Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक छपरा में कोरोना के इस महामारी की मार झेल रहे जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहें है. स्वयंसेवक इन दिनों जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचा रहे है.

जिला कार्यवाह सरोज जी ने बताया कि लॉक डाउन में शहर के राजेंद्र महाविद्यालय पानी टंकी के पास सेवा बस्ती और शिव बाजार में जरुरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 5 किलो चावल का वितरण किया गया है. संघ द्वारा आगे भी इस कार्य को जारी रखा जायेगा ताकि जरूरतमंद को भोजन मिल सके और इस आपदा में वे अपने को अकेला ना समझे. 

इस कार्य में राहुल कुमार, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मिलन कुमार एवं मोहित कुमार आदि स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है.

0Shares

Chhapra: छपरा में 5000 जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भारत के शीर्ष प्रबन्धन संस्थान आई आर एम ए( इर्मा) के पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर मदद की है. इर्मा ने छपरा की सामाजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक को 5000 लोगो के भोजन लायक खाद्य सामग्री दी गई है. इन खाद्य सामग्रियों में आटा चावल, दाल समेत अन्य जरूरत की चीजें शामिल हैं. अब युवा क्रांति द्वारा इन खाद्य सामग्रियों को जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा.

मदद करने में छपरा के आई ए एस भी शामिल

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न यह आर्थिक समस्या समाज के हर तबके को ग्रसित कर रही है और खासकर उन्हें जो दिहाड़ी मजदूर हैं या रोज कमाकर खाने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण रोज की जरूरतों को पूरा करना इस वर्ग के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे कठिन समय में IRMA के बिहार झारखंड मूल के कुछ छात्र मिलकर यह मदद जरूरतमंदो को रोटी बैंक के माध्यम से पहुंचा रहे हैं. इस मुहिम में इर्मा के पूर्व छात्रों में छपरा के मनीष रंजन भी शामिल है जो कि एक सीनियर आई ए एस अधिकारी हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए छपरा के बॉम्बे जिम के निदेशक व इर्मा के पूर्व छात्र अतुल कुमार ने बताया कि IRMA के कुछ पूर्व छात्र मिलकर युवा क्रांति रोटी बैंक, छपरा और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन, पटना के साथ इस मुहीम में जुड़े हैं. हम लोग मिलकर करीबन 10 हज़ार लोगों के लिए खाद्य सामग्री जुटा रहें हैं. बेटर वर्ल्ड जमुई में और युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा में लोगों तक भोजन वितरण करेगा.

इस मदद में करीबन 500किलो आटा, 500 किलो चावल, २४० किलो अरहर दाल, ७० लीटर तेल इन संस्थाओं के माध्यम से भोजन बनाने और वितरित करने के उपयोग में लाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: यमुना मुसहरी चंचौरा गांव में पुलिस कप्तान हर किशोर राय द्वारा इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं युवा क्रांति रोटी बैंक संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों परिवारों को अनाज का वितरण डोर टू डोर जाकर किया गया. अब तक इन सामाजिक संगठनों द्वारा 900 परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया है. संगठन के सदस्यों के सहायक पुलिस कप्तान ने अनाज के पैकेट को बनाया एवं खुद जाकर जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे. हर संभव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मदद सदस्यों द्वारा पहुंचाई जा रही है. इसमें पुलिस कप्तान का अहम योगदान मिला है. वही दूर-दूर से लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. अब तक कंसल कुमार, प्रतीक सुमन, दिनेश चंद्र, अमित कुमार, कृष्णा कुमार, डॉ प्रियंका रानी, संजय गुप्ता, विनय किशन आदि ने अन्न दान किया है. वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अनवरत जारी है. शहर के सभी चौक चौराहों पर लगातार पुलिस कर्मी कई शिफ्ट में ड्यूटी दे रहे है. ऐसे में इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है.

शहरवासियों की सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी चौक-चौराहे पर तैनात हैं उनके बचाव एवं सुरक्षा को लेकर एसपी हरकिशोर राय एवं समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ चौक-चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन, खाने-पीने के नमकीन, बिस्किट, पानी की बोतलें व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के चेहरे पर अलग से मुस्कान झलकने लगी.

यहां देखे  वीडियो

https://youtu.be/Ms2yNt2KJPI/

इस मौके पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा में दिन भर ड्यूटी में लगे रहने वाले हमारे सिपाही व अन्य पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर अपने डिपार्टमेंट के लिए सेवा दे रहे है. नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह इनको सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि लोग घर में ही रहें. हम एक वायरस से घर बैठे ही लड़ सकते. इसमें कही जाने की जरूरत नहीं है. अपने परिवार के साथ समय बिताए.

