पानापुर: थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में शनिवार की रात डकैतों ने रामबहादुर सिंह के घर धावा बोलकर नकद सहित लाखों रुपयो मूल्य के सामान लूट लिए. पीड़ित परिजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे हथियारबन्द लगभग एक दर्जन अपराधी छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गए एवं पुरे परिवार को बंधक बना लिया.

डकैतो ने घर के सदस्यों के पास मौजूद सभी मोबाइलों को अपने कब्जे में ले लिया एवं घर के मुख्य दरवाजे को खोलवा दिया. पीड़ित परिजनों के अनुसार डकैतो ने एलआईसी एवं गाड़ी के किश्त जमा करने के लिए रखे गए एक लाख से ज्यादा की नकदी सहित दो लाख के गहने भी लूट लिए. डकैतो के चंगुल से बचकर एक युवक ने शोरगुल मचाया जिसके बाद डकैत हवाई फायर करते हुए फरार हो गए.

सूचना के बाद भी नही पहुँची पुलिस

डकैतो के जाने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे रामबहादुर सिंह के पुत्र ने स्थानीय पुलिस को सुचना दी थी. लेकिन पुलिस ने दो चौकीदारों को भेजकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली. इसी कारण सुबह 9 बजे घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जिससे पुलिस बैरंग वापस लौट गई. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर पुलिस पहुँच जाती तो डकैत पकड़े जा सकते थे.

0Shares

 पानापुर: थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार पर शुक्रवार की सुबह पैसे के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने पिता पुत्र को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति धेनुकी मनिया टोला के गजेन्द्र साह एवं उनका 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है.

घायल पिता पुत्र को ईलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया जहाँ गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने छपरा रेफर कर दिया. इस सम्बन्ध में गजेन्द्र साह के फर्द बयान पर धेनुकी गांव निवासी विश्वकर्मा शर्मा, भागीरथ शर्मा, रवि शर्मा, बुलेट शर्मा, अमरेश शर्मा एवं श्रीराम शर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि आरोपित विश्वशर्मा शर्मा धेनुकी बाजार के दुकानदारो के बीच कमिटी चलाता है. इस कमिटी में गजेन्द्र साह भी शामिल है. शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद को लेकर विश्वकर्मा शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी, डंडे एवं रड से मारकर पिता पुत्र को घायल कर दिया .

0Shares

पानापुर(सारण): थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गयी पानापुर पुलिस दल पर कारोबारियों ने हमला कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार एसआई मोहन लाल पासवान के नेतृत्व में  जीपुरा गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस ने कच्चे स्पिरिट के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा. पुलिस हिरासत में लिए गए धंधेबाज को लेकर चलने ही वाली थी कि लाठी भाले से लैस दर्जनों लोगो ने पुलिस दल पर हमला कर दिया एवं आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया.

ग्रामीणों के हमले में पुलिस के कई जवानो को हल्की चोटे भी आई है .पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि हमला करनेवालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोषी लोगो को बख्शा नही जायेगा.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 

बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.

उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.

26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 
बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.
उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.
26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

0Shares

पानापुर: मानव श्रृंखला में भाग नही लेना उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रो को महंगा पड़ गया. सोमवार को एचएम एवं शिक्षा समिति के सचिव एवं उसके सहयोगियों ने छात्र छात्राओ की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सुलेखा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजीत कुमार, पवन कुमार सहित दर्जनों छात्र घायल हो गए.

छात्रो की पिटाई की खबर जैसे ही अभिभावको को मिली वे विद्यालय की तरफ दौड़े. एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने उन्हें भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा एवं महिलाओ के कपड़े तक फाड़ डाले. इस दौरान विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस के पहुँचने की भनक लगते ही एचएम एवं सचिव मौके से फरार हो गए. हालांकि सचिव के एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

मानव श्रृंखला के नाम पर की गयी थी अवैध वसुली

छात्रो के अनुसार मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रति छात्र 60 रूपये की वसूली की गयी थी. शनिवार को एचएम द्वारा कहा गया कि तुमसब साईकिल से तरैया चलो. मुरलीमठ से तरैया की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. गाड़ी की उपलब्धता नही होने से अधिकांश छात्र मानव श्रृंखला में नही जा सके. इसी से बौखलाए एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने छात्रो की जमकर पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने किया अनिश्चितकालीन तालाबन्दी

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबन्दी कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम एवं सचिव गीता देवी को विद्यालय से नही हटाया जाता है तबतक तालाबन्दी जारी रहेगा .ग्रामीणों ने इस घटना से बीआरसी कार्यालय को भी अवगत करा दिया है.

