पानापुर: थाना क्षेत्र के धनौती गांव मे शनिवार की दोपहर कुछ लोगो द्वारा पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को लाठी-डंडे से मार पीटकर कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. जख्मी सुरेश सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक कुमार सिंह एवं विनय कुमार सिंह उर्फ का पानापुर प्राथमिक उपचार किया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुये संजय सिंह एवं विनय कुमार सिंह को छपरा रेफर कर दिया.

इस दौरान  जख्मी संजय सिंह द्वारा पुलिस को एक फर्द बयान दिया गया. जिसमे बताया गया है कि वे लोग अपना खेत देखने जा रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये बैठे नंदकिशोर सिंह, मनोज सिंह, सरोज सिंह, सुशांत कुमार, रितेश कुमार सहित कुल आठ लोगों ने अचानक हमला बोल मार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पुलिस को दिये फर्दबयान मे घटना का कारण आरटीआई के तहत जानकारी मांगना बताया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार से ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है.

0Shares

पानापुर: श्रम कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ भाकपा माले ने प्रखण्ड कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देशी विदेशी पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों की संरक्षक बनी हुई है. वही नीतीश सरकार भाजपा विरोध की नौंटंकी करते हुए इसी रास्ते पर चल रही है.

इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं ने अपनी 13 सूत्री मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौपा. उनकी प्रमुख मांगो में मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी पांच सौ रूपये, 58 साल के ऊपर सभी महिला पुरुषों के लिए पांच हजार मासिक पेंशन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया, रोजगार सेवक, डाटा आपरेटर, किसान सलाहकार, विकास मित्र आदि को स्थायी करने, बटाईदार किसानों को पहचान पत्र देने की मांग शामिल है.

धरना को संबोधित करने वालों में विजय सिंह, कपूरचंद साह, चंदेश्वर सहनी, रजनीकांत रमण, सुशील पाण्डेय, शत्रुघ्न शर्मा, वीरेंद्र कुमार, अनुज प्रसाद आदि शामिल थे.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी ने द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी.

मुखिया फूलकुमारी देवी ने कहा कि यूँ तो पंचायत के विकास के लिए अनेक योजनाये है. लेकिन वृक्षारोपण योजना से अच्छा जनोपयोगी कोई योजना नही है. यह योजना इंसान के जीवन से जुड़ा है. प्रदूषित हो रहे वातावरण के शुद्धिकरणम में यह योजना रामवाण साबित होगा. पीआरएस विपिन कुमार ने बताया कि शनिचरा ब्रह्मस्थान से सतजोड़ा हाई स्कूल को जानेवाली सड़क के दोनों तरफ एक हजार से ज्यादा फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये जा रहे है. जिसमे आम, महोगिनी, आँवला, अर्जुन के पेड़ शामिल है.

इस मौके पर मुखिया पुत्र बबलू सिंह, मनरेगा पीओ मनीष कुमार, जेई जितेंद्र शर्मा, पीटीए उमेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, एकम साह, भोला सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: अनियमित विद्युत् आपूर्ति के खिलाफ रविवार को उपभोक्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा. प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो से सैकड़ो उपभोक्ता रविवार की सुबह धेनुकी गांव स्थित पॉवर सबस्टेशन पहुँचे एवं मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया. इससे पुरे प्रखण्ड में विद्युत् सेवा ठप्प हो गयी. भीषण गर्मी में विद्युत् आपूर्ति ठप्प हो जाने से पुरे प्रखण्ड में हाहाकार मच गया. नाराज उपभोक्ता विद्युत् एसडीओ एवं जेई को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि जबतक धेनुकी पावर सबस्टेशन को सीधे चैनपुर पावर ग्रिड से जोड़ने का आश्वासन पदाधिकारी नही देते है तबतक विद्युत् आपूर्ति ठप्प रखा जायेगा.

नही पहुँचा कोई पदाधिकारी

विद्युत् सेवा ठप्प होने के लगभग 7 घंटे बाद तक भी कोई पदाधिकारी पावर सबस्टेशन नही पहुँचे है. उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए एसडीओ एवं जेई भी यहाँ आने की हिम्मत नही जुटा सके. एसडीओ ने विभिन्न जनप्रतिनिधियो के माध्यम से विद्युत् आपूर्ति बहाल कराने की काफी कोशिश की लेकिन उपभोक्ता कुछ भी सुनने को तैयार नही थे.

क्या है उपभोक्ताओं की समस्या?