 

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन की घोषणा के बाद शहर के लोग अचानक से बाजारों में निकल पड़े, हर तरफ सिर्फ जनता खरीददारी में जुटी थी. देखते ही देखते बाजारों में खाद्य सामग्री के दाम आसमान छूने लगे. एक दिन पहले जो आटे, दाल, आलू, चावल का भाव था उसपर दुकानदारों द्वारा अचानक 10 से 50 रुपये तक भाव बढ़ा दिया गया. जिला प्रशासन से जनता ने इसकी शिकायत की और प्रशासन द्वारा कालाबाजारी पर बंदिश लगाते हुए कई दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की गई.

बाजारों में कालाबाजारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री का रेट तय किया गया. बुधवार को जारी किए जिला प्रशासन के खाद्य सामग्री रेट चार्ट में सभी तरह के खाद्य पदार्थो का रेट तय किया गया है. रेट चार्ट में आटा, चावल, दाल, आलू, दूध, तेल सभी के दाम खुदरा एवं थोक दर भी निर्धारित किये गए है. जिसपर आम जनता को खरीददारी करने तथा इस तय रेट से ज्यादा राशि लेने पर प्रशासन को सूचित करने का निर्देश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने तो अपना काम कर दिया लेकिन मार्केट कुछ और ही कह रहा है.

बुधवार को इस संदर्भ में मौना चौक के कई किराना दुकानदारों से बात की गई. दुकानदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि खाद्य सामग्री का रेट निर्धारण जनता के हित के लिए है. लेकिन समस्या यह है कि दुकानदार थोक भाव मे जो खरीद रहा है उसपर अपना खर्च निर्धारित कर बेच रहा है. जिसका रेट तय रेट से ज्यादा हो रहा है. छपरा की मंडी में फिलहाल खाद्य सामग्री आ नही रही है. मुख्य समान सरसों तेल, आटा, दाल, चावल आपूर्ति मंडी में पूरी तरफ ठप्प है. खाद्य समानों से लदे ट्रक रास्तों में फसें पड़े है.

दुकानदारों का कहना है कि जब समान आएगा ही नही तो निश्चित तौर पर थोक बाजार में समान का दाम चढ़ेगा. खरीददारी के अनुसार ही समानों की बिक्री त रेट निर्धारित होगा.

दुकानदारों का कहना है कि वह आपदा की घड़ी में जनता के साथ है, सरकार और प्रशासन खाद्य सामग्री का आयात सुनिश्चित करें. थोक बाजार में निर्धारित रेट के अनुसार दुकानदारों को समान मुहैया कराए वह लागत मूल्य पर जनता को समान बेचने के लिए तैयार है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में लोगों को यह चिंता सता रही है कि वह कैसे दिन बिताए. सभी अपने अपने अनुसार दिनभर कार्यो में व्यस्त है. ऐसे में जिला प्रशासन रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति लोगो को राहत दे रही है. हालांकि यह सुविधा सभी जगह नही है. बावजूद इसके जहां यह सुविधा मिल रही है लोगो को राहत ही दे रही है.

लॉक डाउन के कारण शहर में सभी मिठाई, रेस्टोरेंट और अन्य फ़ूड कार्नर बंद है. जिला प्रशासन ने विगत दिनों इसमें राहत देते हुए होम डिलवरी की सुविधा जारी रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कई रेस्टोरेंट से होम डिलवरी की सुविधा दी जा रही है. ऑन लाइन डिलीवरी द्वारा लोग जमकर इसका उपयोग कर अपना ज़ायका बना रहे है. हालांकि रेस्टोरेंट बंद करने के प्रशासन के आदेश के बाद कई रेस्टोरेंट मालिको ने अपने कारीगरों को छुट्टी दे दी है. जिसके कारण कुछ गिने चुने दुकानों पर यह सुविधा उपलब्ध है.

बहरहाल लोगों को घर मे रहने के दौरान परिवार के साथ मिलकर खाने का आनंद आ रहा है. यही कारण है कि इसी बहाने लोग जमकर अपना ज़ायका बढा रहे है.

0Shares

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा ’कोरोना वायरस जागरूकता अभियान कार्यक्रम’ के अंतर्गत शहर के नगरपालिका चौक एवं थाना चौक से गुजर रहे राहगीरों के बीच लगभग पांच हजार टीम द्वारा तैयार किये गये पंपलेट को बांटा गया. जिसके माध्यम से यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैलता है एवं उससे बचाव के लिए कौन कौन से कदम उठाने चाहिए.

‘‘कोरोना वायरस के प्रति एक और जहां पूरा देश कोरोना वायरस के भय से ग्रस्त है वही हमारे देश के युवा अपनी पूरी सकारात्मकता के साथ कोरोना वायरस को भारत से दूर रखने के लिए सक्षम हैं एवं जागरूकता के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं।’’ उक्त बातें फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मन्टु कुमार यादव ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, रचना पर्वत, संजीव चौधरी, प्रियंका कुमारी, महावीर कुमार, अरुण दुबे, राहुल कुमार, रिमी कुमारी, संजू कुमारी, गिन्नी कुमारी, गजेंद्र कुमार सिंह, सत्यानंद कुमार, राजेश कुमार, रिमी कुमारी, ट्विंकल कुमारी एवं रिमी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अन्तर्गत रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी ने छपरा के ब्लड बैंक में रक्तदान दिया. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा. जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता​,रक्तदान से बच सकती है, किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, पुर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, अगामी अध्यक्ष इरशाद अंसारी, अगामी सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार आदि ने रक्त दान किया.
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मधेश्वर झा, छपरा विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन अवध बिहारी प्रसाद, उज्जवल रमण आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा की समाजिक संस्था टीम दी-एक्सपर्ट ज़ोन के द्वारा आयोजित तेजस्विनी सम्मान समारोह के अंतर्गत बिहार के अलग अलग जिले से आईं बेटियों को सम्मानित किया गया. इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सिवान की महिला सांसद कविता सिंह और पटना की प्रख्यात महिला चिकित्सक श्रीमती अल्का पांडे मौजूद थीं.

दोनों ही अतिथियों ने महिला दिवस उक्त मौके पर छपरा शहर के महिला चिकित्सकों में शामिल प्रियंका शाही, रेणु कश्यप और विजया रानी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहीं. के अवसर पर समानता के अधिकारों के बारे में चर्चा की साथ ही साथ महिलाओं को उनकी स्वतंत्रता पर जोर दिया.

डाक्टर अल्का पांडे ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में हमारी बेटियां आगे आ रही हैं और बढ़ चढ़ कर अपने कार्यों से आसमान की बुलंदियों को छू रही है. सांसद कविता सिंह ने महिला सशक्तिकरण की बातों पर जोर देते हुए कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है और उन्हें अपनी जिंदगी जिने की पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए.

उक्त मौके पर छपरा शहर के महिला चिकित्सकों में शामिल प्रियंका शाही, रेणु कश्यप और विजया रानी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहीं इन सभी के बीच कुछ समाजिक संस्थानों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

बिहार की तेजस्विनी सम्मान से सम्मानित होने वाली बेटियों में शामिल नालंदा की पर्वतारोही मिताली प्रसाद, पटना से लोकगायिका मनिषा श्रीवास्तव, रोहतास की कवियत्री प्रतिभा श्री, आरा की पल्लवी, समस्तीपुर की पूजा सिंह, मुजफ्फरपुर से रुपाली शर्मा, मोतिहारी की अभिलाषा भारती, सिवान की लक्ष्मी रानी, छपरा से निक्की और गोपालगंज से आये पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का परिवार रहा . इसके आलावे सारण की बेटी सम्मान से सम्मानित हुई छपरा की नेहा, अर्चना, सोनाली और टीम आर जे एस कल्ब दिघवारा की वर्षा, पल्लवी, ज्योति और प्रियंका.

इस सफल आयोजन के पश्चात संस्था के संस्थापक रंजन श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा इस आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम पिछले दो महीने से लगी हुई थी और सभी सदस्यों का समर्पण ने आज एक बार फिर अच्छा आयोजन करने में सफल हो पाया है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक के तत्वावधान व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश के संरक्षण में छपरा के तमाम गणमान्यों के समक्ष ‘छपरा दीन उत्थान संकल्प व महिला प्रोत्साहन समारोह’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ववलित करके किया.

कार्यक्रम के दौरान पिछले 2 वर्षों से छपरा की सड़कों पर असहाय जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने वाले युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने शहर के तमाम गणमान्यों के समक्ष आने वाले दिनों में छपरा को भारत का प्रथम पुर्णतः भुखमरी मुक्त ज़िला बनाने की योजना व दीन उत्थान संकल्प व महिला सुरक्षा योजनाओं पर विस्तार में चर्चा किया. साथ हीं वरुण प्रकाश ने आगामी 15 मार्च को श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स काम्प्लेक्स में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन की घोषणा के साथ अन्य सामाजिक उत्थान योजनाओं पर चर्चा किया. योजना का केंद्र मुख्यतः युवा क्रांति रोटी बैंक की ओर से शहरवासियों के लिए निःशुल्क जारी किया गया.

इस अवसर पर सॉफ्टवेयर “दशांश युवा क्रांति सामाजिक सेवा ऐप्प” रहा जिसकी मदद से योजना के पहले चरण में शहर के तमाम असहाय जरूरतमन्दों की पहचान की जाएगी. साथ ही संस्थापक विजय राज ने अपना मोबाइल नंबर 7320008577 शहरवासियों के लिए जारी किया, इस नंबर पर कॉल करके शहरवासी अपने आस पास सड़को पर गुज़ारा करने वाले निःसहायो कि जानकारी युवा क्रांति रोटी बैंक के समाज सेवियों के साथ साझा कर सकेंगे. साथ ही शहरवासी इन जरूरतमन्दों के लिए भोजन, पुराने कपड़े, किताबें, जूते व अन्य जरूरत के समान युवा क्रांति के मोबाइल एप्प के माध्यम से भी दान कर सकेंगे.

मौके पर संस्था की अध्यक्ष आकृति रचना, महासचिव राखी गुप्ता, संरक्षिका अमितांजली सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया युवा क्रांति मोबाइल एप्प सामाजिक सेवा कार्यों के लिए बना मोबाइल एप्लिकेशन हमें हमारे ऐसे लोगों की मदद करने का आधार देता है, जो कम विशेषाधिकार प्राप्त हैं, वो जो सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं से वंचित हैं उन्हें सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं व संगठनों/स्वयंसेवकों और जिस समाज में वे रहते हैं, से जुड़ने और संवाद स्थापित करने में मदद करता है. भोजन, कपड़े, किताबें, जूते का कोई भी दान जरूरतमंदों को देने के लिए या उपयोगकर्ताओं द्वारा खरीदा गया कोई भी सामान आसानी से ऐप्प पर पहले से चिह्नित जरूरतमंदों को उनके जरूरतों के अनुसार दिया जा सकता है.

ऐसे पंजीकृत जरूरतमंद की जानकारी ऐप्प के माध्यम से अपने आस-पास के स्वयंसेवकों के लिए उपलब्ध रहती हैं, साथ ही जब भी आस पास कोई भोजन या वस्तु दान की जाती है और जब कोई उपयोगकर्ता जरूरतमंदों को उपहार देने के लिए ऐप्प से चीजें खरीदता है तो भी जानकारियां वहाँ की नजदीकी सामाजिक संथाओं और स्वंसेवको को मिल जाती है. जो कुछ भी जरूरतमंदों को दान या उपहार में दिया जाता है. उसका समग्र सारांश, उपहार या दान देने वाले सहयोगी और स्वयंसेवक/गैर-सरकारी संगठन जो उन दान किये. भोजन व अन्य वस्तुओं को वितरित करते हैं, प्रत्येक जरूरतमंद के लिए तैयार किए गए सारांश में प्रदर्शित किया जाता है और इस प्रकार से शहर में होने वाले सामाजिक सेवा कार्यो में बेहतर पारदर्षिता भी आ पाएगी.

कार्यक्रम के अंतर्गत नीतू गुप्ता (अशोक अलंकार ज्वेलर्स) व प्रमिला शर्मा युवा क्रांति रोटी बैंक की सदस्यता ग्रहण किया. उपरांत प्रियंका कुमारी, ज्योत्स्ना पांडेय व स्वाति मिश्रा ने सुमधुर गीत गायन व बाल नृत्यांगना अन्वी कुमारी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की, पूरे कार्यक्रम के दौरान कुंवर जायसवाल ने मंच संचालन किया.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में होली मिलन का आयोजन जन्नत पैलेस में किया गया. इस अवसर पर आयोजित बिस्कुट प्रतियोगिता में रूपा गुप्ता विनर तथा कामिनी जायसवाल रनर रहीं. वहीं कुर्सी प्रतियोगिता में राजेश फैशन तथा अंजू फैशन की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विकास कुमार तथा शिल्पी कुमारी की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि अजय प्रसाद तथा मीनू प्रसाद की जोड़ी तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया.

आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से संयोजक राजेश गोल्ड तथा पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. होली का रंगारंग कार्यक्रम मणि शंकर ओझा ने प्रस्तुत किया. रंगारंग कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाइयाँ दीं तथा सभी ने होली के गीतों पर नाच गा कर आनन्द लिया. इस अवसर पर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, संयोजक राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, राज कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के पुर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, संजीव कुमार विपुल, राजू अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अजीत जायसवाल, बाबू लाल गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, बासुकी कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार पाण्डेय,बिजय ब्याहुत, गौतम प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, मन्टु सिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-55115 की कमान रविवार को महिला रेलकर्मी संभालेंगी. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही रहेंगी.महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार रवाना करेंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रातः 7:35 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भटनी जं पहुंचती है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है.

इस ट्रेन के सिनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा शामिल रहेंगी.सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 1 मार्च से 10 मार्च 2020 तक अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भी विभिन्न आयोजन किये जा रहे है.

0Shares