इस सम्बन्ध में विद्यालय के छात्रो एवं अभिभावक रमावती देवी ने स्थानीय थाणे में अलग अलग आवेदन देकर एचएम एवं सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की है ।क्या कहते है बीईओ ?इस सम्बन्ध में बीईओ श्रीराम महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।दोषी पाये जाने पर एचएम एवं सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी

0Shares

पानापुर: प्रखण्डवासियो के लिए आवंटित तरैया से गण्डार पुल तक मानव श्रृंखला के निर्माण में आम लोगो से लेकर जनप्रतिनिधियो ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करायी.

जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह रामबाग पेट्रोल पम्प के समीप  एस एच  73 पर इस श्रृंखला में भाग लिया.स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगो का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था. वही उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मशरक से तरैया पैदल मार्च करते हुए लोगो को नशाबन्दी के लिए जागरूक कर रहे थे.

बीडीओ एवं मुखिया ने खिलाया खाना

पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू एवं सतजोड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने भूख से परेशान सतजोड़ा पंचायत के ढाई सौ से ज्यादा  स्कूली बच्चों को रामबाग स्थित एक होटल में खाना खिलाया. 

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला स्थानीय थाने पहुँची एवं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस को दिए आवेदन में मोतीझड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की दोपहर मेरे पति नागेन्द्र शर्मा अपनी दूसरी पत्नी के बहकावे में आकर मेरी पिटाई कर दिए. मेरा पति मुझे कोई खर्च भी नही देते है एवं बार बार घर से निकालने की धमकी देते है. पीड़ित मोतीझड़ी देवी का ईलाज पीएचसी पानापुर में किया गया.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में एनडीआरएफ की नवीं बटालियन की टीम ने लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपाय बताये.

टीम के प्रशिक्षको ने ग्रामीण महिलाओ, छात्रो, युवाओ के साथ आम लोगो को भूकम्प, बाढ़, अगलगी, सांप के काटने, हार्ट अटैक सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओ में फसें लोगो के सुरक्षित बचाव के उपाय बताये एवं ऐसे लोगो को सुरक्षित अस्पताल ले जाने की जानकारी दी.

प्रशिक्षको ने मॉक ड्रिल कर लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर सीओ अंजलि कुमारी आनंद, बीडीओ शशिभूषण साहू, प्रशिक्षक शैलेश सिंह, चन्दन कुमार सत्येंद्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के फकुली नहर पुल के समीप स्थित बाजार में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में चार दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गयी. जिन दुकानों को आग से नुकसान हुआ है उनमे पानापुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद की किराना एव पान दुकान, फकुली गांव निवासी अमरनाथ राय की गुमटीनुमा पान दुकान एवं बकवा गांव निवासी विश्वनाथ राय की साईकिल दुकान शामिल है.

अगलगी की इस घटना में लाखो रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुचती तबतक चारो दुकान जलकर खाक हो चुके थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तुर्की नट टोली में छापेमारी कर सैकड़ो लीटर महुआ से बने शराब को जब्त किया. जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित तुर्की नट टोली में अभी भी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की दोपहर छापेमारी की जहाँ महुए ने निर्मित सैकड़ो लीटर शराब बरामद हुआ. शराब प्लास्टिक के गैलन एवं बाल्टी में छुपाकर रखे गए थे. पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है .

0Shares

पानापुर: करीब दस माह पहले अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी रचाने एवं दाम्पत्य जीवन गुजार रहे प्रेमी युगल को स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया. स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि हरख पकड़ी गांव से 25 फरवरी 2016 को गायब लड़की मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के पकड़ी पकोही गांव में अपने प्रेमी बाबुल शेख के साथ रह रही है.

करजा पुलिस के सहयोग से पानापुर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया. प्रेमी युगल को 18 दिन का एक बच्चा भी है.

पुलिस ने बुधवार को प्रेमी को जेल जबकि प्रेमिका के 164 के बयान के लिए छपरा कोर्ट भेज दिया. अपहृत लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में अज्ञात व्यक्ति पर अपनी नाबालिग लड़की की शादी की नियत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

0Shares