धेनुकी पावर सबस्टेशन को विद्युत् आपूर्ति चैनपुर पॉवर ग्रिड से सीधे न होकर वाया मशरक के द्वारा होता है. मशरक पॉवर सबस्टेशन से ही पानापुर, बनियापुर और लहलादपुर प्रखण्डों में बिजली सप्लाई होती है. शाम होते ही मशरक पावर सबस्टेशन के कर्मियो द्वारा कम मेगावाट का बहाना बनाकर पानापुर सहित अन्य प्रखण्डों में विद्युत् सप्लाई बन्द कर दी जाती है. इसी कारण उपभोक्ता धेनुकी सबस्टेशन को सीधे चैनपुर पावर ग्रिड से जोड़ने की मांग कर रहे है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी के आवास पर नवनिर्वाचित मुखियाओं की एक बैठक हुई.

जिसमे प्रखण्ड मुखिया संघ का गठन किया गया. रसौली पंचायत के मुखिया नेमा सिंह को मुखिया संघ का अध्यक्ष जबकि महम्मदपुर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया. भोरहा पंचायत की मुखिया हाजरा बेगम को सचिव जबकि सतजोड़ा पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

बैठक में 11 में 7 पंचायतो के ही मुखिया उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी ने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली सहनी पिछले 6 वर्षो से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मंगलवार को एसएसबी के 6ठी वाहिनी एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया.

हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण में एसएसबी की बड़ी भूमिका थी. बसहिया गांव स्थित बरकुलवा गाछी में पुलिस एवं एसएसबी के जवान नक्सली के आत्मसमर्पण की तैयारी में जुटे थे. नक्सली हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण के समय एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार, वी. के. वर्मा, सहायक सेनानायक मनीष कुमार, सारण के एसपी पंकज कुमार राज, डीएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि हमारे ही बीच का एक नौजवान रास्ता भटक गया था. जो आज समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहता है तो हमे इसका स्वागत करना चाहिए.

वहीँ आत्मसमर्पण के बाद हरिहर सहनी ने बताया कि समाज की प्रताड़ना से तंग होकर अक्टूबर 2009 में वह नक्सली बना था. उसने बताया कि कई बार आत्मसमर्पण के बारे में उसने सोचा लेकिन बिहार पुलिस के चलते ऐसा सम्भव न हो सका. उसने कहा कि बिहार पुलिस मुझे पकड़ना चाहती थी लेकिन मैं सम्मान के साथ हाजिर होना चाहता था. एसएसबी के पुनर्वास योजना के तहत मैं आज आत्मसमर्पण कर रहा हूँ. मैं आत्मसमर्पण कर के भी जीत गया.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो घरो में घुसकर लाखों रूपये मूल्य के गहने, कपड़े एवं अन्य सामान चुरा लिए.

चोरी की पहली घटना सतजोड़ा ब्राह्मण टोली के हरेन्द्र तिवारी के घर हुई. जहाँ चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. चोरों ने घर में रखे 20 हजार रूपये नकद सहित लाखो रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सामान चुरा लिए. घटना के समय गर्मी के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. चोरो ने घर के पीछे मक्के के खेत में बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाल खाली बक्सों को फेक दिया.

वही चोरी की एक दूसरी घटना गाई टोला के सत्येंद्र सिंह के घर हुई. यहाँ भी चोरों ने सामान की चोरी कर ली. पीड़ित परिजनों के अनुसार आधी रात के बाद बिजली गुल होने पर परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे. चोर घर के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए एव कीमती सामानों से भरे बक्से एवं अटैची लेकर फरार हो गए. चोरो ने गांव के पश्चिम चंवर में बक्से एवं अटैची तोड़कर फेक दिया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बसहियां गाँव में 25 वर्षीया विवाहित महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला संज्ञान में आया है. लापता महिला के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

बताया जा रहा है कि बसहियां गाँव की शब्या बीबी पिछले 21 जुलाई से ही लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं लग सका तो लापता महिला के ससुर हनीफ मियां ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

उक्त महिला के पति मनौवर हुसैन छपरा से बाहर काम करते हैं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने लापता महिला की तालाश के लिये कारवाई शुरू कर दी है.

0Shares

पानापुर: पानापुर भाग दो से अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भाष्कर को 2023 मतो से हराकर इस पद पर कब्जा जमाया. अर्चना सिंह को कुल 6564 मत मिले वहीँ रत्नेश कुमार भाष्कर को 4541 मतो से संतोष करना पड़ा. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. जनता ने जिस उम्मीद से हमे मत दिया है, मैं उनके उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरूंगी. पानापुर जैसे पिछड़े इलाके के सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी.

0Shares