पानापुर: स्थानीय पुलिस ने एक दर्जन अंग्रेजी शराब के बोतल के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी मनोज राय बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार धंधेबाज युवक बैग में शराब भरकर पानापुर से तरैया की ओर काफी तेजी में जा रहा था.इसी बीच वह फकुली गांव के समिप दूर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बैग में रखे कुछ शराब की बोतले फुट गई और शराब बाहर गिरने लगा. इतने में वहा दर्जनो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दे दिए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची एवं बाईक पर लदे शराब की बोतल के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई जिसके बाद पीएचसी में उसका उपचार भी कराया गया.

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने बताया कि युवक द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसका पिछा किया जा रहा था. इसी दौड़ान वह दूर्घटनाग्रस्त हो गया था.गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

Panapur: रविवार को पानापुर बाजार पर आइसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पटना विश्वविद्यालय में आइसा नेताओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा छात्र संगठन ने पानापुर पुल से नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचे और पीएम-सीएम का पुतला दहन किया.

आइसा नेता अनुज कुमार दास ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय को आइसा नेता केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्र नेता ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पुतला दहन में राजेश दास, हाकिम हुसैन, विकास कुशवाहा, सुनिल पासवान, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार, भानू कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

 

0Shares

Panapur(Saran): पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के चंवर में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियो ने गला रेतकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक रामपुर खरौनी निवासी 60 वर्षीय श्यामबहादुर सिंह बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सोमवार की रात पानापुर बाजार से पैदल ही अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही अपराधियो ने उनका अपहरण कर लिया और चंवर में ले जाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पुरानी हत्या से जुड़ा विवाद है.

स्थानीय लोगों के अनुसार श्याम बहादुर के भाई वीरा सिंह की हत्या 12 वर्ष पहले की गयी थी जिसमें वह गवाह थे जिसके कारण हत्या करने की बात कही जा रही है. अपराधियो ने नृशंस तरीके से हत्या की है. आशंका है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा होगी.

परिजनों के अनुसार मृतक रोजाना की तरह पानापुर बाजार गये थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो, परिजनों ने उनकी काफी खोज बीन की. मंगलवार को अहले सुबह कुछ ग्रामीणों ने उनकी लाश तुर्की चंवर में पड़ा हुआ देखा.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुजीत दास घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में एएसपी अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पानापुर बाजार में जगह-जगह टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया. बाद में एएसपी ने खोजी कुत्ते को भी बुलाया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. खोजी कुत्ता घटना स्थल से जरा भी टस से मस नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियो की पहल से ग्रामीण शव उठा देने को राजी हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि 12 वर्ष पहले श्याम बहादूर सिंह के भाई वीरा सिंह की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें श्याम बहादुर गवाह थे और उस मामले में उनकी गवाही होने वाली थी जिसके कारण हत्या करने की आशंका है.

0Shares

पानापुर: समाज भले ही बेटो और बेटियो में फर्क की बात से इंकार करे लेकिन आज भी बेटियां समाज में उपेक्षित है. बुधवार की शाम एक दम्पति अपनी आठ माह की बच्ची को पानापुर नहर पर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गये. ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना बुधवार की शाम घटित हुई जब प्रखण्ड मुख्यालय पानापुर बाजार से सटे नहर पर एक दम्पति अपनी 8 माह की बच्ची को एक पेड़ के पास छोड़कर भाग खड़े हुए.

यह तो संयोग था कि नहर पर खेल रहे कुछ बच्चों की नजर उस बच्ची पर पड़ी. इस बात की सूचना मिलते ही नहर पर सैकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में तुर्की नट टोली की कुछ महिलाये उसे लेकर स्थानीय थाने पहुँची जहाँ उस बच्ची का शरीर बुखार से तप रहा था. परित्यक्त बच्ची को थाने लाये जाने पर स्थानीय थाना परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उस माँ बाप को कोस रहे थे जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को इस हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

थानाध्यक्ष सुजीत दास ने फौरन पीएचसी में फोन कर उस बच्ची का ईलाज शुरू कराया. चिकित्सको ने बताया कि बच्ची को 102 डिग्री बुखार है. फ़िलहाल उस बच्ची का ईलाज पीएचसी के चिकित्सको की देखरेख में चल रहा है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक भगवानपुर गांव निवासी प्रमोद साह का 18 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि वह मवेशी को खिलाने के लिए चारा लेकर आ रहा था कि गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबकर मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड में इंदिरा आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है.योजना को लागू करने में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है.

प्रखंड के टोटहा जगतपुर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में बीपीएल धारकों से गलत शपथ पत्र समर्पित कर इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में सारण के उपविकास आयुक्त द्वारा जांचोपरांत समर्पित प्रतिवेदन पत्रांक 141 सी, दिनांक 01.08.17 एवं जिला पदाधिकारी सारण के पत्रांक 311/मु. विधि दिनांक 02.08.17 के आलोक में बीडीओ शशि भूषण साहू ने पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुधा देवी पति शिवनारायण राम, ललिता देवी पति बिंदु राम और शीला देवी पति जलेश्वर भगत पर स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने आरोप लगाया है कि सुधा देवी ने जिस बीपीएलधारी सुरेन्द्र राम की पत्नी का शपथपत्र समर्पित किया है उस वक्त सुरेन्द्र राम अविवाहित थे.वही अन्य दो लाभुकों ने अन्य बीपीएल धारको की पत्नी होने का शपथ पत्र समर्पित कर राशि का उठाव कर लिया है .

0Shares

पानापुर:  पूरे देश में 173 दिनों में साईकिल से भ्रमण कर अपने पैतृक गाँव पहुंची पर्वतरोही का स्वागत किया गया. पर्वतारोही सविता महतो का थानाध्यक्ष सुजीत दास ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

सविता महतो ने देश के 29 राज्यों का साईकिल से भ्रमण कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर लोगों में जागरूकता फैलाई है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमराहा में शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम का 6 क्विंटल चावल एवं बर्तनों की चोरी कर ली.

इस चोरी का पता रविवार को तब लगा जब कुछ ग्रामीण विद्यालय की ओर गए एवं विद्यालय के कमरे का ताला टूटा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी.

इस सम्बन्ध में प्रभारी एचएम नागेश्वर राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चले कि इस विद्यालय में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली तकथ टोला में सोमवार की दोपहर दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी एवं शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

मृतका रसौली तकथ टोला निवासी चन्दन कुमार की पत्नी 20 वर्षीया पत्नी चन्दा देवी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की माँ राधिका देवी सहित अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए एवं चन्दा के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. राधिका देवी ने बिलखते हुए बताया कि काश चार दिन पहले अपनी पुत्री को बुलाकर ले जाते तो आज वह जिन्दा होती.

मालूम हो कि इसुआपुर थाने के सलेमपुर गांव निवासी रामचन्द्र साह की पुत्री चन्दा की शादी रसौली तकथ गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र चन्दन कुमार के साथ इसी वर्ष 16 अप्रैल को हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से ही सोने की एक अंगूठी के लिए चन्दा को प्रताड़ित किया जाता था. घटना से चार दिन पहले ही उसके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद उसका भाई मनीष उसे बुलाने के लिए आया था. उस वक्त गाँववालो ने किसी तरह मामले को शांत कराया था

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान ई-भवन परिसर में आत्मा के सौजन्य से शनिवार को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ शशिभूषण साहू एवं सीओ अंजलि कुमारी आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

प्रशिक्षक के रूप में पहुँचे रविभूषण तिवारी और जफीर अंसारी ने उपस्थित किसानो को जीरो टिलेज तकनीक से खेती करने के गुर बताते हुए कहा कि खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक तकनीक से खेती करना आवश्यक है. प्रशिक्षको ने बताया कि खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए समय समय पर मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए. प्रशिक्षको ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पर प्रकाश डालते हुए किसानो को मिलने वाले सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया.

इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजदेव राम, आत्मा अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह, कृषि समन्वयक दयाशंकर राम, अतुल कुमार सिंह, विद्या सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

 पानापुर: स्थानीय प्रखंड स्थित भोरहा गाँव में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. सैकड़ो महिलाएं चुनड़ी परिधान में सुसज्जित हो कर सर पर कलश रख गाजे बाजे के साथ, पद यात्रा कर भोरहा गॉव होते हुए गंडक नदी से जलभरी की गई. जहाँ आचार्य राजेश ओझा के मंत्रोउच्चरन के साथ जलभरी कराइ गई. इसके पश्चात् हरे राम हरे कृष्ण का हरी किर्तन प्ररम्भ हुई. हरी कृतंन से पूरा गाँव भक्ति मय हो गई.

उक्त अवसर  पर पूर्व सरपंच बबिता देवी, शत्रुध्न शर्मा, सूर्य मोहन शर्मा, ललन शर्मा, कामख्या शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. आयोजक पूर्व सरपंच बबिता शर्मा ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद प्रसिद्ध ब्यास के द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया है.

0Shares

पानापुर: गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने पकड़ी नरोत्तम गांव में छापेमारी कर 240 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ध्रुव सिंह के यहाँ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह एवं एएसआई मोहनलाल पासवान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी की जहाँ कारोबारी के दालान में छुपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब  के (180 एमएल) के 240 बोतल बरामद किया वही मौके पर मौजूद धंधेबाज पकड़ा गया. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज को छपरा जेल भेज दिया.

0Shares