दिया था. जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के करजा निवासी पीड़ित सहदेव पंडित ने हार्डकोर नक्सली हरिहर दा सहित पांच नामजद व एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया था.

अनुसंधान के दौरान महम्मदपुर निवासी रामदुलार भगत को पुलिस ने नामजद किया है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

Panapur: शनिवार की रात पानापुर बाजार से रसौली निवासी वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया का ट्रैक्टर-डाला के साथ चोर चुरा ले गए. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार की सुबह महावीर चौक पर बांस-बल्ला लगाकर पानापुर-मशरक मुख्य सड़क मार्ग को बंद कर दिया.

उसके बाद ग्रामीण स्थानीय पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम की खबर सुन थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने लगे. रात्रि में गश्ती के बदले थाने में आराम करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण पुलिस से बकझक करने लगे.

थानाध्यक्ष के काफी प्रयास के बाद भी लोग सड़क जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया.जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण सड़क जाम हटाने के लिए राजी हुए.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने 600 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया.

गुरुवार को बरामद की गई इस देशी शराब को गंडक नदी के किनारे तीन ड्रम मे झाड़ी में छुपाकर रखा गया था.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे कच्चा स्प्रीट का ड्रम रखा हुआ है. जिसके बाद एसआई मोहन सिंह, एएसआई पीएन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जंगलों में छुपाये गए देशी शराब को जप्त कर लिया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares