नई दिल्ली: 26 दिसंबर को सुनामी के 15 वर्ष पूरे होने की अवसर पर ADRID द्वारा एशियन सुनामी डायलॉग का आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया.

इस अवसर पर सीआरपीएफ के पूर्व डीजी एवं एनआईडीएम के पूर्व सदस्य आईपीएस केएम सिंह, प्रमुख गवर्नेंस एंड इंक्लूसिव डीपीआर एनआईडीएम संतोष कुमार, चेयरमैन सीएपीएसआई कुंवर विक्रम सिंह, प्रो के आर चारी, विक्रांत महाजन, ज्ञानेंद्र रावत, राखी बख्शी, हरदीप सिंह चौधरी कैप्टन श्याम कुमार, कैप्टन मोहिंदर कौर, पी के डी नांबियार, प्रो राखी परिजात, एम सजिनानी, साकेत विजेंद्र, निशीथ कुमार ने सुनामी के इतिहास, कारणों, राहत, पुनर्वास, सूचना, आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व सूचना आदि मुद्दों पर व्यापक प्रकाश डाला.

संचालन डॉ राहुल सिंह व संयोजन वरिष्ठ पत्रकार ओमकारेश्वर पांडे ने किया. अंत में समारोह की सफलता हेतु अतिथियों व उपस्थित जनों का पर्यावरणीय विषयों के जानकार प्रशांत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया.

समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर्स, पर्यावरण प्रेमी, वैज्ञानिक व समाजसेवी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाना परिसर में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की ओर से स्थापित कपड़ा बैंक समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता में सार्थक सिद्ध होगा. उक्त बातें रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ करते हुए बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि क्लब का यह प्रयास काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है. इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह नई पहल वर्षों से समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके माध्यम से वैसे लोग कपड़ा प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और वैसे लोग उन कपड़ों का सदुपयोग कर सकेंगे, जिनके पास कपड़े बेकार पड़े हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं है कि वह जरूरतमंदों के बीच जाकर कपड़े का वितरण कर सकें.

इस मौके पर चेयरपर्सन डा एनके द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि विजय कुमार प्रसाद, थाना मैनेजर घनश्याम सिंह, क्लब के सदस्य धर्मजीत रंजन, प्रकाश कुमार, बबली कुमारी, शालिनी सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार के अलावा रेल थाना के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह और डॉ विजया रानी के आवास पर लगे केले के पेड़ में लगे फल की चर्चा जोरों पर है.

एक तरफ जहां यह पेड़ अपने ऊपर लगे फल से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, वही दूसरी ओर इसकी देख रेख करने वाले प्रतिदिन इसके बचाव को लेकर चिंतित है. हालांकि बांस के बल्ले को लगाकर फिलहाल पेड़ और उसके फल को सुरक्षित किया गया है.

परिसर में लगे केले के पेड़ पर फल को देखकर डॉ विजय रानी काफी आह्लादित है.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए चिकित्सक डॉ विजयारानी ने बताया कि केले के पेड़ में करीब 10 फीट से भी ऊपर फल लगना अपने आप में एक सुखद एहसास है. उनके परिसर में लगा केले का पेड़ लोगों को अपनी और खासा आकर्षित कर रहा है उनका कहना है कि अब तक उन्होंने सिर्फ तस्वीरों में ही इतने बड़े केले से लदे पेड़ को देखा था लेकिन आज मूर्त रूप में देखकर जहां एक और सुकून मिल रहा है वहीं दूसरी ओर वह देव से कह रही है कि ” हे देव अब रहे दी”.

डॉ विजय रानी ने बताया कि आवासीय परिसर में नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारी आवास परिसर में यह पेड़ अरविंद कुमार की पुत्री द्वारा लगाया गया था.

उन्होंने अपने गृह क्षेत्र से इस पेड़ को लाकर यहां लगाया और प्रतिदिन उसकी देखभाल भी वही करते हैं. विगत महीनों से इसमें फल लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते इसका आकार बढ़ने लगा.

अब आलम यह है कि यह 10 फीट के करीब पहुंच चुका है. पेड़ को बचाने के लिए बांस की चाड़ी लगाई गई है. जिससे कि सुरक्षित रहे.

उनका कहना है की यह पेड़ अलौकिक है और इस पर लगा फल भी अद्भुत ही होगा. उन्होंने बताया कि पेड़ में लगे फल का विकास रुकने के बाद ही इसके आगे की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल इस पेड़ के पेड़ में लगे फल के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं.

उनका मानना है कि सभी की सहमति के बाद इसके फल को अपने अस्पताल के सभी कर्मचारियों एवं मित्रों को प्रसाद के रूप में वितरित करेंगे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन में 26-11-2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों को याद किया. क्लब के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

अध्यक्ष अली अहमद ने बताया कि हम उन शहीदों को याद कर रहे हैं जो लोगों की जान बचाने में शहीद हुए. हम उन नागरिकों को भी याद कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान मुंबई में हुए आतंकी हमले में गवाई थी.

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष मयंक जायसवाल, सचिव सतीश पाण्डेय, लियो सचिव सनी पठान, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, कुमार विभूति, शुभम पांडेय, राशिद रिज़वी, विक्की, आशिष सोनी, मोहम्मद सलमान इत्यादि सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

0Shares

• लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम
• लोगों को लिंग आधारित भेदभाव पर किया जागरूक
• 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगी मुहिम
• ‘जेनरेशन इक्वलिटी स्टैंड अगेंस्ट रेप’ की थीम पर मुहिम

पटना: लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ विश्व भर में 16 दिवसीय मुहिम चलायी जा रही है. जिसमें आम जनों को लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ कार्य करने वाली सहयोगी संस्था द्वारा पटना के दानापुर प्रखंड में मुबारकपुर रघुरामपुर पंचायत के चंदमारी माध्यमिक विद्यालय में 240 से अधिक बच्चों की रैली निकाली गयी . रैली रघुरामपुर टोला से नूरपुर होते हुए रघुरामपुर अहरा के रास्ते चंदमारी माध्यमिक विद्यालय आकर खत्म हुयी. रैली में बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव पर लोगों को जागरूक किया गया.

बदल रही है तस्वीर

सहयोगी संस्था की कार्यपालक निदेशक रजनी ने बताया विश्व के लगभग 187 देशों में प्रत्येक साल 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम चलाकर आम लोगों को जागरुक किया जाता है. इस साल ‘जेनरेशन इक्वलिटी स्टैंड अगेंस्ट रेप’ की थीम पर 16 दिवसीय मुहिम चलाया जा रहा है. बदलते समय में धीरे-धीरे लोगों में लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूकता बढ़ी है. निरंतर जागरूकता का असर है कि जहाँ पहले केवल 10 से 20 प्रतिशत ही लिंग आधारित भेदभाव को समझ पते थे. वहीँ अब इन इलाकों में 70 से 75 प्रतिशत लोगों को लिंग आधारित भेदभाव पर जानकारी हुयी है. इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. महिलाएं अपने अधिकार के प्रति पहले से अधिक सजग हुयी हैं.

भेदभाव को नजरंदाज नहीं करें

रजनी ने बताया लिंग आधारित देखभाल को नजरंदाज करने से समस्याएं बढ़ जाती हैं. इसके लिए महिलाओं को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है. सामुदायिक बैठक, गृह भ्रमण एवं अन्य सामुदायिक आयोजनों के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव पर जागरूकता बढाई जा रही है.

लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम

लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ वर्ष 1991 से ही वीमेन ग्लोबल लीडरशिप संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक 16 दिनों की मुहिम चलायी जाती है. महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाले शोषण के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद कर इसे खत्म करने की दिशा में इस मुहिम को देखा जाता है.

0Shares

अस्पतालों में शिविर लगाकर परिवार नियोजन के साधनों का हुआ वितरण
• 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

Chhapra: जिले में गुरुवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की शुरूआत की गयी. इसको लेकर सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीएस डॉ. झा ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता दिख रही है। पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है । इसको ध्यान में रखते हुए समुदाय को पुरुष नसबंदी पर जागरुक करने के उद्देश्य से आगामी 4 दिसम्बर तक ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ की थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा आप और हम सबको मिलकर जनसंख्या को स्थिर करना है। इसके लिए समय से परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग भी करना होगा। संसाधन सीमित होने पर हम अपने बच्चों की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं । इसके लिए यह जरुरी है कि दो बच्चों के बाद परिवार को सीमित किया जाए. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राकेश कुमार,हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक व सभी एएनएम स्कूल छात्राएं शामिल थी।


अस्पतालों में शिविर का हुआ आयोजन
इस दौरान जिले के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

इन साधनों का हुआ वितरण
महिलाओं के बीच परिवार नियोजन की अस्थायी साधनों का नि:शुल्क वितरण किया गया। वहीं अस्थाई तथा स्थाई उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी,प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम,कॉपर-टी,आईयूसीडी,अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन,गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा इसका निशुल्क वितरण भी किया गया।

दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा
यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। 21 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक पहला चरण की शुरूआत की गयी। जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जा रही है। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी।

बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार
इस अभियान को लेकर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी अस्पतालों में बैनर पोस्टर उपलब्ध कराये गये है। जहां पर आने वाले मरीजों को बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया जा रहा है।

पुरुष नसबंदी के लिए लक्ष्य निर्धारित 
इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा, एंजल पैड बैंक के नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम का स्वागत एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर द्वारा अतिथियों को पौधा प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा, ऐसे कार्यक्रम लगातार अंतराल पर होते रहने चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मित्र समूह की अध्यक्षा रिंकी मिश्रा ने बताया कि महिला मित्र समूह हमेशा से ऐसे कार्यक्रम के साथ रही है और भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम को जलालपुर में भी करने की बात कही.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन पर विस्तॄत जानकारी दी गई.


कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों को महीने के उन खास दिनों में किशोरियो को मिथक पर ध्यान नही देना चाहिए बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना है। हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत करेगी जागरूकता कार्यक्रम

विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है.


गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाने की कोशिश की जायेगी।माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी, उक्त बातें संस्था के भवर किशोर ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय से दीपशिखा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रीति कुमारी, निक्की कुमारी, पूजा कुमारी, पूजा गोस्वामी, विवेक कुमार गुप्ता ऋचा, शिंपी, सुनीता, धंर्मेन्द्र व संस्था से जयश्री, प्रीति, पूजा, कंचन, शालिनी, अनिता, कबड्डी खिलाड़ी कोमल का योगदान अहम रहा, जबकि मंच संचालन अध्यक्षा अर्चना किशोर ने किया.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का देशव्यापी अभियान मिशन साहसी का रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा के कला का प्रदर्शन कर समापन हुआ.

ज्ञात हो कि विगत 9 नवंबर से मिशन साहसी का शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज, आर्य समाज, गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल और गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 10 दिन से चल रहा मिशन साहसी कार्यक्रम में छात्राओं ने जबरदस्त साहस दिखाया.


कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं अब आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ० पूनम सिंह ने कहा कि भारत में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है और भारत में ऐसे ऐसे महिला योद्धा दिए हैं. जिनके आगे पूरा विश्व नतमस्तक है. वर्तमान के नए भारत में महिला सशक्त हो ऐसा मिशन अभाविप मिशन साहसी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में चला रही है.

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात अभाविप सिर्फ कहती नहीं है, बल्कि धरातल पर उतर कर छात्राओं को सबल निडर और साहसी बनाने का कार्य कर रही है. वही प्रशिक्षण ले रही छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि मिशन साहसी ट्रेनिंग के बाद अभाविप ने हमलोगों में जो साहस भरा है और जो गुण हमको सिखाया है उससे हम किसी भी विकट परिस्थिति से मनचलों का डटकर मुकाबला कर सकते हैं.

उक्त अवसर के विभिन्न केंद्रों पर अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक चंदन कुमार, सीपीएस के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह, एसडीएस के प्राचार्य अरुण सिंह, डॉ राकेश सिंह, गुरुकुल के डायरेक्टर संजीव कुमार, मिशन साहसी की कार्यक्रम प्रमुख पूजा रावत, महिला कॉलेज छात्रसंघ कोषाध्यक्ष ललिता यादव, प्रिया सागर, अमृता कुमारी, हरशाली कुमारी, सुष्मिता श्रीवास्तव, रानी राज, विभाग संयोजक रवि पांडे, जिला संयोजक बंशीधर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एस० के० पब्लिक स्कूल नेवाजी टोला, छपरा में किया गया.इस दौरान कुल 128 बच्चों ने इसमें भाग लिया.इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० नीरव कुमार ने बताया की ग्रामीण परिवेश में काफी बच्चे प्रतिभावान होते है जिनकी प्रतिभा को निखारने का काम हमारे क्लब ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया है.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार, दूसरा स्थान अंशुजीत कुमार तथा तृतीय स्थान आतिश कुमार ने प्राप्त किया.

विजेताओ को रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के उप गवर्नर न्यू जनरेशन पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो अच्छा करता हैं. वहीं पुरस्कृत होता हैं लेकिन प्रयास सभी को बेहतर के लिए किया जाना चाहिए, जो बच्चे पुरस्कार से वंचित रह गए हैं. उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आत्म मंथन करना चाहिए जिससे अगली प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें. क्लब के सचिव सैनिक कुमार ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः बारह बच्चों को सम्मानित किया. क्लब के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की इसप्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन में जिसप्रकार से विद्यालय के निदेशक और विद्यालय प्रबंधन का सहयोग मिला है वो अत्यंत ही हमारे लिए सुखदायक है.

इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, अवध बिहारी प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण एकेडमी छपरा में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रियनन्दन प्रसाद ने प्रमंडल स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जिसमे सारण और सिवान जिले के विद्यालय जो अपने अपने जिले से चयनित होकर आए थे सम्मलित हुए जबकि सिवान उपस्थित नही हुआ. सिवान से बालक वर्ग में डी ए वी सिवान तथा बालिका वर्ग में लाल पारी देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सिवान और सारण जिले से बालक वर्ग में वी सेमिनरी छपरा और उच्च विद्यालय नवादा चैनवा ने भाग लिया.

जिसमे बालक वर्ग में डी ए वी सिवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय चैनवा नवादा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. परिणाम की घोषणा करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) अमरेंद्र गौड़ ने प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन की प्रसंशा की तथा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जिससे प्रमंडल का नाम रौशन हो.

ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 को पटना में आयोजित है जिसमे ये दोनों वर्ग की बैंड टीम अपना बेहतर प्रदर्शन देंगी. इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में प्रियंका कुमारी (राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा), राजेश चंद्र मिश्र (गांधी स्मारक माध्यमिक विद्यालय बरदहिया), कंचन बाला (सारण एकेडमी छपरा) ने निभाई. वही इस अवसर सारण एकेडमी के प्रधान रामयदी प्रसाद उच्च विद्यालय नवादा के प्रधान शतीस कुमार एवं संगीत शिक्षिका, लाल परी देवी प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रधान डी ए वी सिवान के संगीत शिक्षक, बी सेमिनरी के स्काउट शिक्षक सुरेश एवं सारण जिले के बैंड टीम को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिनियुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सारण, रोट्रेक्ट क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया- नियमित व्यायाम से मधुमेह पर काबू पाया जा सकता हैं, मधुमेह को दुर भगाने के लिए नियमित संयमित आहार लेना आवश्यक हैं तथा अपनी इम्यूनिटी को कमजोर ना होंने दें.

मधुमेह जागरूकता रैली में रोटरी ने ये ठाना हैं, मधुमेह को भगाना हैं, जो नित्य करें व्यायाम, मधुमेह न लेगा उसका नाम, स्वास्थ्य हैं जीवन का सार, इसके बिना हैं सब बेकार आदि नारे लगाएं गए. मधुमेह जागरूकता रैली एकता भवन से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

मधुमेह जागरूकता रैली में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, रोटरी क्लब सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी क्लब सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, अजय कुमार, महेश कुमार गुप्ता, बाबू लाल बबली, रतनलाल, बासुकी गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, निकुन्ज कुमार, सुधान्शु कुमार कश्यप, अवध बिहारी रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, रवि शंकर, परवेज अख्तर, तौसिफ अन्सारी आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा महापर्व छठ पूजा के अवसर पर साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया गया. वहीं क्लब के संदस्यों द्वारा कई लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.

वहीं बिहार में बाढ़ के बाद तेज़ी से फैल रहे डेंगू बीमारी की जागरूकता के लिए घाट पर चारों ओर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया. बैनर पर डेंगू के लक्षण और उससे बचाओ के बारे में जानकारी दी गयी थी.

लायन अखबर अली ने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र छठ घाट पर लगाया जाता है. इस वर्ष भी लगाया गया है. डेंगू की जागरूकता के लिए भी बैनर लगाये गए. सुबह के समय श्रद्धालुओं के लिए दूध और निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष मयंक जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव सतीश पांडेय, लायन अकबर अली, लायन शकील हैदर, लायन दिनेश कुमार,लायन विक्की गुप्ता,लायन कबीर अहमद, लियो अध्यक्ष अली अहमद, सचिव सनी पठान, सलमान, कोषाध्यक्ष लियोअभिषेक गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.I

0Shares